Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले को प्रदर्शन के बाद किया गया गिरफ्तार

सुपौल : बिहार के सुपौल में फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट डाले जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने राघोपुर थाना क्षेत्र के गनपतगंज बाजार में लगभग एक घंटे तक एनएच 106 को जामकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि एक पक्ष द्वारा उनके धार्मिक भावना को भड़काने की नीयत से यह पोस्ट किया गया है. जाम के कारण घंटों यातायात बाधित रहने के कारण सड़क के दोनों छोड़ पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी और आवागमन बाधित रहा. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद वे लोग पोस्ट वायरल करने वाले लड़के के पिता से शिकायत भी किया. लेकिन, उसके पिता ने कोई संतोषजनक उत्तर देने के बजाय उनलोगों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया. जिसके कारण लोगों का गुस्सा भड़क गया. जिसके बाद उक्त पिता-पुत्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार, गनपतगंज बाजार स्थित शारदा पैथोलॉजी के तथाकथित चिकित्सक हरिशंकर मेहता के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार उर्फ पीयूष मेहता द्वारा अपने फेसबुक वाल पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया. जिससे संबंधित पक्ष सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट

लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया

मुंबई : सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सोमवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया. अब डॉक्‍टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया हैं. बताया जा रहा है कि 28 सितंबर को 90 वर्ष की हुईं गायिका की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मंगेशकर की बहन उषा ने कहा कि गायिका वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं और उन्हें मंगलवार तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. उन्होंने कहा कि लता दीदी अस्पताल में है. वह चिकित्सकों की निगरानी में है. उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. उन्हें मंगलवार तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. उषा मंगेशकर ने कहा कि हमने सोचा कि अस्पताल में उनका इलाज कराना बेहतर है क्योंकि वायरल संक्रमण के कारण वह वहां है. क्या कहा डॉक्टर ने इंटरनल मेडिसिन फिजिशन के अनुसार गायिका के बाएं वेंट्रिकुलर में समस्‍या है. वह निमोनिया से भी पीड़ित हैं और हालत नाजुक है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ घंटों में कुछ सुधार देखने को मिला है. 1,000 से ज्यादा गीतों को लता ने दी आवाज आपको बता दें कि