Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

देश को अगला दलित प्रधानमंत्री के रूप में क्या कांग्रेस कर सकती है मल्लिका अर्जुन खडगे के नाम का ऐलान?

     वरिष्ठ पत्रकार मुस्तकीम मंसूरी की कलम से| लखनऊ, वर्तमान परिदृश्य में देश की राजनीति में विपक्ष की भूमिका लगभग समाप्त होती नजर आ रही थी| सड़क से लेकर संसद तक समूचा विपक्ष शून्य नज़र आ रहा था| प्रचंड बहुमत के नशे में मदहोश सत्ता पक्ष के लोग संविधान और लोकतंत्र की अस्मत से खिलवाड़ करते हुए मनमाने फैसले ले रहे थे, ऐसे में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला मीडिया तंत्र भी सरकार के सुर में सुर मिला कर विपक्ष की आवाज को जनता तक पहुंचाने के बजाय उसे दबाने का काम कर रहा था| ऐसी विषम परिस्थितियों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा करके सीधे जनता से संवाद करने का जो निर्णय लिया| उसने जहां विपक्षी दलों को ऊर्जा पहुंचाने का काम किया| वही कश्मीर से कन्याकुमारी तक राहुल गांधी के जनता से सीधे संवाद से जहां भाजपा परेशान थी| वही हर जगह एक जनसैलाब राहुल गांधी के साथ राहुल गांधी की पैदल यात्रा में उमड़ रहा था| भाजपा के लिए सबसे परेशान करने वाली बात भाजपा शासित राज्यों में राहुल गांधी को मिलने वाला समर्थन भाजपा और उसके रणनीतिकारों की

जैन समाज की वर्चुअल मीटिंग में देश-विदेश के धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया, जैनियों के सर्वोच्च तीर्थ शिखर जी को लेकर विवादित बयान देने वाले पूर्व सांसद सलखान मुर्मू पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई,

 बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  पूर्व सांसद सलखान मुर्मू ने सदियों के भाईचारे पर अपने राजनीतिक लाभ के लिए कुठाराघात किया है,सौरभ जैन बरेली,आज जैन समाज की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल मीटिंग हुई, जिसमें देश-विदेश के जैन धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया, जिसमें जैनियों के सर्वोच्च तीर्थ शिखर जी को लेकर विवादित बयान देने वाले पूर्व सांसद सलखान मुर्मू पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई और विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन के पुतला दहन की कड़ी भर्त्सना की गई। मीटिंग में बरेली के सौरभ जैन ने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए इससे निम्न स्तर का उदाहरण हो ही नहीं सकता, लोकसभा व झारखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व सलखान मुर्मू ने  सदियों से चले आ रहे भाईचारे पर अपनी तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए कुठाराघात किया है उन पर रासुका की कार्यवाही की जानी चाहिए, उनके इस कुकृत्य का विभिन्य राजनीतिक दलों ने विरोध किया है।  लखनऊ के वैभव जैन ने बताया कि मयूरभंज लोक सभा से पूर्व सांसद सलखान मुर्मू द्वारा राजनीतिक स्वार्थ के वशीभूत रांची में 9 फरवरी 2023 को पारसनाथ पर्वत पर स्थित जैनियों के सर्वोच्च

कर्मचारियों की खुली ललकार,अबकी बार आर-पार,राष्ट्रपति मुर्मू लेंगी संज्ञान

  पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर देशभर के कर्मचारी फरवरी से लेकर अगस्त तक संघर्ष करेंगे।जिसके लिए कर्मचारियों के परिजन आॅन- लाईन महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को अपना दुखड़ा सुनाएंगे।          याद रहे कि विगत काफी वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देशभर के कर्मचारी संगठन  खामोशी तोड़ रहे हैं।जिसका परिणाम कुछ प्रदेशों में पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया गया हैं।कुछ प्रदेश उन्हीं की तर्ज पर  ताल ठोंक रहें हैं।जिसके लिए कर्मचारी संगठनों नें एकजुट होकर फरवरी से लेकर अगस्त तक संघर्ष शैडयूल जारी कर सरकार की नींद तोड़ने का मंसूबा  तैयार किया है। साथ ही कर्मचारियों के परिवार को भी इसके लिए जोड़ा गया है।वे राष्ट्रपति को परिवार का भविष्य सुरक्षा का वास्ता दे सकते है।जिसके लिए महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू सीधा संज्ञान ले सकेंगी।          दूसरी ओर इसके विपरीत राष्ट्रीय एकता मंच के तत्वावधान में प्रदेश *कलैक्ट्रेट मुखिया सुशील कुमार त्रिपाठी व महामंत्री अरविंद वर्मा व प्रांतीय संयुक्त मंत्री अजीत उपाध्याय* नें कलैक्ट्रेट कर्मचारियों को जगाना शुरू कर दिया हैं। वहीं मण्डल *अध्यक्ष अनिल मौर्य* न

सांसद ओवैसी के आवास पर हुए हमले की निंदा-AIMIM गाजियाबाद

आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर  असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित अशोका रोड  सरकारी आवास पर एक बार फिर सरकार द्वारा संरक्षण में पल रहे हिंसा के पुजारियों ने जानलेवा हमला किया जिसका देशभर के मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन कड़े शब्दों में निंदा और दुख व्यक्त करते हैं पूर्व प्रत्यासी साहिबाबाद विधानसभा वर्तमान महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने अपना बयान जारी करते हुए कहां की दमनकारी नीति के लिए प्रसिद्ध भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से देश में बनी है निरंतर देश के गरीब मजदूर अल्पसंख्यक दलित के ऊपर जानलेवा हमला अत्याचार किया जा रहा है सरकार की इस के विरुद्ध सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में इसकी जमकर आलोचना करते हैं जिससे भयभीत होकर सरकार निरंतर सांसद बैरिस्टर ओवेसी पर जानलेवा हमले करवा रही है इससे पहले भी उनके आवास पर हमले हो चुके हैं हाल ही में 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उनकी गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की गई यह सब इस बात को दर्शाता है कि सरकार किस प्रकार सांसद असदुद्दीन ओवैसी से डरी और घबराई हुई है क

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा एल0एच0सुगर मिल कम्पाउन्ड में दसवीं अन्तर्जनपदीय पुलिस आर्चरी(तीरंदाजी) प्रतियोगिता- 2023 का आयोजन व समापन कार्यक्रम किया गया ।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l आज दिनांक 21 फरवरी 2023 को दसवीं अन्तर्जनपदीय पुलिस आर्चरी (तीरंदाजी) प्रतियोगिता 2023 का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अनिल कुमार यादव द्वारा एल0एच0सुगर मिल कम्पाउन्ड में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया, प्रतिसार निरीक्षक सन्तोष कुमार राघव पुलिस लाइन, राजकुमार जिला क्रीडा अधिकारी उपस्थित रहे।  *प्रतियोगिता में जोन की 09 टीमों में से 08 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया, अपरिहार्य कारणों से जनपद अमरोहा की टीम द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया।*  1. पुलिस आर्चरी चैम्पियनशिप में जनपद पीलीभीत ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये चैम्पियनशिप पर कब्जा किया।  2.महिला आर्चरी चैम्पियनशिप में जनपद पीलीभीत ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये चैम्पिनयशिप पर कब्जा किया। 3. पीलीभीत जनपद से महिला आरक्षी मीनाक्षी सक्सेना को उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ आर्चर घोषित किया गया।  4. पीलीभीत जनपद से पुलिस आरक्षी मनीष को उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ आर्चर घोषित किया गया।  प्रतियोगिता का समापन पुलिस अधीक्षक अतुल शर्म

पीलीभीत जनपद न्यायाधीश ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया ,जिसमे अपर सत्र न्यायाधीश राकेश वशिष्ट को अध्यक्ष, अपर सत्र न्यायाधीश राजीव सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता मोहतशिम मालिक को सदस्य नामित किया ।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l उ. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश सुधीर कुमार ने विधिक सेवाओं और विधिक सेवा संस्था न्यायालय आधारित विधिक सेवाओं व विधिक सहायता की प्रगति हेतु निगरानी समिति (मॉनिटरिंग कमेटी) का गठन किया है।गठित निगरानी समिति में  अपर सत्र न्यायाधीश राकेश वशिष्ट को अध्यक्ष, अपर सत्र न्यायाधीश राजीव सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता मोहतशिम मालिक को सदस्य नामित किया है।  वरिष्ठ अधिवक्ता मो. मोहतशिम मालिक को मॉनिटरिंग कमेटी का सदस्य नामित होने पर संयुक्त बार एसोसिएशन, सिविल बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार ने हर्ष व्यक्त किया है।

बहेड़ी विधायक ने अपने क्षेत्र में कराये विकास कार्य

 Report By:Anita Devi बहेडी विधायक अताउर रहमान ने अपने विधानसभा क्षेत्र में चार मार्ग नवीनीकरण एवं 16 मार्ग मरम्मत कराने के लिए स्वीकृत कराए हैं इस तरह कुल 1191लाख से सड़कों की सूरत बदलेगी। श्री रहमान क्षेत्र का विकास कराने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं बेशक उनकी सरकार नहीं है फिर भी वह अपने क्षेत्र का विकास बाधित नहीं होने दे रहे हैं।यही वजह है बहेडी विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से 20 मार्ग नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य के लिए विचाराधीन थे परंतु उन्हें अब जल्द सही करा दिया जाएगा इधर क्षेत्र के लोगों ने मार्ग मरम्मत स्वीकृत होने पर विधायक की प्रशंसा की है लोगों के मुताबिक विधायक भेदभाव रहित राजनीति करते हैं सबको साथ लेकर चलते हैं और उनकी प्राथमिकता सिर्फ विकास

गुल फाउंडेशन ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक बार फिर गरीब जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लखनऊ के गोमती नगर उजरियांव गांव में लगाया|

 लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  शिविर में आए सभी के स्वास्थ्य की जांच कर खून की जांच के दौरान निशुल्क कोलेस्ट्रोल की भी जांच की| लखनऊ। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुल राना सईद व टीम एवं डॉक्टर जया पाण्डेय टीम ने मिल कर  गोमती नगर उजरियाव गाँव मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया।  शिविर मे आए सभी का स्वास्थ्य जांच किया और  खून जांच के दौरान निशुल्क कोलेस्ट्राल की जांच भी की। जांच के उपरांत सभी को दवा का वितरण किया गया शिविर में आए हुए सभी लोग खुश थे और गुल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना भी की।  यह कैंप सुबह 10:00 बजे से ही लोगों की लंबी कतारें लगने लगी और शाम 4:00 बजे तक डॉक्टर जया व टीम गुल फाउंडेशन के सभी मेंबर से आए हुए सभी मरीजों और आसपास के लोगों की बातों को ध्यान से सुना और उनकी बीमारी को देखते हुए उन्हें दवा और उनकी निःशुल्क जांच भी कराई गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष ने कहा कि वह हमेशा ही बाल विकास और महिलाओं के विकास और स्वास्थ्य के लिए कार्य करती आ रही है और आगे भी ऐसे ही निरंतर करती रहेंगी। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष के साथ टीम मेंबर सुभरा, जोया,सीमा, शाइना खान, परवीन  अख्तर वही डॉक्टर

देश के प्रधानमंत्री का पद सभी विपक्षी नेताओं को चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने को कोई तैयार नहीं, आखिर क्यों? मुस्तकीम मंसूरी

 लखनऊ, ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड प्रभारी मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि आज के मौजूदा हालात में विपक्षी दलों की समस्या है, उनका हर नेता प्रधानमंत्री बनना चाहता है| मगर देश के प्रधानमंत्री से ना तो सवाल पूछता है, ना प्रधानमंत्री पर लगने वाले आरोपों पर बोलता है| यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है| जिस पर देश की जनता को गंभीरतापूर्वक विचार करना होगा| मुस्तकीम मंसूरी ने सवाल करते हुए कहा सभी पार्टियों के लीडर गौतम अडानी के मुद्दे पर चुप हैं, सिर्फ अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी मुखरता से मोदी पर आक्रमण कर रहे हैं| परंतु जब विपक्षी एकता की बात होगी तो प्रधानमंत्री पद सबको चाहिए, उसमें ममता बनर्जी हो मायावती या अरविंद केजरीवाल, शरद पवार हो अखिलेश यादव या चंद्रशेखर राव, अब सवाल ये उठता है, चाहे असदुद्दीन ओवैसी हो या विपक्षी पार्टियों के लीडर सभी गौतम अडानी के मुद्दे पर चुप हैं| जबकि गौतम अडानी का मामला क्लियर है,और सब कुछ स्पष्ट है| फिर भी विरोधी दलों के नेताओं की चुप्पी देश के लोकतंत्र के लिए घातक है| मुस्तकीम मंसूरी ने कहा देश के संविधान,लोकतंत्र, को बचाने के लिए विपक्षी दलो

उत्तराखंड भाईचारा एकता मंच की नैनीताल टीम का सराहनीय कार्य गरीब, जरूरतमंदों को बांटे वस्त्र

  रुद्रपुर/हल्द्वानी। भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर भाईचारा एकता मंच की नैनीताल टीम द्वारा आज हल्द्वानी की मलीन बस्तियों में जरूरतमंदों  गरीबों को वस्त्र बांटकर सराहनीय कार्य किया। भाईचारा एकता मंच की केंद्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी ने उनके इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया है ।इस अवसर पर नैनीताल जिले की जिला अध्यक्ष चंपा त्रिपाठी  ने कहा कि भाईचारा एकता मंच लंबे समय से गरीब ,असहाय व मजलूमों की सहायता करता रहा है और भाईचारा एकता मंच का हर सदस्य हर तरह से समाज के गरीब व कमजोर लोगों के साथ खड़ा है ।इसी क्रम में आज गरीब बस्तियों में हल्द्वानी नैनीताल की टीम द्वारा वस्त्रों का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले की महासचिव मंजू शाह ,हल्द्वानी की महानगर अध्यक्ष भवानी बिष्ट, तरनजीत कौर ,निर्मला पांडे, सुरेश चंद्र कपिल, निकिता सुयाल, नलिनी त्रिपाठी, नीता आर्य ,कविता कर्नाटक आदि भी मौजूद रहे।     उत्तराखंड से हमारी रिपोर्टर अफसाना की रिपोर्ट की रिपोर्ट, 

सामाजिक संस्था गुल फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ प्यारे चाचा नेहरू का जन्मदिन बड़े ही उत्साह और आकर्षक ढंग से मनाया गया|

 मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुल ए राना सईद ने बच्चों को मिठाई और चॉकलेट वितरित किया| लखनऊ,बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के प्यारे चाचा नेहरु का जन्मदिन बड़े ही उत्साह तथा आकर्षक ढंग से मनाया गया।  इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय उजरियांव में भी बच्चों ने बाल दिवस मनाया, विद्यालय में बालमेला का आयोजन हुआ, तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।             इन सभी कार्यक्रमों में गुल फाउन्डेशन की अध्यक्षा गुलेराना सईद, सीमा एवं सेहर,नाजरीन,तथा ज़ोया ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया।     गुल फाउन्डेशन की अध्यक्षा ने बच्चों को मिठाई तथा चाकलेट वितरित किया  । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता शर्मा तथा अध्यापिका डॉ सुमन मिश्रा,क्षमा गुप्ता ने बच्चों को बालदिवस तथा चाचा नेहरू के विषय में जानकारी दी। बच्चे सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर बहुत खुश हुए।           इसके बाद गुल फाउन्डेशन की अध्यक्षा गुलेराना सईद, सीमा एवं सेहर,नाजरीन, तथा ज़ोया ने हुसडिया चौराहे पर आज बालदिवस के अवसर पर स्लम एरिया के बच्चों के साथ अपना समय व्यतीत किया तथा उन्हें अल्पाहार वितरित किय

आजाद समाज पार्टी काशीराम बदायूं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला अधिकारी बदायूं के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भेजा|

 बदायूं से हमारे संवाददाता फिरदौस वारसी अकरम मियां की रिपोर्ट,  आजाद समाज पार्टी काशीराम बदायूं की ओर से एक दिवसीय जोरदार धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा|  जनपद बदायूँ में आज  दिनांक 13/02/2023 अंबेडकर पार्क  पर निम्नलिखित मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ महामहिम राष्ट्रपति जी के संबोधन में  बदायूँ जिलाधिकारी महोदय जी  को ज्ञापन पत्र देकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम सफलता पूर्वक हुआ। ज्ञापन पत्र में हमारी मांगे निम्नलिखित थी।  1- सरकार जातीय जनगणना कार्य 2- सामान्य वर्ग की तरह अन्य अन्य पिछड़े वर्ग के कमजोर लोगों को 27% आरक्षण के अतिरिक्त 15% आरक्षण और दिया जाए 3- अनुसूचित जाति जनजाति को भी साढे 22% पर्सेंट आरक्षण के अतिरिक्त 5% आरक्षण और दिया जाए 4- सरकारी ठेकों में भी अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को आरक्षण दिया जाए 5- भूमिहीन लोगों को सरकार के द्वारा दिए गए पट्टे की भूमि पर अभिलंब कब्जा दिलाया जाए।   मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रहे, मा. संजीव सागर जी, प्रदेश सचिव आसपा, मा. राजेंद्र गुर्जर जी जॉन प्रभारी मुरादाबाद व बरेली मण्डल आसपा,समीर सागर जी बरेली मण्डल उपाध्यक्ष आसपा, मा.

आजाद समाज पार्टी काशीराम व भीम आर्मी कि बरेली मुरादाबाद मंडल की संयुक्त समीक्षा बैठक आज रामपुर में संपन्न हुई|

 रामपुर से हमारे संवाददाता नादिर अली की रिपोर्ट,  बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी प्रदेश अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी काशीराम सुनील चित्तौड़ रहे,  सपा छोड़कर बदायूं के मुंसिफ खान, डॉ रियाजुल खान सहित रामपुर के सैकड़ों लोगों ने आसपा की संस्था ग्रहण की| रामपुर,आजाद समाज पार्टी काशीराम व भीम आर्मी की समीक्षा बैठक बरेली मुरादाबाद मंडल की बैठक जनपद रामपुर में हुई बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी प्रदेश अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी काशीराम उत्तर प्रदेश माननीय सुनील कुमार चित्तौड़ रहे विशिष्ट अतिथि कोर कमेटी सदस्य प्रदेश महासचिव जनाब निजाम चौधरी व प्रदेश उपाध्यक्ष  पितांबर प्रजापति व प्रदेश सचिव संजीव सागर रहे बैठक की अध्यक्षता बरेली मंडल अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह जाटव वह मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष ने की बैठक में बरेली मंडल के समस्त पदाधिकारी बरेली मंडल के चारों जनपदों के जिला अध्यक्ष जिले के पदाधिकारी विधानसभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक में माननीय प्रदेश अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया की आगामी 15 मार्च को आजाद समाज पार्टी काशीराम को बने 3 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष  द्वारा राष्ट्रीय कमेटी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समानांतर खिरिया बाग में हुई लेबर-फार्मर समिट लखनऊ में निवेश का महाकुंभ नहीं महालूट की हो रही साजिश पूजीपतियों ने दुनिया को भुखमरी की कगार पर ला दिया है

 खिरिया बाग, आज़मगढ़ 10 फरवरी 2023. खिरिया बाग संघर्ष के 121 वें दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समानांतर लेबर-फार्मर समिट हुई. जन आंदोलन के नेता वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह, समान शिक्षा आंदोलन से जुड़े किसान नेता चतुरानन ओझा, वरिष्ठ कहानीकार हेमन्त कुमार ने धरनारत ग्रामीणों को संबोधित किया. जब देश को बेचने की सौदेबाजी सूबे की राजधानी में हो रही है तो उसी वक़्त खिरिया बाग से किसान-मजदूर ऐलान कर रहा है कि जमीन का सौदा नहीं करने देंगे. किसान जब जमीन देने को तैयार नहीं है तो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की परियोजना को सरकार जल्द से जल्द रदद् करे. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की परियोजना के लिए न किसान आज जमीन देगा और न कल देगा. जन आंदोलन के नेता वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह ने कहा कि ये कौन सा विकास है जिससे लोग गरीब होते जा रहे हैं. लखनऊ में निवेश का महाकुंभ नहीं महालूट की साजिश रची जा रही है. कुशीनगर में 12 साल पहले एयरपोर्ट की कवायद शुरू हुई. प्रधानमंत्री ने 17 महीने पहले उद्घाटन किया पर आजतक सुचारू रूप से उड़ान तक नहीं हो पाई अब उसे भी पूजीपतियों के हवाले किये जाने की कोशिश है. कानून को दरकिना

देहरादून में आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज सरकार की दमनकारी नीतियों और उसकी विफलता का प्रमाण है, मुस्लिम मजलिस सहित समूचा विपक्ष आंदोलनकारी छात्रों के साथ है|

 बेटा समाचार एक्सप्रेस के लिए उत्तराखंड से हनीफ रजा़ की रिपोर्ट,                        उत्तराखंड प्रभारी मुस्तकीम मंसूरी                 उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ एडवोकेट  देहरादून, ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड प्रभारी मुस्तकीम मंसूरी एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड मोहम्मद अशरफ एडवोकेट ने एक संयुक्त बयान में छात्रों पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार अपने दमनकारी रवैया से उत्तराखंड छात्रों की आवाज को नहीं दवा सकती| उत्तराखंड प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की भर्ती प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस के द्वारा किया गया लाठीचार्ज उत्तराखंड सरकार की दमनकारी नीतियों का प्रमाण है| उन्होंने कहा भर्तियों में धांधली के विरोध में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करके छात्रों की आवाज को दबाने का जो प्रयास किया है, वह अत्यंत शर्मनाक एवं निंदनीय है| आंदोलनकारी छात्र यूकेपीएससी और एसएससी परीक्षा आयोग में सुधार की मांग को लेकर गांधी पार्क देहरादून में बेरोजगार संघ के साथ

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ खतरों के खिलाड़ी पत्रकारों की क्या भूमिका है, इस पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीयों, राजनेताओं, समाजसेवीओं,एवं धर्म गुरुओं, आदि का सहयोग पत्रकारों को नहीं मिलता है, आखिर क्यों?

        वरिष्ठ पत्रकार मुस्तकीम मंसूरी का प्रश्न विचारणीय है| लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों से आप उम्मीद करते हैं कि वो सच लिखें, अन्याय के खिलाफ़ लिखें, सत्ता से सवाल पूछें, गुंडे अपराधियों का काला चिट्ठा खोल के रख दें और लोकतंत्र ज़िंदाबाद रहे!  1. लेकिन पत्रकारों से कभी पूछिए उनकी सैलरी, 2. कभी पूछिए पत्रकारों के घर का हाल!  3. कभी पूछिए उनके खर्चे कैसे चलते हैं!  4. कभी पूछिए  उनके बच्चों के स्कूल के बारे में!  5. कभी मिलिए उनके बच्चों से और पूछिए उनके कितने शौक    पूरे कर पाते हैं उनके अभिभावक?  6. कभी पूछिए की अगर कोई खबर ज़रा सी भी इधर उधर लिख जाएं और कोई नेता, विभाग, सरकार या कोई रसूखदार व्यक्ति मांग लें स्पष्टीकरण तो कितने मीडिया हाउस अपने पत्रकारों का साथ दे पाते हैं!  7. कितने पत्रकारों के पास चार पहिया वाहन हैं ?   8. कितने पत्रकार दो पहिया वाहनों से चल रहे हैं ?  9. कितने पत्रकारों के पास बड़े बड़े घर है!  10. अपना और अपनों का इलाज़ कराने के लिए कितने  पत्रकारों के पास जमा पूंजी है!  11. प्रिंट मीडिया के पत्रकारों का रूटीन पूछिएगा कभी, दिन भर फील्ड और शाम को ऑफिस आकर खब

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा बनाए गए संगठन एकता सद्भावना मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बरेली जोन प्रभारी बनें बरेली के डॉक्टर ज़कीर खांन एडवोकेट|

बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,   भारतीय एकता सद्भावना मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान मसूद द्वारा डाक्टर ज़कीर खांन की नियुक्ति की गई,  बरेली, पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के द्वारा बनाए गए भारतीय एकता सदभावना मिशन के द्वारा भारतीय एकता सदभावना मिशन का राष्टीय अध्यक्ष सुनील दत्त उसके पश्चात पूर्व विधायक पूर्व एम एल सी स्वर्गीय फजले मसूद साहब को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया अब फजले मसूद साहब के पुत्र नोमान मसूद भारतीय  एकता सदभावना  मिशन के वर्तमान राष्टीय अध्यक्ष जी के द्वारा इस मिशन की कमान राष्ट्रीय प्रवक्ता ब बरेली जॉन बरेली के प्रभारी पद पर बरेली के सिक्षित होनहार नौजवान एडवोकेट डॉक्टर ज़कीर खान को बनाकर संगठन की जिम्मेदारी राष्टीय स्तर पर दी गई है इस संगठन का उद्देश्य यह है की किसी भी व्यक्ति का इस आजाद देश में शोषण होता हो या किसी कार्य करता की आबाज़ को दबाया जाता हो तब कार्यकर्ता की आवाज राष्ट्रीय स्तर तक सुनवाई की जाएगी देश के 135 करोड़ व्यक्तियों की आवाज इस मिशन के द्वारा न्याय दिलाने का कार्य करेगी पूरे देश में यह मिशन चल रहा है जब डॉक्टर ज़कीर खान को राष्

सपा की देन है भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी आज देश खतरे में है--गादरे

मेेरठ:-सपा की देन कि भाजपा प्रचंड बहुमत की सरकार बनी आज देश की जनता भूखी है और षडयंत्रकारी देश की अखण्डता सदभावना खतरे में है। बहुुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने आह्वान किया कि भारतीय मूल निवासियों को षडयंत्रकारियों के मंसूबों को समझे और देश को बर्बाद न होने दें। सिर्फ रामचरित मानस की कुछ चौपाईयों को पढ़ कर कुछ शूद्र विरोध कर 2024 ईस्वी के लोकसभा चुनाव के वोटों का ध्रुवीकरण कर रहे हैं। बहुुजन नेता गादरे ने अपने वक्तव्य मे प्रेस के जरिये से कहा कि आज कुछ षडयंत्रकारी धर्म वाद की राजनीति कर भारतीयों को गुमराह कर रहे हैं कहते हैं हिन्दू-हिन्दू इधर आओ-दलित-पिछड़े उधर जाओ।  यह सब सत्ता का खेला है।  विरोध करना है तो सिर्फ चौपाईयों का क्यों?  ब्राह्मण मुख से क्षत्रिय भुजा से वैश्य पेट से शूद्र की पैरों से जो पैदाइश बतायी गयी है उन ग्रन्थों का विरोध क्यों नहीं होता ?                           दलित-अछूत-कर्मकार-नारी-चिकित्सक-वैद्य तक को निकृष्ट लिखा है धर्म ग्रंथों में।  सच कहा जाये तो आर एस एस-आर्यसमाज जैसे संगठन गैर धर्मी व्यक्तियों का हिन्दू धर्म में लाने के लिए जो शुद्

उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र राकेश की आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया, विधायक ममता राकेश और उनके समर्थकों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए उनके अधूरे विकास कार्यों को पूरे करने का संकल्प लिया गया|

 उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र राकेश की आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया, विधायक ममता राकेश और उनके समर्थकों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए उनके अधूरे विकास कार्यों को पूरे करने का संकल्प लिया गया| उत्तराखंड से हमारे संवाददाता हनीफ रजा़ की रिपोर्ट,  उत्तराखंड, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर विधायक ममता राकेश एवं उनके समर्थकों द्वारा स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश को श्रद्धांजलि देकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया| स्वर्गीय राकेश की पत्नी और क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने अपने समर्थकों के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश की आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया विधायक ममता राकेश और उनके समर्थकों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए उनके अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया| श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत जी, अभिषेक राकेश, भूरा चेयरमैन,वीरेंद्र सैनी, अमर सिंह प्रधान, सतवीर, सलीम, मुस्तफा, प्रमोद, धीरज, विपिन प्रधान आदि सहित बड़ी संख्या में स्वर्गीय स

एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विभिन्न पदों पर चयनित व्यक्तियों को अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने सौपें पर नियुक्ति पत्र,

 एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विभिन्न पदों पर चयनित व्यक्तियों को अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने सौपें पर नियुक्ति पत्र,  अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने बताया आउटसोर्स एवं संविदा से संबंधित नीतियों में भी पारदर्शिता बनी रहे,  रूद्रपुर 07 फरवरी, 2023- एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विभिन्न पदों पर चयनित व्यक्तियों को अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने सौंपे नियुक्ति पत्र।  अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि आउटसोर्स एवं संविदा से सम्बन्धित नियुक्तियों में भी पारदर्शिता बनी रहे, इसलिए चयनित व्यक्तियों को जिला स्तर से ही नियुक्ति पर सौंपे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, विशेष योग्यता, अनुभव एवं साक्षात्कार के पश्चात चयनित सभी सात व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। उन्होंने बताया कि यह नियुक्तियां अस्थायी तौर पर तथा सशर्त प्रदान की जा रही हैं।     उन्होंने बताया कि सीपीएम के पद पर डाॅ.श्वेता दीक्षित, सीएसओ पद पर डाॅ.जयन्त नन्दन जोशी, लेब टैक्नीशियन पद पर अरूण कुमार बाठला, एनएनएम पद पर हेमलता काण्डपाल, काउंसलर पद पर पिंकी तिवारी, डीएमडीओ पद पर अराधना श्रीव