ऑल इंडिया मंसूरी समाज ने शिक्षा और समाज की तरक्की पर दिया ज़ोर| इंदौर से ब्यूरो रिपोर्ट 45 होनहार बच्चों को मंसूरी एजुकेशन अवार्ड से नवाज़ा ऑल इंडिया मंसूरी समाज जिला इंदौर का अभिनव कला समाज मे पहली बार जिला में एजुकेशन अवार्ड कार्यक्रम हुआ। जिसमें 45 होनहार बच्चों और उनके पालकों को भी सम्मान से नवाज़ा गया। इस दौरान शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज की तरक़्क़ी को लेकर पुरजोर चर्चा हुई। ऑल इंडिया मंसूरी समाज के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने बच्चों के बेहतर भविष्य को बनाने के लिए उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व आईजी रमन सिकरवार साहब थे। अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद एहसान मंसूरी ने की। ,मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अज़ीज़ मंसूरी,आलिम कासमी साहब मंसूरी, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष आर के मंसूरी, प्रदेश महासचिव मुजफ्फर मंसूरी इंदौर संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शाकिर मंसूरी मंसूरी, सुबूर अहमद गौरी,शिक्षाविद *नाजमीन मंसूरी, तनवीर अहमद सर, खुर्शीद मंसूरी, नेहा शर्मा,मंसूर, दिलीप राजपाल जी ने संबोधित किया। प्रारम्भ
H/W "हम करेंगे समाधान" स्थापना 3 नवंबर 1995 आर एन आई नंबर 62878/95 HAM KAREGEY SAMADHAN