Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

ऑल इंडिया मंसूरी समाज ने शिक्षा और समाज की तरक्की पर दिया ज़ोर|

 ऑल इंडिया मंसूरी समाज ने शिक्षा और समाज की तरक्की पर दिया ज़ोर| इंदौर से ब्यूरो रिपोर्ट 45 होनहार बच्चों को मंसूरी एजुकेशन अवार्ड से नवाज़ा  ऑल इंडिया मंसूरी समाज जिला इंदौर का अभिनव कला समाज मे पहली बार जिला में एजुकेशन अवार्ड कार्यक्रम हुआ। जिसमें 45 होनहार बच्चों और उनके पालकों को भी सम्मान से नवाज़ा गया। इस दौरान  शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज की तरक़्क़ी को लेकर पुरजोर चर्चा हुई। ऑल इंडिया मंसूरी समाज के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने बच्चों के बेहतर भविष्य को बनाने के लिए उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व आईजी रमन सिकरवार साहब थे।  अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद एहसान मंसूरी ने की। ,मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अज़ीज़ मंसूरी,आलिम कासमी साहब मंसूरी, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष आर के मंसूरी, प्रदेश महासचिव मुजफ्फर मंसूरी इंदौर संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शाकिर मंसूरी मंसूरी, सुबूर अहमद  गौरी,शिक्षाविद *नाजमीन मंसूरी, तनवीर अहमद सर, खुर्शीद मंसूरी, नेहा शर्मा,मंसूर, दिलीप राजपाल जी ने संबोधित किया। प्रारम्भ

आज दोपहर अचानक ही एक संविदा कर्मी जावेद की बिजली घर में करंट लगने से मौत हो गई जिसपर गुस्साए लोगों ने जमकर किया हंगामा

  जगतपुर बिजली घर में संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत मौके से फरार बाकी कर्मी दरअसल बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला जगतपुर के बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी जावेद की बिजली घर में करंट लगने से मौत हो गई  परिजनों का आरोप है कि जब जावेद के करंट लगा तो बिजली घर के बाकी कर्मचारी बिजली घर से भाग क्यों गए परिजनों का कहना है कि जब जावेद के करंट लगा तो घर वालो को सूचना क्यों नहीं दी गई है क्यों एम्बुलेंस से जावेद के घर जावेद का शव नहीं पहुंचाया बल्कि उनके रिश्तेदार के घर शव पहुंचाया जिसपर परिजनों के साथ साथ क्षेत्र के लोग भड़क गए और जावेद के शव को रखकर हंगामा करने लगे। जनपद बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चक महमूद निवासी बिजली विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत जावेद पुत्र राजा की करंट लगने से असमय हुई मौत से मृतक जावेद के परिवार में कोहराम मच गया। आपको बताते चलें संविदा कर्मचारी की बिजली का करंट लगने से हुई मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बिजली संविदा कर्मियों की करंट लगने से मौत हो चुकी है। घटना के दिन तो बिजली विभाग के तमाम अधिकारी मृतक के

पूर्व मंत्री अताउर्रहमान विधायक बहेड़ी स्नातक एमएलसी चुनाव प्रभारी ने कार्यकर्ताओं मैं जोश भरते हुए कहा बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में समाजवादी पार्टी की होगी ऐतिहासिक जीत|

 पूर्व मंत्री अताउर्रहमान विधायक बहेड़ी स्नातक एमएलसी चुनाव प्रभारी ने कार्यकर्ताओं मैं जोश भरते हुए कहा बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में समाजवादी पार्टी की होगी ऐतिहासिक जीत|   बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट , बरेली,आज समाजवादी ने एम एल सी चुनाव को महानगर में घार देने के लिए एक मीटिंग का आयोजन मुंशी नगर स्थित मो कलीमउदीन के कार्यालय पर आयोजित की गई कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों ने एमएलसी चुनाव के ग्रेजुएट वोटर्स को वोट डालने संबंधित प्रक्रिया के बारे में भी बताया बस अभी से अन्य आसपास रहने वाले ग्रैजुएट लोगों को समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान कराने का निवेदन भी किया समाजवादी पार्टी के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुरानी पेंशन बहाली का जो वादा किया था वह सरकार ना बनने से पूरा नहीं हो पाया है मगर भविष्य में समाजवादी पार्टी को जब भी मौका मिलेगा पुरानी पेंशन बहाली जरूर होगी समाजवादी पार्टी के एमएलसी इस दिशा में लगातार जीतने के बाद कार्य करेंगे पार्टी नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि पोस्टल बैलट में समाजवादी पार्टी ने 2022 के चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बह

अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड के माननीय अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार खटीमा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया|

अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड के माननीय अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार खटीमा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया| उत्तराखंड खटीमा से हनीफ रज़ा की रिपोर्ट,  बहुउद्देशीय शिविर में पशु पालन, श्रम, कृषि विभाग द्वारा सम्बन्धितों को योजनाओं की जानकारी दी गई उत्तराखंड,खटीमा 28 जनवरी 2023- उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के मा0 अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में शनिवार को विकास खण्ड खटीमा के अन्तर्गत ग्राम दियां में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे समाज कल्याण विभाग द्वारा 08 दिव्यांगजनों के बस यात्रा पास बनाये गये, वृद्धावस्था, दिव्यांग, किसान पेंशन, अटल आवास योजना के आवेदन वितरित किये गये तथा 19 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाये गये। ग्राम विकास विभाग द्वारा 33 बीपीएल कार्ड बनाये गये। उद्यान विभाग द्वारा 03 किग्रा सब्जी बीज वितरित किये गये। पशुपालन, श्रम, कृषि विभाग द्वारा सम्बन्धितों को योजनाओं की जानकारी दी गयी। पूर्ति विभाग के एक लाभार्थी की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया।        शिविर में मंडी चेयरमैन नन्दन सिंह खड़ायत, खण्

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के समाजसेवी नदीम इकबाल को 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजडम पब्लिक स्कूल दिल्ली में सम्मानित किया गया|

 रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के समाजसेवी नदीम इकबाल को 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजडम पब्लिक स्कूल दिल्ली में सम्मानित किया गया| दिल्ली से मंजू कुमारी की रिपोर्ट,  मैं एक सच्चा हिंदुस्तानी हूं और मैं हमेशा से ही बीजेपी सरकार के पक्ष में रहा हूं मेरी ख्वाहिश है कि एक बार मोदी जी से जरूर मिलूंगा,  नदीम इकबाल नई दिल्ली, 26 जनवरी को देश में मनाए गए गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के दिल्ली विजडम यूनिवर्सिटी पब्लिक स्कूल  के सम्मान समारोह कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के नदीम इकबाल को सम्मानित किया गया| आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश अमन कमेटी के माध्यम से नदीम इकबाल को लगातार उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों पर आए दिनों सम्मानित किया जाता है| गौरतलब है नदीम इकबाल के समाज सेवा कार्यों की लंबी फेहरिस्त को देखकर ही उन्हें दिल्ली विजडम यूनिवर्सिटी पब्लिक स्कूल मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस  अवसर पर विजडम पब्लिक स्कूल में सम्मानित किया गया| नदीम इकबाल ने विजडम पब्लिक स्कूल मे स्कूली  बच्चों के साथ मिलकर 26 जनवरी के अवसर पर 74  वां गणतंत्र दिवस मनाते हुए  नदीम इकबाल ने कह

उस्मानी डिग्री कालेज़ व उस्मानी पब्लिक इंटर कालेज़ महेवागंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वाँ गणतंत्र दिवस।

 उस्मानी डिग्री कालेज़ व उस्मानी पब्लिक इंटर कालेज़ महेवागंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वाँ गणतंत्र दिवस। मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  खीरी श्रीनगर विधानसभा के महेवागंज में पूर्व मंत्री हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी फ़ार्मर विधायक के कमलों द्वारा 16 वर्षों से शिक्षा में अग्रसर उस्मानी डिग्री कालेज़ व उस्मानी पब्लिक इंटर कालेज़ में आज 74 वाँ गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथ पूर्व मंत्री प्रबंधक हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी फ़ार्मर विधायक व दर्जा नायब तहसीलदार हाज़ी शफ़ीक़ अहमद रहे। विशिष्ट अतिथ श्रीमती डॉ.एस.पी.उस्मानी व इंजी.बेनज़ीर उस्मानी रही। कार्यक्रम की शुरुआत दर्जा नायब तहसीलदार हाज़ी शफ़ीक़ अहमद ने ध्वजारोहण करके किया।   मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी ने उस्मानी पब्लिक इंटर कालेज़ में ध्वजारोहण करके बच्चों सहित समस्त स्टाफ़ को बधाई दी। पूर्व मंत्री हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी फ़ार्मर विधायक ने शहीदों के फ़ोटो पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धाजलि (खिराज़-ए-अकीदत)पेश की। पूर्व मंत्री डॉ.आर.ऐ.उस्मानी ने समस्त स्टाफ़ को 74 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देक

शफीक अहमद इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण किया

 बहेड़ी अलसियाबोझ समाज वादी पार्टी के बहेड़ी विधायक (पूर्व मंत्री) श्री अताउर रहमान जी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख दमखोदा हाजी वफाउर रहमान जी ने 74 वें गणतंत्र दिवस पर शफीक अहमद इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण किया और स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये।   इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा, पूर्व चेयरमैन कामिल साहब,आलम प्रधान जी, पूर्व प्रधान हाजी रियाज अहमद, पूश्रर्व प्रधान शकील अहमद, पूर्व प्रधान मुस्तकीम मलिक एवं कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

नवाबगंज मेंं एम एल सी के चुनाव को लेकर एक बड़ी मीटिंग की।

अनीता देवी   बहेड़ी (नवाबगंज) समाजवादी पार्टी के बहेड़ी विधायक (पूर्व मंत्री) एवं विधान परिषद खंड स्नातक जिला चुनाव प्रभारी  अताउर रहमान  ने नवाबगंज मेंं एम एल सी के चुनाव को लेकर एक बड़ी मीटिंग की। और कार्यकर्ताओं को  बूथ स्तर की जिम्मेदारी सौंपी। और कार्यकर्ताओं से कहा कि नवाबगंज विधानसभा से एम एल सी प्रत्याशी श्री शिव प्रताप सिंह यादव जी को भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें।    इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री भगवत सरन गंगवार, जिला अध्यक्ष श्री शिव चरण कश्यप, जिला महासचिव योगेश यादव, जिला सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। और विधानसभा अध्यक्ष अनिल गंगवार ने अध्यक्षता की।

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहकर चुनाव लड़ाने का मंत्र देते हुए कहा स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा|

 सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहकर चुनाव लड़ाने का मंत्र देते हुए कहा स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा|  बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  भाजपा सिर्फ़ षड्यंत्र करकर चुनाव जीतना चाहती है नरेश उत्तम पटेल     बरेली,आज 25 जनवरी को समाजवादी पार्टी बरेली ने बरेली मुरादाबाद मंडल खंड स्नातक चुनाव की बड़ी तैयारी करते हुए पार्टी पदाधिकारियों की एक सभा आई एम ए हाल में की,कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने की,कार्यक्रम के मुख्यातिथि सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल थे,कार्यक्रम में बारिश और ख़राब मौसम के बाद भी भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए,भीड़ देखकर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिला /महानगर अध्यक्ष गणों और कार्यकर्ताओं की सराहना की, उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहकर चुनाव लड़ाना होगा,जनता सपा की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है,भाजपा हताश निराश है, इसलिये वो साम दाम दण्ड,और षड्यंत्र के बल पर चुनाव जीतना चाहती है, पर हमे

दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस

सरधना (मेरठ ) दर्पण समाज सेवा समिति के कार्यालय में आज 24 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  साजिद मलिक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज बहुत ही गौरवान्वित दिन है कि आज के दिन उत्तर प्रदेश की स्थापना की गई थी और हम बड़े गर्व और हर्ष के साथ उत्तर प्रदेश दिवस मना रहे हैं। दर्पण समाज सेवा समिति के कार्यालय में इस मौके पर अपने अपने विचारों से कई वक्ताओं ने लोगों को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की बहुत सारी खूबियों के बारे में बताया।इस अवसर पर ऐसे बेताब मोहम्मद आबिद मोमिन अली मोहम्मद जुबेर मोहम्मद आदिल डॉक्टर हाशिम मलिक बृजपाल सिंह आदि मौजूद रहे ।   उत्तर प्रदेश आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है। 2018 से स्थापना दिवस कार्यक्रम तीन दिन तक मनाया जाता है और इसमें सभी सरकारी विभागों की भागीदारी होती है। इस दौरान 26 जनवरी तक राज्य भर में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं। इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस निवेश और रोजगार के मुख्य विषय पर केन्द्रित है। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि उत्तर प्रदेश दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम लखनऊ

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर विनेश फोगाट द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी को क्या समझे देशवासी

 भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर विनेश फोगाट द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी को क्या समझे देशवासी| लखनऊ से ब्यूरो रिपोर्ट क्या खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा देगें? मुस्तकीम मंसूरी   लखनऊ, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के विरुद्ध पहलवानों का जंतर मंतर पर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहने पर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड प्रभारी मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुप्पी तोड़कर मामले में दखल देना चाहिए परंतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे प्रकरण पर मौन धारण करना इस बात का संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों द्वारा जो भी अनैतिक कार्य या भ्रष्टाचार किया जाता है उसमें प्रधानमंत्री की मौन स्वीकृति शामिल होती है यही कारण है हमारे देश के अलावा विदेशों में भारतीय महिला पहलवानों द्वार

सत्ता के अहंकार में चूर मोदी सरकार अब सोशल मीडिया पर लगाम लगाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही है, पवन खेड़ा

 सत्ता के अहंकार में चूर मोदी सरकार अब सोशल मीडिया पर लगाम लगाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही है, पवन खेड़ा दिल्ली से मंजू कुमारी की रिपोर्ट,  नई दिल्ली, श्री पवन खेड़ा, चेयमैन, मीडिया एवं प्रचार (AICC संचार विभाग) द्वारा जारी बयान मैं कहा गया है| मोदी सरकार के लिए - "IT Rules" का मतलब है “Image Tailoring” Rules!  मोदी सरकार ऑनलाइन खबरों का 'फैक्ट चेक' करेगी तो केंद्र सरकार को 'फैक्ट चेक' कौन करेगा ?  इंटरनेट का गला घोंटना और पीआईबी के माध्यम से सेंसर करना मोदी सरकार की 'फैक्ट चेकिंग' की नई परिभाषा है ! सत्ता के अहंकार में चूर मोदी सरकार अब सोशल मीडिया पर लग़ाम लगाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही है! मोदी सरकार ने ऑनलाइन सामग्री विनियमन में 'न्यायाधीश, जूरी और निष्पादक' की भूमिका में खुद का अभिषेक किया है। ये एक अभूतपूर्व कदम है, जिसमें ऑरवेलियन 'बिग ब्रदर सिंड्रोम' की बू आती है!  आईटी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 में संशोधन के मसौदे के लिए परामर्श अवधि को 25 जनवरी 2023 तक बढ़ाते हुए, मोदी सरकार ने चाल

बरेली नगर के लोकप्रिय गीतकार उपेंद्र सक्सेना एडवोकेट को किशन सरोज गीत-ऋषि सम्मान से किया गया अलंकृत|

 बरेली नगर के लोकप्रिय गीतकार उपेंद्र सक्सेना एडवोकेट को किशन सरोज गीत-ऋषि सम्मान से किया गया अलंकृत| बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  मुख्य अतिथि शिक्षाविद् एवं गंगाशील महाविद्यालय की डायरेक्टर वरिष्ठ समाज सेविका डॉ.शशि वाला राठी रही|   बरेली18 जनवरी। राष्ट्रीय कवि संगम ,ब्रज प्रांत, नाथ नगरी बरेली के तत्वावधान में संस्था के जिलाध्यक्ष रोहित 'राकेश' के संयोजन में गीत ऋषि किशन सरोज जी की 85 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर स्थानीय आजादपुरम् में उन्हीं पर केंद्रित गोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षाविद् एवं गंगाशील महाविद्यालय की डायरेक्टर वरिष्ठ समाज सेविका डॉ. शशि बाला राठी रहीं।     माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।     संस्था द्वारा साहित्यिक  क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए नगर के लोकप्रिय गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट को किशन सरोज गीत- ऋषि सम्मान से अलंकृत किया गया ।सम्मान स्वरूप उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह संस्था के जिलाध्यक्ष रोहित राकेश डॉ शशिवाला राठी एवं

नेशनल एवार्ड से सम्मानित किए गए हज़रत मशहूर इस्लामिक स्कॉलर व इल्मी व ख़ानक़ाही शख़्सियत हज़रत मुफ्ती वजाहत मियां शेरी|

 नेशनल एवार्ड से सम्मानित  किए गए हज़रत मशहूर इस्लामिक स्कॉलर व इल्मी व ख़ानक़ाही शख़्सियत हज़रत मुफ्ती वजाहत मियां शेरी| पीलीभीत से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  पूरनपुर के मशहूर लेखक व शायर जनाब मास्टर मोहम्मद अरशद खान शेरी भी नेशनल अवार्ड से सम्मानित किए गए,  पीलीभीत,क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ ऑफ इन्डिया के दूसरे राष्ट्रीय अधिवेशन में पहली बार पीलीभीत जनपद से उर्दू शिक्षकों को भी नेशनल एवार्ड के लिए नामित किया गया, जिन्हें 14 जनवरी 2023 को नेशनल एवार्ड से नवाज़ा गया, क़ौमी उर्दू शिक्षक एवार्ड के लिए पीलीभीत शहर के रहने वाले मशहूर इस्लामिक स्कॉलर व इल्मी व ख़ानक़ाही शख़्सियत हज़रत वजाहत मियाँ शेरी मुजद्ददी को 14 जनवरी को ग़ालिब अकेडमी देहली में नेशनल एवार्ड से सम्मानित किया गया,                        मोहम्मद अरशद खान शेरी                           मुफ्ती वजाहत मियां शेरी साथ ही पूरनपूर के मशहूर लेखक व शायर जनाब मास्टर मोहम्मद अरशद खान शेरी को भी नेशनल एवार्ड से सम्मानित गया,  कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब वासिल अली चौधरी के अनुसार देश के सौ लोगों को नेशनल एवार्ड प्रदान

गांधी शिल्प बाजार के बाद सजी दस दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी, किया उदघाटन डॉ अरुण कुमार राज्य मंत्री के भाई अनिल कुमार एडवोकेट ने,

 गांधी शिल्प बाजार के बाद सजी दस दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी, किया उदघाटन  डॉ अरुण कुमार राज्य मंत्री के भाई अनिल कुमार एडवोकेट ने,  बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  हस्तनिर्मित उत्पादों के लगे स्टालों पर उदघाटन पर उमड़ी भीड़ बरेली। शहर के मनोहर भूषण इंटर कालेज में 17 से 26 जनवरी तक हस्तशिल्प प्रदर्शनी का विधिवत उदघाटन अनिल कुमार ऐडवोकेट  द्वारा किया गया। हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन प्रतापगढ़ की उपकार समिति की ओर से भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत विकास आयुक्त हस्तशिल्प के सहयोग से किया जा रहा है। अनिल कुमार एडवोकेट ने सुसज्जित स्टालोँ पर जाकर उत्पादों को सराहा एवं बरेली वासियों से इस शिल्प बाजार में आने का आग्रह भी किया। आयोजक एवं उपकार समिति के अनिकेत मिश्रा ने बताया कि 10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी में देश भर के हस्तशिल्पीयोंं ने अपने-अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के यहां स्टाल लगाए हैं। इन उत्पादों में तात साड़ी, स्टोन, ज्वैलरी, जयपुरी रजाई, सिल्वर ज्वैलरी, टैराकोट ज्वैलरी, राजस्थानी जूती, गुजरात की साड़ी पैच, पश्चिम बंगाल का कांधा, लाख की चूड़ी, हैदराबादी मोती, वर्क चादरें, स

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने व्यक्त की प्रतिक्रिया,

 बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने व्यक्त की प्रतिक्रिया,   लखनऊ से ब्यूरो रिपोर्ट, मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयान ना करें बीजेपी नेताओं को पीएम मोदी की नसीहत, आखिर क्यों?  लखनऊ, ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड प्रभारी मुस्तकीम अहमद मंसूरी ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा नेताओं को दी गई नसीहत जिसमें मोदी द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित भाजपा नेताओं से यह कहना कि मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयान बाजी ना करें| इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस तरह के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बयान देने से पहले  मुस्लिम समाज को यह भी बताना चाहिए एडीआर की उस रिपोर्ट के बारे में जिसमें कहा गया है कि भड़काऊ भाषण देने में सबसे आगे बीजेपी के नेता है रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 8 राज्य मंत्र

अताउर रहमान ने कराये हैं बहेड़ी के ज्यादातर विकास कार्य :नासिर रजा खान

जितेन्द्र की रिपोर्ट बहेडी : समाजवादी पार्टी के विधानसभा  अध्यक्ष नासिर रजा खान ने कहा है कि पूर्व राजस्व मंत्री ने बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य कराने का दावा किया है उनमें से 80 प्रतिशत विकास कार्य विधायक अताउर्रहमान ने वर्ष 2012 से 2017 के बीच कराए हैं । उन्होंने कहा कि बहेड़ी विधानसभा में कौन सा विकास कार्य कब हुआ उसका सरकारी जीयो उनके पास है और बुजुर्ग से लेकर बच्चा - बच्चा जानता है की विधायक अताउर्रहमान ने क्या - क्या विकास कार्य कराए हैं । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खान ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि विधायक अताउर रहमान  ने अपने पिछले कार्यकाल में विकास अताउर रहमान ने कराये है और बह यह बात पूरे प्रूफ के साथ विधायक अताउर रहमान द्वारा अपने कार्यकाल में कराये गये 1--पावर हाउस 132 केoवीoए फरीदपुर पचपेड़ा कताई मिल 33 केoवीoए सरदारों ने जमीन दी  2-- बरेली नैनीताल रोड रिच्छा जहानाबाद रोड बहेड़ी से शीशगढ़  रोड 3- अस्पताल         सीoएचoसी रिच्छा एनoपीoएचoसी फरीदपुर 50 बैड बहेड़ी सी0एच0सी0 4 -- पुल   मदनापुर चकाचौंडे

बहेड़ी समाज वादी पार्टी के विधायक अताउर रहमान खमरिया गांव कच्चा बांध पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम में शामिल हुए

 Report By : Jitender बहेड़ी समाज वादी पार्टी के विधायक  अताउर रहमान खमरिया गांव कच्चा बांध पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम में  शामिल हुए।   अताउर रहमान ने बांध का निरीक्षण किया और  श्रद्धालुओं के साथ बैठकर खिचड़ी भोज किया। और सभी लोगों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पूर्व विधायक पूर्व एम एल सी सरदार जयदीप सिंह बराड़, जिला उपाध्यक्ष चौ. विजेंदर सिंह, जिला सचिव ठाकुर चंद्र पाल सिंह,चौ. अनीत पाल सिंह,चौ. सुरेंद्र सिंह नेताजी,चौ. सुखवीर सिंह, वेदप्रकाश कश्यप, ठा. सुबोध सिंह,पूर्व प्रधान चौ. गजराज सिंह, ठा. कृष्ण पाल सिंह, हरस्वरूप मौर्य, सोमपाल सिंह, छत्रपाल सिंह,रामऔतार वर्मा,चौ. ओमपाल सिंह,चौ. रघुवीर सिंह,नारायण दास गंगवार, शंकर लाल मौर्य मिडिया प्रभारी विजय दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह ने अपने कार्यकाल में नहीं कराए विकास कार्य -अताउल रहमान

 Report By: Jitendar बहेड़ी विधानसभा विधायक अताउल रहमान ने  पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह द्वारा  मुख्यमंत्री को लिखे गए  पत्र के बारे में  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूर्व विधायक पर  अपने कार्यकाल में विकास न कराने का  आरोप लगाया है। unhone kaha ki पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह ने जनता को गुमराह करने के लिए मुख्यमंत्री जी को तीन पत्र लिखें और क्षेत्र में पीएम सड़क योजना के अंतर्गत 9 सड़कें बनवाने की मांग की है, उससे पहले वह 5 साल तक सत्ता का सुख भोगते रहे खनन माफिया को संरक्षण देते रहे ।उक्त पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक अताउर रहमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की यह कार्य केवल गुमराह करने के लिए किया गया है। वह विधायक रहते हुए विकास कार्य नहीं करवा पाए अब कैसे करवा सकते हैं। सच में विकास कार्य तो 12 से 17 तक उन्होंने कर वाए हैं और अब कई विकास कार्य सड़कों सहित कराने के लिए मंजूरी मिल चुकी है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के नवनियुक्त बरेली महानगर अध्यक्ष मुनीर अहमद के बरेली आगमन पर जोरदार स्वागत के बाद बरेली में प्रथम पत्रकार वार्ता,

 राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के नवनियुक्त बरेली महानगर अध्यक्ष मुनीर अहमद के बरेली आगमन पर जोरदार स्वागत के बाद बरेली में प्रथम पत्रकार वार्ता,  केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण की समस्त योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है| मुनीर अहमद  बरेली,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुवंर सय्यद हैदर इकबाल की संस्तुति पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा मुनीर अहमद को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद का महानगर बरेली का अध्यक्ष मनोनीत किया गया महानगर अध्यक्ष के पद पर मुनीर अहमद के मनोनीत किए जाने के बाद बरेली पहुंचने पर मुनीर अहमद के  समर्थकों एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद बरेली के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया बरेली पहुंचने के बाद नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष  राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शाह नूर आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष इरशाद अहमद, हाफिज़ सलीम, इसरार अहमद, हसीन बाबू, जहीर अहमद, इरशाद चौधरी, अनस रजा़, मोनिस अजहरी, समीर अहमद, फराज

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन महानगर गाजियाबाद के अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में जैन एकता मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अजय जैन जी को श्री सम्मेद शिखर अस्थल को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग को समर्थन दिया

 गाजियाबाद आज दिनांक एक 11 जनवरी 2023 को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन महानगर गाजियाबाद के अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में जैन एकता मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अजय जैन जी को श्री सम्मेद शिखर अस्थल को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग को समर्थन दिया समर्थन पत्र देने के उपरांत पंडित मनमोहन झा गामा ने कहा की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी जी सर्व धर्म का सम्मान करते हैं संविधान में आस्था रखते हैं उनकी सोच हिंदुस्तान में रहने वाले सभी धर्मों का सम्मान हो सबको अपनी-अपनी पूजा पद्धति के अनुसार पूजा करने की आजादी हो कोई किसी के धर्म पर उंगली ना उठाएं ऐसी सोच रखने वाले नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के सिपाही होने के नाते गाजियाबाद महानगर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन जैन समाज को विश्वास दिलाता है कि आपकी लड़ाई को अपनी लड़ाई समझ कर लड़ने का कार्य करेगा केंद्र सरकार से मांग करता है ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन कि श्री सम्मेद शिखरजी को तीर्थ स्थल घोषित करें अन्यथा सड़कों पर आना हमारी मजबूरी होगी, समर्