पिछले वर्ष हाथरस में बलात्कार उपरांत हत्या के बाद बिटिया के शव को जिस तरह से शासन के दबाव में पुलिस प्रशासन द्वारा रात में ही बलपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया गया था उसकी दुःख भरी टीस अभी तक लोगों के मन में है। जगदेव सिंह जग्गा
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के आवाहन पर हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस पीलीभीत में जगदीप सिंह जग्गा के नेतृत्व में मनाया गया पीलीभीत, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी की अपील पर दिनांक 30-11-2021 (मंगलवार) समय 4 बजे शाम को स.पा. जिला कार्यालय पर हाथरस की बेटी की याद में स्मृति दिवस आयोजित कर भाजपा सरकार का उक्त कुकृत्य याद दिलाया गया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं ही सबसे ज्यादा पीड़ित रहीं हैं। हाथरस में बिटिया की हत्या की घटना को एक साल बीत गया है परंतु कोई ठोस कार्यवाही अमल में नही आई है। जिला महासचिव यूसूफ कादरी ने भी हाथरस की घटना के सहित प्रदेश में महिला वर्ग के साथ हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना तो दूर की बात है बल्कि उल्टे आरोपियों को बचाने में सरकार लगी रही। कार्यक्रम उपरांत नकटादाना चौराहा स्थित सपा जिला कार्यालय पर ही मोमबत्तियां रोशन कर हाथरस की बेटी की याद ताजा की गई। इस दौरान सपा जिला