Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

पिछले वर्ष हाथरस में बलात्कार उपरांत हत्या के बाद बिटिया के शव को जिस तरह से शासन के दबाव में पुलिस प्रशासन द्वारा रात में ही बलपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया गया था उसकी दुःख भरी टीस अभी तक लोगों के मन में है। जगदेव सिंह जग्गा

  बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के आवाहन पर हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस पीलीभीत में जगदीप सिंह जग्गा के नेतृत्व में मनाया गया पीलीभीत, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी की अपील पर दिनांक 30-11-2021 (मंगलवार) समय 4 बजे शाम  को स.पा. जिला कार्यालय पर हाथरस की बेटी की याद में स्मृति दिवस आयोजित कर भाजपा सरकार का उक्त कुकृत्य याद दिलाया गया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं ही सबसे ज्यादा पीड़ित रहीं हैं। हाथरस में बिटिया की हत्या की घटना को एक साल बीत गया है परंतु कोई ठोस कार्यवाही अमल में नही आई है। जिला महासचिव यूसूफ कादरी ने भी हाथरस की घटना के सहित प्रदेश में महिला वर्ग के साथ हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना तो दूर की बात है बल्कि उल्टे आरोपियों को बचाने में सरकार लगी रही।  कार्यक्रम उपरांत नकटादाना चौराहा स्थित सपा जिला कार्यालय पर ही मोमबत्तियां रोशन कर हाथरस की बेटी की याद ताजा की गई। इस दौरान सपा जिला

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार पूर्व मंत्री अताउर रहमान के नेतृत्व में एक वर्ष पूर्व हाथरस में दलित की बेटी के साथ दुखद व शर्मनाक घटना को याद करते हुए दलित बेटी की स्मृति में दीप जलाकर स्मृति दिवस मनाया गया,

  बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट  बहेड़ी, आज दिनांक 30 नवंबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार और पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हाथरस में पिछले वर्ष आज के ही दिन दलित परिवार की बेटी के साथ गुंडों ने ब्लात्कार कर उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर भाग गए। और पुलिस ने कई दिनों तक एफआईआर भी दर्ज नहीं की थी।जिसकी अस्पताल पंहुच कर मृत्यु हो गई। और पुलिस ने शासन के दवाब में आकर रात में ही उस बेटी की लाश उसके मां-बाप को ना सौंप कर रात में ही जला दिया था।  इस दुखद व शर्मनाक घटना को याद करते हुए उस दलित बेटी की स्मृति में दीपक जलाकर स्मृति दिवस मनाया गया।    इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, नगर उपाध्यक्ष एंड.अखतर हुसैन, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष आसिफ नेता जी,चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य डा. ब्रह्म स्वरूप सागर, मोहम्मद हसन,परवेज मुनीम जी, इकबाल टायर वाले, फहीम बिन सईद, चंदन खां, प्रमोद गंगवार, सुरें

करने का काम यह है - एम वदूद साजिद

 रोजनामा उर्दू इंकिलाब में प्रकाशित लेख का रद्दे अमल महीने के आखिरी दिन एक पुलिस स्टेशन में सैनिक और निरीक्षक इकट्ठा होते हैं।  महीने भर चलने वाले 'वीक ऑफ रिसीप्ट' की आज से शुरुआत हो गई।  एक सिपाही एक अलग कोने में बैठकर प्रक्रिया देख रहा था।  उसकी आँखों में चमक के स्थान पर घृणा थी।  जब उनके हिस्से का पैसा उनके पास पहुंचा तो उन्होंने लेने से मना कर दिया।एक वरिष्ठ सिपाही ने उनसे कारण पूछा।  जिस आदमी ने पैसे लेने से इनकार कर दिया, उसने कहा कि यह हराम है। एक इंस्पेक्टर ध्यान से सुन रहा था। उसने पूछा कि उसने पैसे का अपना हिस्सा लेने से इनकार क्यों किया। सिपाही ने कहा कि वह पैसे नहीं ले सकता क्योंकि ऐसा करना "पॉप" था। मुझे प्रशिक्षित किया गया है, मुझे बताया गया था कि रिश्वत लेना हराम है। और यह पैसा बलपूर्वक प्राप्त किया गया है। यह हराम से भी बदतर है। इंस्पेक्टर को कुछ सम्मान मिला। उसने सोचा कि कल का यह लड़का ऐसी बात कह रहा है और मैं यह काम एक वरिष्ठ के रूप में कर रहा हूं। सिपाही के स्पष्टीकरण का उस पर ऐसा प्रभाव पड़ा कि उसने अपने हिस्से का पैसा अन्य सिपाहियो को भी लौटा दिया

ब्लॉक स्तरीय.ECCE क्रियान्वयन कार्यशाला एवं प्रशिक्षण

मैराज फातिमा की रिपोर्ट  सरूरपुर खुर्द ब्लाक महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के आदेश के अनुपालन में प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत आज दिनांक 29 11 2021 को बेसिक शिक्षा विभाग व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई। आज की कार्यशाला में प्रतिभागी 1 खंड शिक्षा अधिकारी सरूरपुर खुर्द  2 सी डी पी ओ सरूरपुर 3 डी आई इ टी मेंटर 4 जनपद स्तरीय स्कूल रेडीनेस  प्रशिक्षण संदर्भ दाता 5 स्कूल रीडीनेस प्रशिक्षण प्राप्त नोडल अध्यापक 6 आंगनबाड़ी कार्यकत्री 7 आंगनबाड़ी सुपरवाइजर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यक्रमों द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों को पुष्टाहार वितरण के साथ गुणवत्ता परक प्री प्राइमरी शिक्षा भी सुनिश्चित की जाती है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण प्राथमिक कक्षाओं के रूप में विकसित करने का प्रावधान किया गया जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का गुणवत्ता परक शिक्षा के प्रति दायित्व और बड़े क्योंकि पूर्व प्राथमिक कक्षा मैं बच्चों के नींव को मजब

मौहल्ला कमरा नवाबान में ए आई एम आई एम की नुक्कड़ सभा

सरधना (मेरठ)मौहल्ला कमरा नवाबान में ए आई एम आई एम की एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए पार्टी के जिला मुख्य सचिव सय्याद राणा ने कहा कि ए आई एम आई एम पार्टी वंचित, शोषित,उत्पीड़ित और अल्पसंख्यकों को अधिकार दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश में संघर्ष कर रही है। और यह बड़ी खुशी की बात है कि आज बडी तादाद में  लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।  सरधना  क्षेत्र में ए आई एम आई एम का कारवां बढ़ता जा रहा है।  जब भी पार्टी की कोई मीटिंग होती है तो लोगों का हुजूम जुड़ जाता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अशरफ राणा, सैय्याद राणा,मास्टर इलियास, खालिद मलिक, हाफिज सुजाउद्दीन हयात मिर्जा,आशु रंगरेज,हाजी हुसैन इरशाद मिर्जा, सलमान भाई, बाबू मलिक, सुहेल सिद्दीकी आदि सैकडो लोग उपस्थित थे।

पेपर लीक एक साजिश ?

बचपन में मैंने एक कहावत सुनी थी कि जो चमकेगा, वह हर जगह चमकेगा। दुर्भाग्य से यह कहावत मौजूदा शिक्षा व्यवस्था से तालमेल नहीं बिठा पा रही है। व्यवस्था की खामियों और सरकारी ढील के चलते सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के लीक प्रश्न पत्रों ने अनेक ऐसे छात्रों को चमकने का अवसर दे दिया था, जिन्होंने परीक्षा के लिए उचित मेहनत नहीं की थी। हालांकि सीबीएसई ने समय रहते अपनी गलती मान ली है और उसके दोबारा परीक्षा कराने के फैसले ने लाखों छात्रों के साथ अन्याय होने की आशंका काफी हद तक खत्म कर दी है। बोर्ड का दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय बिल्कुल सही है, क्योंकि हमारे पास फौरी तौर पर इससे बेहतर विकल्प नहीं है। मैं समझता हूं कि लोग बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ अतार्किक प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सही है कि किसी भी छात्र के लिए दोबारा परीक्षा देना अप्रिय विषय हो सकता है, लेकिन उन्हें देश हित के पहलू को भी ध्यान रखना चाहिए। उनकी छोटी-सी कसरत देश की शिक्षा व्यवस्था की सेहत सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकती है। यह समझने की बात है कि ये प्रदर्शन जितनी मुखरता के साथ दिल्ली में हो रहे हैं, देश के

थाना सरधना पुलिस द्वारा गौकशी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से सेन्ट्रो कार व नाजायज छुरी व अन्य सामान बरामद*

 साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना(मेरठ) दिनांक 27.11.2021 को थाना सरधना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण (1) फिरोज पुत्र अनीस उर्फ गोला निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला जनपद मेरठ (2) शाहनजर पुत्र वहाबुद्दीन उर्फ मोमिन निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला जनपद मेरठ व (3) साजिद पुत्र रफीक निवासी मेहरमति गणेशपुर थाना सरधना जनपद मेरठ को गढ़ रोड टोल टैक्स से समय 16.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से थाना सरधना के (1) मु0अ0सं0 279/2021 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ (2) मु0अ0सं0 737/2021 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ (3) मु0अ0सं0 750/2021 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ (4) मु0अ0सं0 764/2021 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ (5) मु0अ0सं0 794/2021 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ से सम्बन्धित घटना में प्रयुक्त एक अदद सेन्ट्रो कार न0 UP16Q9262 रंग सिल्वर बरामद हुई । अभियुक्तगण की निशादेही पर ग्राम ईकडी के जंगल से आम के पेड के पत्तो के नीचे से मुकदमा उपरोक्तो की घटना में प्रयुक्त 3 अदद छुरी नाजायज व एक अदद चापर लोहे की व 10 अदद रस्सी लाइलोन

*भारत मे समता समानता स्वतंत्रता बंधुता और न्याय पर आधारित समाज और राष्ट्र का निर्माण करने के लिए इन्कलाब लाकर जागने की जरूरत-गादरे*

हापुड:-संविधान दिवस के अवसर पर पर संकल्प लिया गया कि बहुजनो को  समानता का अधिकार केवल भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त है। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा द्वारा संविधान दिवस समारोह का आयोजन हापुड बैक कालोनी मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि बी डी संगम रिटायर्ड रेलवे आफिसर और मुख्य अतिथि रोहित भारती रहे और संचालन प्रोफेसर ओमपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने संविधान दिवस के अवसर पर पर  मौजूदा सभी न संकल्प लिया गया कि बहुजनो को मूल निवासियों को समता समानता स्वतंत्रता बंधुता और न्याय पर आधारित समाज और राष्ट्र का निर्माण करना है भारतीयो को संविधान की पूर्ण आजादी के लिए जागना होगा और इंकलाब लाना होगा। आज दोबारा से मनुस्मृति लागू किया जा रहा है। आज मजलूम पसमांदा शोषित दलित पिछड अति पिछड़े कह कर मूल निवासियों को हक अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इसका खामियाजा षडयंत्रकारियो को और साथ देने वाली सरकार को भुगतना पडेगा।  समता समानता स्वतंत्रता बंधुता और न्याय पर आधारित भारतीय संविधान को कुछ असामाजिक तत्व प्र

सरधना के मौहल्ला आजादनगर में ए आई एम आई एम की नुक्कड़ सभा

सरधना(मेरठ) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन संगठन द्वारा पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन आजाद नगर मोहल्ले में किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की जिस समाज की कयादत नहीं होती उस समाज को इंसाफ नहीं मिलता है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश में सभी समाज को हिस्सेदारी दिलाने के लिए आई है उन्होंने कहा कि शोषित, वंचित, उत्पीड़ित और अल्पसंख्यक समाज को जागरूक करने के लिए ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जलसे जगह-जगह आयोजित किए जा रहे हैं। और जिसका यह असर हुआ है कि अन्य पार्टियों में खलबली मची हुई है आज लोग ए आई एम आई एम को पसंद कर रहे हैं और हर वर्ग का व्यक्ति ए आई एम आई एम के साथ जुड़ रहा है। इस मौके पर काफी लोगो ने ए आई एम आई एम की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर अशरफ राणा,सय्याद राणा, मास्टर इलियास आदि उपस्थित रहे।

एसपीएल* पहला क्वालीफाई मुकाबले में,कमेला बुल्स ने रॉयल क्रिकेट सरधना को 5 रनों से रौंद फाइनल में पहुंचे

*सरधना*(मेरठ) सरधना नवीन मंडी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट एसपीएल के लीग मुकाबला कमेला बुल्स और रॉयल क्रिकेट सरधना के बीच खेला गया। जिसमें कमेला बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैंसला करते हुए। निर्धारित 20 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में रॉयल क्रिकेट सरधना ने निर्धारित 20 ओवरों का 6 विकेट खोकर 168 रन बना सकी।कमेला बुल्स ने 5 रनों से मैच को अपने नाम किया। जिसमें जोशिल ने 40 रन बनाए। सुमित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हरियाली संरक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने सभी पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों को पौधा देकर सम्मानित भी किया मौके पर आयोजक कमेटी से फरमान अंसारी, पीयूष त्यागी, रिहान आलम, खलीक अंसारी, का  इमरान ठाकुर, शाकिर कुरैशी, मुन्ना सभासद,शकील, बंटी सभासद,व आदि लोग उपस्थित रहे।

हर्रा सेवा समिति ने एक और वाल्मीकि समाज के परिवार से करी लड़की की शादी।

 मेरठ जिले की नगर पंचायत हर्रा में हर्रा सेवा समिति ने करायी बाल्मीकि समाज के एक परिवार  की बेटी की शादी। हर्रा के बाल्मीकि समाज के गरीब परिवार से वार्ड नंबर 2 में  एक और शादी बाल्मीकि समाज की लड़की के दहेज के लिए सारा जरूरी सामान देकर  सेवा समिति ने एक और मिसाल कायम की है अब से पहले भी अलग-अलग समाजों से कई गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी हर्रा सेवा समिति ने  करायी हैं। समिति के सभी पदाधिकारीगण कस्बे में या कहीं और ऐसे परिवार मिलते हैं जो गरीबी के कारण अपनी लड़की की शादी करने में असमर्थ होते हैं समिति ऐसे  गरीब परिवारों के लड़कियों की शादी कराती है और हर तरीके से समिति ऐसे परिवारों की मदद करती है। समिति का उद्देश्य शिक्षा और गरीब पीड़ितों की सहायता करना ही है इस मौके पर आस मोहम्मद चौहान,नूरे प्रधान जी, आबिद चौहान, जावेद चौहान, मोहम्मद गुलजार, दीन मोहम्मद चौहान, अलीमुद्दीन ठेकेदार,इमरान तौसीफ, मुजम्मिल बाबा, अब्दुस्सलाम प्रधान जी, खालिद चौहान, मास्टर असजद फानी, . उपस्थित रहे।

जनहित एवं स्वास्थ सेवा समिति के द्वारा ई श्रम कार्ड बनाए गए

 सरधना नगर में जनहित एवं स्वास्थ सेवा समिति के  द्वारा तकिया कैत निज़ाम अंसारी चेयरमैन आवास पर 21 नवंबर को 3 दिवसीय ई-श्रम का आयोजन किया गया। जो निशुल्क कैंप सुबह 9 से 12 तक चलेगा। जिसका उद्घाटन समाज सेवी शाहवेज अंसारी चेयरमैन पुत्र ने फीता काटकर किया। जिसमे एक दिन में लगभग 60 लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया। शाहवेज अंसारी चेयरमैन पुत्र ने कहा की सरकारी योजनाओ को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना व उनका लाभ उनको दिलवाना हम सब का प्रथम समाजिक कार्य होना चाहिए। इच्छुक पात्र लोग 1. अपना आधार कार्ड 2. अपने परिवार का आधार कार्ड जो नॉमिनी बनेगा पात्र व्यक्ति महिला/ पुरुष का। 3.पात्र व्यक्ति की बैंक पास बुक या डिटेल्स। 4 व एक फोन नंबर के साथ, साथ मैं फोन भी लाना होगा। ये सभी पेपर ले कर सरधना चेयरमैन आवाश पर 23 नवम्बर तक सुबह 9 से 12 तक बहुंच कर अपना निशुल्क,कार्ड बनवा सकते है। शाहवेज अंसारी लगातार बढ़ चढ़ कर समाज सेवा के कार्यों में लगे रहते हैं जिससे कम समय में ही उन्होने नगर व आस पास के लोगो में उनका एक अलग ही मुकाम बना लिया है। संस्था के अध्यक्ष मिर्ज़ा स्माइल, खुर्शीद अहमद, कासिम अंसारी, समीर, शाहबा

मोहल्ला खारी कुआं में तीन दिवसीय श्रम कार्ड कैंप का आयोजन

 सरधना नगर में जनहित एवं स्वास्थ समिति के  द्वारा मोहल्ला खारी कुआं में तीन दिवसीय श्रम कार्ड कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 183 असंगठित मजदूरों महिला/पुरुषों के श्रम कार्ड का निशुल्क प्लास्टिक कार्ड बनवाए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री निजाम अंसारी पूर्व चेयरमैन सरधना रहे जिसमें निजाम अंसारी पूर्व चेयरमैन ने कहा कि श्रम कार्ड भारत सरकार द्वारा 26 अगस्त 2021 में लांच किए गए हैं इसमें कार्ड धारक 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा, लड़की की पढ़ाई हेतु 55000/ की सहायता योजना, मजदूरों के लिए टूल किट, महिला प्रसूति सहायता योजना आदि का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस कार्ड की मदद से रजिस्टर्ड कामगार देश में कहीं भी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले सकते हैं, लोग निशुल्क इस कार्ड को जल्द से जल्द बनवा कर भविष्य में योजनाओं का लाभ प्राप्त कर करें। वहीं संस्था के अध्यक्ष श्री मिर्ज़ा इस्माइल ने कहा कि इस श्रम कार्ड के माध्यम से सरकार के पास असंगठित क्षेत्र से संगठित क्षेत्र में जाने वाले कामगारों का डेटाबेस भी उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा डेटाबेस श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में भी कारगर

*बहुजन मुक्ति पार्टी मेरठ कैंट विधानसभा प्रभारी के पद पर रियासत मलिक को मनोनीत*

मेरठ:- रियासत मलिक ग्राम खटोली को बहुजन मुक्ति पार्टी के मेरठ कैंट विधानसभा प्रभारी के पद पर मनोनीत कर शपथ दिलाई। मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने मौलाना शाहनवाज अली कासमी मेरठ दक्षिण विधान सभा संगठन मंत्री  एवं विजय कश्यप मोदीनगर विधान सभा प्रभारी, ओमवीर सिंह जिलाध्यक्ष के आह्वान पर रियासत मलिक उर्फ भारत मलिक ग्राम खडोली को मेरठ कैंट विधानसभा प्रभारी के पद पर मनोनीत कर भारतीय संविधान एवं मूल निवासियों के हक अधिकार को बचाने के लिए शपथ दिलाई। बैठक में विजय कश्यप मोदीनगर विधानसभा प्रभारी मौलाना शाहनवाज अली कासमी मेरठ दक्षिण विधानसभा संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनू यासिर कुलवंत महेंद्र जाटव रोशन मोरिया सलीम उद्दीन सैफी इसरार अंसारी मनोज कुमार गुर्जर वीरेंद्र प्रताप चौधरी रूपेंद्र कुमार सैनी अजीत महार रोशन प्रजापति शाहनवाज कस्सार अनीस कुरैशी जुल्फिकार मलिक संजय जाटव आदि मौजूद रहे।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनना चाहिए - निजाम अंसारी

 सरधना (मेरठ)निज़ाम अंसारी सपा नेता पूर्व चेयरमैन सरधना ने कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा को ले कर कहा की किसानों के अहिंसक गांधीवादी आंदोलन के कारण इस सरकार को अपना फैसला वापस लेने के लिए बाध्य होना पड़ा है। पूरी सामाजवादी पार्टी ने किसानों के आन्दोलन में पूर्ण रुप से सहयोग किया।  मेरा प्रधानमंत्री जी से यह भी अनुरोध है कि जिन किसानों ने सरकार की किसान विरोधी बिलो को वापस कराने के लिए आंदोलन के दौरान अपना बलिदान दिया है उन किसानों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए और उन किसानों के परिवारों को कम से कम एक करोड़ का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तुरंत कानून बनाना चाहिए। किसानों व मजदूरों के बढ़ते बिजली के बिलों, गन्ने के बकाया भुगतान व गन्ने के रेट में वृद्धि के बारे में भी तुरंत घोषणा करनी चाहिए। हम सामाजवादी लोग लगातार किसानो के साथ खड़े हैं और आने वाले समय मे किसान और जवान मजदुर मिलकर एक साथ सरकार को बदलने का काम प्रदेश में कराने जा रहें है

मेरठ महानगर अध्यक्ष हाजी अलीमुद्दीन मलिक एवं ब्लाक अध्यक्ष पद पर रोशन सैफी काशी निवासी को मनोनीत किया*

 मेरठ:-रोशन ग्राम काशी निवासी को ब्लाक मेरठ के पद पर मनोनीत किया गया। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने मेरठ दक्षिण विधान सभा का दौरा किया और पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अब मेरठ मंडल महासचिव कारी मोहम्मद इरफान के आह्वान पर हाजी अलीमुद्दीन मलिक को मेरठ महानगर अध्यक्ष के पद पर एवं रोशन कांशी को मेरठ ब्लाक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। बहुजनो के हक अधिकार दिलाने के लिए एवं भारतीय संविधान की रक्षा के लिए सपथ भी दिलाई। बैठक मे सनव्वर मलिक,शमशाद  नवाब, राशिद कारी मो इरफान, आसिफ सैफी अमान खान मुस्तफा ओमकरन महेन्द्र प्रजापति बीरेन्द्र जाटव मईनु , मीनू, आसिफ खजान सिंह मुशीर अन्सारी, खेत्रपाल आदि मौजूद रहे और बधाई दी।

सरधना के दो युवकों की दुर्घटना में मौत,मेरठ जिला क्यों बनता जा रहा है दुर्घटनाओं का केंद्र?

एस ए बेताब की रिपोर्ट मेरठ जिले में दुर्घटनाओं में अनेक लोगों की मौतें अब तक हो चुकी हैं पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड अगर हम उठा कर देखें तो न जाने कितनी कीमती जाने इन दुर्घटनाओं में जा चुकी है।कोई युवक आर्मी में जाने के सपने देख रहा था उसकी तैयारी कर रहा था तो उसकी जान चली जाती है। कहीं पर किसी की बहन अपने भाई का इंतजार कर रही होती है, कहीं किसी के बच्चे अपने पिताजी के आने का इंतजार कर रहे होते हैं लेकिन यह सड़के उन्हें लील जाती है। यातायात पुलिस की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं कि  यातायात की पुलिस आखिर इन बातों पर क्यों ध्यान नहीं दे रही है? पिछले 6 महीने का ही रिकॉर्ड हम उठाए तो meerut में कितने कीमती जाने जा चुकी है और अभी तक कोई ऐसा प्रयास नहीं किया गया जिसके कम से कम दुर्घटनाएं हो। क्या इस पर जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी नहीं है? क्या अधिकारियों की जिम्मेदारी नहीं है? क्या हम नागरिकों की जिम्मेदारी नहीं है ? क्या सरकारों की यही जिम्मेदारी है कि वे चालान की कीमत बढ़ा दे और नागरिको को उनके सहारे पर छोड़ दे। हमारा सवाल है कि हम सबको मिलकर  इन दुर्घटनाओं को कम से कम करना होगा और कीमती जानो

सरूरपुर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिखा बच्चों का दमखम

मैंराज फातमा की रिपोर्ट  सरधना(मेरठ)गांव बहादुरपुर में मंगलवार को सरूरपुर ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कई स्कूल के बच्चों ने अपनी - अपनी प्रतिभा को दिखाया। प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान, गाइड कमिश्नर मंजू शर्मा, ब्लाक प्रमुख मनोज चौहान व रालोद नेता प्रदीप हुड्डा ने फीता काटकर किया। 50 मीटर दौड़ में नीशू प्रथम, फैजान द्बितीय, वंश तृतीय रहा। वहीं, 100 मीटर दौड़ में प्रथम विशाल, द्वितीय मोहम्मद उजैफ ने स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में माहिर प्रथम, लक्की द्वितीय और चार मीटर दौड़ में जुनेद प्रथम व रोहित दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, जूनियर वर्ग में सौ मीटर दौड़ में अब्दुल प्रथम, नितिन द्वितीय व समीत तृतीय रहा। दो सौ मीटर दौड़ में समीर प्रथम गौरव द्वितीय व विशाल तृतीय रहा। इसके अलावा चार सौ मीटर दौैड़ में अब्दुल प्रथम, शिवा द्वितीय व सचिन तृतीय रहा। छह सौ मीटर दौड़ में नितिन प्रथम, अभिषेक द्वितीय और तृतीय नवाजिश ने प्राप्त किया। लंबी कूद में धीरज प्रथम, कृष्णा द्वितीय व विशु तीसरे स्थान पर रहा। प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में शगुन प्रथम, हिमा

योगी सरकार से मुक्ति चाहती है उत्तर प्रदेश की जनता - दीपेंद्र हुड्डा*

उत्तर प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार- अजय कुमार लल्लू योगी मोदी के घमंड को तोड़ेगी उत्तर प्रदेश की जनता- सचिन चौधरी आज दिनांक 15-11-2021 को मुरादाबाद के राम लीला मैदान में कांग्रेस पार्टी का तीन मंडलो का बरेली मुरादाबाद सहारनपुर  का कार्यकर्ता सम्मेलन माननीय प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। *सम्मेलन की अध्यक्षता माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने की ओर संचालन प्रदेश महासचिव डॉ संजीव शर्मा ने किया* प्रतिज्ञा सम्मेलन में तीनों मंडलो के जिलों के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष शहर अध्यक्ष जिले के पदाधिकारी शहर के पदाधिकारी वार्ड अध्य्क्ष ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक पदाधिकारी न्याय पंचायत अध्यक्ष ग्राम सभा अध्यक्ष नगर पंचायत व नगर पालिकाओं के अध्यक्ष करीब 7 हज़ार पदाधिकारियो ने भाग लिया। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश के प्रभारी आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी को भी मुख्यातिथि के रूप में शामिल होना था परंतु फीवर होने के कारण वो नही आ पाई।*  *राज्यसभा सांसद हरियाणा के बड़े नेता श्री दवेंद्र हुड्डा जी को उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रुप में भेजा* प्रतिज

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का जातीय आधारित गिनती कराने को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन*

( ई वी एम हटाओ गणतंत्र भारत बचाओ पिछड़े अतिपिछडे अल्पसंख्यको को संख्यानुसार हिस्सेदारी दी जाये)* मेरठ:-राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संयुक्त बैनर तले एक महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जिलाधिकारी मेरठ कार्यालय द्वारा दिया गया।निजीकरण क्षेत्र में आरक्षण या निजीकरण बन्द करो,पुरानी पेंशन बहाली, ओबीसी की जाति आ धारित गिनती,सईवीएम हटाओ बैलेट पेपर लाओ आदि मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन जिलाधिकारी प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें सुनील कुमार सैनी  प्रदेश सचिव राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने कहा कि ओबीसी की असली आजादी उसकी जाति आधारित गिनती है लेकिन कांग्रेस और बीजेपी ओबीसी को हक अधिकार नहीं देना चाहती है। चौधरी इस्तयाक जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने कहा कि किसान विरोधी तीन काले कानून वापस होने चाहिए।  एड राहुल कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने कहा कि हम भी भविष्य में नौकरी करेगे इसलिए कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए और निजीकरण बन्द होना चाहिए या निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू किया जाए।

कंगना रनोत जैसे लोगो को तुंरत जेल में डाला जाए - सचिन चौधरी ।

  मुरादाबाद थाने में तहरीर देकर की कंगना रनौत को गिरफ्तार करने की माँग।  एक चैनल पर दिए गए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा की भारत को असली आजादी 2014 में मिली है ,1947 में जो स्वतंत्रता देश को मिली थी वो भीख में मिली थी । इस बयान के बाद हर तरफ बॉलीवुड अभिनेत्री की आलोचना हो रही है । उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस महासचिव सचिन चौधरी ने आज मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई , सचिन चौधरी ने कहा कि ये सीधे तौर पर देश को आजाद करवाने वाले लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के सँघर्ष का अपमान है , देश को आजाद करवाने में काँग्रेस के भी लाखों कार्यकर्ताओ ने बलिदान दिया है । हम कंगना रनौत के इस बयान की घोर निंदा करते है व एफआईआर दर्ज इसीलिए करवाई है कि इस जैसे देशद्रोही को तुंरत जेल में डाला जाए । सचिन चौधरी ने कंगना रनौत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो भाजपा में काम करती है ,2014 में भाजपा की सरकार बनी तभी देश आजाद हुआ ये कहकर वो विशुद्ध रूप से भाजपा को चाटूकारिता कर रही है ।भाजपा ने पद्मश्री देकर इसी चाटूकारिता का इनाम भी दिया है ,  सचिन चौधरी ने पुलिस प्

बहुजन मुक्ति पार्टी महागठबंधन की रैली 14 नवंबर कोई इटावा में होगी- गादरे*

मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी  महागठबंधन बनाकर 2022 का चुनाव लड़ने के लिए 14 नवंबर को इटावा में होगी महारैली। प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक माननीय वामन मेश्राम जी के नेतृत्व में आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव में महागठबंधन बनाकर कैसे चुनाव लड़ा जाए इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए 26 छोटे दलों एवं मध्यम राजनीतिक पार्टियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें अर्जुन भाई पटेल भवन सरोजिनी नगर लखनऊ में हुई इस बैठक में लगभग 1 दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधियों ने सहभाग लिया और चुनावी रणनीतियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।  माननीय वामन मेश्राम जी द्वारा 14 नवंबर 2021 को राजकीय इंटर कॉलेज जी आई ञञसी मैदान इटावा में बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन क्रांति मोर्चा व भारत मुक्ति मोर्चा की महारैली सभी दलों से एक-एक प्रतिनिधि को आमंत्रित करने का महारैली में अपनी बात रखने के लिए समय देने का निर्णय लिया गया। कुछ असमर्थता के कारण राजनैतिक दल जो बैठक में नहीं शामिल