Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

जब 8 घंटे में हेपटाइटिस जाँच-पश्चात इलाज शुरू हो सकता है तो क्यों लगते हैं हफ़्तों?

  बॉबी रमाकांत – सीएनएस भारत के मणिपुर राज्य के हेपटाइटिस और एचआईवी से प्रभावित समुदाय ने वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बात साबित कीः हेपटाइटिस की जाँच और इलाज आरम्भ करने के मध्य 8 घंटे 12 मिनट के औसत समय से अधिक नहीं आना चाहिए। उन्होंने शोध के ज़रिए यह मणिपुर में कर के दिखाया कि जिस दिन व्यक्ति हेपटाइटिस जाँच करवाने आती/ आता है, उसी दिन सभी जाँच प्रक्रिया पूरी करके, यदि वह पॉज़िटिव है तो, इलाज आरम्भ किया जा सकता है।  सवाल यह है कि फिर क्यों हेपटाइटिस जाँच और इलाज शुरू होने के मध्य पहले 30-45 दिन लगते थे और अब 5-7 दिन लगते हैं? बारम्बार हेपटाइटिस से संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल के चक्कर लगवाना, हेपटाइटिस इलाज पूरा करने में एक बड़ा रोड़ा है। यदि सरकारों को 2030 तक वाइरल हेपटाइटिस का उन्मूलन करना है तो यह ज़रूरी है कि बेवजह विलम्ब न हो और पूरी कार्यकुशलता से जाँच-इलाज और अन्य देखभाल और सहयोग, प्रभावित व्यक्ति को दिया जाए। यह कहना है मणिपुर के शोधकर्ता नलिनीकांता राज कुमार का जो कम्यूनिटी नेटवर्क फ़ॉर एम्पावरमेंट का नेतृत्व करते हैं, और हेपटाइटिस और एचआईवी समुदाय को प्रभावित

स्वतन्त्रता दिवस अमृत महोत्सव के नाम पर गुलामी की जंजीरो मे जकडने का षड्यन्त्र-गादरे*

 मेरठ:-स्वतन्त्रता दिवस अमृत महोत्सव के नाम पर गुलामी की जंजीरो मे जकडने का षड्यन्त्र रचा जा रहा है। बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा एड जे एस कश्यप एवं प्रदेश अध्यक्ष मा एड मनका प्रसाद सरोज के आह्वान पर प्रदेश स्तर पर 75 वीं स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव के नाम पर गुलामी की जंजीरो मे जकडने का षड्यन्त्र का भण्डाफोड करने हेतू राष्ट्रस्तर पर भारतीय राष्ट्रपति के नाम प्रत्येक जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन दिया गया। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने कहा कि आज देश मे व्यवस्था बिगाड़ने के लिए कार्यरत है कुछ असामाजिक तत्व प्रवृत्ति के लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें।  ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को जानकारी दी कि जब देश की स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का महोत्सव मना रहा था उसी समय अध्यापक छैल सिंह द्वारा छात्र इन्द्र कुमार मेघवाल को घडे से पानी पीने के कारण अमानवीय एवं बर्बर्तापर्वक पीट पीटकर हत्या कर देना असन्वैधानिक्ता के साथ साथ अमानवीय भी है जो आतंकवाद की श्रेणी मे आता है इसलिये छैल सिंह को आतंकवादी घोषित कर म्रत्यूदंड

डीएम एवं एसपी पीलीभीत द्वारा थाना सुनगढ़ी एवं कोतवाली पर किया गया थाना समाधान दिवस का आयोजन, सुनी जनता की समस्याएं।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट आज दिनांक 27 अगस्त 2022 को डीएम पुलकित खरे व एसपी पीलीभीत दिनेश कुमार पी महोदय द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सुनगढ़ी एवं कोतवाली पर जनता की समस्याओं को सुनकर वहां पर उपस्थित संबंधित   अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी समस्याओं का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

आज बाल भारती पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक बच्चों एवं इतनी ही संख्या में अभिभावकों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई ।

बाल भारती पब्लिक स्कूल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बच्चों के परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम समाजसेवी बाँके पवार तथा युवा नेता  अमन गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉ महेश सोम ने कहा की नर सेवा नारायण सेवा की भावना प्रत्येक व्यक्ति के मन में होनी चाहिए बाँके पवार और अमन गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। डॉ अली,डॉ आकांक्षा , डॉक्टर राहुल देव ने बच्चों तथा अभिभावकों का परीक्षण किया। उनका भार तथा लंबाई के साथ उनके आंख ,दांत, नाक, कान की समस्याओं का परीक्षण किया गया। अनेक छात्र छात्राओं को लो वेट तथा कीड़ों की समस्या से ग्रसित पाया गया जिसकी निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। डॉक्टर आदिल की ओर से स्वास्थ्य केंद्र में पेट दर्द गैस लीवर आदि के लिए सिरप तथा दवाइयों की व्यवस्था की गई ।डॉक्टर महेश सोम ने भी बच्चों का परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की । कैंप से 11 ऐसे बच्चों को सामुदायिक केंद्र रेफर किया गया है जिनमें आंखों की गंभीर समस्या अथवा अन्य कोई बीमारी पाई गई। विद्यालय के संरक्षक दीपक शर्मा ने बता

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने sardhana पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं इंस्पेक्टर को किया सम्मानित

  उ. प्र० श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की मिटींग पंकज कुमार के आवास पर हुई जिसमें पत्रकारों का 10 लाख रुपये तक का इलाज तथा निशुल्क बीमा के बारे में से मिलकर उन समस्या के बारे में उनसे मांग की जायेगी। इसके अतिरिक्त सरधना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने पर भी आर. पी. शाही पुलिस क्षेत्राधिकारी  तथा इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा को उ.प्र.श्चमजीवी पत्रकार का माण पत्र देकर सम्मान किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेन्द्र बालियान ने की थी खलील शाह बाबू अली, हसीन अल्वी, नफीस,  मौ.सुहेल शाह, इस्तकार, बुद्ध प्रकाश गुप्ता, पंकज कुमार, मनोज चौधरी आदि ने सहयोग दिया।

*बिलकिस बानो गुजरात प्रकरण बलात्कारियों को रिहा करना न्याय व्यवस्था धूमिल लोकतंत्र खतरे मे-गादरे*

मेरठ:-   बिलकिस बानो गुजरात प्रकरण बलात्कारियों को रिहा करना न्याय व्यवस्था धूमिल लोकतंत्र खतरे में।  बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने बिल्किस बानो काण्ड की निन्दा करते हुए कहा कि आज हमारे भारत देश की न्याय व्यवस्था पर भी गम्भीर स्थिति सोचनीय विषय बनता जा रहा है इस खामियाजा सरकार को भुगतना होगा।          जबसे बी जे पी  सरकार का वर्चस्व कायम हुआ न्यायपालिका की इज्जत भी खतरे मे महहसूस हो रही है। मनिषा काण्ड़ हो या अध्यापिका को जलकर मारने या अन्य आये दिन  भारत की जनता को गुमराह कर रहे हैं। जब न्याय व्यवस्था ही बलात्कारियों को रिहा करने लगी तो फिर न्याय की उम्मीद किससे की जाए? आज महिलाओ पर अत्याचार बढता जा रहा है। ब्लात्कार ही नही सामूहिक बलात्कार हत्यायें लूट भ्रष्टाचारी चरमसीमा पर हैं। अत्याचार तो अत्याचार होता है चाहे वो मुस्लिम पर हो सिख, जैन, बौद्ध, इसाई, लिन्गयत, पिछड़े अतिपिछडे अल्पसंख्यक सवर्ण कोई भी समाज के व्यक्ति हों? सोचनीय विषय पांच माह गर्भवती मुस्लिम महिला के साथ गैंगरेप रेप तथा उसके परिवार के लोगों की हत्या करने वालों को मालाएं पहनाकर मिठाईयाँ खिलाई जा

राष्ट्रीय व्यापार मंडल सरधना के कुनबे में इजाफा

 सरधना(मेरठ) राष्ट्रीय व्यापार मंडल के कुनबे में आज अनेक प्रतिभाशाली व्यापारियों का जुड़ाव हुआ। जिन्हें फूल माला पहनाकर संगठन में शामिल किया गया । आज राष्ट्रीय व्यापार मंडल की एक सभा का आयोजन कालन्द चुंगी स्थित हाजी शमशाद मलिक के प्रतिष्ठान पर हुआ। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष मंगू प्रधान ने कहा कि भारतवर्ष का सबसे बड़ा व्यापारी संगठन राष्ट्रीय व्यापार मंडल का कुनबा लगातार बढ़ रहा है और आज इसमें हाजी शमशाद मलिक तथा सैयाद राणा के साथ मनोज  चौधरी,  प्रमोद अग्रवाल, इरशाद सभासद  और हाजी जाकिर को व्यापार मंडल में शामिल किया गया है। नगर अध्यक्ष संजीव त्यागी तथा अध्यक्षता कर रहे डॉ महेश सोम ने फूल मालाएं पहनाकर सैयाद राणा, शमशाद मलिक ,इरशाद सभासद , हाजी कयूम ,हाजी जाकिर, मनोज  चौधरी ,प्रमोद अग्रवाल आदि व्यापारियों को राष्ट्रीय व्यापार मंडल में शामिल किया। विधानसभा पर्यवेक्षक  दीपक शर्मा ने सभी आने वाले व्यापारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए सभी का एकजुट होना आवश्यक है ।शामिल होने वाले व्यापारियों सैयाद राणा , हाजी शमशाद मलिक ने विश्वास दिलाया कि वह राष्ट्रीय
स्वतंत्रता दिवस की भरपूर तैयारिया चल रही है । आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा था | दिलशाद पाँचवी क्लास का छात्र था अंकुर उसका सहपाठी था। दोनो पक्के दोस्त थे। 15 अगस्त को स्कूल में तिरंगा रैली और झंडा फहराने का आयोजन किया गया था। दोनो ने तिरंगा रैली में भरपूर भाग लिया। छुटटी होते हो दोनो घर आ गये। दिलशाद  और अंकुर दोनो ने निर्णय लिया कि आज मस्ती करेंगे । घर की छत पर पतंग उडायेंगे । दोनो में यह बात चल ही रही थी कि दिलशाद बोला मैम ने पतंग उड़ाने को मना किया है। मैम ने क्लास में आकर बताया कि देखो यह अखबार में छपी चाहनीज मांझे से एक बच्चे का मला गया और उसकी मौत हो गयी | मैम सभी बच्चों को अखबार शिवाया जिसमे यह खबर छपी थी बच्चों से बारा कराया गया कि बहु चाइनीज मोहने का हस्तेमाल नहीं करेंगे. परिको के परो में मांझा फँसने से लड़पते कबूतर को अंकुर ने आज ही देखा था दिलशाद और अंकुर दोनो अपने- अपने घर चले गये देवभ कट D D कुछ घंटो बाउ डिलशाद ने शोर सुना कि एक मिनी बस के नीचे आ गया है । दिलशाह अपने पड़ोसी अजीम के साथ बाहर रोड पर गया जा भीड जमा थीं। लाश बच्चा क ऊपर एक कप

सरधना में नगर निकाय चुनाव के लिए ए आई एम आई एम की मीटिंग में मजबूती से चुनाव लड़ने का निर्णय

 सरधना (मेरठ) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की एक मीटिंग मौहल्ला कमरा नवाबान में हाजी दीन मोहम्मद के निवास स्थान पर आयोजित की गई जिसमें यह तय पाया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टी को मजबूती देने के लिए कार्य किया जाएगा । इस मीटिंग में मेरठ जिले के  महासचिव सय्याद राणा ने  अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदर जनाब असदुद्दीन ओवैसी साहब के द्वारा उठाए गए मुद्दे और जनहित के लिए जो लड़ाई सदर साहब लड़ रहे हैं वह काबिले तारीफ है ।  सदर साहब के हाथों को मजबूत करने के लिए मेरठ जिले के ए आई एम आई एम के कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए हैं आगामी निकाय चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ कार्य करेगी। पूर्व सरधना नगर अध्यक्ष शौकीन अहमद  बेताब ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी नगर पालिका परिषद चेयरमैन और सभासद के चुनाव के लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है।  उत्तर प्रदेश के सदर जनाब शौकत अली साहब के नेतृत्व में निकाय चुनाव में पार्टी भारी सफलता हासिल करेगी।  सरधना नगर में लोगो को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान बहुत जल्द

सक्षम भारत संगठन द्वारा राधा कृष्ण शिव मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

 राधा कृष्ण शिव मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें ई ब्लॉक न्यू पालम विहार सेक्टर 112 गुरुग्राम के निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छोटे बच्चे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया और मंडली द्वारा श्री कृष्ण के भजनों द्वारा लोगों को मोहित कर दिया गया और राधा कृष्ण शिव पार्वती मां काली की झांकियों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन "सक्षम भारत" संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा और आचार्य पंडित अशोक कुमार शर्मा श्री राधा कृष्ण शिव मंदिर के द्वारा किया गया। जिसमें ई ब्लॉक न्यू पालम विहार के निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छोटे बच्चे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।    इस कार्यक्रम में ई ब्लॉक आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल सुभाष चंद्र यादव, मनीराम अग्रवाल, सक्षम भारत कार्यकारिणी सदस्य आनंद यादव, दक्ष शर्मा, गर्व शर्मा, शिल्पा कश्यप, मनीषा यादव अन्य सदस्य मौजूद रहे।सक्षम भारत संगठन के मुस्लिम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नईम अहमद भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने को ओ बी सी एस सी एस ए टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें- गादरे*

मेरठ:-अन्ग्रेजो से मुस्लिमो ने करीब 350 सालो तक आजादी लेने मे सबसे बड़ी लम्बी लडाई लडकर सबसे बड़ योगदान दिया जो आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने के लिए ओ बी सी एस सी एस टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने फ्लोरेंस इन्टरनेशनल एकेडेमी मे ध्वजारोहण किया। रोड रैली निकाली और ग्राम पंचली  गुजुर्ग मे मौलाना मुनववर आवास पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 साल मे भी आज ये आजादी झूठी है, देश की जनता भूखी। आज बेरोजगारी भुखमरी अत्याचार निजीकरण महंगाई खाने पीने के समान पर भी टेक्स देना पद रहा है। आज देश की जनता को आजादी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में है। कितने सुबूत चाहिए कि वर्तमान सरकार मे निस्पक्छ न्याय की उम्मीद करना मुस्किल काम है। चंचल त्रिपाठी मंदिर में गोमांस रखवा दिया ताकि दंगे हो और थाना प्रभारी हट जाए.मुसलमानों के 3 मांस दुकान और लकड़ी के 17 खोखे जला दिए इसी बात पर हिंदुओं ने बेगुनाह मुस्लिमों को जेल में ठूंस दिया गया.मुंबई के विष्णु विभु भौमिक ने खुद को अफजल बताकर अम्बान

गुडगांव के 112 सेक्टर ई 228 में सक्षम भारत ने आजादी का अमृत महोत्सव बलिदानों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ करा कर एवं तिरंगा यात्रा निकालकर मनाया। किया विशाल भंडारे का आयोजन

  हरियाणा के गुरुग्राम के 228 - न्यू पालम  विहार फेस 2 में आजादी के अमृत महोत्सव पर सक्षम भारत संस्था की ओर से शहीदों की याद में एक  यज्ञ  एवं विशाल तिरंगा यात्रा  निकाली गई । इस मौके पर आसपास और इलाके के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया बीएफ यज्ञ तिरंगा यात्रा के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी लोगों ने भंडारे का प्रसाद लिया सक्षम भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बड़े ही अनुशासन और एकता के साथ तिरंगा यात्रा को बड़ी धूमधाम से निकाली ।  तिरंगा यात्रा गुरुग्राम की गलियों में बड़ी धूमधाम से निकाली गईं । तिरंगा महा रैली में हजारों लोगों की संख्या में स्त्री पुरुष मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा के बाद उपस्थित सभी लोगों के लिए प्रसाद वितरण के साथ खाने का प्रबंध किया गया । अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया और अपने - अपने विचार भी रखें । सक्षम भारत संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने अपने शब्दों में कहा कि सक्षम भारत संस्था का उद्देश्य  देश के अंदर से जात और मजहब की राजनीति को दूर करना है और भारत को मजबूत बनाना है इसलिए संस

आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम R.W.A. मोहनपुरी एवं राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज द्वारा आयोजित किया गया।

 आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम R.W.A. मोहनपुरी एवं राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन वर्णन, स्वतंत्रता संघर्ष की कहानियां एवं स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु क्रियान्वित किए गए विभिन्न आंदोलनों के विषय में जानकारी दी गई। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि जनाब आतिफ रशीद साहब, पूर्व उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश, एवं अध्यक्ष राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आगाज जनाब कारी हारून द्वारा कुरान-ए- पाक की तिलावत से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब दिनेश वत्स द्वारा तथा मंच का संचालन शरीफ आलम अलवी अध्यक्ष R.W.A.मोहनपुरी, सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा किया गया। निगम पार्षद श्रीमती रेखा त्यागी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव एवं शहीदों के योगदान के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में चौधरी शेर नबी चमन , मोहम्मद इदरीशी  साहब, A.R आजाद राजू, ह

सरधना में भाजपा नेताओं ने किए झंडे वितरित

  आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की योजना अनुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाजारों में झंडे वितरित किए लोगों से आह्वान किया कि वह अपने घर और प्रतिष्ठान पर आजादी के अमृत महोत्सव में बढ चढ कर प्रतिभाग करे और तिरंगा झंडा अवश्य फहराये इस अवसर पर जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा नीरज जैन पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री ईश्वर त्यागी चिकित्सा प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक डॉ महेश सोम जी नगर महामंत्री ठाकुर संकेत सिंह नगर मंत्री योगेश वर्मा शंकर लोधे अजय गुप्ता विकास वर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

सरधना नगर में चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी, नगर में पालिका स्टाफ को ले कर घर घर तिरंगा वितरण किये गए

हर घर तिरंगा अभियान में आज चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी ने पालिका स्टाफ के साथ नगर में निशुल्क तिरंगों का वितरण किया। हर घर तिरंगा अभियान को ले कर नगर पालिका सरधना अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी लगातार नगर के हर घर तिरंगा पहुंचाने में लगे हुए हैं साथ ही साथ तिरंगे के महत्व को देखते हुए कार्यक्रम भी लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। आज सरधना नगर में चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी, नगर में पालिका स्टाफ को ले कर घर घर तिरंगा वितरण करते गए जिसमे लगभग 1000 झंडो का वितरण किया गया। शाहवेज अंसारी  ने कहा की भारत' इस शब्द में एक ऐसी समता और एकता फैली हुई है, जो भिन्न-भिन्न जातियों, धर्मो और संप्रदायों को एक धागे में पिरोती है। भारत देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। इस दिन को हर साल जोश और उत्साह के साथ पूरे देशभर में मनाया जाता है। आज हम जिस आजादी को जी रहे हैं, खुली हवा में सांस ले रहे हैं उसका श्रेय हमारे स्वंतत्रता सेनानियों को जाता है। ओर कहा के इस साल स्वतंत्रता दिवस और भी खास है, क्योंकि हम आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने जा रहे हैं, जिसे यादगार बनाने के लिए हमने नगर के हर

*75 सालो की आजादी मे महंगाई बेरोजगारी अशिक्षा अत्याचार निजीकरण से लेकर रहेंगे बहुजनो की आज़दी--गादरे*

*75 सालो की आजादी मे बहुजनो को महंगाई बेरोजगारी अशिक्षा अत्याचार निजीकरण शोषण धार्मिक उन्मांद ही मिला --गादरे* गाजियाबाद/लोनी:- आज भारतीयों की आजादी कोई आजादी नही? 75 सालो की आजादी मे बहुजनो को महंगाई बेरोजगारी अशिक्षा अत्याचार निजीकरण शोषण धार्मिक उन्मांद ही मिला। आजादी मे महंगाई बेरोजगारी अशिक्षा अत्याचार निजीकरण से समाज का प्रत्येक व्यक्ति दुखी है। बहुजन मुक्ति पार्टी की समीक्षा मीटिंग में बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष क्रन्तिकारी आर डी गादरे का  लोगो ने बडे उत्साहपूर्वक फूलमालाओ से स्वागत किया। गादरे अपने वक्तव्य में कहा कि कुछ असामाजिक तत्व प्रवृत्ति के लोग जाहिलियत की हदे पारकर धार्मिक उन्मांद फैलाकर भारतीयों को गुमराह कर रहे हैं।  आजाद होते हुए 75 वर्षोँ के बावजूद भी आज असामाजिक तत्व प्रवृत्ति के लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं। समाज को सुरक्षित रखना अपना कर्तव्य समझे। देश के दुश्मनों से हम मुक्ति आजादी लेकर रहेंगे। बहुजनो को इस्लाम की अच्छाइयों से अवगत कराया जाना चाहिए। इस्लाम के बारे में जो गलत धारणा कुछ षडयन्त्र्कारी आरएसएस के लोग फैला रहे हैं। आपसी भाईचारे प्रेम और स