Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

दोस्त की दुकान पर बैठे व्यक्ति पर दुकान का जर्जर छज्जा गिरा, मलबे के नीचे दबने से मोबीन की मौत

सरधना (मेरठ) दोस्त की दुकान पर बैठे  व्यक्ति पर दुकानों के ऊपर निकाला गया  छज्जा जर्जर होने के चलते बारिश में टूटकर गिर गया जिसके मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई अन्य लोगों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया । जानकारी के मुताबिक नगर के बाल्मीकि रोड पर संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनपाल जैन की फैक्ट्री के निकट रोशन लाल त्यागी की 4 दुकानें हैं। जिनमें पारस टेंट हाउस मुस्कान ट्रेलर एवं सागर फूल वाले दुकान करते हैं । बताया कि मुस्कान टेलर के मालिक आरिफ अंसारी से मोहल्ला हरलालपुरा निवासी 60 वर्षीय हाजी मोबीन पुत्र बंदा का आना जाना था। आरिफ के पास हाजी मोबीन दूसरे तीसरे दिन आकर बैठ जाते थे बताया गया कि रविवार दोपहर के बाद मोबीन अपने दोस्त आरिफ अंसारी से मिलने के लिए गया था । इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई बारिश रुकने के बाद मोबीन जैसे ही अपनी साइकिल उठाकर चला तो अचानक ऊपर से  छज्जा गिर गया। छज्जा गिरने से मोबीन साइकिल सहित मलबे में दब गया। वहां खड़ी  स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई । बताया गया...

बहुजन मुक्ति पार्टी के क्रांतिकारी ओमप्रकाश यादव कानपुर मण्डल अध्यक्ष पद पर मनोनीत-गादरे

  लखनऊ/मेरठ/कानपुर:- बहुजन मुक्ति पार्टी के  कानपुर मंडल अध्यक्ष पद पर क्रांतिकारी ओमप्रकाश यादव जी को मनोनीत किया।                      बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने बहुजन मुक्ति पार्टी के  कुनबा/साफ़कर बढाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष मा एड़ मनका प्रसाद सरोज, प्रदेश उपाध्यक्ष मा तुलसीराम बाल्मीकि, प्रदेश महासचिव मा अर्जुनेश कुमार, कानपुर संयोजक मा अमित कुमार, मंडल प्रभारी क्रन्तिकारी राजुद्दीन खान, रामपाल सिंह कोरी के आह्वान पर कानपुर मंडल अध्यक्ष पद पर क्रांतिकारी ओमप्रकाश यादव जी को मनोनीत किया।                                    मोहम्मद सिकंदर, मनश राजपूत, विवेक चौधरी, श्याम सिंह यादव, शोहनवीर, तिन्कू खान, पुस्पेदर राजपूत, कबूल अन्सारी, आयु विम्लेश, आजम एड रियासत अली रविन्द्र प्रभात मीनू रहीसुददीन सचिन असीम आकाश आदि ने सुभ्कनाओ के साथ बधाइयाँ देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ हेमजा का 8वां प्लेसमेंट कार्यक्रम शनिवार पोखरा 25 हेमजा को संपन्न हो गया

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ हेमजा का 8वां प्लेसमेंट कार्यक्रम शनिवार पोखरा 25 हेमजा को संपन्न हो गया है।  रोट्रैक्ट जिला 3292 के तहत, क्लब ने ई।  बिकल थापा को चुना गया है। क्लब का आईपी पता।  भीमराज तिमिलसीना, उपाध्यक्ष-1 सरला अधिकारी, उपाध्यक्ष-द्वितीय विश्वराज पौडेल, सचिव अनिल पौडेल, राष्ट्रपति चुनाव विशाल बस्तोला, कोषाध्यक्ष दुर्गा श्रेष्ठ, संयुक्त सचिव सगुना थापा, क्लब प्रशासनिक अध्यक्ष प्रकाश पौडेल, सेवा परियोजना अध्यक्ष अश्विन बस्तोला, अंतर्राष्ट्रीय सेवा अध्यक्ष आस्था थापा, पेशेवर विकास अध्यक्ष सेरी त्रिपाठी, ज्योति क्षेत्री आईटी अधिकारी सुरेंद्र तमांग और सार्जेंट आर्म्स लक्ष्मी अधिकारी सार्वजनिक छवि की कुर्सी पर हैं।  कार्यक्रम में बीएचयू अध्यक्ष रोट्रैक्टर अनिल जी ने नए अध्यक्ष का उद्घाटन किया.  इसी तरह, राष्ट्रपति थापा ने 15 सदस्यों के साथ निदेशक मंडल को शपथ दिलाई।  इस मौके पर क्लब में 3 नए सदस्यों को जोड़ा गया है। सचिव अनिल पौडेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रोट्रैक्ट क्लब ऑफ पोखरा से अभिषेक सुबेदी, आकाश राणाभट और पत्रकार गोविंद तिमिलसिना ने नए अधिकारियों के...

कावड़ मार्ग व इसके आसपास सरधना पालिका ने अध्यक्ष सबीला अंसारी व अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा के आदेश पर चलाया विशेष सफाई अभियान।*

कोविड-19 महामारी के 2 साल बाद दो साल बाद कावड़ यात्रा आयोजित की जा रहि है, जिसकी दोरला पुल पर लाइट साफ सफ़ाई व मोबाइल लाइट की व्यवस्था सरधना पालिका द्वारा की जा रही है,  वही पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने कावड़ मार्ग पर जा कर साफ़ सफ़ाई का निरीक्षण किया था मौके पर आ रहि समस्या का निदान भी कराया। वही पूर्व चेयरमैन ने बताया की वही मंगलवार को महाशिवरात्रि की तैयारी भी नगर पालिका ने जोरो शोरो पर शुरु कर दि हैं । उसी के साथ  सरधना नगर पालिका लगातार नगर में साफ़ सफ़ाई को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है। इसी के साथ-साथ विभिन जयंती, व त्यौहारो पर लगातार अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी द्वार विषेश सफ़ाई पर ध्यान दीया जाता रहा है। साथ ही महाशिवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए महादेव मंदिर के आसपास नगर पालिका सरधना द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी मॉनिटरिंग अध्यक्ष/ईओ  ने मौके पर जा कर सफ़ाई व्यवस्था देखी व  दिशा निर्देश दिए। उसी के साथ नगर के वार्डों में भी सफ़ाई का अभियान चलाकर । सरधना नगरपालिका लगातार नगर मे सफाई अभियान चला रही है, जिसकी प्रशंसा नगर के लोग भी कर रहे हैं औ...

दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडियन डीजे एक्सपो- 2022’ शुरू - तीन दिन चलेगा एक्सपो, पहले ही दिन पहुंचे हजारों लोग

नई दिल्ली । देश की राजधानी में गुरुवार को म्यूजिक प्रोडक्शन की वार्षिक प्रदर्शनी ‘इंडियन डीजे एक्सपो- 2022’ का आगाज हो गया। एक्सपो के लिए ही पहले ही दिन प्रगति मैदान के हॉल नंबर 7 में में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोरोना की वजह से पिछले दो वर्ष इसका आयोजन नहीं हो सका था, इसलिए एक्सपो को लेकर लोगों में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। 21 से 23 जुलाई तक चलने वाले डीजे एक्सपो में इंडस्ट्री से जुड़ी देशभर के अग्रणी प्रो ऑडियो, पीए, लाइटिंग एवं एलईडी डिस्प्ले समेत 200 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इसके माध्यम से लोग म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े तमाम तरह के लेटेस्ट प्रोडक्ट और उनकी तकनीक से रूबरू हो रहे हैं। म्यूजिक प्रोडक्शन, एंटरटेनमेंट टेक्नोलोजी और इवेंट प्रोडक्शन से संबधित प्रोडक्ट लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं।  ‘इंडियन डीजे एक्सपो- 2022’ के संयोजक मैनुअल डायस ने बताया "इस बार एक्सपो में मेक इन इंडिया पर विशेष जोर दिया गया है। छोटे एवं मध्यम उद्यमों को समर्थन देना और भारत में उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना इसका मुख्य मकसद है। लोगों के लिए यह गर्व का विषय ह...

बागपत में चलचित्र के पत्रकारों पर हमला, फिल्मकार अविनाश दास की गिरफ्तारी भाजपा की बौखलाहट- रिहाई मंच

लखनऊ 20 जुलाई 2022. रिहाई मंच ने चलचित्र अभियान की टीम पर बागपत में भाजपा समर्थकों द्वारा हमले और पत्रकार-फिल्मकार अविनाश दास की गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की.रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने कहा कि जीएसटी और महंगाई को लेकर बागपत के किशनपुर बिराली में चलचित्र अभियान के पत्रकारों विशाल और शाकिब पर भाजपा समर्थक द्वारा हमला उनकी बौखलाहट को बताता है कि वो आम जन की बात मीडिया में आने से डरते हैं. चलचित्र के पत्रकार जीएसटी और महंगाई पर जनता की राय ले रहे थे तो क्या इसमें गुनाह कर रहे थे. क्या अब महंगाई से त्रस्त जनता की आवाज को सामने लाना गुनाह बन गया है. कैमरा आदि छीनना बताता है कि संघ ने अपराधियों की फौज तैयार की है जो इस तरह के हमले करती है. मुहम्मद शुऐब ने कहा कि तीस्ता सीतलवाड़, हिमांशु कुमार जैसे मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के रवैये ने भी ऐसे तत्वों का मनोबल बढ़ाया है. जब इंसाफ की बात करना किसी खास विचारधारा का विरोध या किसी खास विचारधारा का समर्थन समझा जाए तो इंसानियत खतरे में पड़ जाती है.रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने पत्रकार-फिल्मकार अविनाश दास की ग...

बहुजन मुक्ति पार्टी के कानपुर मंडल प्रभारी पद पर क्रन्तिकारी राजुद्दीन खान को मनोनीत किया गया*

  कानपुर:-बहुजन मुक्ति पार्टी के कानपुर मंडल प्रभारी पद पर क्रन्तिकारी राजुद्दीन खान को मनोनीत कर शपथ दिलाई। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने पार्टी को कामयाब करने के लिए मा प्रवेन्द सरोज सुहैल उपेन्द्र हसन रहमान सतेन्द्र गौतम साहब अली मो सिकंदर अंसारी नसीमुद्दीन कुलवंत हैप्पी सिंह आदि साथियों की गुजारिश और न्याय पर आधारित राष्ट्र और समाज का निर्माण करने मे सहयोग करने हेतू क्रन्तिकारी राजुद्दीन खान जी के पुराने कार्यो से प्रभावित होकर मनोनीत किया।  बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मा तुलसीराम बाल्मीकि, प्रदेश महासचिव मा अर्जुनेश कुमार, सतेन्द्र सिंह,मेहृजुद्दीन आर के गौतम सत्य प्रकाश यादव राम जीवन मो जाकिर खान रूपचन्द दिलशाद सैफी मूल निवासी, कुलदीपक आदि ने बधाई दी।

हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने एवं नगर क्षेत्र के लोगों को अपने घर प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने के लिय जागरूकता

 प्रेस नोट  शासन के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद सरधना  के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में (श्रीमती शबीला बेगम) अध्यक्ष नगर पालिका पारिषद , सरधना की अध्यक्षता में (श्रीमती शशि प्रभा चौधरी) अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका पारिषद सरधना द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के रूप में मनाए जाने और "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने एवं नगर क्षेत्र के लोगों को अपने घर प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने के लिय जागरूकता लाने  के लिए दिनांक 16 जुलाई, 2022 को दोपहर 02:00 बजे आयोजित की गई। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों एवं व्यापारियों एनजीओ के संचालकों नगर पालिका के सभासद गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं महत्वपूर्ण विचारों का आदान प्रदान करते हुए अभियान की सफलता के लिए अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी का सहयोग प्राप्त करने का आग्रह किया गया इस मौके पर नगर के नागरिक श्री सूर्य देव त्यागी जी, श्री मंगू प्रधान जी, डॉ0 महेश सोम, श्री स्माइल मिर्जा जी, श्री रेहान मलिक, श्री शाहवेज अंसारी, की उपस्थिती के साथ-...

नगर पालिका सरधना में ईद उल अजहा पर किया ऐसा कार्य हिन्दू मुस्लिम सब नेमिलकर की तारीफ। अवशेषों को ढक कर लगातार पुरे दिन किया डंप।

नगर पालिका परिषद सरधना द्वारा ईद के दिन विशेष सफाई अभियान लाया गया तथा संपूर्ण नगर में कली चूना व धार्मिक स्थलों के आश पास विशेष तौर पर ध्यान रखा गया। आपको बता दें कि नगर पालिका सरघना ने ईद उल अजहा को लेकर विशेष तैयारी कर रखी थी। पूरे दिन पानी नगर से चलता रहा और साथ-साथ संपूर्ण नगर में कहीं भी जानवरों के अवशेष देखने को नहीं मिले, अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा व चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी निरंतर नगर के विभिन्न थानों पर खुद जाकर कार्यों का निरीक्षण करते रहे। और फोन के माध्यम से समस्याओं का निवारण भी करते रहे। नगर पालिका ने चार निश्चित स्थान अवशेषों के लिय सुनिचित कर रखे थे। तथा गलि में छोटे हाथी, हाथ की ठेली द्वारा ला कर सुनिश्चित स्थानों  पर डंपिंग किया गया। नगर पालिका द्वारा जानवरों अवशेषों को विशेष तौर से ढक कर ले जा कर ए निश्चित स्थान पर उनको डंपिंग किया गया। जिनकी तारीफ हिंदू मुस्लिम सभी समाज के लोग करते नज़र आए। मनोज बाबू, साकिर प्लंबर, अमित पार्चा, मोहन, जयप्रकाश, बराजपाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

उत्तर प्रदेश टीम के कैप्टन कासिम खां पिठलोकर का सरधना नगर में आगमन पर निज़ाम अंसारी चेयरमैन के आवास पर हुआ जोरदार स्वागत।

 उड़ीसा के भुवनेश्वर जिले में आयोजित ऑल इंडिया दिव्यांग नॉकआउट टूर्नामेंट मैं विजय हुई उत्तर प्रदेश की टीम के कैप्टन कासिम खां पिटलोक्कर का सरधना नगर में आगमन पर निज़ाम अंसारी चेयरमैन के आवास पर हुआ जोरदार स्वागत।    उड़ीसा के भुवनेश्वर जिले में आयोजित ऑल इंडिया दिव्यांग नॉकआउट टूर्नामेंट जिसमे पूरे भारत से 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिस टूर्नामेंट को उत्तर प्रदेश ने अपने नाम किया, जिसमे कप्तान कासिम खां पिटलोक्कर का सरधना तहसील में टूर्नामेंट जीतने के बाद प्रथम आगमन पर सरधना चेयरमैन निज़ाम अंसारी आवास  पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। जिसमे क़ासिम अंसारी ने कहा की गांव में प्रतिभा की कमी नही है। सही मार्गदर्शन इस्पॉन्सर मिल जाय तो गांव में खत्म होती प्रतिभा को आगे बढ़ने का मोका मिलेगा। वहीं निज़ाम अंसारी पूर्व चेयरमैन ने कहा की क़ासिम खान ने सरधना तहसील का नाम पुरे देश में रौशन किया, जो सरधना तहसील के लोगो के लिय हर्ष का विषय है। वहीं चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने फूल माला व सम्मान पार्तिक भेट कर क़ासिम खां का स्वागत किया। साथ ही डाक्टर अनीस, अरशद खां, यसो धर्मा, सईद कुरैशी, ...

मिशन तालीम ने एक अहम, शिक्षा और स्कालरशिप से संबंधित मीटिंग

*3 जुलाई 2022:* मिशन तालीम ने एक अहम, शिक्षा और स्कालरशिप से संबंधित मीटिंग, *अंजुमने हुसैनी, दरगाह पंजे शरीफ, कश्मीरी गेट* पर की जिसमें मुगतलिफ तरह के scholarship की जानकारी दी गई । समाज के वरिष्ठ और ज़िम्मेदार लोगों ने बड़ी संख्या में इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया।          मिशन तालीम की ओर से यह एलान किया गया कि जरूरत मंद बच्चों के लिए हर साल, पंजे शरीफ, कश्मीरी गेट पर ews एडमिशन और फीस रिफंड का विशेष कैम्प लगाया जाएगा। एक झलक www.missiontaaleem.org

थाना लोनी पलिस द्वारा रेप के अभियोग में वांछित एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार

  प्रेस नोट दिनांक 03.07.2022 थाना लोनी थाना लोनी पलिस द्वारा रेप के अभियोग में वांछित एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार प्रदेश वादिया श्रीमति सोनिया पत्नी श्री शानू नि0 20 ऋषि मार्किट लोनी गा०बाद ने की लिखित तहरीर के आधार पर मु०अ०स० 417/22 धारा 376/384/328/323/504/506 भादवि अभियुक्त सलमान पुत्र हाजी बुन्दू खाँ नि० गौरी पट्टी थाना लोनी गा0बाद उम्र करीब 26 वर्ष के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू तत्काल टीमे गठित की गयी। अभियुक्त सलमान उपरोक्त थाना लोनी का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। अभियुक्त सलमान उपरोक्त को आज दिनांक 03.07.2022 को चौकी क्षेत्र लोनी तिराहा से गिरफतार किया गया। अभियुक्त को पेशी हेतू माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त सलमान पुत्र हाजी बुन्दू खाँ नि० गौरी पट्टी थाना लोनी गा०बाद उम्र करीब 26 वर्ष। आपराधिक इतिहास - 1. मु0अ0स0 417/22 धारा 376/384/328/323/504/506 भादवि थाना लोनी 2. मु०अ०स० 1160/19 धारा 147/148/186/18/332/34/353 भादवि व 7 किला० थाना लोनी 3. मु०अ०स० 914/19 धारा 147/148/186/18/332/3...

थाना कविनगर पुलिस द्वारा धोखाधडी के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

  प्रेस नोट दिनांक- 02.07.2022 ---- थाना कविनगर (गाजियाबाद) श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी कविनगर के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा थाना कविनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 421/22 धारा 420/406 भादवि में वांछित अभियुक्त दीपक चौधरी पुत्र विजयपाल उर्फ ज्ञान सिह नि० 32/76 होराम नगर ब्रहमपुरी मेरठ को दिनांक 02.07.2022 को समय करीब 01.10 बजे मुखबिर की सूचना पर लालकुआ बुलन्दशहर रोड थाना कविनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अपराध कारित करने का तरीका:अभियुक्ता द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर सांई प्रीति टैलीकॉम से अलग-अलग पेटीएम पर पैसे ट्रांसफर कराना तथा बिना पैसे दिये मौका पाकर फरार हो जाना। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – दीपक चौधरी पुत्र विजयपाल उर्फ ज्ञान सिह नि0 32/76 होराम नगर ब्रहमपुरी मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष अभियुक्त का आपराधिक इतिहास - 1. मु०अ०सं० 421/22 धारा 420/406 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने ...

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी का जन्मदिन मनाते मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष मंजूर मलिक,

  मेरठ आज दिनांक 1 जुलाई को सरधना में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी का जन्मदिन मनाते समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष जनपद मेरठ, मंजूर मलिक, रविंदर एडवोकेट ,ललित गुर्जर ,नगर अध्यक्ष सलीम अंसारी, चेयरमैन पुत्र सावेज अंसारी,  डॉक्टर सोनवीर सिंह,  इकराम अंसारी, रिजवान मलिक, मोनिश मिर्जा, जाहिद कुरैशी, इमरान मलिक अफजाल मलिक सभासद आदि मौजूद रहे और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की लंबी आयु के लिए दुआ की।