Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसी भी बाहरी व्यक्ति के अमरीका में बसने पर रोक लगाई

न्यूयार्क। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही है। इसी बीच अमेरिका में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार सुबह यह बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका में अब अगले आदेश तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को बसने की इजाजत नहीं दी जाएगी। डोनाल्ड ट्रंप ने इस बड़े फैसले का ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट से किया है। कोरोना वायरस की वजह से खड़े हुए अर्थव्यवस्था पर संकट को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने यह फैसला लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर ऐलान किया कि अदृश्य दुश्मन के हमले की वजह से जो स्थिति पैदा हुई है, उसमें हमें अमेरिकी नागरिकों की नौकरी को बचाकर रखना है। इसी को देखते हुए मैं एक ऑर्डर पर साइन कर रहा हूं, जो अमेरिका में बाहरी लोगों के बसने पर रोक लगा देगा। इससे यह साफ हो गया है कि अब अगले आदेश तक कोई भी विदेशी नागरिक अमेरिका का नागरिक नहीं बन पाएगा और ना ही इसके लिए अप्लाई कर पाएगा। दुनियाभर से लोग अमेरिका में नौकरी और बिजनेस के लिए जाते हैं, जो कि कुछ वक्त के बाद वहां पर ही सिटीजनशिप के लिए अप्लाई करते हैं। लैटिन अमेरिका, यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1337 तक पहुंच गई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 1337 तक पहुंच गई। अब तक 53 जिले वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 306 मरीज आगरा जिले में हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 21 मौतें हो चुकी हैं। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 306, लखनऊ में 169, गाजियाबाद में 46, नोएडा में 102, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 75, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 73, वाराणसी में 16, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 81, बरेली में 6, बुलंदशहर में 21, बस्ती में 20, हापुड़ में 17, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 59, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 72, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली में 35, औरैया में 9, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2 और बिजनौर में 28 लोग संक्रमित हैं। इसी तरह सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 6, बदायूं में 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 18, भद

क्या कहा मौलाना साद ने

नई दिल्ली। सुन्नी मुस्लिम धर्म प्रचारक संगठन तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कंधालवी मार्च महीने में धारा-144 लगने के बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीग के वैश्विक मरकज में एक बड़ा धार्मिक आयोजन करने के बाद विवादों में हैं। साद व मरकज से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कई कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा की जा रही है। घातक कोरोनावायरस को फैलाने में मरकज की भूमिका जांच के घेरे में है। करीब 150 देशों में फैले तबलीगी जमात की स्थापना साद के दादा मुहम्मद इलियास कंधालवी ने 1926-27 में की थी। तबलीगी जमात ने अपने 92 साल के सफर में कभी मीडिया से संवाद नहीं किया और कहा जा सकता है कि तबलीग प्रमुख का किसी भी मीडिया संस्थान को दिया गया यह पहला साक्षात्कार है। मौलाना साद का यह साक्षात्कार उनके वकील फुजैल अहमद अय्यूबी के माध्यम से लिया गया है। इसमें साद ने तबलीगी जमात की गतिविधियों को पाक साफ बताया है और कहा है कि संगठन का किसी भी तरह की हिंसा या गैर कानूनी कार्यों  मुद्दे की खबर सार्वजनिक होने के बाद आप पर यह आरोप लगाया जा रहा है

कांग्रेस ने गरीबों के लिए 20 सितंबर तक मुफ्त राशन देने की मांग की

नई दिल्ली। भंडार में बचे अतिरिक्त चावल का उपयोग सैनिटाइजर बनाने के काम में आने वाला एथनॉल बनाने के लिए किए जाने के सरकार फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि गरीब भूख से मर रहे हैं और सरकार उनके हिस्से के चावल से सैनिटाइजर बनवाना चाहती है। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, "हिंदुस्तान के गरीब कब जागेंगे, आप भूख से मर रहे हैं और आपके हिस्से के चावल से वे अमीरों के लिए सैनिटाइजर बनाने जा रहे हैं।" कांग्रेस, सरकार से गरीबों को 20 सितंबर तक मुफ्त राशन देने की मांग कर रही है। सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री को इस आशय का पत्र लिखा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से उन विस्थापितों व गरीबों के लिए इमर्जेसी राशन कार्ड जारी करने का अनुरोध भी किया है, जिन्हें जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के जरिए राशन नहीं मिलता है।

चेन्नई में एक डॉक्टर के शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में मना किया गया

चेन्नई में सोमवार को जब एक डॉक्टर के शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान ले गए। वहां पर 50 से अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान भीड़ ने एम्बुलेंस पर हमला बोलते हुए 55 वर्षीय डॉक्टर के शव को दफनाने से मना कर दिया। आपको बताते जाए कि कोरोना वायरस से डाक्टर की मौत हो गई है। जब भीड़ पर वहां मौजूद पुलिस काबू नहीं कर पाई, तो उन्होंने डॉक्टर के परिजनों से अपील करते हुए शव को किसी दूसरे कब्रिस्तान में ले जाने की बात कही। इसके बाद दूर किसी कब्रिस्तान में डॉक्टर के शव को दफनाया गया।

साधुओं की हत्या के मामले में महाराष्ट्र सरकार करेगी कार्यवाही - उद्धव ठाकरे

मुंबई। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उनकी सरकार किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेगी, लोग इस मसले को भड़काने की कोशिश नहीं करें तो ठीक होगा। उद्धव ठाकरे ने घटना को लेकर कहा कि ये हिंदू-मुस्लिम जैसा कोई मामला नहीं है, इस बारे में मेरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात हुई है। हर किसी को इस बारे में समझाया गया है कि ये धर्म से जुड़ा मामला नहीं है, लेकिन जो भी सोशल मीडिया के जरिए आग लगाने और मामला भड़काने की कोशिश करेगा उसपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। पालघर के पास एक गांव में भीड़ ने 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, तीनों लोगों पर चोरी करने का शक था। इस दौरान वहां पर पुलिसकर्मी भी खड़े थे, लेकिन वो सिर्फ तमाशा देखते रहे। राज्य सरकार की ओर से इस मामले में एक्शन लिया गया है, 100 से अधिक लोग हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य पर केस भी दर्ज किया गया है। इस मामले में थानाधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

राष्ट्र के नाम संबोधन में फिर से प्रचार मंत्री के झूठो,की बौछार और सच्चाईयां

पहला झूठ: भारत सरकार ने सही समय पर सही कदम उठा लिया। सफेद झूठ! भारत में पहला केस30 जनवरी को आया। उस समय भारत ने कुछ एयरपोर्टों पर मात्र तापमान लेना प्रारंभ किया था, न कि उपयुक्‍त स्‍क्रीनिंग करना। डब्‍ल्‍यूएचओ की तरफ से चेतावनियां आने के बावजूद ट्रम्‍प के स्‍वागत में हज़ारों लोगों को जुटाया गया। डब्‍ल्‍यूएचओ द्वारा स्‍प्‍ष्‍ट बताये जाने के बावजूद, भारत सरकार ने आक्रामक तरह से परीक्षण, पहचान व उपचार के लिए कोई कदम नहीं उठाया। और जब मामला हाथ से निकल गया तब अचानक बिना किसी तैयारी के तीन हफ्ते का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। इसका क्‍या नतीजा सामने आया है, उसके बारे में प्रचारमन्‍त्री ने एक शब्‍द भी नहीं कहा।   दूसरा झूठ: उन्‍नत और अधिक सामर्थ्‍यवान देशों में भारत के मुकाबले अधिक कोरोना केस आये हैं और भारत ने उनके मुकाबले बहुत अच्‍छी तरह से इस महामारी का मुकाबला किया है। बिल्‍कुल झूठ! भारत में कोरोना केसों का सही आकलन करना ही सम्‍भव नहीं है, क्‍योंकि प्रति दस लाख परीक्षण की दर भारत में लगभग सभी देशों से कम है। हम वास्‍तव में जानते ही नहीं हैं कि वास्‍तव में कोरोना से संक्रमित आबादी कितनी है।

इस्लाम धर्म कोई नाटक नहीं ,इसकी सच्चाई जो जाना वह इस्लाम धर्म का हो गया

*✯...इस्लाम धर्म... कोई नाटक नहीं है इसकी सच्चाई जो जाना वो इसी ईस्लाम धर्म का हो गया✯* *......एक गाने कि लाइन समझने हेतु लिखी जा रही है* *.......ये जिन्दगी उसी कि है जो किसी का हो गया प्यार ही मे खो गया....* *🌹पाक '''इस्लाम धर्म"" कहता है कि हमें एक ईश्वर को पूजना चाहिए जो हम सबका मालिक हैं जिसका कोई रंग हैं ना कोई रूप हैं जिसे किसी ने नहीं बनाया पर उसने हर चीज़ को बनाया जिसमे इंसान अव्वल है* *🌹वफादार मुसलमान भाईयों का..... '''दीन दीन दीन''' बहुत ही आला है मगर मगर मगर..^^दिन दिन दिन^^ बहुत ही खराब दौर से गुजर रहा है जिसे अब सभी मुसलमान भाई '''कुरान ऐ हाफिज''' के साथ ''''संविधान का हाफिज''' बनकर इस '''दिन दिन दिन '''' को सवाँरकर सुधारना होगा तथा मुद्दो पर सब मुसलमान देशहित मे एक होकर भीमवादी दलित को P.M बनाना होगा*  *🌹जिससे नवाबी पुन:ह मिल सके नवाबी का मतलब आज का M.P M.L.A और C.M और डिप्टी P.M होता है ''''बहुजन हसरत पार्टी''''

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में एक बार फिर निराश किया ,ओवैसी ने तंज करते हुए लिखा कि यह काम तो एक ट्वीट से भी हो सकता था

नई दिल्ली: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन ऐसी चीजें हैं जो मात्र एक ट्ववीट से की जा सकती हैं, जैसे तेलंगाना के मुख्यमंत्री मांग कर रहे है; राज्यों को मौजूदा वित्तीय नियमों मे छूट, राजकोषीय राहत और तत्काल सहायता की जरूरत है चाहिए, वजीर-ए-आजम ने आज फिर इन चीजों के अनदेखी कर दी....'   देश में में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। Coronavirus lockdown) बढ़ाए जाने की घोषणा की. बता दें कि लॉकडाउन के पहला चरण आज खत्म हो रहा था. लॉकडाउन बढ़ाने जाने का कई विपक्षी पार्टियों ने स्वागत किया. हालांकि पीएम मोदी से कुछ सवाल भी पूछे. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले 10,000 के पार पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1,211 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 10,363 हो गई है और अब तक 339  लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी ह

॰ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के 2 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कोरोना नोडल अस्पताल यानी राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के दो डॉक्टर मंगलवार को हुई जांच मेंकोरोना संक्रमित पाए गए। अस्पताल की एक अधिकारी ने आईएएनएस को यह जानकारी दी। आरएमएल अस्पताल की अधिकारी ने नाम जाहिर करने से इनकार करते हुए कहा कि दोनों संक्रमित डॉक्टरों का यहीं इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा हैं कि ये दोनों किन मरीजों के संपर्क में आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मंगलवार को 10,815 हो गई। जान गंवाने वालों की संख्या 353 हो गई है। अब तक 1,189 लोग स्वस्थ हुए हैं। (आईएएनएस)

Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश के हॉटस्पॉट एरिया में राशन वितरण सुचारू रूप से कराने के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है। ऐसे में प्रदेश स्तर पर नि:शुल्क राशन की समीक्षा कर ली जाए। इसके अलावा चिन्हित हॉटस्पॉट एरिया में सप्लाई चेन में कोई बाधा न आए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 15 जिलों में हटॉस्पॉट बनाए गए हैं। अब इनकी संख्या बढ़ गई है। 15 जिलों के अलग-अलग थानों के अंतर्गत 149 हटस्पट एरिया को चिन्हित कर लिया गया है। इस एरिया में 1 लाख 75 हजार 285 मकान और 10 लाख 5 हजार 762 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट्स से कोरोना पॉजिटिव के 443 केस सामने आए हैं। इन एरिया के घरों पर दमकल गाड़ियों से छिड़काव का आदेश दिया है। अपर मुख्य सचिव (गृह) ने बताया कि प्रदेश सरकार के अतिरिक्त प्रदेश के हर जिलाधिकारियों ने भी अपने जिलों में हॉटस्पॉट को चिन्हित करने का काम किया था, उसमें भी इजाफा हुआ है। इस प्रकार से अब 45 जनपदों के अलग-अलग थाना अंतर्गत 68 हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित किया गया है। इनमें 1 लाख 84 हजार 137 मकान और 10 लाख 91 हजार व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। मंगलवार तक इन ह

मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों की तादाद 53 हो गई

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 741 हो गई है और मौत का आंकड़ा 53 तक पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा मौतें इंदौर में हुई हैं। सबसे ज्यादा मरीज भी वहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार की शाम तक राज्य में मरीजों की संख्या 741 हो गई थी। इसमें इंदौर में 411, भोपाल में 158, जबलपुर में 12, ग्वालियर छह, उज्जैन में 26, मुरैना में 14, खरगोन में 17, बड़वानी में 17, छिंदवाड़ा में चार, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 15, खंडवा में 15, देवास मेंसात, शाजापुर व रायसेन में चार-चार, श्योपुर में तीन, शिवपुरी, मंदसौर, रतलाम व सतना में दो-दो और बैतूल, सागर, टीकमगढ़ व अन्य राज्यों से आए एक-एक मरीज के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत का आंकड़ा 53 हो गया है। अब तक इंदौर में 37, उज्जैन में छह, भापोल में पांच, खरगोन में तीन और देवास व छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हुई है। वहीं अब तक 64 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 39 हैं।

लॉक डाउन मैं खाना नहीं मिल रहा था अपने पांच बच्चों को नदी में फेंका

भदोही। भूख  जब बर्दाश्त नहीं होती  तो मानसिक  4:00 पर मानव  क्या कर बैठे  कुछ नहीं कहा जा सकता  और आज देश में ऐसे ही कुछ हालात बन सकते हैं ।उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार को  एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जहांगीराबाद में एक महिला ने अपने पांच बच्चों को गंगा नदी में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को खोजने के लिए गोताखोरों को लगाया। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही है। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि महिला ने पहले कहा था कि उसे और उसके बच्चों को लॉकडाउन में खाना नहीं मिल रहा है और पैसे की आमदनी भी रुक गई थी, क्योंकि वह दिहाड़ी मजदूर थी।

सरधना के आजाद नगर में ड्रोन कैमरा से रखी जा रही है निगरानी

 सरधना ( मेरठ) कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत विदेशी नागरिक के कोरोना पाजीटिव पाये जाने के चिन्हित स्थान मदीना मस्जिद मौहल्ला आजादनगर कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ को बैरिकेटिंग कर व पुलिसकर्मीयो की डयूटी लगाकर पूर्ण रूप से सील किया गया है । तथा मौहल्ला आजादनगर के आने जाने वाले रास्तो व बैरिकेटिंग पर कोरोना वायरस क्षेत्र प्रतिबन्धित के नोटिस चस्पा किये गये है । चिन्हित स्थान पर पुलिस कर्मीयो की तीन सिफ्टो में डयूटी लगायी गयी है । नगर पालिका की टीम के द्वारा टीम के सहयोग से चिन्हित स्थान को सैनेटाइज कराया गया है और पुलिस फोर्स को भी फेस मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराये गये है । चिन्हित स्थान का दौरा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा किया गया है तथा ड्रोन कैमरा द्वारा भी वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा सिलिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया गया । स्थिति पर नजर रखने के लिये ड्रोन कैमरा द्वारा बार बार निगरानी की जा रही है व पुलिस फोर्स द्वारा पैदल गस्त भी किया जा रहा है ।

केंद्र व प्रदेश सरकारों से अपील, किसानों की फसल का काम जोरों पर है

केंद्र व प्रदेश सरकारों से अपील सुझाव कुछ बिंदुओं पर जो देश की आर्थिक व्यवस्था देश की जनता के लिए ऊर्जावान साबित हो सकती है किसानों की फसलों का काम जोरों पर है मंडियों में किसी कारणवश गेहूं को ₹1500 से ₹1600 तक खरीदा जा रहा है जबकि कंट्रोल रेट 1925 रुपए केंद्र सरकार ने तय किया है हरी सब्जियां खेतों और आदि जगह पर खराब हो रही है कौराना व बेमौसम बरसात व महंगाई की मार से किसान व मजदूर बर्बादी के कगार पर खड़ा है सरकारी तोल की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं है उम्मीद जताई जा रही है 15 अप्रैल से सरकारी तोल शुरू हो जाएगी सरकारों ने किसानों के लिए ऊर्जावान घोषणाएं की हैं कुछ घोषणाएं अभी नजर नहीं आ रही खेतों में और मंडियों में काम करने वाले मजदूर ज्यादातर दूसरे जिलों और प्रदेशों से आते हैं लॉक डाउन की वजह से मजदूरों को निश्चित स्थान पर पहुंचना संभव नही खेतों में काम करने वाली मशीनरी के लिए स्पेयर पार्ट व मिस्त्री की जरूरत होती है खेतों और मंडियों में आटा चक्की आटा मिलों में चौबीसों घंटे काम होता है मजदूरों की व्यवस्था नहीं होने की वजह से शायद व्यापारी मिल मालिक गेहूं की खरीददारी नहीं कर रहे इस मौके पर

"हम करेंगे समाधान" समाचार पत्र ने कोरोना संक्रमण की वजह के कारण अपनी रजत जयंती की तमाम तैयारियों को विराम दिया

 उत्तर प्रदेश के मशहूर शहर मेरठ के कस्बा सरधना में 3 नवंबर 1995 को एक ऐतिहासिक घटना हुई और उस ऐतिहासिक घटना का नाम था मोहल्ला कमरा नवाबान के रहने वाले एक मजदूर परिवार के एक अदना से व्यक्ति शौकीन अहमद बेताब ने एक समाचार पत्र की स्थापना की । जिसका नाम है "हम करेंगे समाधान"  हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र । इस समाचार पत्र ने अपने नाम के अनुरूप अनेक ऐसी समस्याओं के समाधान में योगदान दिया जिन समस्याओं को लोग कठिन और अनसुलझा समझकर भूल चुके थे।  समाज के शोषित, उत्पीड़ित और वंचित लोगों की पीड़ा को अपनी कलम के माध्यम से कागज पर उतार कर संबंधित लोगों तक पहुंचा कर उनकी समस्याओं के समाधान में योगदान देने का जो काम इस समाचार पत्र ने किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता।  जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद अली अनवर के साथ संपादक शौकीन अहमद बेताब आज 2020 में हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र  हम करेंगे समाधान  और ऑनलाइन  वेबसाइट  www.samadhannews.page की सिल्वर जुबली होने जा रही है । समाचार पत्र के संपादक  शौकीन अहमद बेताब जीवन के 25 साल के इन अनुभव और संघर्ष के दिनों को याद करते हुए  भावुक हो जाते हैं

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 7447 हो गई, 239 लोगों की मौत और 642 लोग ठीक हो चुके हैं

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढते जा रहें हैं। अब तक 642 लोग ठीक हो गए हैं, कल 1035 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देशभर में कुल मामले बढ़कर 7447 हो गई है। 40 नई मौतें हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुंयक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड 19 से बचने के लिए भारत ने तेजी से तैयारी की है। देश में 586 कोविड 19 समर्पित अस्पताल और 1 लाख से अधिक आबेड और 11,500 आईसीयू बेड हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब तक 642 लोग ठीक हो चुके हैं, कल 1035 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देशभर में कुल मामले बढ़कर 7447 हो गई है। कल 40 नई मौतें हुए हैं जिससे मरने वालो की संख्या बढ़कर 239 मौतें हो चुकी हैं। यदि देश में लॉकडाउन नहीं करते तो अब तक दो लाख से अधिक मरीज हो जाते।

नोएडा में झुग्गी झोपड़ी के 40 लोगों को राशन बांटा गया

नोएडा सेक्टर 16 में सामाजिक संस्था सोशल इकोनामिक एंपावरमेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से झुग्गी झोपड़ियों के 40 लाभार्थियों के लिए आज राशन वितरण का आयोजन किया गया।  श्री राशिद खान सचिव, उमर, जावेद और फिरदौस ने टीम को शामिल किया।  पुलिस  प्रभारी, सेक्टर 8 पुलिस स्टेशन ने बताया कि सेक्टर 8 नोएडा में बहुत आवश्यकता है और मदद के लिए फाउंडेशन से अनुरोध किया।  हम कल सेक्टर 8 में राशन वितरण पर विचार कर रहे हैं।  लाभार्थियों की सूची के लिए अनुरोध किया गया है।    हम फिर से उदार दानदाताओं को उनके दान के लिए धन्यवाद देते हैं ताकि यह संभव हो सके।

मुजफ्फरनगर जिले में 2199 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी का उल्लंघन करने की कार्यवाही

मुज़फ्फरनगर- जनपद मुज़फ्फरनगर में लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 Ipc का उललंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गयी है। जनपद मुज़फ्फरनगर में 2199 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 IPC का उललंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 457 अभियोग दर्ज किये गए है I 2. जनपद मुज़फ्फरनगर में 10666 वाहनों का चालान किया गया है I  किये गए वाहनों से 2396600 रुपए शमन शुल्क वसूला गया है I 4. चेकिंग के दौरान 1038 वाहनों को सीज किया गया है I सभी से अनुरोध किया जाता है कि बिना किसी आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें और न ही अकारणवश कही बाहर घूमें, यदि आप ऐसा करते है तो आप पूरे जनपद व प्रदेश के साथ साथ देश के लोगों को भी खतरे में डाल रहे है I

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा भारत लोक डाउन खत्म करने में सावधानी बरतें

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए भारत में घोषित लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में लॉकडाउन की समय सीमा को आगे बढ़ाए जाने या न बढ़ाए जाने को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्पेशल दूत ने भारत को लॉकडाउन खत्म करने के मामले में सतर्क रहने की सलाह दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के खास दूत डेविड नबारो ने कहा कि भारत में लॉकडाउन को खत्म करते समय बहुत सेलेक्टिव और केयरफुल रहना होगा। उन्होंने कहा कि उन उपायों की जरूरत है, जो यह सुनिश्चित करें कि हॉटस्पॉट इलाकों में रहने वाले लोग नई जगहों पर जाना और बीमारी फैलाना न शुरू कर दें। नबा रो ने कहा कि कोई भी देश नहीं चाहता कि उसके यहां बहुत लंबे समय तक लॉकडाउन जारी रहे जबकि यह अपरिहार्य न हो। नबारो ने कहा, इसलिए फिलहाल सबसे अच्छी चीज यह है कि कोरोना के पॉजिटिव मामलों को डिटेक्ट करने और संक्रमित लोगों को आइसोलेट करने की कम्युनिटी लेवल क्षमता को विकसित किया जाए। नबारो गुरुवार को बेन्नेट युनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कोविड-19 पर ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में विश्व स्वास्थ्य संगठन के दूत के बतौर हिस्सा ले रहे थे। उन्

जयपुर के चारदीवारी इलाके के बाद दूसरे इलाके में भी लगाया गया कर्फ्यू

जयपुर। चारदीवारी इलाके के बाद कर्फ्यू का दायरा बढाते हुए गुरुवार को खो नागोरियान इलाक़े में कर्फ्यू लगाने के बाद शुक्रवार को राजा पार्क में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि खो नागोरियान इलाक़े में स्थित रहीम नगर इलाके में एक युवक कोरना पॉज़िटिव पाया गया था। जिसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया था। वही राजा पार्क के गुरु नानक पुरा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण शुक्रवार को राजा पार्क मैं भी कर्फ्यू लगा दिया गया है । वहां कर्फ़्यू के बाद इलाक़े में तैनात पुलिस फ़ोर्स की गई है। इसके अलावा कर्फ्यू के दौरान आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वहीं मेडिकल टीमों की ओर से घर—घर सर्वे कर रही है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने फर्जी और असत्यापित खबरों के लिए एक वेब पोर्टल जारी किया

शिमला  । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 से संबंधित फर्जी और असत्यापित समाचारों की जानकारी अपलोड करने के लिए आज यहां एक वेब पोर्टल http://fakenews.hp.gov.in. लाॅन्च किया, ताकि ऐसी खबरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सूचना उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस तरह की जानकारी किसी गुमनाम व्यक्ति द्वारा न दी जाए, इस वेब पोर्टल में कई सिक्योरिटी फीचर्स जैसे ओटीपी इत्यादि का प्रावधान रखा गया है। इसके अतिरिक्त लोग कोविड-19 से संबंधित मीडिया में प्रसारित की जा रही फर्जी और अप्रमाणित सूचनाओं की जानकारी ई-मेल fakenews-unit@hp.gov.in पर या व्हाट्सएप नम्बर 9816323469 पर दे सकते हैं। उन्होंने जन साधारण से आग्रह है कि वे कोविड-19 से संबंधित किसी भी मीडिया प्लेटफार्म द्वारा प्रचारित अथवा प्रसारित की जा रही सूचना को उपरोक्त माध्यम से सरकार द्वारा गठित फेक न्यूज माॅनिटरिंग यूनिट के संज्ञान में लाएं ताकि आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाचार पत्रों, टेलीविजन न्यूज चैनलों तथा डिजिटल/सोशल मीड

15 राज्यों में अन्नदाता की फसल तैयार खड़ी है इस पर भी ध्यान दे सरकार

केंद्र व प्रदेश सरकारों से अपील किसानों से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कर मुख्य बिंदुओं पर रणनीति बनाकर आदेश जारी करने की कृपा करें लगभग 15 राज्यों मे अन्नदाता की फसल तैयार खड़ी है 60% फसल को कंबाइन मशीन व रीपर द्वारा खेत खलियान किया जाता है कंबाइन मशीन व रीपर लगभग 70% पंजाब प्रदेश से आते हैं लॉक डाउन के कारण अलग-अलग राज्यों  में खड़े हैं दूसरे राज्यों में जाने की परमिशन दी जाए ताकि समय पर फसल को उठाया जा सके  बेमौसम बरसात ने पहले ही किसानों का काफी नुकसान कर दिया है इस समय बेमौसम बरसात का भी डर बना रहता है बरसात से गेहू भूसा आदि का रंग काला पड़ जाने से बीमारी की संभावना बढ़ जाती है और उचित दाम नहीं मिलता दूसरे जिलो से किसानों की फसल काटने के लिए महिला पुरुष बच्चे साल भर के लिए अनाज इकट्ठा कर अन्नदाता की फसलों को उठाने में मुख्य रोल अदा करते हैं रोजगार पाते हैं लॉक डाउन के कारण किसानो और मजदूरों के बीच संकट साफ नजर आ रहा है सरकारों को इस पर जरुर ध्यान देना चाहिए गेहूं की फसल को समय पर उठा लिया गया तो धान की फसल की तैयारी समय पर हो जाएगी up में ज्यादातर खेती और दुग्ध उत्पादन है खे

खंड विकास अधिकारी द्वारा गरीबों को राशन वितरण

  सरधना मेरठ कोरोना संक्रमण की वजह से लोक डाउन और कर्फ्यू के चलते हुए रोज खाने कमाने वाले लोगों को हो रही परे शानी के कारण खंड विकास अधिकारी सरधना द्वारा ऐसे लोगों को राशन वितरित किया गया

सरधना में कराया जा रहा है कर्फ्यू का सख्ती से पालन

 सरधना (मेरठ) कोरोना वायरस के कारण लगाए गए कर्फ्यू से नगर में लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं।  कोरोना संक्रमण को हराने के लिए लोगों ने कमर कस ली है और प्रशासन इसके लिए मुस्तैदी से काम कर रहा है ।कर्फ्यू का पालन बडी शक्ति से लागू किया जा रहा है। नगर के उप जिला अधिकारी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक और तमाम पुलिस फोर्स शक्ति से कर्फ्यू का पालन करा रही है लोगों को दूध सब्जी फल एवं परचून का सामान लेने में भी दिक्कतें हो रही है आज थोड़ी राहत है और सब्जी बेचने वाले भी गलियों में निकले हैं। 2 दिन तक तो सब्जी बेचने वाले भी गलियों में नहीं जा रहे थे । आज जरूरत का सामान लोग खरीद रहे हैं देखिए किस तरह का है नजारा

सरधना में जमातियो को कोरनटाईन किया गया

*सरधना में बिहार से आई जमाअत के सभी 9 लोगों की दूसरी बार हुई जाँच* *सरधना में इंडोनेशिया की जमाअत के संपर्क में रहे 25 लोगो की भी जाँच की गयी* सरधना (मेरठ) सरधना में आई जमाअत में शामिल बिहार से आए सभी 9 लोगों की चिकित्सकीय जाँच की गयी। इंडोनेशिया से आई जमाअत के संपर्क में रहने वाले 25 लोगों की भी जाँच की गयी है। इस जमाअत के 11 लोगों में से 2 लोग पहले ही पोजेटिव पाए जा चुके है। दोनों को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया जा चुका है उनके 9 साथियों को सुभारती में क्वारंटाइन में रखा गया है।  नगर में बिनौली रोड स्थित आचार्य नामि सागर जैन इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में शनिवार को नगर के मोहल्ला गोमती नगर में आई जमाअत के 9 लोगों की जांच की गयी जिसमे आमिर हुसैन  पुत्र हाफिज हसन शेख  अब्दुल हफीज पुत्र  इलियास सिद्दीकी  कमालुद्दीन  सिद्दीकी पुत्र गुलाम नबी बक्स मोहम्मद एजाज  पुत्र मोहम्मद अब्दुल शेफ़ नाजेदीन अंसारी पुत्रों  हरदार अंसारी  मोहम्मद नातिक हुसैन पुत्रों नूर हसन अंसारी अशरफ सिद्दीकी पुत्र असलम सिद्दीकी निवासीगण रोहताश बिहार नसीम पुत्र जमील निबासी मिमलाना कोतवाली मुज़फ्फर नगर रहमतुल्

मोना में लोक डाउन के दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस पर किया हमला

मुज़फ्फरनगर के मोरना में लोक डाउन के दौरान ग्रामीणों की भीड़ को हटाने के दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया,जिसमें एक दरोगा व एक कॉन्स्टेबल घायल हो गये।घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।भोपा थाना क्षेत्र के गाँव मोरना में करहेड़ा मार्ग पर मोरना चौकी प्रभारी लेखराज ने पुलिस टीम के संग ग्रामीणों की इकट्ठा हुए भीड़ को तीतर बितर करने का प्रयास किया तो ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया व लाठी डंडो तथा लोहे की रॉड आदि से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें उपनिरीक्षक लेखराज सिंह व कॉन्स्टेबल रवि कुमार घायल हो गये। घायलों को भोपा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है । मौके पर पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया है ।

कोरोना के संदिग्ध ने शामली में कर ली आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के शामली में जिला अस्पताल में बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में भर्ती एक 40 वर्षीय कोरोना के संदिग्ध मरीज ने फांसी से झूलकर आत्महत्या कर ली है। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हडकंप मच गया तथा आनन-फानन में डीएम जसजीत कौर और एसपी विनीत जयसवाल जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की पडताल की। बताया जाता है कि मृतक कर्मवीर कांधला थाना क्षैत्र के जसाला नानूपुरी गांव का रहने वाला था और वह दिल्ली में ही रहकर सब्जी का छोटा-मोटा कारोबार करता था। दिल्ली से गांव लौटने पर उसे बुखार और खांसी की परेशानी के चलते जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि 30 मार्च को उसका सेंपल लेकर जांच के लिये मेरठ भेजा गया था जिसकी रिर्पोट अभी तक प्राप्त नहीं हुई थी तथा उसके आज आने की संभावना थी जिसके चलते पक्के तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि मृतक कोरोना पॉजेटिव था या नहीं। उन्होनें बताया कि जिला अस्पताल के कई कमरों में क्वरंटीन को मरीज रखे गए हैं यह भी एक अलग कमरे में था और रात के किसी समय कर्मवीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक अविवाहित था और उसके परिजन

सरधना में दो विदेशी जमातियो को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया

सरधना (मेरठ) सरधना मैं दो विदेशी जमातियों को कोरोना वायरस वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अब सरधना नगर को 8 अप्रैल रात्रि 9 बजे तक पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है । बतादें कि गत 1 अप्रैल की रात से सरधना को जिलाधिकारी के आदेश पर 3 अप्रैल की रात 9 बजे तक पूर्ण रूप से सील कर दिया गया था। अब इसकी अवधि बढ़ाकर कर 8 अप्रैल कर दी गई है । यदि इस दौरान कोई भी व्यक्ति घर के बाहर दिखा तो बिना किसी सुनवाई के सीधे जेल जाएगा। यह जानकारी सरधना उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय ने दी । उन्होंने बताया   कि नगर के आजाद नगर में इंडोनेशिया की जमात में आए 9 लोगों में से दो व्यक्ति जांच में पॉजिटिव पाए गए है । सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है ।

कोरोना वायरस को हराने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस ने मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम लांच किया

नई दिल्ली, 31 मार्च, 2020: आज, श्रीमती की अगुवाई में, भारतीय युवा कांग्रेस ने तालाबंदी से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए।  सोनिया गाँधी जी और श्री राहुल गाँधी जी, Z MERI ZIMMEDARI ’नामक एक कार्यक्रम लेकर आए हैं।  महान कठिनाइयों के इन समय में, जब पूरा देश उपन्यास कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए संघर्ष कर रहा है, भारतीय युवा कांग्रेस दलितों के लिए चिकित्सा आपूर्ति, पीपीई, किराने का सामान, भोजन और स्वच्छ पेयजल के मुद्दे को हल करने के लिए ज़ोरदार काम कर रही है।  इस देश के विभिन्न भागों में।  इस उद्देश्य के लिए, इन बुनियादी आवश्यकताओं की उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए IYC की विभिन्न टीमें दिन-रात देश भर में काम कर रही हैं और इस संबंध में IYC ने फंसे हुए और असहाय लोगों की मदद के लिए राष्ट्रव्यापी हेल्पलाइन भी शुरू की, किसी भी तरीके से। आज तक, कोरोनवायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में 1200 को पार कर गई है।  पूरा देश इस वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बंद है और सरकार और चिकित्सा अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार, इस देश के लोगों को उनके घरों तक सीमित कर दिया गया है।