सरधना मेरठ नगर पालिका परिषद सरधना की ओर से नगर के गांधीनगर में किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ नगर पालिका परिषद ने कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को रोक दिया है। अब नगर पालिका परिषद अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है। नगर पालिका परिषद के विभिन्न सभासदों ने संयुक्त हस्ताक्षर करके एक शिकायती पत्र अधिशासी अधिकारी श्रीमती अमिता वरुण को सौंपा था। और उनसे कार्यवाही की मांग की थी जिस पर कार्यवाही करते हुए गांधीनगर से अवैध निर्माण को हटाया गया है।