Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

ग्रामीण नागरिकों से संबंधित सूचना के विज्ञापन जिला न्यायालयों द्वारा हिंदी के समाचार पत्र में अंग्रेजी में छपवाया जाना हरियाणा सरकार के हिंदी प्रयोग संबंधी आदेशों की अवमानना

  जनता को जनभाषा में सूचना न देना, जनता के नागरिक व न्यायिक अधिकारों का हनन है। वैश्विक हिंदी सम्मेलन ------------------------------ ------------------------------ -- ग्रा मीण नागरिकों से संबंधित सूचना के विज्ञापन जिला न्यायालयों द्वारा  हिंदी के समाचार पत्र में अंग्रेजी में छपवाया जाना  हरियाणा सरकार के हिंदी प्रयोग संबंधी आदेशों की अवमानना   वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई vaishwikhindisammelan@gmail. com -

किसी भी व्यक्ति को देश में कहीं भी रहने या स्वतंत्र रूप से घूमने के उसके मौलिक अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता- सुप्रीम कोर्ट

  नई दिल्ली  सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसी व्यक्ति को देश में कहीं भी रहने या स्वतंत्र रूप से घूमने के उसके मौलिक अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम की पीठ ने यह टिप्पणी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में जिला अधिकारियों की ओर से एक पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ जारी  जिला बदर  को रद्द करते हुए की पीठ ने कहा, 'किसी व्यक्ति को देश में कहीं भी रहने या स्वतंत्र रूप से घूमने के मौलिक अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता।' जिलाबदर आदेशों में किसी व्यक्ति की कुछ स्थानों पर आवाजाही पर रोक लगाई जा सकती है। शीर्ष अदालत ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केवल असाधारण मामलों में ही आवाजाही पर कड़ी रोक लगानी चाहिए। अमरावती शहर पुलिस उपायुक्त जोन -1 ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, 1951 की धारा 56 (1) (ए) (बी) के तहत पत्रकार रहमत खान को अमरावती शहर या अमरावती ग्रामीण जिला में एक साल तक आवाजाही नहीं करने का निर्देश दिया था। खान ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन दाखिल कर जोहा एजुकेशन एंड चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से संच

लूट के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल

  सरधना  पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने एक शातिर अपराधी को तमंचा व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया । थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नगला रोड पर एक युवक को तमंचे व कारतूस सहित पकड़ लिया जिस ने पूछताछ में अपना नाम हैदर पुत्र भोला उर्फ यामीन निवासी मोहल्ला हरलालपुरा सरधना बताया । हैदर थाना क्षेत्र में दर्जन भर वारदातों को अंजाम दे चुका है। 4 दिन पूर्व मंसूरपुर में हुई यह बदमाश शामिल बताया गया है   थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मोहल्ला हरलालपुरा निवासी हैदर पुत्र भोला उर्फ यामीन को शुक्रवार देर रात नंगला आर्डर रोड से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। बताया कि हैदर हाल ही में मंसूरपुर में ऑटो चालक से हुई लूट के मामले में फरार चल रहा था। जबकि उसके दो साथी इमरान और जानू उर्फ जान मोहम्मद निवासी मिलक को मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताया कि हैदर काफी शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर सरधना थाने में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज ह

दिल्ली में 1 सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर, पहले चरण में खोले जाएंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल*

  27 अगस्त, 2021दिल्ली में 1 सितम्बर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल, कोचिंग संस्थान और कॉलेज खोले जाएंगे | दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को आयोजित बैठक में ये फैसला लिया गया कि दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे| उपमुख्यमंत्री ने ये जानकारी साझा करते हुए कहा कि दिल्ली और देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है| इसे देखते हुए ये निर्णय लिया गया है कि जिस प्रकार चरणबद्ध तरीके से व्यावसायिक गतिविधियों को शुरू किया गया था उसी तरह से शैक्षणिक गतिविधियों को भी चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा| उन्होंने कहा कि पेरेंट्स की मंजूरी के बिना बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा| स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन होगा और इसके लिए SOP जारी किया जाएगा| पहले चरण के अनुभवों के आधार पर अन्य कक्षाओं को लेकर फैसला लिया जाएगा| मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, कोरोना के कम होते मामलों के बीच पूरे एहतियात के साथ दिल्ली में अब धीरे-धीरे स्कूलों को खोला जा रहा है ताकि बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम किया जा सके। हमें ज़िन्दगी को वा

शहर में पहली बार सभी 80 वार्डों में महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने खड़ा किया कांग्रेस का संगठन।

    कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया गया प्रशिक्षित, कांग्रेस के राज्य स्तरीय नेताओं द्वारा। शहर में पहली बार सभी 80 वार्डों में महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने खड़ा किया कांग्रेस का संगठन।  महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय शुक्ला ने की।शिविर का प्रारम्भ प्रातः 9 बजे हुआ जिसमें शहर के सभी 80  वार्डों के अध्यक्ष तथा पूरी महानगर कांग्रेस कमेटी समेत लगभग 150 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुस्तकीम मंसूरी बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट।   प्रशिक्षण शिविर में 5 अलग अलग सेशन हुए जिसको बाहर से आये हुए प्रशिक्षकों ने संबोधित किया और सभी पदाधिकारियों को कांग्रेस की रणनीति और चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में चर्चा और प्रशिक्षित किया।प्रशिक्षण  में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शिरकत की तथा शिविर को संबोधित करते हुए कहा कांग्

ना तो सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टास्क फोर्स, ना ही ऑक्सीजन ऑडिट के लिए राज्यों में गठित सब ग्रुप को, ऑक्सीजन से हुई मौतों की जांच का है मैंडेट, टास्क फोर्स और सब ग्रुप को महामारी के दौरान सिर्फ ऑक्सीजन के आवंटन, सप्लाई के साथ दवाओं की उपलब्धता के बारे में सुझाव देने का सौंपा गया है काम- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया*

  * 25 अगस्त, नई दिल्ली ,दिल्ली और देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच करवाने या जिम्मेदारी लेने के बजाय केंद्र सरकार एक बार फिर फ्रॉड तरीकों को अपना रही है और झूठ बोल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को एक पत्र के माध्यम से बेहद शर्मनाक तरीके से झूठ बोलते हुए ये तर्क दिया कि दिल्ली सरकार द्वारा ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की उच्च स्तरीय जाँच कमिटी को इसलिए खारिज किया गया है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित नेशनल टास्क फ़ोर्स और सब ग्रुप इसकी जाँच कर रहा है| इस बाबत उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के झूठ को उजागर करते हुए बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जिस नेशनल टास्क फ़ोर्स का गठन किया है उसका काम ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम की जाँच करना और आगे के लिए नीतियां बनाना है न कि ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जाँच करना| सब ग्रुप के पास भी ऑक्सीजन से हुई मौतों की जांच करने का कोई मैंडेट नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने कुप्रबंधन और मोदी जी के लापरवाही को छुपाने के लिए गलत तर्क देकर ऑक्सीजन

मुजफ्फरनगर दंगों में हुए बेघर लोगों को जमीअत उलमा ए हिंद ने मकान बनाकर सौंपी चाबी

  मुजफ्फरनगर। 2013 के सांप्रदायिक दंगों में विस्थापित हुए सभी लोगों को जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने पक्के मकान की चांबी सौंपी। आज करीब 66 दंगा विस्थापित मुस्लिम परिवारों को पक्के मकान की चांबी सौंपी गई जो काफी समय से किराये व झोपड़ियों में रह रहे थे। आपको बता दें कि इससे पहले जमीअत उलेमा-ए-हिन्द 466 परिवारों को मिले पक्के मकान दे चुके है।  आपको बता दें कि जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने मुजफ्फरनगर के बागोवाली में एक कार्यक्रम के दौरान 66 दंगा पीड़ितों को मकान की चाबी सौंपी। 2013 के सांप्रदायिक दंगों के बाद से ही जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के नेतृत्व में मुस्लिम दंगा विस्थापितों को जिले के अंदर विभिन्न कॉलोनी बनाकर अब तक 466 परिवारों को मकान सौपे गए हैं, आज 66 परिवारों को आज जमीअत उलेमा हिंद ने पक्के मकानो की चाबी सौंपी है यह 2013 के संप्रदायिक दंगों में अपना घर बार छोड़कर गांव से खौफ के चलते निकल गए थे।

राष्ट्रगान का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने वाली महिला को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

  उत्तर प्रदेश के बांदा में राष्ट्रगान अपमान मामले में कार्रवाई की मांग कर रही एक महिला समाजसेविका को पुलिस ने कोविड नियमों का हवाला देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबरन गिरफ्तारी से पहले महिला की पुलिस से तीखी नोंकझोक भी हुई. पुलिस का कहना था कि कोविड काल के दौरान धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. पुलिस का कहना है कि महिला धरना प्रदर्शन करने पर अड़ी थीं, इसलिए गिरफ्तारी की गई. वहीं जेल जाने से पहले महिला ने कहा कि देश का अपमान करने वालों के खिलाफ बोलने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया में पंद्रह अगस्त के दिन बांदा के नवाब टैंक में हुए एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बांदा के सांसद, चारों विधायक, कई भाजपा नेता और सरकारी अफसर राष्ट्रगान को बीच में छोड़कर जाते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि राष्ट्रगान के अपमान का आरोप झेल रहे नेताओं और अफसरों के अपने-अपने तर्क हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि साउंड सर्विस वालों ने दोबारा राष्ट्रगान बजा दिया था, जबकि हम पहले ही सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान गा चुके थे, जबकि अधिकारी भी कुछ ऐसा ही तर्क देते हुए अ

गौमांस की तस्करी में दो गिरफ्तार

सरधना (मेरठ)पुलिस ने अलसुबह गौमांश की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। बिनोली रोड पर बैरियर लगाकर पुलिस ने छोटा हाथी में हो रही गौमांश की तस्करी को पकड़ा। मौके से दो आरोपी किये गिरफ्तार। पुलिस ने 5 कुंतल गौमांश व छोटा हाथी बरामद की। आरोपी गुलफाम पुत्र नसीर व किरणपाल पुत्र नौबत सिंह बागपत के रहने वाले हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा। किरणपाल गुलफाम

मेरठ के मोरना गांव में एक व्यक्ति की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव

  मेरठ।  यहां के मोरना गांव में 62 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के बाद पुलिस की भारी तैनाती की गई है। पीड़ित मोहम्मद अख्तर की कथित तौर पर दो भाइयों ने प्रदीप और राजू त्यागी द्वारा हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कहा कि हत्या एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है, जो सांप्रदायिक तनाव में बदल गया। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कहा, "हमने राजू त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस बीच अख्तर के परिवार के कहने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह विशुद्ध रूप से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का मामला है। आगे किसी भी घटना को रोकने के लिए गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।" रिपोर्टों के अनुसार, प्रदीप पंचायत चुनाव में हार गया था और परिवार ने अख्तर को उसकी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया था। खून से लथपथ अख्तर को छोड़कर भाई मौके से फरार हो गए। जैसे ही यह खबर फैली, अख्तर के रिश्तेदारों ने उनके समुदाय के सदस्यों के साथ मिलकर राजू, प्रदीप और उनके भाई संदीप पर हमला कर दिया। राजू किसी तरह भागने में सफल रहा, लेकिन भागते समय एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी और बाद म

मदरसा रशीद उल उलूम, कुलिंजन में हुए परचम कुशाई

 सरधना(मेरठ)आज 15 अगस्त 2021,यौम ए आज़ादी के मुबारक़ मौके पर अपने बड़े बुज़ुर्गों के साथ मदरसा रशीद उल उलूम, कुलिंजन में हुए परचम कुशाई (ध्वजारोहण) और मदरसे के तुलबाओं के ज़रिए से शानदार प्रोग्राम पेश किए गए।एक बार फिर से हमारी लड़कियों ने बाज़ी मारते हुए बेहतरीन आग़ाज़ किया,नोजवानों और बच्चों में अपने वतन भारत की मोहब्बत और जोश जुनून देखने को मिला,पेश हैं कुछ झलकियां,और ऐसे मौके पर हमारी तंज़ीम(संस्था) ने भी उलमाओं के ज़रिए हुई दस्तारबंदी में मुकम्मल हुए कुरआन के हाफ़िज़ और नाज़िरा हुए तुलबाओं की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए उन को हदिया(गिफ़्ट) पेश किए गए।अल्लाह क़बूल फ़रमाये।और इन बच्चों के मुस्तक़बिल को रोशन करे आमीन इस मौके पर,संस्था अध्यक्ष मुशाम खाँन ने कहा कि संस्था समय समय पर बच्चों के प्रोत्साहन देने के लिए उन का उत्साह बढ़ाने के लिये ऐसे मौके पर उपहार( गिफ़्ट) देने का काम करती है।इस अवसर पर मदरसे के मोहतमिम जनाब हाफिज़, ऐजाज़ उर्रहमान(वकील साहब) मास्टर मईन उद्दीन खाँ,कारी हाफ़िज़ ईरशाद साहब,तंसीफ खाँ,शाकिर सैफी मुजाहिद अब्बासी,हाफ़िज़,अब्दुल,इरफान सैफी व सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सरधना नगर में में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्म आयोजित किए गए।

 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सरधना नगर में में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्म आयोजित किए गए। जिसमे झंडा रोहड़ के बाद राष्ट गान गाया गया, और मुल्क पर शहीद हुए शहीदों को नमन करते हुए, उनकी कुर्बानी, के कैसे उन्होने मुल्क को आजाद कराने में अपना योगदान दीया और आज ही के दिन सन 1947 को ब्रिटिश राज को हिंदुस्तान से हमेशा हमेशा के लिए निकालने का काम किया। सभी ने बड़े धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस को मनाया मिष्ठान दे कर व एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कालंद चुंगी पर 7:45 पर शाहवेज अंसारी ने, नगर पालिक सरधना में सुबह 8 बजे अध्यक्ष सबीला अंसारी व पूर्व चैयरमैन निज़ाम अंसारी द्वारा, व 8 बजे ही गंज रोड डाक्टर महेश सोम द्वारा, ,9 बजे कैली बड़ा मदरसे में कारी इबादुर्रहमान जी ने, 9:30 पर अशोक की लाट संयुक्त व्यापार मंडल रजी. , 10 बजे घोसियान में अशरफ गुज्जर के यहां, 11 बजे नवाबगढ़ी मदरसे में  झंडा रोहड किया गया।  जिसमे अतुल प्रधान, आगा मुहम्मद अली, डाक्टर महेश सोम,  शाहवेज अंसारी, सलीम अंसारी, अशरफ घोसी, आफताब आलम, हाफिज मेहताब, शाहबाज खान, कैली पूर्व प्रधान महराज, मंजूर मलिक, गुलज़ार

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरधना, सबीला अंसारी के सहयोग से नगर के वीर अब्दुल हमीद पार्क, अशोक की लाट, नगर पालिक , शाहिद द्वार, आदि को तिरंगे रंगो की लाइटों की रोशनी से जगमगा गया

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरधना, सबीला अंसारी  के सहयोग से नगर के वीर अब्दुल हमीद पार्क, अशोक की लाट, नगर पालिक , शाहिद द्वार, आदि को तिरंगे रंगो की लाइटों की रोशनी से जगमगा गया। अध्यक्ष महोदय ने बताया की 15 अगस्त यौमे आज़ादी का दिन है, पूरे हिंदुस्तान में इस पर्व को बड़े ही घूम धाम से मनाया जाता है, नगर पालिक सरधना भी पूर्व में बड़े उत्साह से इस पर्व को मनाती आई है लेकीन अभी कोरिना की वजह से पालिक में कोई बड़ा आयोजन नही किया जा रहा है। लेकीन हमने शहीदों के इस्मारक, गेट, व नगर पालिक को तिरंगा रोशनी में जगमगाने का कार्य किया है। जिसमे लोग यहां आ कर रात में सेल्फी भी ले रहे हैं। में नगर पालिक अध्यक्ष सभी सरधना व मुल्क वासियों को यौमे आज़ादी की बहुत बहुत बधाई देने के साथ साथ अपने इस प्यारे मुल्क को स्वच्छ बनाने में  आप सब का योगदान देने की अपील करती हूं। जिसमे श्री विपिन शर्मा, चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी अमित पार्चा, मुनीश कुमार, व समस्या सभासद गण व नगर पालिका कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नगर में चलेगा 5 दिन तक विशेष सफाई अभियान

सरधना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरधना नगर पालिका परिषद ने अध्यक्ष सबीला अंसारी के आदेश पर सरधना में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें यह सफाई अभियान लगातार 13 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा आपको बता दें कि सबीला अंसारी ने सभी सफाई नायकों को आदेशित करते हुए कहा कि 5 दिन का विशेष सफाई अभियान स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कराया जा रहा है जिसमें सभी सफाई नायक अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ नगर में विशेष साफ सफाई में सहयोग करें। वही सबीला अंसारी ने नगर की जनता से भी अपील की है कि नगर को स्वच्छ बनाने एवं साफ सुथरा रखने में नगर पालिका का सहयोग करें खुले में कूड़ा न डाले के जब कूड़े की गाड़ी आए तो उसमें ही कूड़ा  डालें अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें । नगर पालिका अध्यक्ष सबीला अंसारी के इस कार्य से नगर की जनता ने प्रशंसा की है। जिसमें सफाई नायक अमित, जयप्रकाश ने पर्चा ने अपनी पूरी टीम के साथ नगर में सफाई अभियान की शुरुआत की है।

सरधना कब्रिस्तान में नगर पालिका पालिका परिषद ने कराई सफाई

 सरधना ( मेरठ)वीर अब्दुल हमीद पार्क पर स्थित कब्रिस्तान में नगर पालिका परिषद द्वार साफ़ सफाई करते हुए। कब्रिस्तान में काफी समय से कब्रे खोद कर मुर्दों को निकलने का कोई काम कर रहा है।  पुलिस महकमे को इसको कई बार  अवगत कराया गया है लेकीन कब्रों से मुर्दों का निकलने का सिलसिला जारी है निज़ाम अंसारी पूर्व चेयरमैन ने पुलिस को चेताते हुए कहा है कि जल्द से जल्द अगर इन लोगो को पकड़ा नहीं गया तो मजबूरन हमे आंदोलन करना होगा। उसके बाद ही कब्रिस्तान में साफ़ सफाई का कार्य वलाइट लगाने का कार्य शुरू करा दिया गया।

हरियाणा में नौकरी के पेपर लीक कब तक

  प्रियंका सौरभ ( जब-जब भी पेपर लीक हुए हैं हमने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की सेक्रेटरी का कोई बयान या जिम्मेवारी नहीं देखी क्या वो राजनितिक दबाव में है तभी ये पेपर बार-बार लीक होते है या फिर उनकी कार्य शैली ठीक नहीं है, अगर ऐसा है तो वो अब तक इस पद पर क्यों है ? क्या उनसे पूछताछ नहीं होनी चाहिए? कोई इन्क्वारी नहीं होनी चाहिए? ज़िम्मेदारी तय नहीं होनी चाहिए? कब होगी कार्यवाही असल गुनहगारों पर? अभ्यर्थियों, युवाओं के सपनो के साथ खिलवाड़ कब बंद होगा?  कब तक चलेगा युवाओं के भविष्य और उनके करियर, उनके सपनो के साथ खिलवाड़ और कब तक भुगतान करेंगे अपने पैसे और समय से सरकार व कमीशन की नाकामियों का, जब कसूर आवेदकों का नहीं तो सज़ा वो क्यूँ भुगतें? जवाब कौन देगा ? ) कल हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा पर भी पेपर लीक माफिया की नजर लग गई है। कोरोना के चलते लंबे अंतराल से स्थगित चल रही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की भर्ती परीक्षाएं शनिवार को शुरू हो गईं, लेकिन पहले ही दिन पुरुष कांस्टेबल की परीक्षा का पेपर लीक हो गया। कैथल में तीन पेपर साल्वर पकड़े गए, जिनके पास आंसर-की भ

सरधना में तीसरी बार कब्रे उखाड़ने को लेकर मुस्लिम समाज में भारी रोष*

सरधना (मेरठ) सरधना में नगला रोड स्थित वीर अब्दुल हमीद पार्क के निकट बजरी वाले कब्रिस्तान में एक माह के भीतर तीसरी बार कब्रिस्तान में कब्र उखाड़ ने को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया । सूचना पर पहुंचे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए रोष जताया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने लोगों से बात कर उनके गुस्से को शांत किया। थाना प्रभारी ने कब्रिस्तान में परमानेंट पुलिस पिकेट लगाए जाने का आश्वासन दिया । साथ ही मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही । पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी ने कब्रिस्तान में लाइट लगवाने, सफाई कराने, सीसीटीवी कैमरा लगवाने, और चार दिवारी कराए जाने की बात कही, बतादें की इससे पूर्व 9 जुलाई को 2 कब्रें उखाडी गई थी। 16 जुलाई को तीन कब्रे उखाड़ दी गई । जबकि आज भी तीन कब्रो को उखाड़ दिया गया है आखिरकार इस तरह की घिनौनी हरकत कौन कर रहा है और इस घिनौनी हरकत के पीछे उसकी क्याा मंशा है क्या सरधना में सांप्रदायिकतनाव पैदा करना चाहता है  या इसके अलावा  और कोई मामला है। लोगों का मानना है कि यह सब कुछ तंत्र विद्या को लेकर किय

बहुजन हसरत पार्टी BHP जब कोलजियम-सिस्टम वाली अदालत व काँग्रेसी EVM देवता यंत्र के खिलाफ जब जंग का ऐलान करती है

         *1--कोलजियम-सिस्टम व काँग्रेसी EVM देवता यंत्र कोरोना-पापी व रामवादी-मनुवादी का मंत्र व शम्भूख-ऋषि कि हत्या करने वाले अपराधी के वंशज व मनु के नाजायज औलादो के औलाद का राज व NRC CAA NPR व किसान-आन्दोलन का SYSTEM सिर्फ काँग्रेसी EVM देवता यंत्र का जटाधारी-फेकूचन्द-मोदी महराज ही बता सकते है बहुजन हसरत पार्टी जैसी टपोरी पार्टी को इन सभी का राज थोड़ी पता है कोरोना-साले का "राज-हुकूमत-शासन" हर जगह दिखाई दे रहा है यह कोरोना हरामी ने सबको "बौना" बना दिया है पता नही 2022 U.P-पंजाब चुनाव मे कौन-कौन सा Acting दिखायेगा और कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोगो को कौन-सा ऐश करायेगा तथा कला और पेशा मे बँटी वंचित हजारो कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोगो को SC ST भाईयो कि तरह सेवा और खिदमत के नाम पर राजनैतिक आरक्षण कब दिलवायेगा- 9819316944* *2-शहाबुद्दीन साहब चल बसे लालू प्रसाद यादव कि मदद आदि का इंतजार करते-करते* *3-आजमखाँन और मुख्तार अंसारी व अयूब सर्जन व मुहम्मद मैराज भी मारे जा सकते इधर-उधर फिरते-फिरते* *4-मुसलमान जब-तक वोट दे तब-तक अच्छा है सब पार्टी वाले थक जाते है यही कहते

सरधना विधानसभा समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्रा की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान के नेतृत्व में विशाल समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली

 सरधना विधानसभा समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्रा की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान के नेतृत्व में विशाल समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई सरधना नगर  से करीब 1 हजार साइकिल यात्रियों के साथ विशाल साइकिल यात्रा लेकर निकले सपा नेता अतुल प्रधान व चेयरमैन पुत्र शावेज़ अंसारी, मंजुल मलिक, सलीम अंसारी ने सरधना से इसकी शुरुआत की वहीं अतुल प्रधान ने  कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आवाहन पर बेकारी, महंगाई, भृष्टाचार, पुलिस अत्याचार, किसान, मजदूर , नौजवान तथा महिलाओं के प्रति शोषणकारी नीतियों तथा लोकतंत्र विरोधी बीजेपी सरकार के विरुद्ध व सपा सांसद आजम खां पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई।सपा नेता अतुल प्रधान ने कहा बीजेपी सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है, पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं, उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई बहुत जादा बढ़ गई है , शाहवेज अंसारी ने कहा  कहा कि बीजेपी सरकार में किसान मजदूर सभी परेशान हैं उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। महिलाओं बेटियों के साथ बलात्कार,  हत्या