Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

*भगवंतापुर मार्ग पर पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से 48 वर्षीय ग्रामीण पर हुआ जानलेवा हमला*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*  पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला निवासी निजामतुल्ला पुत्र कुदरतुल्ला उम्र 48 वर्ष अपने बेटे के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुझा खुर्द कला अपनी बहन के घर गया हुआ था, सोमवार समय लगभग 1:00 बजे वह अपने घर वापस लौट रहा था जैसे ही वाइक सवार भगवंतापुर मार्ग पर लगे पीपल के पेड के पास पहुचा तभी पुरानी रंजिश के चलते इश्तियाक, इखलाक,ग्यासउद्दीन और नूर उद्दीन ने गले मे रस्सी का फंदा डालकर वाइक से खीच लिया जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र मार्ग पर गिर गए इस दौरान दबंगों ने 48 वर्षीय ग्रामीण पर कुल्हाड़ी और बाका से हमला कर घायल कर दिया चीख-पुकार सुनकर लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए,घायल ग्रामीण को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

पंजाब से STF के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, डकैती समेत 16 मामलों में था वांछित

एसटीएफ स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने डकैती समेत अन्य वारदात में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश शमशाद को इंचौली के मसूरी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश पर मेरठ और हरिद्वार में डकैती समेत अन्य संगीन वारदात के 16 मामले दर्ज हैं। वह पंजाब में किराये पर रहकर ई-रिक्शा चला रहा था। जो हाल ही में इंचौली थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव महल आया था। एसटीएफ एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इंचौली के महल गांव निवासी शमशाद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जो काफी दिनों से फरार चल रहा था। सूचना के आधार पर शुक्रवार तड़के करीब सवा चार बजे टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि बदमाश ने 30 जनवरी 2022 को इंचौली के ऊंचा पट्टी निवासी शाहनवाज के परिजनों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें उसके साथ बागपत के निरपुड़ा गांव निवासी जाहिद लंबू, बागपत के केतपुरा निवासी जिशान, शामली के गंगेरू निवासी इरफान कुरैशी, इंचौली निवासी शहनवाज, सरधना के नानू निवासी राशिद और कई अन्य साथी शामिल थे। बाकी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि शमशाद फरार चल रहा था।

भाजपा नेता के गैर जमानती वारंट जारी, दहेज के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक, रिपोर्ट दर्ज खास बातें

Meerut News : पुलिस सुरक्षा के बीच बदमाशों ने ग्राम प्रधान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने छिपकर अपनी जान बचाई। ट्रांसफार्मर के करंट से दो गौवंशों की मौत  शामली में गढ़ीपुख्ता में क्षेत्र के गांव कैल शिकारपुर में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते दो गौवंशों को अपनी जान गंवानी पड़ी। गांव में लगे एक ट्रांसफार्मर के तेज करंट से एक गाय व एक सांड की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई। बाद में गढ़ीपुख्ता पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गौवंशों के शवों को मौके से उठवाया गया। करंट से गौवंशों की मौत के बावजूद कोई भी विद्युत अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में भी आक्रोश नजर आया।  नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले को 10 साल की सजा बागपत में रमाला क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले को न्यायाधीश ने 10 साल की सजा सुनाई। साथ ही बीस हजार रुपये अर्थदंड लगाया। जिसे अदा नहीं करने पर एक साल की सजा बढ़ाने के आदेश दिए गए।  विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र पंवार और नरेश वेदवान ने बताया कि रमाला थाने मे

Meerut: ट्रक चालक को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, ये था मामला

Meerut News : मेरठ में एक ट्रक के चालक और परिचालक को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे से पीटा गया था। अब पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। मेरठ जनपद में ट्रक चालक और परिचालक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साख दिखाई दे रहा कि कुछ लोगों ने ट्रक चालक को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे से पीटा था। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि परतापुर थाना क्षेत्र की इंदिरापुरम कॉलोनी में एक सप्ताह पूर्व तेज रफ्तार कैमिकल से भरे ट्रक ने खानपुर निवासी सचिन की दूध की डेरी में टक्कर मार दी थी। जिससे दुकान में रखा 80 लीटर दूध, पनीर, घी सड़क पर बिखर गयाथा। वहीं, स्थानीय व्यापारियों ने ट्रक चालक व परिचालक को घेर कर पकड़ लिया था। जिसके बाद गुस्साए व्यापारियों ने चालक और परिचालक की जमकर पिटाई की थी। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट के दौरान पूरे मामले की वीडियो बना ली। व्यापारियों ने पिटाई कर चालक और परिचालक को पुलिस को सौंप दिया था। घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। एक सप

त्योहारों पर मिलावट का खेल: बागपत में पांच क्विंटल मिलावटी पनीर कराया नष्ट, मेरठ में 158 ली. सरसों तेल जब्त

 होली के त्योहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल जारी है। सोमवार को बागपत में तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक ने चेकिंग के दौरान एक टेंपो में लदा 5 क्विंटल पनीर पकड़ा। वहीं मेरठ में मावा, नमकीन से लेकर सरसों के तेल में मिलावट पाए जाने पर इसे नष्ट कराया गया। बागपत के खेकड़ा में तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक टेंपो में लदा 5 क्विंटल पनीर पकड़ा। जांच मे मिलावटी पाए जाने पर पनीर को नष्ट करा दिया। टेंपो में सवार चार  पनीर व्यापारियों को भी हिरासत में लिया है। होली पर्व के चलते मिलावटी पनीर और मावे की भरमार हो रही है। सोमवार को तहसीलदार खेकड़ा राजेश कुमार और खाद्य निरीक्षक रमेश चंद ने टीम के साथ अभियान चलाकर डूंडाहेड़ा पुलिस चेक पोस्ट पर हरियाणा से लाया गया मिलावटी पनीर से लदा टेंपो पकड़ा। जांच में 5 क्विंटल पनीर मिलावटी मिला। टीम ने जांच के लिए पनीर के 4 सैंपल लेकर पनीर को नष्ट करा दिया। तहसीलदार राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया 5 क्विंटल मिलावटी पनीर नष्ट करा दिया गया। टेंपो में सवार 4 पनीर व्यापारी भी हिरासत में लिए गए है। मिलावटी पनीर बेचने वाल

गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले एआईएडीएमके महासचिव पलानीस्वामी, अन्य नेता भी रहे मौजूद

 गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले एआईएडीएमके महासचिव पलानीस्वामी, अन्य नेता भी रहे मौजूद एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी और पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। तमिलनाडु में भाजपा के साथ जारी है अन्नाद्रमुक का गठबंधन : ईपीएस अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी (ईपीएस) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन जारी है। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई के साथ उनका कोई मतभेद नहीं हैं। अन्नाद्रमुक प्रमुख की टिप्पणी दोनों दलों के बीच कथित मतभेदों की खबरों की पृष्ठभूमि में आई है। अन्नाद्रमुक नेता दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चेन्नई में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सरधना चेयपर्सन पुत्र का हुआ सम्मान

 मेरठ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित  कार्यकर्ता सम्मेलन में सरधना चेयपर्सन पुत्र का हुआ सम्मान। मेरठ सपा ज़िला कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले से आय तमाम कार्यकर्ताओ ने भाग लिया, जिसमे सरधना से सपा पार्टी का झण्डा ऊंचा करने वाली पालिका अध्यक्ष सबीला अंसारी के पुत्र शाहवेज अंसारी को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। सम्मनित करने वालों में ज़िला अध्यक्ष विपिन चौधरी, शहर विधायक रफीक अंसारी, विधायक शाहिद मंजूर,सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान, निरंजन शास्त्री, मंजूर मलिक, सभासद शाहिद मालिक, वीर सिंह भाटी, खालिद अंसारी, मुकेश कुमार, शाहबाज खान, ऐडवोकेट नफीश, अशरफ राणा नगर अद्यक्ष आदि लोग सामिल रहे।

भारत देश में जंगलराज कायम न्याय व्यवस्था ठप सुरक्षा के नाम पर अत्याचार बलात्कार नहीं सामुहिक बलात्कार --गादरे*

 * दिल्ली:-भारत देश में संविधान अलमारी में जंगलराज कायम न्याय व्यवस्था ठप सुरक्षा के नाम पर अत्याचार बलात्कार नहीं सामुहिक बलात्कार।  बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने कहा कि सुरक्षा नहीं सरेआम गोलियों सुरक्षाकर्मी के साथ अतीक अशरफ हत्या हो या भाई चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला पाकिस्तान से सीमा इंडिया में आ जाती है चौकीदार की चौकीदारी ख़त्म, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ खोखला जुमला आज मनिशा बाल्मीकि कांड न्याय नही गुजरात की बिलकीश बानो के बलात्कारियों को हत्यारों को सजा के बदले खुल्ला छोड़ दिया जाता है। नयी संसद में सांसदों को नहीं नागा साधुओं को प्रवेश कराकर न्याय व्यवस्था संविधान को आहत किया गया?    क्या प्रधानमंत्री ग्रहमंत्री रक्षामंत्री का जमीर जिंदा नही कुछ बोलना ही नहीं है? मणिपुर में कुकी महिलाओं से बोले- कपड़े उतारो वर्ना मार डालेंगे, बचाने आए कुकी भाइयों की हत्या की, फिर किया गैंग रेप। 4 मई को हिंदू मैताई समुदाय के लोगों ने कुकी समुदाय के आदिवासीयों की औरतों। को निर्वस्त्र घुमाया, कैसे खुला मामला; आज पूछता है भारत। जिस वक़्त प्रधानमंत्री मोदी जी 2024 के चुना

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर ग्रामीण समाज कल्याण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया|

 हम करेंगे समाधान के लिए क्राइम रिपोर्टर एडवोकेट नबी हसन की रिपोर्ट,  एडवोकेट नबी हसन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अमित गौरव यादव ने सर्टिफिकेट तथा टूल किट वितरित की| एटा,  विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर ग्रामीण समाज कल्याण औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे युवाओं को कौशल विकास से संबंधित जानकारियां दी गई, साथ ही  जर्मनी की कंपनी बॉश के बैनर तले चलाए गए कौशल विकास प्रशिक्षण को पूरा कर चुके छात्र -छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा टूल किट वितरित की  गईं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अमित गौरव यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने सर्टिफिकेट तथा टूल किट वितरित की, इस अवसर पर अमित गौरव ने कहा कि कौशल विकास के क्षेत्र में आज का युवा वर्ग तेजी के साथ आगे बडकर देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, आज लगभग सभी सेक्टर्स में कौशल विकास का बोलबाला है, युवाओं को और आगे आकर  इस दिशा में कदम बड़ाना होगा, इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक अकरम खान ने संस्थान में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दे

शाज़ इस्हाक अज्जू ने मोहर्रम पर सफाई व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन,

 हम करेंगे समाधान के लिए अलीगढ़ से अली अब्बास  की रिपोर्ट,  अली अब्बास    अलीगढ़, समाजवादी पार्टी के पूर्व कुल विधानसभा     प्रत्याशी शाज़ इस्हाक, अज्जू भाई ने आज नगर         निगम अलीगढ़ के नगर आयुक्त अलीगढ़ को एक       ज्ञापन सौंपकर अलीगढ़ महानगर क्षेत्र में जितने भी       इमामबाड़े और कर्बला जैसे सभी धार्मिक स्थलों   आसपास के रातों पर समुचित सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था आदि को दुरुस्त कराने की मांग करते हुए कहा कि 19 जुलाई को मोहर्रम का चांद होने के बाद 20 जुलाई से मोहर्रम शुरू हो जाएंगे जो 30 जुलाई तक चलेंगे| पूर्व  कोल विधानसभा प्रत्याशी  शाज़ इस्हाक अज्जू ने कहा के 10 दिनों में लोग परंपरागत तरीके से इमामबाड़ा आदि में जाकर नियाज़ नज़र फ़ातिहा के लिए इमामबाड़ा पर जाते हैं| इसलिए इमामबाड़ा और कर्बला क्षेत्र के आसपास सफाई व्यवस्था के साथ ही स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दुरुस्त होना जनहित में अत्यंत आवश्यक है| इस्हाक अज्जू ने कहा शहर के सभी इमामबाड़ा और कर्बला क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलवा कर सफाई व्यवस्था कराए जाने का आदेश करें, इसके साथ ही मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मोहर्रम के

किसान नेता योगेंद्र यादव 10 अगस्त को खिरिया बाग आजमगढ़ आएंगे

 खिरिया बाग, आजमगढ़ 18 जुलाई 2023. एयरपोर्ट विस्तारीकरण के खिलाफ किसानों मजदूरों का 287 वें दिन धरना जारी रहा. दिल्ली के ऐतिहासिक किसान आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव 10 अगस्त को किसानों मजदूरों के धरने के समर्थन में खिरिया बाग, आजमगढ़ आएंगे. किसानों मजदूरों ने कहा कि खिरिया बाग के किसानों मजदूरों की लड़ाई देशव्यापी हो गई है. पूर्वांचल के किसानों को इस आंदोलन ने आशा दिलाई है. पूर्वांचल का छोटा किसान फसलों के दामों को लेकर संगठित हुआ तो पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब के किसानों समेत पूरे देश के किसान आंदोलन को व्यापकता मिलेगी. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को अनसुना करके हवा हवाई सूचनाएं जारी करती है . सरकार को जान लेना चाहिए कि अगर किसान जमीन नहीं देगा तो उसकी सहमति के बगैर जबरन जमीन नहीं ले सकते. धरने में अवधेश यादव, राजेश सरोज, अशोक राम, शशिकांत उपाध्याय, पुष्पा राजभर, अर्जुन कुमार, बिंदु यादव, सुनीता, मीना, एडवोकेट संदीप उपाध्याय, जटाशंकर, हरिवंश यादव, नीलम, किस्मती, फूलमती, सुनील, सीता यादव, नंदलाल यादव, रविन्द्र यादव, प्रेमचंद्र, भारती, प्रमोद कुमार, बलराम यादव, संदीप यादव

मॉल में गंदी हरकत: डिप्टी मैनेजर ने पकड़ा महिला का हाथ, ऐन वक्त पर पहुंचे परिजन, जमकर की धुनाई

Report By : Mohd Anas  मेरठ के एक मॉल में डिप्टी मैनेजर द्वारा गंदी हरकत करने का मामला सामने आया है। डिप्टी मैनेजर ने महिला का हाथ और दुष्कर्म के लिए ले जाने लगा, इसी बीच महिला के परिजन पहुंच गए और उसकी जमकर धुनाई की। मेरठ में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के एक मॉल में हाउस कीपिंग के डिप्टी मैनेजर ने मॉल में काम करने वाली महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ कर दी और दुष्कर्म की कोशिश की। इस दौरान पहले से ही खड़े महिला के परिजनों ने आरोपी को दबोचकर पीटना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर दिया। हालांकि दोनों पक्षों में समझौता हो गया। माधवपुरम की रहने वाली एक महिला कर्मचारी एक मॉल में काम करती है। यहां नोएडा का रहने वाला हाउस कीपिंग का डिप्टी मैनेजर भी काम करता है। कई दिन से महिला कर्मचारी को फोन कर परेशान कर रहा था। देर रात को भी कॉल भी करता था। मंगलवार को उसने महिला से गलत काम करने के लिए कहा। इसकी जानकारी महिला कर्मचारी ने परिजनों को दे दी, जिसके बाद वे भी मॉल में पहुंच गए। जैसे ही आरोपी महिला कर्मचारी को ले जाने लगा तो महिला के परिजनों ने दबोच लिया और उसकी पिटाई करनी शुरू कर

मेरठ में खाकी की तानाशाही के दो मामले सामने आए हैं।

Meerut Crime News In Hindi मेरठ में खाकी की तानाशाही के दो मामले सामने आए हैं। एक मामले में वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दारोगा युवक से ठोकने की बात कर रहा है। इस वीडियो की जांच एसएसपी ने कराने के आदेश दिए हैं। वहीं एक दूसरे मामले में छात्र से सिपाही ने अभद्रता की है। जिस पर थाने में हंगामा हुआ। मेरठ,  रजबन बाजार स्थित करियप्पा रोड पर जर्जर मकान का हिस्सा ध्वस्त करने पहुंची कैंट बोर्ड की टीम से मंगलवार को एक युवक ने बदसलूकी की। हंगामा बढ़ने पर टीम ने पुलिस को सूचना दे दी। तभी दारोगा ने युवक को समझाने की कोशिश की तो युवक ने पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता करनी शुरू कर दी। इसी बीच दारोगा सौरज सिंह ने युवक से बोला कि ठोक दूंगा। हंगामा बढ़ने पर कैंट बोर्ड की टीम को वापस लौटना पड़ा। इस मामले में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। एसएसपी बोले, करा रहे जांच एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। वहीं कैंट बोर्ड की टीम ने भी सरकारी काम में बाधा, अभद्रता समेत आरोप लगाते हुए संबंधित युवक के खिलाफ तहरीर दी है। आरोपों की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी

छह कांवड़ियों की मौत का मामला: जांच में बड़ा खुलासा, सामने आई विद्युत निगम की ये लापरवाही, दर्दनाक था हादसा

Report By : Mohd Anas Meerut News : ग्रामीणों का दावा है कि हादसे के बाद फोन किया गया, लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ। जांच रिपोर्ट में भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। मेरठ में राली चौहान गांव के छह कांवड़ियों की मौत के मामले में विद्युत निगम की लापरवाही सामने आई है। पुलिस-प्रशासन, विद्युत निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। ग्रामीणों ने दावा है कि डाक कांवड़ का फ्रेम हाईटेंशन लाइन से टरकाने के बाद लोगों ने रैसना विद्युत फीडर पर कई बार फोन किया, लेकिन सब स्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ) ने फोन रिसीव नहीं किया था। समय पर फोन उठ जाता तो शायद कांवड़ियों की जान बच जाती। ग्रामीणों ने कुछ साक्ष्य भी पुलिस प्रशासन को सौंपे हैं। एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता एके सिंह व पीडब्ल्यूडी विभाग से संजय सिंह की संयुक्त टीम का गांव में कैंप लगा था। सोमवार को इस टीम ने डाक कांवड़ में शामिल ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद फोन किया गया, लेक

मेरठ में दर्दनाक हादसा: रैपिडएक्स के कर्मचारियों पर गिरा स्लैब, मची चीख-पुकार, आठ मजदूर हुए घायल

 Report By : Mohd Anas  मेरठ में शॉप्रिक्स मॉल चौराहे पर रात को ढाई बजे रैपिडएक्स ट्रेन के कर्मचारी ऊपर फ्रेम रख रहे थे, अचानक भरभरा कर पूरा स्लैब गिर पड़ा। इस दौरान काम कर रहे आठ मजदूर हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। दो की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से आसपास में हड़कंप मच गया। शॉप्रिक्स मॉल चौकी पुलिस और आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। दो मजदूर चंदन और भोला की हालत गंभीर बताई जा रही है। मजदूर सोनू कुमार, धर्मेंद्र, सुजीत, सागर, सोनू और राम इकबाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवान, सीओ ब्रह्मपुरी और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद अधिकारियों ने अस्पताल में घायलों की जानकारी ली। मजदूर सोनू ने बताया कि अचानक से पूरा स्लैब भरभरा कर नीचे गिर गया। गनीमत रही थी कि कोई भी फ्रेम के नीचे नहीं दबा। फ्रेम के नीचे आ जाते तो बड़ा हादसा हो जाता। आने-जाने वाले भी आ सकते थे चपेट में शॉप्रिक्स मॉल चौकी के ठीक सामने जहां पर यह स्लैब ऊपर रखा जा रहा था, वहां पर किसी भी वाहन को नहीं

भारत में अलग-अलग परंपरा विविधता भाषाओं के देश में सर्वोच्च पद महामहिम राष्ट्रपति को मंदिर में नहीं घुसने दिया जाता यूसीसी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में-- गादरे

 Report By : Mohd Anas (बहुजन मुक्ति पार्टी का कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम में जोरदार सोहार्द पूर्ण भाईचारा कायम करने पर एकजुट)* गाजियाबाद:-भारत देश में अलग-अलग विविधता परम्परा भाषाओं के देश में सर्वोच्च पद महामहिम राष्ट्रपति को मंदिर में नहीं घुसने दिया जाता यूसीसी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में संविधान को नकारा जा रहा है। बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे, गाजियाबाद जिला कोर्डिनेटर नीरज पटेल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिद्धार्थ जिला उपाध्यक्ष रवि गौतम उपस्थित साथियों का एक दूसरे का सौहार्द पूर्ण भाईचारा कायम करते हुए सम्मान किया गया। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने कहा कि सरकार केंद्र की हो या प्रदेश की हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है। पिछड़ों अति पिछड़ों को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति ही नहीं अल्पसंख्यकों को फूल बरसाकर लालायित कर पाखंडवाद बाबावाद गुलाम गिरी व्यवस्था की और अग्रसर कर रही है लेकिन आज समाज को शिक्षित करने की जरूरत है। आज मंहगाई बेरोजगारी ऊंच-नीच पाखंडवाद बाबावाद गुलाम गिरी अत्याचार भ्रष्टाच

सरकार कांवड़ सेवा में हताहत होने वालों को सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा दे-गादरे

Mohd Anas  मेरठ:-सरकार कांवड़ सेवा में हताहत होने वालों को सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा दे। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने सरकार से कहा कि फूल बरसा नहीं कांवड़ सेवा में हताहत होने वाले ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी को फूल बरसाकर लालायित करने के बदले परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए और परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देकर मदद की जानी चाहिए। राजुद्दीन गादरे ने कहा कि आज ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी के बच्चों को रोजगार की जरूरत है। जितने युवाओं को कांवड़ यात्रा में लगाया जा रहा है तमाम प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों को महीनों तक लगाया जा रहा है और आवागमन में आम नागरिकों को बाधाएं आती हैं शोर शराबा नशाखोरी को आम किया जा रहा है सरकार प्रत्येक कांवड़ यात्रियों को एक एक सरकारी नौकरी देकर सम्मान करना चाहिए। आज मुस्लिम समाज को २-से-५ मिनट की अज़ान पर पाबंदी लगा कर संवैधानिक अधिकार हनन कर रही है ये भी अपराध है। आज समान नागरिकता कानून की बात करने वालों से पूछता है भारत क्या मंदिरों में सबको चाहिए ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी का हो सबको जाने पूजा करने पुजारी बनने का अधिका

जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी ग्राम कुलंजन व पर्यावरण धर्म समिति द्वारा रोपे गए,

  आज 14/7/23 को भारत सरकार द्वारा वृक्ष रोपण अभियान कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी ग्राम कुलंजन व पर्यावरण धर्म समिति सरधना के  संयुक्त सहयोग से ग्राम की  ईदगाह,सभी क़ब्रिस्तान, मदरसा,मस्जिद व मंदिर और शमशान घाट में  पौधे रोपे गए,दिनांक 10 जुलाई से संस्था अध्यक्ष मुशाम खाँन ने वृक्षरोपण का शुभारंभ करते हुए अपने निवास स्थान साहब की बैठक पर एक सेमिनार आयोजित किया जिस में गांव व समाज के गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे,इस मौके पर आयोजन का समापन करते हुए रिहानदुद्दीन,फलावदा पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सरधना विधानसभा, जितेंद्र पाँचाल, वरिष्ठ अधिवक्ता सरधना बार एसोसिएशन, ज़ीशान कुरैशी, एहतेशाम खाँन, अज़हर खाँन प्रधान,व प्रमुख रूप से सहयोग रहा अज़ीज़ सलमानी, नाहिद खाँ,तंसीर ख़ाँ, रणबीर सनी,सुरेंद्र गोयल, शाकिर सैफी, व मदरसे के बच्चों का,व संस्था की और से सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्था अध्यक्ष मुशाम खाँन ने कहा कि संस्था आगे भी समाज,देश हित मे निरंतर कार्य करती रहेगी।

आल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी कार्यकर्ताओं ने खम्भों में करंट चैक कराने और खम्भों पर प्लास्टिक पन्नी लिपटवाने को दिया ज्ञापन।

 सरधना (मेरठ) 6/7/2023 आज आल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी कार्यकर्ताओं ने खम्भों में करंट चैक कराने और खम्भों पर प्लास्टिक पन्नी लिपटवाने को दिया ज्ञापन। सरधना नगरवासी बिजली की कटौती और बिजली के जर्जर खम्बो से जहां  परेशान हैं वहीं आम नागरिकों में एक डर और पैदा हो गया कि बरसात के इस मौसम में कहीं किसी खम्भे में करंट ना उतर आया हो और कोई अनहोनी ना हो जाए। यह डर कर सरधना में रिहान नामक युवक की मौत खम्भे से करंट लगने से हो गयी थी। इसी सिलसिले में आज एसडीओ विद्युत सरधना को एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन देकर बिजली के खम्भों में करंट चैक कराकर उनपर प्लास्टिक पन्नी लिपटवाने की मांग की , जिससे भविष्य में कल जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो । बरसात का मौसम है और लोहे के खम्भों में तार टच होने के कारण करंट आ जाता है और खम्भे के सम्पर्क में आने से इंसानों और जानवरों तक की मौत हो जाती है। जिसकी ताजा मिसाल कल रिहान पुत्र इरशाद की खम्भे से करंट लगने के कारण हुईं मौत है। ज्ञापन में अतिशीघ्र इस पर काम करने की मांग की क्योंकि बरसात का मौसम है और कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गयी है, और समय क

सीतापुर से पुलिस की हैवानियत का मामला सामने आया है महिला को बेल्ट से पीटा

  सीतापुर। सीतापुर से पुलिस की हैवानियत का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने हैवानियत की हदों को पार करते हुए एक महिला को इतना पिटा उसके जिस्म में कई जख्म उभर आए। इस मामले में पीड़ित महिला ने थानेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि थानेदार ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए महिला से कहा कि इसके अंदर यानी कि महिला के अंदर ज्यादा गर्मी है अगर ज्यादा गर्मी है तो मेरे कमरे में आ जाए, इतना कहते हुए उसने पट्टे यानी बेल्ट से महिला को पीटना शुरू कर दिया। इस मामले में विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई जांच के उपरांत दोषी पाए गए 3 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही महिला द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

शहीद वीर अब्दुल हमीद नाम से एक रेजिमेंट बनाए और मुस्लिम एट्रोसिटी एक्ट एस सी, एस टी एक्ट की तरह से बनाए-गादरे*

दिल्ली -:-परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद के 90 वें जन्म जयंती  constitution क्लब दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया। 90 वां यौमे पैदाइश एवं शहीद सम्मान समारोह का आयोजन रफी मार्ग कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मनाया गया जिसकी सदारत जनाब इकरार अहमद इदरीसी ने की और संचालन मो रफत आलम ने किया संयोजक नसीर अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जन क्रान्ति पार्टी रहे। बहुजन मुक्ति पार्टी के राजुद्दीन गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश में आज देश में संविधान नाम मात्र के लिए है और न्याय व्यवस्था चरमरा गई है देश की जीडीपी माइनस में है लेकिन 2 से 3% की जनसंख्या वाला वर्ग सत्ता के चारों स्तंभों पर काबिज होकर sc.st.obc और अल्पसंख्यक मूलनिवासी समाज को हिंदू मुस्लिम की आग में झोंक कर सत्ता का मजा ले रहा है। जबकि मुस्लिम समाज ने पाखंडवाद ऊंच-नीच काला गोरा छोटा बड़ा का भेदभाव हटाने में अहम भूमिका अदा की है और पाकिस्तान मुस्लिम देश से भारत की लड़ाई मे लोहा मनवाया है। मुस्लिम समाज के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद ने अपने अंदर देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत देश के नाम कुर्बान हो गए लेकिन अफसोस वर्तमा