Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन

सरधना (मेरठ )पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा एक ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय मेरठ को दिया गया जिसमें नगर की विभिन्न समस्याओं आधार कार्ड ,आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति,नगर पालिका द्वारा अवैध तरीके से जलकर वसूलना ,गंग नहर पर टूटे पड़े हाइट गेज को ठीक कराना, सरधना को पर्यटन स्थल घोषित करना, व्यापारियों की सुरक्षा दृष्टिगत  नगर के चौराहों पर कैमरे लगाना एवं  लोगों के ड्राइविंग बनवाने के लिए सरधना नगर में कैंप लगवाना , सरधना नगर में कैंप लगवाना क्योंकि क्षेत्र में नगर और देहात के हजारों युवकों के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बने हैं । पश्चिमी उत्तर प्रदेश  संयुक्त व्यापार मंडल  का कहना है कि सरधना नगर आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है और इसको  विकास के मानचित्र पर लाने के लिए जो भी  कोशिश होगी  हमारा  मंडल कोशिश करता रहेगा ।  मेरठ के जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद व्यापारी ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनकी मांगे मान ली जाएंगी ऐसा डीएम साहब के आचरण से लगता है। मांगों को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने उक्त मांग को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया।

सरधना पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान काटे गए कई लोगों के चालान

सरधना (मेरठ) बिनोली रोड पर सरधना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों के चालान काटे गए। थाना सरधना पुलिस के इस चालान टीम में दरोगा जितेंद्र ,दारोगा  राजवीर, सुमित, अंकुर पुलिस कर्मचारी मौजूद थे । पुलिस ने कुछ वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है ।तीन लोगों के  बगैर हेलमेट वाहन चलाने के चालान काटे गए। चालान काटने की कार्यवाही से उन वाहन चालकों में भय का वातावरण है जिनके डॉक्यूमेंट पूरे नहीं है ।वैसे लोगों का आम तौर पर यह मानना है कि वाहन चालकों के पास पूरे डॉक्यूमेंट नहीं होते हैं और यह पूरे डॉक्यूमेंट क्यों नहीं होते हैं इस बारे में कभी कोई जागरूकता अभियान नहीं चलाया जाता । सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, इंश्योरेंस ,पोलूशन प्रमाण पत्र , इन चीजों का होना बहुत जरूरी होता है ।दूसरी चीज यह  है किसी नाबालिग को वाहन नहीं देना चाहिए उस पर भी नए मोटर व्हीकल एक्ट से बहुत  ज्यादा चालान लगाया गया है। इसमें ₹25000 जुर्माना और 3 साल तक की कैद की सजा हो सकती है।                                          

सांप्रदायिक ध्रुवीकरण से बंगाल को जीतने की फिराक में भाजपा

पश्चिम बंगाल का तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य  आजकल सांप्रदायिक राजनीति का का सबसे बड़ा केंद्र है। कभी वामपंथियों का सबसे मजबूत गढ़ माना जाने वाला यह राज्य अब धीरे-धीरे भाजपा का गढ़ बनता जा रहा है। आम चुनाव में 42 में से 18 सीटें जीतने वाली बीजेपी अब प्रांतीय सत्ता में है और ममता बनर्जी को हटाकर वहां अपना झंडा बुलंद करना चाहती है। यह पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता मे  देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संप्रदायवाद और मुस्लिम नफरत की सीमाओं को पार करते हुए एक बयान दिया है। पूरे देश में यह आवाज़  सुनी जा रही है। उन्होंने एनआरसी के मुद्दे पर गैर-मुस्लिमों को आश्वासन दिया है कि कोई भी उन्हें भारत छोड़ने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे मुस्लिमों को छोड़कर देश के सभी संप्रदायों में शामिल हैं। एनआरसी के मुद्दे पर, अमित शाह ने कहा, "हम हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई और फारसी शरणार्थी हैं।" आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि केंद्र सरकार आपको भारत छोड़ने के लिए मजबूर नहीं करेगी। ” लाएंगे जो उनकी भारतीय नागरिकता को सुनिश्चित करेंगे। लेकिन हम यहां एक भी  घ

पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के सदस्यों को दिलाई गई शपथ

 सरधना मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की कि सरधना इकाई एक मीटिंग रामलीला मैदान में आयोजित की गई। जिसमें नवनियुक्त सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई ।    राम कुमार गुप्ता, अक्षय जैन ,नीरज जैन,  चौधरी धर्मवीर, चंद किरण वशिष्ठ ,प्रदीप बुद्धि राजा , विनीत जैन ,सुभाष अग्रवाल ,विनीत जैन, शाहनवाज ,सनी सिद्धू ,रघुविंदर ,नितिन सैनी, सलीम,राजेंद्र सैनी, राधे आदि को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने इस मौके पर कहा कि हमारा संगठन व्यापारियों के हित के लिए संघर्षरत है और उनके सामने जो भी परेशानी आएगी उसको दूर करने के लिए काम करता रहेगा। नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराने का उद्देश्य व्यापारिक हितों को ध्यान में रखकर काम करना है मैं  व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । महामंत्री ललित गुप्ता,  जिला सचिव बृजमोहन शर्मा,  कोषाध्यक्ष साजिद मलिक,  मनमोहन त्यागी ,दीपक शर्मा, जियाउर रहमान,  जितेंद्र पांचाल, इरफान जावेद सिद्दीकी ,सुनील जैन, इरशाद,अनिल कुमार अमित आदि उपस्थित थे

पॉलिथीन बैन के खिलाफ नगर पालिका सरधना द्वारा लगाया गया जुर्माना

सरधना (मेरठ)  नगर पालिका परिषद सरधना की टीम ने  स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गंज बाजार में थैलियो पर पोलोथिन  बैन  के अंतर्गत छापा मारा। जिसमे (500ग्राम) पोलोथिन ज़ब्त की गई।जिसमे एक हजार  का जुर्माना लगा। जिसमे सफाई पर्यवेक्षक अशोक कुमार, सफाई नायक मोहन कुमार, ब्रजपाल सिंह, व सभी सफाई कर्मचारी, कार्यालय सहायक कमल कुमार, शुऐब काज़ी मौजूद रहे। बाजार अशोक की लाट और अन्य बाजारों में पॉलिथीन छापामार अभियान चलाया गया है नगर पालिका द्वारा छापे में कुछ पॉलिथीन पकड़ी गई हैं । 

सरधना के दो सगे भाइयों की दुर्घटना में मौत एक गंभीर रूप से घायल

  सरधना (मेरठ) चौधरी चरण सिंह कावड मार्ग पर गांव अटेरना के निकट सड़क हादसे में तीन सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया ।जहां चिकित्सकों ने दो को मृतक घोषित कर दिया । हादसे में हुई मौत के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है ।वहीं आसपास के इलाके में शोक की लहर है।  जानकारी के अनुसार सरधना के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी रफीक कुरैशी के पुत्र  मोहतासीन, जाहिद कुरैशी, मास्टर खालिद कुरैशी, खतौली में फ्रूट बेचने का काम कर रहे थे । मंगलवार की शाम तीनों भाई अपने किसी परिचित के साथ दोपहिया वाहनों से खतौली से सरधना लौट रहे थे । जैसे ही वह गांव अटेरना के निकट पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े होकर बात करने लगे । उसी समय एक फोर व्हीलर वाहन के चालक ने लापरवाही और तेजी से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी जिसमें तीनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मोहतसीन आयु लगभग 36 वर्ष व मास्टर खालिद आयु लगभग 26 वर्ष को मृतक घोषित कर दिया । हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में मातम का माह

तलहेडी मानकी गांव में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

सहारनपुर के देवबंद में मंगलवार को दिन-दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने तल्हेड़ी-मानकी के पास भाजपा नेता यशपाल सिंह को गोली मार दी। जिससे यशपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलते ही देवबंद कोतवाली प्रभारी आनन्द देव मिश्र भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं। अज्ञात हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए। पुलिस कॉम्बिंग कर बदमाशो की तलाश कर रही है। बताया गया कि देवबंद कोतवाली क्षेत्र के तल्हेड़ी-मानकी के बीच बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक यशपाल सिंह (55) मिरगपुर के प्रधान शिवकुमार के बड़े भाई थे। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। शव पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है।  बताया गया कि यशपाल सिंह देवबंद से अपने गांव मिरगपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में मानकी के पास अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। फिलहाल घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि रंजिश की वजह से हत्या हुई        

मेरठ के सर्राफा बाजार से एक लाख से 130000 नकदी और 1 किलो 700 ग्राम चांदी की चोरी

              मेरठ । शहर के एक सर्राफा बाजार के  व्यापारी की दुकान से बदमाशों ने एक लाख से अधिक की लूट और 1 किलो 700 ग्राम चांदी भी लूट ली । उक्त घटना  शहर के घंटाघर स्थित एक एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से बदमाशों ने एक लाख तीस हजार  रुपये और एक किलो 700 ग्राम चांदी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सहारनपुर निवासी सर्राफा व्यापारी अनिल  वर्मा की मेरठ में थाना देहलीगेट क्षेत्र में जैन धर्मशाला के बाहर सोने चांदी के आभूषण की दुकान है। मंगलवार सुबह उनकी दुकान से एक लाख तीस हजार रुपये और एक किलो 700 ग्राम चांदी उड़ा ले गए। सराफा व्यापारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के व्यापारियों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार कुछ लोग दुकान में चेकिंग करने के लिए घुसे थे। संभवत वही दुकान से कैश और चांदी लेकर फरार हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों का सुराग लगा लिया जाएगा।          

मोहम्मद शमी ने पांचवीं बार लिए 5 विकेट

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लगता है कि मोहम्मद शमी का रिवर्स स्विंग कला में महारत हासिल करना भारत के लिए धीमी पिचों पर 'बड़ा फायेदमंद' साबित हो रहा है। शमी ने टेस्ट मैच में पांचवीं बार पांच विकेट हासिल किए जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से आसानी से मात दी।   विशाखापत्तनम: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लगता है कि मोहम्मद शमी का रिवर्स स्विंग कला में महारत हासिल करना भारत के लिए धीमी पिचों पर 'बड़ा फायेदमंद' साबित हो रहा है। शमी ने टेस्ट मैच में पांचवीं बार पांच विकेट हासिल किए जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से आसानी से मात दी. प्रेस कांफ्रेंस में शमी की तारीफ में रोहित ने उनके बिरयानी प्रेम के बारे में भी बताया. भारतीय क्रिकेट टीम के इंस्‍टाग्राम पेज पर रोहित के इस बयान का वीडियो पोस्‍ट किया गया है. इसके साथ कैप्‍शन दिया है, 'हिटमैन से इस तरह के नायाब बातों की उम्‍मीद की जा सकती है। यह वाला शमी के लिए था। इसमें रोहित कहते हैं, 'हम सबको पता है कि जब शमी फ्रेश होता है तो वह क्‍या कर सकता है... साथ ही थोड़ी बिरयानी मिलने पर भी

पाकिस्तान के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन बन गए हैट्रिक लेने वाले

पाकिस्तान के  नौजवान खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रच दिया। महज 19 वर्षीय हसनैन टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लगातार तीन गेंदों में तीन श्रीलंकाई बल्लेबाज को पवेलियन लौटाने वाले हसनैन ने पहले 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर भनुका राजपक्षा को आउट किया, इसके बाद 19वें ओवर की पहली दो गेंदों पर उन्होंने दसुन शनका और शेहान जयसूर्या को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए 19 साल और 183 दिन की उम्र में अपनी हैट्रिक पूरी की।

मेरठ करनाल हाईवे बन गया है मौत का हाईवे

मेरठ-करनाल हाईवे बन गया है मौत का हाईवे । आए दिन हो रही है लोगों की मौत । लोग रोड पार करते हुए मारे जाते हैं, या रोड पर चलते हुए कोई उन्हें मार कर चला जाता है । जब से यह हाईवे बना है बहुत सारे लोगों के घरों के चिराग बुझ चुके हैं ।ऐसी एक घटना  जिसमें घर का इकलौता चिराग बुझ गया ।शामली में  मेरठ करनाल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से दसवीं के छात्र की मौत हो गई जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। बाद में पुलिस ने झिंझाना के पास पकड़कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। उधर, घर का इकतौता चिराग बुझने से परिवार में कोहराम मचा है। झाल गांव निवासी आयुष पुत्र प्रवीण कुमार करनाल हाईवे स्थित बीएसएम स्कूल में कक्षा 10 का छात्र था। परिजनों के अनुसार स्कूल में छुट्टी होने के बाद करीब डेढ़ बजे वह साइकिल से घर लौट रहा था। करनाल हाईवे पर स्टेट बैंक के सामने से गुजर रहे ट्रक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। इसमें आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक की टक्कर से साइकिल से जा रहे दो छात्र मुकुल और चिराग भी घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ऊन निवासी द

160 वर्ष पुराने नानू पुल को बनाने की मांग को लेकर मास्टर शरण वीर सिंह ने किया आमरण अनशन

 सरधना( मेरठ )गंग नहर पर बना नानू पुल मेरठ से शामली को जाने वाले मार्ग को जोड़ता है। इस पुल को 160 साल हो चुके हैं। और यहां पर एक बोर्ड भी लगाया गया है कि यह पुल160 साल पुराना हो गया है ।  जर्जर है और कभी भी गिर सकता है, लेकिन यह पुल न तो बनाया जा रहा है न ही इस पर ट्रैफिक रोका गया है। और यहां बड़े-बड़े ट्रक, टरोला खूब चल रहे हैं। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो जाए उसके बाद ही क्या प्रशासन जागेगा ? इस बात की चिंता को लेकर इलाके के समाजसेवी मास्टर शरणवीर सिंह ने  आमरण अनशन शुरू किया।  उनके साथ दीपक शर्मा और बहुत सारे इलाके के लोग समर्थन देनेआने लगे हैं । और लोगों की मांग है कि यहां पर हैवी ट्रैफिक रोका जाए ,ताकि कोई दुर्घटना पुल पर न हो। पुल  को जल्द से जल्द बनाया जाए।

पूर्व सरकारों ने इंसेफेलाइटिस के लिए कुछ नहीं किया - योगी आदित्यनाथ

 लखनऊ  गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गत वर्ष  इंसेफेलाइटिस  से बहुत सारे बच्चों की मौत हो गई थी  अभी भी क्षेत्र में इस बीमारी से हर साल बहुत सारे बच्चे मर जाते हैं  और इस बीमारी की पूर्ण रोकथाम का कोई इंतजाम वेतन नहीं है  नेता लोग बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन इस बारे में  पूरे  और जो प्रयास होने चाहिए थे अभी तक नहीं हो पाए  इसी मामले में उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की सरकारों पर बुधवार को हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राज्य में 1977 से 2017 तक इन्सेफेलाइटिस पर रोक लगाने के लिये कुछ नहीं किया गया, नतीजतन पिछले चालीस साल में 50 हजार से ज्यादा बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के विशेष सत्र में कहा,  पहली बार 1977 में इन्सेफेलाइटिस के रोगी का पता चला लेकिन किसी भी सरकार ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में जिसमें वीआईपी जिला रायबरेली भी शामिल था, इसकी रोकथाम के लिये कोई भी प्रयास नहीं किया। 1977 से 2017 तक एक साल से लेकर 15 साल तक के करीब पचास हजार बच्चे इस रोग की चपेट में आकर मर गये। उन्होंने कहा कि मरने वाले बच्चों में 70 से 90 प्रति

वीर बाल सदन में गांधी जयंती के उपलक्ष में किया गया नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम

[सरधना मेरठ  2 अक्टूबर के शुभ अवसर पर गांधी जी की 150वीं जयंती  के उपलक्ष में वीर बाल सदन स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें  वक्ताओं ने गांधी जी के  जीवन पर प्रकाश डाला  और आह्वान किया था आज गांधी जी के विचारों को अपनाने की जरूरत है  सर्वोदय मित्र मंडल  और ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित  प्रोग्राम  मुख्य रूप से अध्यक्ष सुखबीर भाई जी संचालन  दीपक शर्मा मुख्य आ0  स्नेहवीर पुंडीर ,मलखान सैनी, नीरज गुप्ता ,वीरेंद्र चौधरी,  राजकुमार शर्मा, पंकज जैन  , शक्ति सिंह,   मनोज शर्मा, विपिन वशिष्ठ,  राजेन्द्र शर्मा, सुभाष , संजीव पंवार ,  प्रेमलता , प्रमोद ,रामकोशोर गर्ग,  मनमोहन , देवी सिंह ,जयमाला जैन , मेजर हिमांशु ,  शाहवेज अंसारी ,पदम दीक्षित,  जितेंद्र पांचाल , सुमित आदि मौजूद रहे  व धन्यवाद  विनोद जैन  प्रबंधक द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुऐ।  और नाटक का मंचन भी गया ।

सरधना में तहसील दिवस पर सुनी गई समस्याएं

सरधना ( मेरठ) में तहसील दिवस लगा तहसील दिवस में एसडीएम अमित कुमार भारती सीओ सरधना पंकज कुमार सिंह जिले के एसएसपी, एसपी देहात ,ईशा धवन सीडीओ मौजूद रहे । लोगों की लोगों की समस्याएं सुनी गई और बता निस्तारण किया गया।  कुछ समस्याएं ऐसी भी थी   जिनका निस्तारण नहीं हो पाया। जिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो उनके लिए आगे की कार्रवाई जारी है इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।सरधना थानाध्यक्ष उपेंद्र मलिक भी मौजूद रहे।

शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की 5143 वीं जयंती पर भी काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

 सरधना मेरठ अग्रकुल शिरोमणि महाराज अग्रसेन जी की 5143 वी  जयंती के पावन पर्व पर वैश्य समाज के गणमान्य लोग महाराजा अग्रसेन पार्क पर  इकट्ठा हुए। अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी द्वार का निर्माण कार्य रोके जाने के कारण गत वर्षो की भांति इस बार भी महाराजा अग्रसेन पार्क पर कोई भी प्रोग्राम नहीं हुआ। सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और उनकी प्रतिमा के चरणों में फूल अर्पित किए । इस अवसर पर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ,अंबुज प्रकाश ,सुशील गुप्ता ,राजेंद्र बंसल ,आशीष गुप्ता ,उत्तम गुप्ता, पवन बंसल, मोहित जिंदल, नवीन बंसल ,अंकुर गर्ग ,मुकेश मित्तल ,राम किशोर गर्ग, नितिन गर्ग, जिंदल विश्नोई ,मंशाराम गुप्ता, लक्ष्मण अग्रवाल ,बिरला गर्ग ,अश्वनी गुप्ता ,आदि उपस्थित रहे।