सरधना (मेरठ )पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा एक ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय मेरठ को दिया गया जिसमें नगर की विभिन्न समस्याओं आधार कार्ड ,आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति,नगर पालिका द्वारा अवैध तरीके से जलकर वसूलना ,गंग नहर पर टूटे पड़े हाइट गेज को ठीक कराना, सरधना को पर्यटन स्थल घोषित करना, व्यापारियों की सुरक्षा दृष्टिगत नगर के चौराहों पर कैमरे लगाना एवं लोगों के ड्राइविंग बनवाने के लिए सरधना नगर में कैंप लगवाना , सरधना नगर में कैंप लगवाना क्योंकि क्षेत्र में नगर और देहात के हजारों युवकों के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बने हैं । पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल का कहना है कि सरधना नगर आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है और इसको विकास के मानचित्र पर लाने के लिए जो भी कोशिश होगी हमारा मंडल कोशिश करता रहेगा । मेरठ के जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद व्यापारी ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनकी मांगे मान ली जाएंगी ऐसा डीएम साहब के आचरण से लगता है। मांगों को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने उक्त मांग को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया।
H/W "हम करेंगे समाधान" स्थापना 3 नवंबर 1995 आर एन आई नंबर 62878/95 HAM KAREGEY SAMADHAN