सवर्ण समाज के प्रतिनिधि और समाज सेवी स्वर्गीय डॉ. बिदेश्वर पाठक को दिया जाए भारत रत्न सम्मान : पब्लिक पोलिटिकल पार्टी नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) राष्ट्रहित और सवर्ण समाज की पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने डॉ बिंदेश्वर पाठक को नमन करते हुए शोक श्रृद्धांजलि अर्पित की और कहा कि ये बड़ा दुखद है कि अब हमारे बीच डॉ. बिंदेश्वर पाठक नहीं रहे। पूरी दुनिया में सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक और समाज सेवी के रूप में जाने पहचाने जाने वाले डॉ. बिंदेश्वर पाठक के पंचतत्व में विलीन होने और हमारे बीच नहीं रहने पर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी उन्हें नमन करते हुए शोक श्रृद्धांजलि अर्पित करती है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई शोक सभा में डॉ बिंदेश्वर पाठक को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि ये नियति का विधान है हम सभी को एक दिन इस नश्वर शरीर का त्याग करना है। लेकिन डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने जिस तरह मानव सेवा और भलाई के कार्य किए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। उन्हें हम कभी नहीं भुला सकते। हम सभी उन्हें अप...
H/W "हम करेंगे समाधान" स्थापना 3 नवंबर 1995 आर एन आई नंबर 62878/95 HAM KAREGEY SAMADHAN