Skip to main content

Posts

Featured Post

दर्पण समाज सेवा समिति ने मनाया पर्यावरण दिवस

 आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर Darpan Samaj Seva Samiti संस्था के ब्रांच कार्यालय गंज बाजार स्थित सरधना मेरठ में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। ,जिस में बढ़ते हुए प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की गई।वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा किप्रकृति को चकमा नहीं दे सकते। प्रकृति एवं जीवंत परिपूर्ण,गतिशील संतुलन है। यह संतुलन सद्भाव,सहवरण और अनुकूलन से चलता है। वातावरण में संतुलन बनाए रखने वाला माध्यम अर्थात पेड़ पौधे उपेक्षा का शिकार बनाए जा रहे हैं।सवाल यह है कि पर्यावरण समस्याओं कi हल है? वृक्षारोपण अभियान सुस्पीड से,रक्षात्मक ढंग से यदि चलाया नहीं गया तो प्रदूषण  असाध्य रोग बन जाएगा। वर्तमान दशा के लिए मुख्य रूप से हमारी कथनी और करनी का ही दुष्परिणाम है। वही आज हम सब भुगत रहे हैं।इस मौके पर S.A.बेताब ,साजिद मलिक, आदिल मलिक ,शादाब, आदिल चौधरी ,मास्टर अनुज ,आरती, मौजूद रहे।
Recent posts

*ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का कार्यकर्ता सम्मेलन एकता पब्लिक स्कूल में जिला अध्यक्ष मौलाना कासमी के नेत्रव में हुआ*

  खतौली एकता पब्लिक स्कूल में पहुंचे पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे अन्य पार्टी छोड़ कर आए लोगो ने भी अपने अपने विचार रखे अन्य पार्टी छोड़ कर एआईएमआईएम का दामन थामा वही भीम आर्मी के कुछ युवा साथियों ने बाबा भीम राव अंबेडकर की शीट देकर मौलाना इमरान कासमी को सम्मानित किया संवादाता से बात करते हुए ऑल इंडिया majlis-e-ittehadul मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी ने बताया कि मेरठ की हार के बाद उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम की एक लहर बनकर पूरे उत्तर प्रदेश में दौड़ रही है जो लहर मेरठ से खतौली और खतौली से मुजफ्फरनगर जिले में पहुंच गई है इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जैसे ही जनसैलाब उमड़ कर आया है तो अन्य पार्टी के नेता भी अन्य पार्टियों का  दामन छोड़ एआईएम का दामन पकड़ रहे हैं नगर निकाय चुनाव के बाद सपा का तो सफाया होता चला गया है अब हमारी हार जीत भारतीय जनता पार्टी से है मौके पर उपस्थित लोग जिला अध्यक्ष मौलाना कासमी खतौली से नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष नई मलिक, मेहताब बेग, शहजाद काजी, डॉक्टर समीर ,साजिद शेख, नेता रईस, आदिल मोहसिन, फैसल जमीर ,तस्लीम सिद्दीकी,साजिद सैफी, म

खिरिया बाग के किसानों मजदूरों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, नागरिक उड्डयन मंत्री, प्रमुख सचिव को भेजा पत्र

  अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट परियोजना का नाम तक नहीं है कागजों में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का पीटा जा रहा ढिढौरा प्रशासन कह रहा है कि ऐसी कोई परियोजना है ही नहीं खिरिया बाग, मंदुरी आजमगढ़ 24 मई 2023. खिरिया बाग के किसानों मजदूरों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, नागरिक उड्डयन मंत्री, प्रमुख सचिव पत्र भेजा. किसानों मजदूरों ने कहा की विभिन्न कागजी दस्तावेजों में कहीं आजमगढ़ में हवाई पट्टी विस्तार, कहीं हवाई पट्टी हवाई अड्डा विस्तारीकरण, कहीं मंदुरी एयरपोर्ट विस्तारीकरण, कहीं आजमगढ़ में मंदुरी स्थित एयरपोर्ट को एयरबस A-321 के अनुकूल विकसित एवं विस्तारीकरण, मीडिया माध्यमों में प्रशासन और सांसद दिनेश लाल निरहुआ अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कहते हैं. इस परियोजना को विभिन्न कागजों में विभिन्न नामों से उल्लेखित करना पूरी परियोजना की पारदर्शिता पर संदेह पैदा करता है. यह संदेह तब और बढ़ जाता है जब जिलाधिकारी आजमगढ़ वार्ता में कहा जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का कोई मास्टर प्लान परियोजना है ही नहीं, जिसे रद्द किया जाए. शासन प्रशासन की इन पेचीदगियों ने ग्रामीणों का नींद और सुकून छीन लिया है. गावों के कई कि

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी साहब के इंतकाल पर खिराज ए अकीदत पेश कर मगफिरत की दुआ की

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से मंजू कुमारी की खास रिपोर्ट,  नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सचिव पूर्व अटॉर्नी जनरल एडवोकेट ज़फरयाब जिलानी साहब का 73 साल की उम्र में हुए इंतकाल पर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड प्रभारी मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि ज़फरयाब जिलानी साहब के इंतकाल से पूरी दुनिया में उनके करोड़ों चाहने वालों में ग़म की लहर दौड़ गई ज़फरयाब जिलानी साहब एक ऐसी शख्सियत के मालिक थे उनकी कमी हमेशा दुनिया को खलती रहेगी| जिसकी भरपाई कई सदियों तक होना नामुमकिन है| मुस्तकीम मंसूरी ने कहा ज़फरयाब जिलानी साहब मुस्लिम मजलिस के संस्थापक डॉक्टर अब्दुल जलील फरीदी साहब को अपना आइडियल मानते थे| और डॉक्टर फरीदी साहब की यौमे पैदाइश पर हर साल इस्लामिया स्कूल लखनऊ में कार्यक्रम किया करते थे| जिलानी साहब डॉक्टर फरीदी के बाद किसी राजनेता के क़रीब हुए तो वह थे मुलायम सिंह यादव वैसे तो मुस्तकीम मंसूरी के साथ जफरयाब जिलानी साहब पीलीभीत के एक कार्यक्रम में जिलानी साहब को देश की राजनीति

भारत जोड़ो पार्टी के गठन के बाद नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली शाह ने 350 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान|

हम करेंगे समाधान के लिए दिल्ली से फिरदौस वारसी की रिपोर्ट,  इंजीनियर नासिर अली शाह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया राष्ट्रीय महासचिव नाजिम अली शाह नियुक्त किए गए,  नई दिल्ली, 16 मई 2023 को एम राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन, शाह उलेमा काउंसिल बोर्ड एवं सर्व समाज फाउंडेशन इंडिया(सामाजिक संगठनों) के पदाधिकारियों बुद्धिजीवी वर्ग व धर्म गुरुओं का संयुक्त सम्मेलन दिल्ली के गालिब इन्स्टीट्यूट माता सुंदरी लेन पर संपन्न हुआ| आज के सम्मेलन में 23 राज्यों से आए प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं एवं कार्यकर्ताओं की सहमति से भारत जोड़ो पार्टी की विधिवत घोषणा के उपरांत आपसी विचार विमर्श एवं सम्मेलन में उपस्थित 23 राज्यों से आए प्रतिनिधियों की सहमति से इंजीनियर नासिर अली शाह को भारत जोड़ो पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया| भारत जोड़ो पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर अली शाह ने सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो पार्टी क्रांतिकारी शहीद मजनू शाह मदारी, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, शहीद भगत सिंह, मौलाना अबुल कलाम आजाद, स्वामी विवेकानंद, महावीर प्रसाद,

सरधना की नवनियुक्त एसडीएम जागृति अवस्थी ने कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता

  मेरठ। सरधना तहसील कार्यालय में आईएएस जागृति अवस्थी ने कार्यभार संभालने के बाद प्रेसवार्ता की। इस दौरान प्रेसवार्ता में एसडीएम कहा कि नगर में पशु डेयरी से निकलने वाले गोबर की सबसे बड़ी समस्या है। जिसको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के लिए कार्य किया जाएगा। डेयरी संचालकों और नगर पालिका प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी। जिसमें इस जनसमस्या का निस्तारण निकाला जाएगा। वहीं, तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जों को लेकर भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा  नवागत एसडीएम जागृति अवस्थी ने कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। जनता अपनी समस्या को लेकर कभी भी कार्यालय में मिल सकती है। काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक सवाल के जबाब में बताया कि शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना पहला कर्तव्य होगा। आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण कराना व त्वरित न्याय पर ध्यान दिया जाएगा। बहुत जल्द परिवर्तन नजर आने लगेगा। नगर पालिका क्षेत्र में छोटी बड़ी दो सौ से अधिक पशु डेयरी हैं। बताया कि डेयरी संचालक पशुओं के गोबर को नाली में बहा देते है। गोबर नालियों को ठप

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

*जय भीम के नारे नहीं डॉ भीमराव अंबेडकर की कहीं बातों पर अमल करें बहुजन हिताय बहुजन सुखाय -गादरे*

मेरठ:- जय जय जय भीम के नारे नहीं फूल माला आरती नहीं बल्कि बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के विचारधारा पर चलकर दिखाएं बहुजन हिताय बहुजन सुखाय। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने 132 वीं विश्व रत्न भारत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर जन्म जयंती समारोह के अवसर पर प्रोग्रामो में हिस्सा लिया। श्री गादरे ने कहा कि बाबा साहब ने विश्व में सर्वाधिक शिक्षा ग्रहण कर दिखला दिया कि इंसान को मौका मिले तो सब कुछ हासिल कर सकते हैं। जब इंसान को ब्लड की जरूरत होती है तब तो जान बचाने की चिंता होती है। तब नहीं देखता कि कौन ऊंच है कौन नीची जाति का खून है। हम लोग जाति धर्म को आधार मानकर मानवता क्यों भूल जाते हैं। बाबा भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन का बलिदान अपने बच्चों का अपने परिवार का बलिदान दिया हम-सब भारतीयों के लिए। इस कुर्बानी को हमें नहीं भूलना चाहिए और हमें ऊंच नीच का भेदभाव खत्म करने के लिए महामानव आखरी नबी मोहम्मद साहब ने 1445 वर्ष पूर्व कहा था कि जन्म से लेकर मरण तक इल्म शिक्षा हासिल करते रहना चाहिए। ऐसे ही बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो इसे पिएगा वही दहाड़ेगा

हिंदू समाज के लड़के अगर मुस्लिम समाज की लड़कियों से विवाह करेंगे, तो हिंदू समाज की विवाह से वंचित लड़कियां कौन सा रास्ता अपना आएंगी? मुस्तकीम मंसूरी

  बरेली, बीते बृहस्पतिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने अपने बरेली आगमन पर सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कों से शादी करें तो होंगे कई फायदे, जिस पर पलटवार करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेत्री साध्वी प्राची द्वारा दिया गया बयान उनकी अज्ञानता और उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है| मुस्तकीम मंसूरी ने साध्वी प्राची से सवाल करते हुए कहा स्त्री और पुरुष की आबादी के अनुपात   अनुसार 55% पुरुषों और 45% स्त्रियों के के बीच 5% का अंतर पाया जाता है|  अगर साध्वी प्राची के कथन अनुसार हिंदू समाज के लड़के मुस्लिम समाज की लड़कियों से अधिक से अधिक संख्या में शादियां करते हैं,तो वह हिंदू समाज की लड़कियां जो विवाह से वंचित रह जाएंगी| वह कौन सा रास्ता अपनाएंगी?क्या साध्वी प्राची ने इस पर कभी गौर किया है| अगर नहीं किया है?तो साध्वी प्राची इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करें, इसके साथ ही हिंदू समाज की लड़कियों के माता और पिता

जनहित एवं स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा आज सरधना सीएचसी पर डॉक्टरों को उनके द्वार किए गए उत्कर्ष कार्य के लिय सम्मनित किया गया

 सरधना मेरठ जनहित एवं स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा   आज सरधना सीएचसी पर डॉक्टरों को उनके द्वार किए गए उत्कर्ष कार्य के लिय सम्मनित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि डा प्रवीण ए.सी.एम.ओ. रहे। डॉ प्रवीण ने जिले में स्वास्थ से संबंधीत चल रही योजनाओं के बारे में बताया ओर सरकार द्धारा सम्पूर्ण टीकाकरण को ले कर जागरूकता की बात कही साथ ही जनहित एवं स्वास्थ्य सेवा समिति द्वार सरधना के मंडी चमारान में डायरिया के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की, समिति के अध्यक्ष मिर्ज़ा इस्माइल ने कहा की समिति स्वस्थ को ले कर पीछले 20 वरसों से कार्य कर रहि हैं, कोरोना काल में भी संस्था के द्वारा लोगों को महा मारी को ले कर लागातार  जागरूक अभियान चलाए गए। वही डॉक्टर महेश सोम ने जनहित एवं स्वास्थ्य सेवा समिति का आभार व्यक्त किया ओर समिति द्वार समय समय पर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की, अंत में समिति ने डॉ संदीप गौतम सीएचसी प्रभारी, डॉ अमित त्यागी, डॉ मोहम्मद अली, डॉ सरिता कुमारी डॉ शशी कांत, मुकुल चौधरी, मो इशरार मालिक, श्रीमती डोली शादाब, जल सुपरवाइजर विजय सोम आदि को मोमेंटो व  प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। वही

आजाद समाज पार्टी काशीराम कि बरेली मुरादाबाद मेरठ सहारनपुर मंडलों की समीक्षा बैठक में सामाजिक गठबंधन के आधार पर निकाय चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया|

 मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  राष्ट्रीय परिवर्तन दल के मंडल कोऑर्डिनेटर रहे मोहम्मद सादिक अब्बासी ने आजाद समाज पार्टी काशीराम की सदस्यता ग्रहण की| बुलंदशहर,भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी काशीराम की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक जनपद बुलंदशहर में हुई जिस के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी माननीय सुनील कुमार चित्तौड़ जी रहे समीक्षा बैठक बरेली मंडल मुरादाबाद मंडल मेरठ मंडल सहारनपुर मंडल से आए जॉन के पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी चारों मंडलों के जिला अध्यक्षों की हुई समीक्षा बैठक में मेन फोकस नगर निकाय चुनाव को लेकर रहा जनपद बदायूं से मोहम्मद सादिक अब्बासी राष्ट्रीय परिवर्तन दल के मंडल कोऑर्डिनेटर रहे ने आज आजाद समाज पार्टी काशीराम की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा ग्रहण की समीक्षा बैठक में मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष पितांबर प्रजापति जी प्रदेश महासचिव कोर कमेटी के सदस्य निजाम चौधरी जी प्रदेश सचिव प्रभारी बरेली मुरादाबाद मंडल श्री संजीव सागर जी प्रभारी मुरादाबाद बरेली मंडल उस्मान सैफी जी नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष महेश सागर जी मंडल महासचिव मनोज सागर जी और बदायूं जनपद के जिलाध्यक्ष तमीम उद्दीन ब

ख्वाजा अजमेर दरगाह बम ब्लास्ट में दोषियों को बरी किए जाने पर खामोश रहने वाले अशोक गहलोत जयपुर ब्लास्ट में राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा 4 मुस्लिम नौजवानों को बाइज्जत बरी किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, आखिर क्यों?

 लखनऊ, ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने वर्ष 2008 में हुए जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में  आरोपी बनाए गए चारों आरोपियों को राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा बाइज्जत बरी किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा की राजस्थान हाईकोर्ट के  फैसले से चार परिवारों की अंधेरी जिंदगी में खुशियां वापस आ गई है| वही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जाहिर करते हुए राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा बाइज़्ज़त बरी किए गए चारों नौजवानों के खिलाफ  हाई कोर्ट राजस्थान के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की घोषणा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बहुत संख्यक समाज में कुछ राजनीतिक लाभ तो मिल सकता है| परंतु आगामी लोकसभा चुनाव में गहलोत के फैसले का कांग्रेस को कितना नुकसान होगा शायद इसका अंदाजा अशोक गहलोत को नहीं है| मुस्तकीम मंसूरी ने कहा हाईकोर्ट ने जयपुर ब्लास्ट केस में एटीएस के अधिकारी पर गंभीर सवाल उठाए थे, अदालत ने कहा था की कई सुबूत जाली दिखाई देते हैं, जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, वही गहलोत सरकार एटीएस अधिकारियों की जांच कराने के बजाएं हाईको

गुल फाउंडेशन सामाजिक संस्था द्वारा मदद की मुहिम जारी है के तहत रमजान के मौके पर हर जरूरतमंद के घर खुशियां बांटने का काम गुल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है|

लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  गरीब जरूरतमंदों को एक महीने के राशन के साथ ही दिए नए कपड़े|गरीब जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी:गुलेराना सईद लखनऊ।गुल फाउंडेशन द्वारा मदद की मुहिम जारी है।रमजान के मौके पर हर जरूरतमंद के घर खुशियां बांटने का काम गुल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज खुर्रम नगर में गरीब जरूरतमंदों को एक महीने का राशन और नए कपड़े वितरित किए गए।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद अफ़ज़ल,आमिर,मोहम्मद आदिल मौजूद थे।संस्था द्वारा इससे पहले भी चौक और गोमती नगर में भी राशन किट का वितरण किया जा  चुका है।राशन किट में आटा,चावल,दाल मसाले,रिफाइंड तेल व कई अन्य जरूरत का समान था।जरूरतमंद ईद अच्छे से मना सकें इसलिए ईद का सारा सामान दिया गया।गुल फाउंडेशन की अध्यक्षा गुलेराना सईद ने कहा कि जब से उन्होंने गुल फाउंडेशन की नींव डाली है उसी समय प्रण लिया है कि वह गरीब जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी।उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और गरीब बच्चों को शिक्षित करने का काम गुल फाउंडेशन ऐसे ही निरंतर करता रहेगा। गुल फाउंडेशन ने पूरे रमजान लखनऊ के अलग-अलग जगह

रोज़े के दौरान हमारे जिस्म का रद्देअमल क्या होता है? इस बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल ने दी|

बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की खा़स रिपोर्ट,   बरेली,आलाहजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल से हमारे संवाददाता ने रोजे़ के दौरान   रोजे़दारों के जिस्म का रद्दे अमल क्या होता है? इस बारे में डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल ने कुछ दिलचस्प जानकारी देते हुए बताया| पहले दो रोज़े: के दौरान पहले ही दिन ब्लड शुगर लेवल गिरता है यानी ख़ून से चीनी के ख़तरनाक असरात का दर्जा कम हो जाता है। दिल की धड़कन सुस्त हो जाती है और ख़ून का दबाव कम हो जाता है। नसें जमाशुदा ग्लाइकोजन को आज़ाद कर देती हैं। जिसकी वजह से जिस्मानी कमज़ोरी का एहसास उजागर होने लगता है। ज़हरीले माद्दों की सफाई के पहले मरहले के नतीज़े में- सरदर्द सर का चकराना, मुंह का बदबूदार होना और ज़बान पर मवाद का जामा होता है। डॉक्टर मोहम्मद फाजिल ने बताया की तीसरे से सातवें   रोज़े तक: जिस्म की चर्बी टूट फूट का शिकार होती है और पहले मरहले में ग्लूकोज में बदल जाती है। कुछ लोगों में चमड़ी मुलायम और चिकना हो जाती है। जिस्म भूख का आदी होना शुरु हो जाता है। और इस तरह साल भर मसरूफ रहने वाला हाज़मा सिस्टम छुट्टी मनाता है। ख

दरगाह शराफतुल औलिया पर 65 वाँ छमाही तीन रोज़ा उर्से शराफ़ती 31 मार्च बरोज़ जुमा से शुरू,

बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  शराफ़तुल औलिया ताजदारे विलायत सैय्यदना मुर्शिदना हज़रत किब्ला ओ काबा शाह मौलाना शराफ़त अली मियां अलेहिर्रहमतो वरिज़वान का 65 वां छमाही उर्स ए पाक दिनांक 9 रमज़ान उल मुबारक मुताबिक 31 मार्च बरोज़ जुमे से 11 रमज़ान उल मुबारक मुताबिक 2 अप्रैल तक मनाया जायेगा।   उर्स के पहले दिन 31 मार्च बरोज़ जुमा सुबह में कुरआन ख्वानी होगी, दिन भर ज़ायरीन की आमद रहेगी और शाम को खानकाह शरीफ़ पर रोज़ा अफ्तार कराया जायेगा। उर्स के दूसरे दिन 1 अप्रैल बरोज़ हफ़्ता सुबह में कुरआन ख्वानी होगी, पूरे दिन ज़ायरीन की आमद रहेगी और शाम को रोज़ा अफ्तार होगा, बाद नमाज़े तरावीह खानकाह शरीफ़ के मेहमान खाने में मीलाद शरीफ़ व नअत ओ मनकबत ख्वानी की महफिल मुनाकिद (आयोजित) होगी। उर्स के तीसरे और आखिरी दिन 2 अप्रैल बरोज़ इतवार सुबह में कुरआन ख्वानी व दिन भर ज़ायरीन की आमद रहेगी और शाम को बाद नमाज़ अस्र 5:30 बजे कुल शरीफ़ होगा। उर्स के तमाम कार्यक्रम खानकाह शरीफ़ पर पीरो मुरशिद हज़रत सय्यदी शाह सकलैन मियां हुज़ूर की सरपरस्ती में अदा किए जायेंगे। उर्स में शिरकत करने के लिए हर साल मुल्क भर से

गुल फाउंडेशन सामाजिक संगठन की ओर से गरीब रोजेदारों को मिली खुशियों की सौगात लखनऊ के लोहिया पार्क के पास सैकड़ों गरीब जरूरतमंदों को रमजान राशन किट देकर गरीब रोजेदारों में बाटी खुशियां|

 लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  रमजान किट पा कर लोगों के चेहरे खिल उठे सभी रोजेदारों और आए लोगों ने गुल फाउंडेशन के कार्यों की की सराहना करते हुए  दुआएं भी दी| लखनऊ,गुल फाउंडेशन ने उठाई मुहिम रमजान के पाक महीने में हर जरूरतमंद के घर पहुंचेगा  अनाज और जरूरत का हर सामान इसके तहत गुल फाउंडेशन ने 30 मार्च  लोहिया पार्क के पास गरीब जरूरतमंदों को रमजान राशन किट दी। जिसमे 1 महीने का राशन नए कपड़े और जरूरत का पूरा सामान उपलब्ध कराया ।रमजान किट पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे सभी रोजेदारों और आए हुए लोगों ने गुल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की एवं दुआएं भी दी।फाउंडेशन की अध्यक्षा गुलेराना सईद ने आए हुए सभी लोगों से कहा कि वह हमेशा तत्पर लोगों की मदद के लिए खड़ी रहेंगी उनकी संस्था बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करती रहेगी ।गुल फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभासद संजय सिंह .मोहम्मद अफ़ज़ल (व्यापार माडल)मोहम्मद आदिल ,ई. अजय कुमार डॉ अशफ़ाक़ अहमद,  अब्दुल वाहिद ,ज़ुबैर अहमद   गुल फाउंडेशन की टीम मेंबर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सीमा, जोया, परवीन अख्

देश में सामाजिक परिवर्तन के लिए राजनीतिक गठबंधन से कहीं ज्यादा जरूरी है भाजपा को हराने के लिए सामाजिक गठबंधन का होना, शमसुद्दीन राईन

 बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा को हराने के लिए क्यों जरूरी है दलित मुस्लिम गठबंधन का होना?  बरेली,बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देशानुसार गांव चलो अभियान के तहत आज मीरगंज विधानसभा की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में एक दिवसीय सेक्टर स्तर पर कैडर कैंप का आयोजन के मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने कैडर कैंप मैं बसपा कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र के साथ ही संगठन को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए कैडर कैंप में दो सेक्टरों की कमेटी की उपस्थिति बरेली मंडल के मुख्य जॉन इंचार्ज यशपाल सिंह ने बरेली मंडल के  बरेली मंडल प्रभारी  जगदीश प्रसाद बाबूजी ने बरेली जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह के द्वारा संगठन की उपस्थिति दर्ज करवाई कार्यक्रम के आरंभ में पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी ने मुख्य अतिथि का बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया वही दूसरे संभावित प्रत्याशी मोहम्मद इरशाद अंसारी ने शकील अहमद अंसारी के साथ बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया मीरगंज विधानसभा के कमेटी के लोगों ने माला पहना

कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को मिले चार प्रतिशत आरक्षण को कर्नाटक सरकार द्वारा खत्म किए जाने से प्रधानमंत्री के पसमांदा मुस्लिम प्रेम हुआ बेनकाब, अनीस मंसूरी

लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  प्रधानमंत्री मोदी के पसमांदा मुस्लिम प्रेम की पोल खोल दी कर्नाटक सरकार ने मुस्लिम आरक्षण खत्म करके|  लखनऊ, पसमांदा मुस्लिम समाज कार्यालय में कर्नाटका में 4% OBC मुस्लिम आरक्षण ख़त्म करने पर एक अपात्कालीन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने  बैठक को सम्बोधित करते हुए कि जिस तरह केंद्रीय गृह मंत्री ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की 2बी श्रेणी के तहत मुस्लिम समुदाय को मिले चार प्रतिशत आरक्षण को कर्नाटक सरकार द्वारा खत्म किए जाने के फैसला किया हम पसमांदा मुस्लिम समाज के लोग आरक्षण खत्म करने का कड़े शब्दों निंदा करते हैं।जबकि आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं मिल रहा था बल्कि आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक रूप से पिछड़ेपन के आधार पर तत्कालीन प्र देश के मुख्यमंत्री देवगोड़ा जी ने आरक्षण की  व्यवस्था की थी। कर्नाटका सरकार ने आरक्षण को खत्म करने का जो बहाना बनाया कि धर्म के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था संविधान में नहीं है  राज्य एवं केंद्र सरकार ने गुमराह करने का काम किया है। श्री  अनीस मंसूरी ने विपक्ष पर करारा हम

बेज़ुबां को जब वो ज़ुबां देता है, पढ़ने को फ़िर वो क़ुरआन देता है। बख़्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहों को, तोहफ़े में गुनाहगारों को रमज़ान देता है।ज़ैनब फ़ातिमा

  बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  बरेली,रमज़ान माह के आग़ाज़ होने पर इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली की छात्राओं ने तीस दिन के रोज़ों की फ़ज़ीलत को बताते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की। छात्रा उरूज ने बताया कि रोज़ा रखना ख़ुदा की मुहब्बत और सहरी करना नबी की सुन्नत है। रिज़्विया ने बताया कि रोज़ा रखने के लिए ताक़त की नही बल्कि नियत की ज़रूरत होती है। साफ़िया ने कहा कि रोज़ा दोज़ख़ से बचने के लिए ढाल और क़िला है, रमज़ान में एक नेकी का सबाब सत्तर गुना हो जाता है, इस महीने में रोज़ेदारों पर ख़ुदा की रहमत बरसती है। ख़ुदा उन रोज़ेदारों से ख़ुश रहता है जो रोज़े के अरकानों को पूरी अक़ीदत और ख़ुलूस के साथ अदा करते हैं। इसके साथ ही मरयम अंसारी, मैमूना, ज़ैनब, रिज़ा, अलीशा, इलमा और हिबा खान ने भी रमज़ान मुबारक़ के बारे में बताया। ऊर्दू विभाग से ज़ैनब फ़ातिमा ने रमज़ान माह के ख़ास मौक़े पर कहा कि रमज़ान मुस्लिम समुदाय के लिए साल का सबसे अफ़ज़ल माह होता है। रोज़े और इबादत से अल्लाह ख़ुश होता है और बन्दों को बेशुमार नेमतों से नवाज़ता है। यह वो महीना है जिसका अव्वल हिस्सा रहमत, बीच का हिस्सा मग़फ़िरत और आख़िरी हिस्सा निजात यानी जहन्नम से आज़ादी का ह