रिपोर्ट - रफी मंसूरी बदायूं ,समाजवादी महिला सभा की एक समीक्षा बैठक महिला सभा की जिलाध्यक्ष संतोष कश्यप की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,गाँधी नगर,बदायूँ पर आयोजित की गई,जिसमे मुख्याथिति के रूप में महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमला परिहार व प्रदेश सचिव मधु सक्सेना प्रभारी के रूप में सम्मिलित हुईं। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कमला परिहार ने कहा कि आज भाजपा की देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है परंतु "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" का नारा देने वाले इन नेताओं से ही हमारी बेटियाँ सुरिक्षत नहीं हैं।हाथरस और मणिपुर जैसी शर्मनाक घटनायें इस बात का प्रमाण हैं कि भाजपा नेता बेटियों का कितना सम्मान करते हैं।देश व प्रदेश की आधी आबादी भाजपा सरकारों के पूरी तरह से खिलाफ है व आने वाले लोकसभा चुनावों में इन्हें सबक सिखाकर ही दम लेंगीं। महिला सभा की प्रदेश सचिव मधु सक्सेना ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने उज्ज्वला योजना के नाम पर देश की महिलाओं के साथ धोखा किया है,जिन जिन महिलाओं ने इस योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर लिया था वो सभी दोबारा उसको नही भरवा पायीं और पुनः चूल्हों पर घरेलू कार्य करने पर विवश
मोहल्ला भुलरिया में स्थित दुकानों की नीलामी में लोगों के उत्साह के कारण पालिका को हुआ करोड़ों रुपये का लाभ।
सरधना (मेरठ)मोहल्ला भुलरिया में स्थित दुकानों की नीलामी में लोगों के उत्साह के कारण पालिका को हुआ करोड़ों रुपये का लाभ। आज नगर पालिका परिषद सरधना द्वारा भुलरिया में स्थित लगभग 200 दुकानों पर आई निविदा को खोला गया, जिसमें लगभग 200 लोगों ने भाग लिया , जिसमें पालिका अध्यक्ष सबीला बेगम अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा, तहसीलदार भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में निविदा को खोलना शुरू किया गया, जिसमें लोगों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभा करते हुए दुकानों के अधिक से अधिक रेट लगाये।उक्त दुकानों में अधिकतम बोली 11 लाख रुपये तक पहुंची। वहीं सी ब्लॉक में न्यूनतम बोली 90000 रुपए रही तथा अधिकतम ₹6 लाख तक गई है, जिन दुकानों में एकल निविदा व कोई निवेदन नहीं आई है उनकी पुनः निविदा की प्रक्रिया कि जाएगी, दुकानों को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा दुकान लेने वालों की सुबह से ही पालिका में काफी भीड़ रही,पालिका में आए हुए सभी लोगों ने पालिका की निष्पक्ष प्रक्रिया की काफी सराहना की। उक्त प्रक्रिया में पालिका को करोड़ों रुपए की आय हुई आने वाले समय में भी लोगों के जोश को देखते हुए प्रतिस्पर्धा और अधिक होने की स