Skip to main content

Posts

Featured Post

दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को एम के फार्म हाउस में 10 जोड़ों का विवाह कराया गया

 आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को सरधना के एम के फार्म हाउस में दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा आठवां भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ों का विवाह किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर कोतवाली सरधना प्रताप सिंह रहे जिन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। (1)निशा की शादी गुलशन के साथ,,(2)नेहा की शादी सोहेल के साथ,(3)नसीमा की शादी अकीब के साथ,(4) अल्का की शादी शहजाद के साथ,(5)बुशरा की शादी इसरार से(6)अंजुम की शादी अमन से,(7) तसमीम की शादी शोएब के साथ, (8)आसमा की शादी साजिद के साथ (9)राबिया की शादी सोनू के साथ(10) शबनूर की शादी आमिर खान के साथ की गई। इस मौके पर दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी पूर्व अध्यक्ष असद गालिब ,समाजसेवी आग़ा ऐनुद्दीन शाह, समाजसेवी अली शाह, शावेज अंसारी आफताब अंसारी  शाहरुख   बंटी उर्फ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, पूजा
Recent posts

बरेली में उन्तीस तीस और इकत्तीस अगस्त को एक सौ छे वें उर्स से आला हज़रत की तैयारीयो को लेकरअदनान रज़ा कादरी की सरपरस्ती में रज़ा एक्शन कमेटी की ओर से ज़िला अधिकारी बरेली को ज्ञापन सोपा

 बरेली में उन्तीस तीस और इकत्तीस अगस्त को एक सौ छे वें उर्स से आला हज़रत की तैयारीयो को लेकरअदनान रज़ा कादरी की सरपरस्ती में रज़ा एक्शन कमेटी की ओर से ज़िला अधिकारी बरेली को ज्ञापन सोपा  जिसमें मुख्य रूप से भारी बरसात को देखते हुए और बरसात में शहर की स्थिति सभी लोग जानते हैं कि हमारे शहर बरेली की बरसात में क्या स्थिति हो जाती है  इस स्थिति को देखते हुए रज़ा एक्शन कमेटी की ओर से जैसे बिजली पीने का साफ पानी  टूटी हुई सड़कें ट्रैफिक व्यवस्था इत्यादि को ध्यान में रखते हुए अपनी मांगों को रखा इसी संबंध में हाफिज इमरान ने बताया  समाधान टू एन टी फोर के लिए बरेली से फैज़ान नियाज़ी की रिपोर्ट

भाइयों की कलाई पर बहनों ने आज बांधीं राखी। शिव भक्तों और कांवड़ियों ने मंदिरों में करा जलाभिषेक।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से डॉ मुदित सिंह की रिपोर्ट             जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ आज सावन के पांचवें सोमवार को हरिद्वार, गढ़ गंगा, कछला आदि जगहों से जल लेकर लौटे शिव भक्तों और कांवड़ियों ने नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास कांवरिया मंदिर, कस्बे के ठाकुर द्वारा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, रहपुरा जागीर शिव मंदिर एवं अन्य मंदिरों में जल अभिषेक किया। इस दौरान मंदिरों में हर हर महादेव बम बम भोलेनाथ के जय कारों से मंदिर गूंज उठा। और आज सोमवार को दोपहर 1.30 डेढ़ बजे शुभ मुहूर्त में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। बरेली और कस्बा बाजार में होती रही राखी और मिठाइयों की बिक्री, गिफ्ट पैक की दुकान पर भी दिखी रौनक। सभी ने अपने-अपने पसंद के हिसाब से राखी और मिठाई खरीदी।       कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के दुकानदार मयंक अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, शशांक अग्रवाल उर्फ अन्ना भाई एवं अन्य दुकानदारों ने बताया रक्षाबंधन त्यौहार बनाने के लिए एक सप्ताह पहले राखियां बिकने लगी थी। शुरुआत में उन बहनों और महिलाओं ने राखियां खरीदी जिनके भाई दूर दराज रहते हैं। इस बार बहिनों ने भाइयों को बुरी

बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत

दर्पण समाज सेवा समिती के तत्वावधान में योग दिवस का आयोजन

 सरधना (मेरठ)दर्पण समाज सेवा समिती के तत्वावधान में संस्था कार्यालय पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें योग करने के फायदों के बारे में बताया गया कि कैसे नियमित योगाभ्यास से मनुष्य अपने आपको को स्वस्थय रखते में सफल हो सकता है। विश्वभर में 21 जून 2024 को मनाए जाने वाले योग दिवस को लेकर विशेष आयोजन किये गये ।हाल के दिनों में योग की लोकप्रियता दुनिया में काफी बढ गयी हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को योग करने को जागरुक किया गया। इस मौके पर डॉक्टर हासिम मलिक, साजिद मलिक, -शौकीन अहमद बेताब , मा. बृजपाल आदिल मलिक, मोमीन, तनवीर अरशद, शामी, आदि उपस्थित रहे।

पालिका अध्यक्ष सबीला ने वर्ड ब्लड डोनेशन डे पर पालिका में डोनेशन कैंप का किया उद्घाटन।

दिनाक 14/y/2024 को नगर पालिका परिषद सरधना में अध्यक्षा सबीला अंसारी व पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने रक्तदान  कैम्प का फीता काट कर उद्घाटन किया। जहां चेयरपर्सन सबीला अंसारी ने रक्तदान कराने  वालें सभासदों व नागरिकों को हेलमेट व डोनेशन कार्ड दिए। पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने रक्तदान करानेआए साथीयों से कहा की  रक्तदान से आपका कुछ भी खर्च नही होगा लेकिन आपका यही रक्तदान किसी के लिए जीवनदान साबित होगा।  समय-समय पर रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती है , साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना हमारा कर्तव्य है,रक्तदान को महादान कहा गया है। 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। तो हम सब को भी नियमित तौर पर रक्तदान करते रहना चाहिए। उक्त कैंप लगभग 160 लोगों ने ब्लड डोनेट किया।में  लोगो ने भड़ चड़ कर हिस्सा लिया जिसमे डा० रविंद्र एडवोकेट, डाक्टर मुकीम, शाहवेज अंसारी, खालिद सभासद, सानू जैन, इमरान सभासद, संजय सोनी, मोहसिन मेम्बर,राहुल पाल, कासिम अंसारी, सुनील एडवोकेट,चीनू खेड़ा, श्री कृष्ण चेरिटेबल ब्लड बैंक अध्यक्ष ने कहा की  उक्त क

स्व राजीव गाँधी जी की 33 वी पुण्यतिथि गई

        स्व राजीव गाँधी जी की 33वी पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल के प्रतिष्ठान पर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई तथा सभी कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी l        आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे बोलते हुए कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल एडवोकेट ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता स्व. राजीव गाँधी एक महान नेता थे उन्होंने ने अपने प्रधानमन्त्रीत्व काल मे देश को बहुत आगे पहुंचाया l उन्हें भारत मे संचार क्रांति का जनक भी कहा जाता है l जितेंद्र पांचाल ने कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता l            इस अवसर पर कांग्रेस जिला महासचिव युसूफ अंसारी, रिजवान खान, अनीश खान, अभिषेक शर्मा, आदि कांग्रेसियों ने विचार रक्खें तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी l     इस अवसर पर संयम पांचाल, युसूफ, शब्बीर अंसारी, शहवनवाज खान आदि मौजूद रहें l

दरगाह आला हजरत/ ताजुश्शरिया के उर्स की परचम कुशाई के साथ उर्स ए ताजुश्शरिया का आग़ाज़।

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट। बरेली, सुन्नी बरेलवी मसलक के मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती मुहम्मद अख्तर रज़ा खाँ क़ादरी अज़हरी (अज़हरी मियां) का 6 वां दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुश्शरिया  शुरु होने जा रहा है। उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी की सरपरस्ती में और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत व जमात  रजा ए मुस्तफ़ा  के राष्ट्रीय महासचिव फ़रमान मियाँ की निगरानी में दरगाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर रज़ा में 15 व 16 मई को मनाया जायेगा।  सलमान मियां ने बताया कि बाद नमाज़-ए-फज़र कुरान ख्वानी व नात-व-मनकबत की महफिल सजाई जाएगी। शाम को बाद नमाज़-ए-असर परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। जो पहला परचम सय्यद कैफी के निवास शाहबाद स्थित मिलन शादी हाल से निकलेगा। दूसरा परचम मोहम्मद साजिद आज़मनगर स्थित हरी मस्जिद से निकलेगा। तीसरा समरान खान के निवास सैलानी स्थित रज़ा  चौक से निकलेगा। चादर का जुलुस जोगी नवादा से आएगा | तीनों परचम काजी-ए-हिंदुस्तान के हाथों दरगाह ताजुश्शरिया पर पेंश किए जाएंगे। फरमान मिय

अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, बोले, दिल्ली वाले आए एक किमी में ही घूंमकर चले गए, भाजपा वाले अग्निवीर की तरह पुलिस की नौकरी भी 3 साल की कर देंगे, अखिलेश यादव

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाज़ी की रिपोर्ट, बरेली, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बरेली में भाजपा पर तंज कसा। शहर के विशप मंडल इंटर कॉलेज में सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में आयोजित जनसभा में सपा प्रमुख ने कहा कि तीसरे चरण का चुनाव होने जा रहा है। इस चरण में पहले, और दूसरे चरण से ज्यादा इंडिया गठबंधन सीट जीतने जा रहा है। इसमें 100 फीसद सीट जीतना तय है। बरेली का सुर्मा देश दुनिया में जाता है, लेकिन इस बार बरेली के लोगों ने मन बनाया है, कि भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं को सुर्मा लगाकर भेजेंगे। 2024 का चुनाव हमारी पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है। यह चुनाव संविधान बचाने का भी है। संविधान बचेगा का, तो लोकतंत्र बचेगा। कभी धरती पर समुद्र मंथन हुआ था। अब 2024 का चुनाव संविधान बचाने के मंथन का चुनाव होगा।  भाजपा वालों के फ्लेक्स से एक इंजन गायब  सपा प्रमुख ने कहा कि लखनऊ वाले कई बार आए हैं, दिल्ली वाले आए, लेकिन उन्हें पहले ही जानकारी हो गई। इसलिए एक किलोमीटर में ही घूम कर चले गए। डबल इंजन की, जो सरकार बताते हैं। उन्होंने बड़े-बड़े होर्डिंग लगा

सार्वधिक नम्बर लाने पर सुहैल को चेयरपर्सन पति निज़ाम अंसारी ने किया सम्मानित।

एस ए बेताब   सरधना (मेरठ) आज सरधना नगर में यूपी बोर्ड हाई स्कूल में सरधना नगर में सार्वधिक नम्बर लाने पर सुहैल को चेयरपर्सन पति निज़ाम अंसारी ने किया सम्मानित। कल यू.पी. बोर्ड का रिजल्ट आते ही जहां सभी छात्रों मैं अपना रिजल्ट देखने की पहल लगी हुई हुई थी वही कुछ छात्र छात्रा  मेरिट में अपना नाम चेक करने में लगे हुए थे। सरधना के सुहैल पुत्र लियाकत  जैन इन्टर कॉलेज सरधना मैं हाई स्कूल के छात्र हैं जिन्होंने पूरे सरधना में 94% नम्बर ला कर स्कूल के साथ साथ सरधना का नाम भी रोशक किया। जिसको ले कर पुरा सरधना उक्त छात्र को मुबारकबाद पेश कर रहे हैं। वही सरधना पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने भी सुहैल को सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया। पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने कहा की सुहैल ने 94% नम्बर ला कर ये साबित कर दिया कीसरधना नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी मकाम हासिल किया जा सकता है। सम्मानित करने वालों मे सईद कुरेशी, जाकिर राणा, ऐजाज ठेकेदार, शाहवेज अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।

भगवत शरण ने आखिरी दिन झोंकी ताकत

Report By : Anita Devi बहेड़ी   पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार के समर्थन में सपा के प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री) अताउर रहमान जी सुनाओ प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी उन्होंने बालपुर, कुंडरा कोठी,सिंगोती, मुंडिया नसीरमें वोटर से संपर्क किया ।  जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके अलावा मुंडिया नबीबख्स व भोपतपुर में जनसंपर्क किया. इस दौरान श्री गंगवार जहां भी गए उन्हें लोगों ने हातों हाथ लिया. इस मौके पर दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान  विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ,विधानसभा महासचिव हाशिम अली,  हर स्वरूप मौर्य, मुन्ना गंगवार, राजीव गंगवार मौजूद रहे।

भगवत सरन ने किया तूफानी दौरा

 Report By :Anita Devi  बहेड़ी/ शनिवार को पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन  के प्रत्यासी भगवत सरन गंगवार के समर्थन में सपा के प्रदेश महासचिव  स्टार प्रचारक  विधायक (पूर्व मंत्री) अताउर रहमान जी ने लाभ लस्कर के साथ तूफानी दौरा किया मिली जानकारी के अनुसार बहेड़ी के गांव मानपुर, बंजरिया, नारायन नगला, बंजरिया में लगातार तीन सभाएं की इन सभाओं में आसपास के लगभग दो दर्जन गांवों के लोगों ने भाग लिया और भगवत सरन गंगवार का फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर लोगों का यही कहना था कि सपा सरकार में मजदूर किसान और जवान बहुत खुश था वह ऐसे गांव मे छुट्टा जानवर फसल नहीं खाते थे मजदूर को महंगाई न बढ़ने से भरपूर काम मिलता था और सरहद पर देश की रक्षा करने वाले जवान को नौकरी के साथ सुख सुविधा दी जाती थी आज एनडीए सरकार ने सैनिकों की भर्ती में अग्नि वीर योजना चला कर उनके साथ धोखा किया है सरकार कहती है हमने निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं परंतु दुख की बात यह है कि जिन्हें गैस सिलेंडर मिले हैं उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं जो उन्हें भर सके गरीबों की रसोई में खाना इतना महंगा हो च

सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाईजर व बी.एल.ओ. चुनावी ड्यूटी को गंभीरता से करें,क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए पैनी नज़र रखते हुए मतदान कराए : एस.डी.एम.राठौर

सरधना (मेरठ)।लोकसभा चुनाव मुजफ्फरनगर के विधान सभा क्षेत्र 44-सरधना में चुनावी प्रक्रियाओं को सही अंजाम देने के लिए *एस.डी.एम.सरधना पंकज प्रकाश राठौर* व *तहसीलदार नटवर सिंह* ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाईजर व बी.एल.ओ. की तहसील सभागार में आपातकालीन बैठक की।इसके अलावा सभी बी.एल.ओ.को मतदाता पर्चियों का वितरण कराया गया।बैठक में एसडीएम श्री राठौर नें सभी को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी गड़बड़ी के लिए सीधे उनसे संवाद किया जा सकता है।मतदाता पर्चियों का वितरण आवास के मुखिया या ज़िम्मेदार व्यक्ति को ही कराया जाए,किसी संदिग्ध व्यक्ति को ना कराया जाए।अन्यथा की दशा में सभी सुपरवाइजर व बी.एल. ओ.सीधे जिम्मेदार होंगे।       आज 85 वर्ष प्लस, विकलांग,दिव्यांग को लेकर घर-घर मतदान कराया जा रहा है,मतदान कर्मी व सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था के लिए भी पैनी नज़र रखेंगे और किसी भी तरह की चुनावीं प्रक्रियां में गड़बड़ी करने वाले लोगों से शक्ति से निबटेगें। *नायब तहसीलदार राहुल सिंह* नें पुलिस अधिकारियों के साथ नगर व आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने के लिए मंसूबा त

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ