Skip to main content

Posts

Featured Post

लोकप्रिय रोड की बदहाल स्थिति पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट ने फिर सौंपा ज्ञापन अप्रैल तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा काम ना शुरू होने पर संस्था अध्यक्ष रिहान मलिक ने उनके ऑफिस पर आत्मदाह की चेतावनी दी ।

  गहरे गड्ढों और जलभराव से जनता परेशान, जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन  धरने प्रदर्शन चक्का जाम आमरण अनशन आदि । सरधना 15 मार्च 2025 – लोकप्रिय रोड की जर्जर हालत और गहरे गड्ढों से परेशान जनता की समस्या को लेकर आज फिर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट (रजि.) के अध्यक्ष रिहान मलिक के नेतृत्व में एसडीएम और तहसील अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। ट्रस्ट ने मांग की कि यह सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।   रिहान मलिक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,   "हर बार सिर्फ आश्वासन मिलते हैं, लेकिन सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। गहरे गड्ढों और जलभराव के कारण स्थानीय लोगों की ज़िंदगी खतरे में है। अगर जल्द निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ, तो मजबूरन आंदोलन किया जाएगा।"  इस सड़क को बनवाने हैतु हजारों बार सभी संबंधित अधिकारियों नेताओं को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं लेकिन कोई निस्तारण नहीं । हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा लगभग 6-7 माह पूर्व सीडीओ नूपुर गोयल को अवगत कराने के बाद उन्होंने पीडब्ल्यूड...
Recent posts

होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन

ताहिर अली  आज 11/03/2025 को  किसान यूनियन भानु व देवेंद्र मुखिया जी व प. शिव कुमार शर्मा जी  द्वारा जावली गाँव में होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, होली मिलन समारोह में ठाकुर भानु प्रताप जी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान यूनियन भानु ) व सभी जाने-माने सम्मानित पत्रकार बंधु व समस्त जावली ग्रामवासी, समस्त किसान यूनियन भानु के सभी सम्मानित सदस्य और प. शिव कुमार शर्मा जी ( राष्ट्रीय महासचिव किसान यूनियन भानु ) व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे...* जावली गांव में होली मंगल मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।यह कार्यक्रम भारतीय किसान यूनियन भानु की ओर से आयोजित हुआ। जिसमें ग्राम वासियों के अलावा क्षेत्र के गठमण्य लोगों ने रंगनाथन रागिनी कार्यक्रम का आनंद उठाया हरियाणवी के रागिनी कलाकार हरेंद्र नागर व अन्य नाम जिन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुत कर लोगों को आनंदित कर दिया। इस मौके पर कर्म कार्यक्रम की आयोजन पंडित शिवकुमार शर्मा व जिला अध्यक्ष देवेंद्र मुखिया ने वहां आए अतिथियों का फूलों की होली खेल कर स्वागत किया और पगड़ी वी पटका भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया ग...

उत्तर प्रदेश मुक्ति मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन (भानू) के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन

Report By:Tahir Ali  ग़ाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश मुक्ति मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन (भानू) के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन ग्राम जावली (लोनी, गा.बाद) स्थित कार्यालय पर बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, इस होली मिलन समारोह में सभी जाने-माने सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे साथ ही समारोह में राष्ट्रीय सरल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित गुप्ता, भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय महासचिव प. शिवकुमार शर्मा, भारतीय किसान यूनियन (भानू) गा.बाद के जिलाध्यक्ष देवेंद्र मुखिया, उत्तर प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, उत्तर प्रदेश मुक्ति मोर्चा के संरक्षक पुनीत गोस्वामी, युवा नेता संकेत शर्मा, आर एल एस पब्लिक स्कूल के संचालक युवा नेता ललित मावी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. समारोह में अभिषेक उपाध्याय और पंडित शिवकुमार शर्मा ने भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोज़गारी उन्मूलन, दबे-कुचलों को राजनीति में भागीदार कैसे बनाया जाए जैसे आदि विषयों पर चर्चा की साथ ही समारोह में आए पत्रकार एवं समाजसेवी लोगों को होली की शुभकामनायें देते हुए स्मृति चिन्ह भ...

हिंदी रचनाकार नागेन्द्र त्रिपाठी विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान से हुए अलंकृत

Report By :Tahir Ali  नई दिल्ली (ब्यूरो)। नेपाल की ख्याति प्राप्त संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में वरिष्ठ लेखक एवं कवि नागेन्द्र त्रिपाठी को उनके द्वारा किए गए साहित्यिक योगदान के लिए विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया । बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री त्रिपाठी  की सैकड़ों रचनाएं देश विदेश की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होने के साथ ही इन्हें सैकड़ों प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। समारोह का आयोजन भगवान बुद्ध की भूमि लुंबिनी (नेपाल) में किया गया था।   समारोह के अध्यक्ष आनन्द गिरि, प्रमुख अतिथि नेपाल सरकार लुंबिनी के कृषि तथा भूमि व्यवस्था मंत्रालय के मंत्री भंडारी लाल आहीर तथा विशिष्ट अतिथि नेपाल सरकार लुंबिनी के वन तथा वातावरण मंत्रालय के मंत्री बादशाह कुर्मी, विशिष्ट अतिथि प्रधानमंत्री मोदी के सहकर्मी डॉ जसभाई पटेल, विशेष अतिथि कमल सिंह बैद ने नागेन्द्र त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मैडल, अंग वस्त्र, रुद्राक्ष माला तथा नेपाली ट...

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा सहित चंद्रशेखर आजाद पार्क के प्रांगण में चंद्रशेखर आजाद को याद किया गया

 ताहिर अली की रिपोर्ट  आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा सहित चंद्रशेखर आजाद पार्क के प्रांगण में भारत को ब्रिटिश गुलामी से मुक्त करने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के क्रांतिकारी सपूत चंद्रशेखर आजाद जी को स्मरण करते हुए उनके एडम में साहस की प्रशंसा की गई उनके सम्मान में जोरदार नारे लगाए गए तथा उनके विचार शोषण मुक्त समाज बनाने के सपने को साकार करने के लिए जन-जन में पहुंचने का संकल्प लिया गया यह आयोजन समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में आयोजित किया गया कार्यक्रम में फल वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक शिक्षा वेद रामदुलार यादव ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद बेहद अभाव में जीवन जीते हुए भारत को स्वतंत्र करने में अंतिम सांस तक लड़े और अपने प्राणों की आहुति दे दी उन्होंने 14 साल की उम्र में ही महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया था बाद में उन्होंने हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन संस्था बना क्रांतिकारियों का बड़ा संगठन खड़ा कर दिया उनका सपना...

कांग्रेस में कब होगी जिला महानगर अध्यक्ष ताजपोसी

  रिपोर्ट /ताहिर अली  गाजियाबाद 26 फरवरी गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव मैं  गठबंधन को मिली हर  के बाद कांग्रेस प्रदेश आल्हा कमान ने प्रदेश की सभी कमेटी या भंग कर दी उसके बाद से आज तक  गाजियाबाद में जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष की ताजपोसी अभी तक नहीं हो पाई है कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में न्यू वर्तमान अध्यक्ष ही पूरी कार्रवाई देख रहे हैं सभी की नजरे पार्टी आल्हा कमान के फैसले पर टिकी हुई है कि वह इस बार किस जाति के लोगों को अध्यक्ष पदों पर असिन करेंगे क्या इस बार किसी दलित को जिम्मेदारी दी जाएगी दावेदारों में वीर सिंह जाटव का नाम भी चर्चा में आ रहा है इसके अलावा मुस्लिम नेताओं ने भी अपनी दावेदारी की है क्या उनके नाम पर भी पार्टी   अपनी सहमति की मो हर लगाएगी प्रदेश आल्हा का मन इस बार मिशन 2027 को ध्यान में रखते हुए ऐसे वर्ग की जिला महानगर पर नियुक्ति करना चाहता है जो की कांग्रेस पार्टी का जन आधार बढ़ा सके अब तक कांग्रेस सामान्य जाति के अलावा ओबीसी जाति के लोगों को ही यह जिम्मेदारी देती आई है पद पाने के लिए दावेदारों ने    हाजिरी लगानी शुरू कर दी...

पूर्व सांसद प्रत्याशी एवं कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती डॉली शर्मा जी, श्री मनोज भारद्वाज जी के साथ आज लोनी के विधायक श्री नंद किशोर गुर्जर जी के बेटे के आशीर्वाद समारोह में सम्मिलित हुईं। उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और समारोह में उपस्थित सम्मानित व्यक्तियों से मिलकर शुभकामनाएं दीं।

  पूर्व सांसद प्रत्याशी एवं कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती डॉली शर्मा जी, श्री मनोज भारद्वाज जी के साथ आज लोनी के विधायक श्री नंद किशोर गुर्जर जी के बेटे के आशीर्वाद समारोह में सम्मिलित हुईं। उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और समारोह में उपस्थित सम्मानित व्यक्तियों से मिलकर शुभकामनाएं दीं।

प्रसिद्ध समाज सुधारक स्वामी दयानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया

 ताहिर अली की रिपोर्ट लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में आर्य समाज के संस्थापक, धार्मिक पाखंड, रुढ़िवाद, मूर्तिपूजा के घोर विरोधी, मूर्धन्य मनीषी, प्रसिद्ध समाज सुधारक स्वामी दयानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया तथा उनके द्वारा व्यक्ति, समाज, देश के सर्वांगीण विकास और विचार को जन-जन में पहुँचाने का संकल्प लिया गया|        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि स्वामी दयानंद ने सनातन धर्म में व्याप्त आडम्बर, मूर्तिपूजा, जाति व्यवस्था, छुवाछूत, बालविवाह, सतीप्रथा का विरोध किया, विधवा विवाह, समानता, महिला शिक्षा, और सशक्तिकरण के लिए प्रयत्नशील रहे, सत्य, अहिंसा, अनुशासन पर उन्होंने जोर दिया, भारत को विदेशी शासन से मुक्त कराने के लिए स्वतंत्रता आन्दोलन का मार्ग प्रशस्त करते हुए नवजवानों को प्रेरित किया| वह सामाजिक गैरबराबरी के घोर विरोधी, सर्वश्रेष्ठ अहंकारी समझ के लोगों को अच्छा नहीं समझते थे, उन्होंने हरिद्वार महाकुम्भ में “पाखंड खंडिनी पताका” 1867 में फ...

सरधना बार एसोसिएशन का चुनाव इस बार होगा दिलचस्प

  सरधना बार एसोसिएशन सरधना के वर्ष 2025-26के चुनाव का बिगुल बज गया है l आज 24फ़रवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी l वरिष्ठ अधिवक्ता व एल्डर कमेटी के सदस्य सत्यवीर सिंह चांदना एडवोकेट को चुनाव अधिकारी बनाया गया है, साथ जितेंद्र पांचाल एडवोकेट व रविंद्र सिंह एडवोकेट को चुनाव सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है l नामांकन कल 25फ़रवरी  3बजे तक ही होगा, उसके बाद 27फ़रवरी को नाम वापसी की औपचारिकता होगी l मतदान 5मार्च को होगा l नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही अधिवताओ में हलचल शुरू हो गई l संभावित प्रत्याशी जोड़ तोड़ में लग गए है l अबकी बार सरधना बार एसोसिएशन का चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है l आज किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है l

जिला अध्यक्ष आसिफ़ सैफी के नेतृत्व में युवा पहुँचे दिल्ली प्रदर्शन में*

  * आज दिल्ली भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानू चीब जी के नेतृत्व में दिल्ली में हुआ हल्लाबोल भारतीय जनता पार्टी की सरकार के ख़िलाफ़ किया धरना प्रदर्शन ग़ाज़ियाबाद से जिलाध्यक्ष आसिफ़ सैफी के नेतृत्व में दिल्ली पहुँचे युवा जिसमें थी धीरज,बादल, राजेश,कारण,सुनील प्रकाश, नितिन, राहुल, अजय, आदि

दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत पर बधाइयों का सिलसिला जारी

ताहिर अली की रिपोर्ट गाजियाबाद। बीजेपी नेताओं ने दिल्ली की प्रचण्ड जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी नीतियों, "मोदी की गारंटी" और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा बताया है। गाजियाबाद के सांसद एवं दिल्ली चुनाव प्रभारी अतुल गर्ग ने कहा कि यह जीत संगठन की मजबूत रणनीति और दिल्ली की जनता के भरोसे का परिणाम है। कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि "12 साल से अरविंद केजरीवाल विकास के मार्ग में बाधा बने हुए थे। उनकी झूठ की राजनीति और फ्री योजनाओं के बहकावे का दौर अब खत्म हो गया है। स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अब असल विकास को चुना है।" डबल इंजन की सरकार से अब दिल्ली का रफ्तार से विकास होगा। भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं सदर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने 'फ्री की दारू' की राजनीति को नकारते हुए मां गंगा के अमृत समान जल को प्राथमिकता दी है। मुरादनगर विधानसभा विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि जनता का निर्णय यह साफ दर्शाता है कि दिल्ली अब विकास, स्वच्छ प्रशासन और पारदर्शिता की राह पर बढ़ना चाहती है। उन्होंने अपना ...

साहिबाबाद विधानसभा के संगम पार्क खोड़ा में विधानसभा की मीटिंग आयोजित की गई

  आज दिनांक 9 2:25 को आज दिनांक 9 2:25 को साहिबाबाद विधानसभा के संगम पार्क खोड़ा में विधानसभा की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव मेरठ मंडल प्रभारी कपिल आजाद जी भाई आफताब जी इंद्रजीत सिंह जिला प्रभारी साहिबाबाद विधानसभा के अध्यक्ष भाई विजेंद्र कुमार रहे जिसमें खोड़ा नगर अध्यक्ष डॉक्टर दीपक जाटव जी को बनाया गया मीटिंग का आयोजन भाई दानिश सैफी जी की देखरेख में हुआ लोगों ने बढ़ चढ़कर मीटिंग में हिस्सा लिया और यह शपथ ली की आजाद समाज पार्टी का दामन थाम कर पार्टी को मजबूत करेंगे जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव मेरठ मंडल प्रभारी कपिल आजाद जी भाई आफताब जी इंद्रजीत सिंह जिला प्रभारी साहिबाबाद विधानसभा के अध्यक्ष भाई विजेंद्र कुमार रहे जिसमें खोड़ा नगर अध्यक्ष डॉक्टर दीपक जाटव जी को बनाया गया मीटिंग का आयोजन भाई दानिश सैफी जी की देखरेख में हुआ लोगों ने बढ़ चढ़कर मीटिंग में हिस्सा लिया और यह शपथ ली की आजाद समाज पार्टी का दामन थाम कर पार्टी को मजबूत करेंगे

उत्तर भारत के पेरियार ललई सिंह यादव का परिनिर्वाण दिवस “समता, सद्भाव“ दिवस के रूप में आयोजित किया गया,

 ताहिर अली की रिपोर्ट  गाजियाबाद दिनांक 7 फरवरी 2025 को लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में सामाजिक न्याय के अग्रदूत, पाखंड धर्मान्धता के घोर विरोधी, दलितों, पिछड़ों, प्रताड़ितों की आवाज उत्तर भारत के पेरियार ललई सिंह यादव का परिनिर्वाण दिवस “समता, सद्भाव“ दिवस के रूप में आयोजित किया गया, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शामिल रहे, अध्यक्षता चन्द्रबली मौर्य ने किया, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, हुकुम सिंह ने देश प्रेम का गीत, राजेन्द्र सिंह ने भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने पेरियार ललई सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया, तथा देश और समाज में नई क्रान्ति पैदा करने वाले उनके विचार को जन-जन में पहुँचाने का संकल्प लिया|         कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव समाजवादी चिन्तक ने कहा कि ललई सिंह यादव ने निर्भीकता पूर्वक रुढ़िवाद, धर्मान्धता तथा...

पूर्व राज्य गृहमंत्री कांग्रेस के कद्दावर नेता स्वर्गीय राजेश पायलट जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

 Report By: mohd Tahir  गाजियाबाद आज दिनांक 10 फरवरी 2025 को जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद द्वारा देश के पूर्व राज्य गृहमंत्री कांग्रेस के कद्दावर नेता स्वर्गीय राजेश पायलट जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया l उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी में दिए गए अपने उनके योगदान को याद किया गया l विनीत त्यागी ने कहा कि राजेश पायलट जी बहुत ही सरल और साधारण स्वभाव के व्यक्ति थे।वह कहते थे कि जब तक किसान का बच्चा पार्लियामेंट जैसी महत्वपूर्ण जगह तक नहीं पहुंचेगा व भागीदारी बड़ी और महत्वपूर्ण पदों पर नहीं होगी तब ही बड़े बदलाव देश में आएंगे । कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मेयर प्रत्याशी लालमन सिंह वीर सिंह जाटव त्रिलोक सिंह सुरेश चौधरी अरविंद त्यागी राजीव शर्मा राजीव शर्मा उदय सिंह पाल ब्रह्मद दुबे विनोद शर्मा हरपाल आदि सम्मान साथी मौजूद रहे

अल हिंद हॉस्पिटल में शाकिर की मौत के जिम्मेदार हॉस्पिटल संचालक और डॉक्टरों के पोस्टमार्टम न करने के मंसूबे आखिर कामयाब हो ही गए।

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट। अल हिंद हॉस्पिटल के संचालकों द्वारा मृतक शाकिर के परिजनों से समझौता करके पोस्टमार्टम किए बगैर लाश को दफन करवा दिया आखिर क्यों? बरेली के सतीपुर चौराहा स्थित अल हिंद हॉस्पिटल में शाकिर की मौत के जिम्मेदार हॉस्पिटल संचालक और डॉक्टरों के मंसूबे आखिर कामयाब हो ही गए, क्योंकि अस्पताल के संचालकों और मृतक शाकिर के परिजनों हुए समझौते से ही पोस्टमार्टम के शाकिर की लाश को दफ़न कर दिया जाना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। आपको बताते चलें कि क़ाज़ी टोला निवासी शाकिर को उनकी पत्नी ज़ोहरा बेगम ने अल हिंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, 16 नवंबर 2024 को शाकिर का गाल ब्लैडर का ऑपरेशन डॉक्टर शारिक अहमद द्वारा किया गया और 5 दिन बाद मरीज शाकिर की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई, परंतु ऑपरेशन के बाद भी शाकिर की तकलीफ लगातार बढ़ती गई, जिसके कारण शाकिर के परिजनों ने 10 दिन बाद दोबारा शाकिर को अल हिंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया क्योंकि ऑपरेशन के बाद शाकिर को पीलिया हो गया था, जिसके कारण अस्पताल संचालक ने शाकिर का दूसरा ऑपरेशन हायर सेंटर से डॉक्टर को बुलाकर ...

दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को एम के फार्म हाउस में 10 जोड़ों का विवाह कराया गया

 आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को सरधना के एम के फार्म हाउस में दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा आठवां भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ों का विवाह किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर कोतवाली सरधना प्रताप सिंह रहे जिन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। (1)निशा की शादी गुलशन के साथ,,(2)नेहा की शादी सोहेल के साथ,(3)नसीमा की शादी अकीब के साथ,(4) अल्का की शादी शहजाद के साथ,(5)बुशरा की शादी इसरार से(6)अंजुम की शादी अमन से,(7) तसमीम की शादी शोएब के साथ, (8)आसमा की शादी साजिद के साथ (9)राबिया की शादी सोनू के साथ(10) शबनूर की शादी आमिर खान के साथ की गई। इस मौके पर दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी पूर्व अध्यक्ष असद गालिब ,समाजसेवी आग़ा ऐनुद्दीन शाह, समाजसेवी अली शाह, शावेज अंसारी आफताब अंसारी  शाहरुख   बंटी उर्फ पूर्व...