आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर Darpan Samaj Seva Samiti संस्था के ब्रांच कार्यालय गंज बाजार स्थित सरधना मेरठ में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। ,जिस में बढ़ते हुए प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की गई।वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा किप्रकृति को चकमा नहीं दे सकते। प्रकृति एवं जीवंत परिपूर्ण,गतिशील संतुलन है। यह संतुलन सद्भाव,सहवरण और अनुकूलन से चलता है। वातावरण में संतुलन बनाए रखने वाला माध्यम अर्थात पेड़ पौधे उपेक्षा का शिकार बनाए जा रहे हैं।सवाल यह है कि पर्यावरण समस्याओं कi हल है? वृक्षारोपण अभियान सुस्पीड से,रक्षात्मक ढंग से यदि चलाया नहीं गया तो प्रदूषण असाध्य रोग बन जाएगा। वर्तमान दशा के लिए मुख्य रूप से हमारी कथनी और करनी का ही दुष्परिणाम है। वही आज हम सब भुगत रहे हैं।इस मौके पर S.A.बेताब ,साजिद मलिक, आदिल मलिक ,शादाब, आदिल चौधरी ,मास्टर अनुज ,आरती, मौजूद रहे।
*ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का कार्यकर्ता सम्मेलन एकता पब्लिक स्कूल में जिला अध्यक्ष मौलाना कासमी के नेत्रव में हुआ*
खतौली एकता पब्लिक स्कूल में पहुंचे पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे अन्य पार्टी छोड़ कर आए लोगो ने भी अपने अपने विचार रखे अन्य पार्टी छोड़ कर एआईएमआईएम का दामन थामा वही भीम आर्मी के कुछ युवा साथियों ने बाबा भीम राव अंबेडकर की शीट देकर मौलाना इमरान कासमी को सम्मानित किया संवादाता से बात करते हुए ऑल इंडिया majlis-e-ittehadul मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी ने बताया कि मेरठ की हार के बाद उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम की एक लहर बनकर पूरे उत्तर प्रदेश में दौड़ रही है जो लहर मेरठ से खतौली और खतौली से मुजफ्फरनगर जिले में पहुंच गई है इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जैसे ही जनसैलाब उमड़ कर आया है तो अन्य पार्टी के नेता भी अन्य पार्टियों का दामन छोड़ एआईएम का दामन पकड़ रहे हैं नगर निकाय चुनाव के बाद सपा का तो सफाया होता चला गया है अब हमारी हार जीत भारतीय जनता पार्टी से है मौके पर उपस्थित लोग जिला अध्यक्ष मौलाना कासमी खतौली से नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष नई मलिक, मेहताब बेग, शहजाद काजी, डॉक्टर समीर ,साजिद शेख, नेता रईस, आदिल मोहसिन, फैसल जमीर ,तस्लीम सिद्दीकी,साजिद सैफी, म