आज दिनांक 27 2022 को बीआरसी भूमि के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मेरठ के जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री के चुनाव हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सरूरपुर के समस्त डेलीगेट्स की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 7 जुलाई 2022 को जिला पदाधिकारियों का चुनाव श्री राकेश तोमर जिला अध्यक्ष हेतु वह श्रीमती सविता शर्मा जिला मंत्री हेतु विकास क्षेत्र सरूरपुर संगठन की ओर से सर्वसम्मति से समर्थन किया गया। जिसमें श्री धर्मवीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सरूरपुर के आवंटन पर सभी ने समर्थन किया। सभा का संचालन श्री योगेश कुमार ब्लॉक मंत्री सरूरपुर ने किया बैठक में श्री सुरेंद्र शर्मा संरक्षक कुलदीप संजय शर्मा अमित कुमार अतुल कुमार योगेश शर्मा श्रीमती रजनी देवी कविंद्र मोहम्मद अली अर्चना ज्योति दीपा नीरज जितेंद्र कुमार बीआरसी कार्यालय सहायक पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।
सरधना विधायक अतुल प्रधान ने ज़िला आधिकारी से मिलकर विधानसभा क्षेत्र सरधना के ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की मांग रखी
सरधना विधायक अतुल प्रधान ने ज़िला आधिकारी से मिलकर विधानसभा क्षेत्र सरधना के ग्रामों में हो रही अनियमतताओं के सम्बन्ध में अवगत कराया। विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र सरधना के ग्रामों में हो रही अनियमतताओं के कारण ग्रामवासियों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों द्वारा जो समस्यायें बतायी गयी है वह अग्रलिखित हैं। 1. पानी की टंकी के निर्माण हेतू सड़के तोड़कर जो कार्य किया जाता है, उसके बाद सड़कों का पुनःनिर्माण में अनियमिततायें बरती जाती है। सड़के पूर्णरूप से ठीक न करा पाने के कारण आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। 2. वृद्दा पेंशन, विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन कर पात्र लोगो को लाभ न मिल पाना के कारण गरीब * परिवारों के जीवनयापन में असुविधा होती है। 3. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पात्र लोगो को आवास आवंटित न होना, जिस कारण गरीब परिवारों का आवास से वचित रह जाते है। 4. ट्रांसफार्मर जो ओवरलोड हैं. उनकी क्षमता वृद्धि न होना, जिस कारण बिजली की समस्या का अधिक होना। 5. काली नदी की सफाई न होना, जिसके कारण गम्भीर बीमारियो का खतरा रहता