Skip to main content

Posts

Featured Post

सार्वधिक नम्बर लाने पर सुहैल को चेयरपर्सन पति निज़ाम अंसारी ने किया सम्मानित।

एस ए बेताब   सरधना (मेरठ) आज सरधना नगर में यूपी बोर्ड हाई स्कूल में सरधना नगर में सार्वधिक नम्बर लाने पर सुहैल को चेयरपर्सन पति निज़ाम अंसारी ने किया सम्मानित। कल यू.पी. बोर्ड का रिजल्ट आते ही जहां सभी छात्रों मैं अपना रिजल्ट देखने की पहल लगी हुई हुई थी वही कुछ छात्र छात्रा  मेरिट में अपना नाम चेक करने में लगे हुए थे। सरधना के सुहैल पुत्र लियाकत  जैन इन्टर कॉलेज सरधना मैं हाई स्कूल के छात्र हैं जिन्होंने पूरे सरधना में 94% नम्बर ला कर स्कूल के साथ साथ सरधना का नाम भी रोशक किया। जिसको ले कर पुरा सरधना उक्त छात्र को मुबारकबाद पेश कर रहे हैं। वही सरधना पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने भी सुहैल को सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया। पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने कहा की सुहैल ने 94% नम्बर ला कर ये साबित कर दिया कीसरधना नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी मकाम हासिल किया जा सकता है। सम्मानित करने वालों मे सईद कुरेशी, जाकिर राणा, ऐजाज ठेकेदार, शाहवेज अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।
Recent posts

भगवत शरण ने आखिरी दिन झोंकी ताकत

Report By : Anita Devi बहेड़ी   पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार के समर्थन में सपा के प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री) अताउर रहमान जी सुनाओ प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी उन्होंने बालपुर, कुंडरा कोठी,सिंगोती, मुंडिया नसीरमें वोटर से संपर्क किया ।  जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके अलावा मुंडिया नबीबख्स व भोपतपुर में जनसंपर्क किया. इस दौरान श्री गंगवार जहां भी गए उन्हें लोगों ने हातों हाथ लिया. इस मौके पर दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान  विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ,विधानसभा महासचिव हाशिम अली,  हर स्वरूप मौर्य, मुन्ना गंगवार, राजीव गंगवार मौजूद रहे।

भगवत सरन ने किया तूफानी दौरा

 Report By :Anita Devi  बहेड़ी/ शनिवार को पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन  के प्रत्यासी भगवत सरन गंगवार के समर्थन में सपा के प्रदेश महासचिव  स्टार प्रचारक  विधायक (पूर्व मंत्री) अताउर रहमान जी ने लाभ लस्कर के साथ तूफानी दौरा किया मिली जानकारी के अनुसार बहेड़ी के गांव मानपुर, बंजरिया, नारायन नगला, बंजरिया में लगातार तीन सभाएं की इन सभाओं में आसपास के लगभग दो दर्जन गांवों के लोगों ने भाग लिया और भगवत सरन गंगवार का फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर लोगों का यही कहना था कि सपा सरकार में मजदूर किसान और जवान बहुत खुश था वह ऐसे गांव मे छुट्टा जानवर फसल नहीं खाते थे मजदूर को महंगाई न बढ़ने से भरपूर काम मिलता था और सरहद पर देश की रक्षा करने वाले जवान को नौकरी के साथ सुख सुविधा दी जाती थी आज एनडीए सरकार ने सैनिकों की भर्ती में अग्नि वीर योजना चला कर उनके साथ धोखा किया है सरकार कहती है हमने निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं परंतु दुख की बात यह है कि जिन्हें गैस सिलेंडर मिले हैं उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं जो उन्हें भर सके गरीबों की रसोई में खाना इतना महंगा हो च

सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाईजर व बी.एल.ओ. चुनावी ड्यूटी को गंभीरता से करें,क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए पैनी नज़र रखते हुए मतदान कराए : एस.डी.एम.राठौर

सरधना (मेरठ)।लोकसभा चुनाव मुजफ्फरनगर के विधान सभा क्षेत्र 44-सरधना में चुनावी प्रक्रियाओं को सही अंजाम देने के लिए *एस.डी.एम.सरधना पंकज प्रकाश राठौर* व *तहसीलदार नटवर सिंह* ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाईजर व बी.एल.ओ. की तहसील सभागार में आपातकालीन बैठक की।इसके अलावा सभी बी.एल.ओ.को मतदाता पर्चियों का वितरण कराया गया।बैठक में एसडीएम श्री राठौर नें सभी को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी गड़बड़ी के लिए सीधे उनसे संवाद किया जा सकता है।मतदाता पर्चियों का वितरण आवास के मुखिया या ज़िम्मेदार व्यक्ति को ही कराया जाए,किसी संदिग्ध व्यक्ति को ना कराया जाए।अन्यथा की दशा में सभी सुपरवाइजर व बी.एल. ओ.सीधे जिम्मेदार होंगे।       आज 85 वर्ष प्लस, विकलांग,दिव्यांग को लेकर घर-घर मतदान कराया जा रहा है,मतदान कर्मी व सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था के लिए भी पैनी नज़र रखेंगे और किसी भी तरह की चुनावीं प्रक्रियां में गड़बड़ी करने वाले लोगों से शक्ति से निबटेगें। *नायब तहसीलदार राहुल सिंह* नें पुलिस अधिकारियों के साथ नगर व आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने के लिए मंसूबा त

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ

सावधान! खुलने वाले है घोषणा पत्र यानी वादों के पिटारे

 भारत में चुनावी वर्ष नज़दीक आते ही राजनीतिक पार्टियाँ सत्ता में आने के लिये लोक-लुभावनी घोषणाएँ करने लगती हैं, जैसे मुफ्त में बिजली-पानी, लैपटॉप, साइकिल आदि देने के वायदे करना आदि। यह प्रचलन लोकतंत्र में चुनाव लड़ने के लिये सभी को समान अवसर मिलने के मूल्य के उल्लंघन को तो दर्शाता ही है, साथ ही सत्ता में आने पर जब सरकार नागरिकों के कर से निर्मित ‘लोकनिधि’ से ही अपने वायदे पूरे करती है, तो निधि के इस दुरुपयोग से विकास की गति भी धीमी पड़ती है। अरे! तुम क्या जानो/ तुम्हारी जान और इज्जत/  बदन की खाल, मुफ्त में खिंचवाते हैं/  शोर न उठे तुम्हारे संहारो का/  दूसरा मुद्दा ले आते हैं/ आरक्षण और संविधान को भी/ मन भर गरियाते हैं/ समय समय पर/ जोर-जोर लतियाते हैं/ और तो और! समाज का दुश्मन/ तुमको ही बतलाते हैं/ इसीलिए तो चुनावी घोषणा पत्र लाते हैं/ रही सही अब सारा काम/ प्रशासन और मीडिया से करवाते हैं/ तभी तो मुद्दों से हटकर/ नई मुद्दा खड़ा करवाते हैं/ पीठ में पड़ी डंडे की मार/ उसपर भी परत चढ़ाते हैं/ तुम ठहरे सपने सजोने वाले/ कागज के लुभावने वायदों/ दारू साड़ी में बिक जाते हो/ इसीलिए तो/ चुनावी घोषणा पत्

सुभारती हॉस्पिटल द्वारा ग्राम नवाबगढी में लगाया गया मेडिकल कैंप

  सरधना (मेरठ) के ग्राम नवाबगढ़ी में सुभारती हॉस्पिटल के कैंप मैनेजर सोहनपाल द्वार वरिष्ठ समाजसेवी  मोइनुद्दीन प्रधान के आवास पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शाहवेज अंसारी चैयरमैन पुत्र, मोइनुद्दीन प्रधान, मिर्ज़ा इस्माइल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। उसे कैंप में सुभारती हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने आंख, कान,गला, दांत व महिलाओं से संबंधित बीमारियों का इलाज़ किया। साथ ही निशुल्क दवाईयों का वितरण किया। लगभग 300 लोगों ने निशुल्क कैंप का लाभ उठाया, उसी के साथ-साथ R. P. पैथोलॉजी लैब अनुज पवार द्वारा समस्त जांचों पर 70% डिस्काउंट देते हुए जांचे की गई। जिसमे  सोहनपाल ने बताया सुभारती हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड द्वार समस्त बीमारियों का निशुल्क इलाज़ किया जा रहा है। शाहवेज अंसारी चैयरमैन पुत्र ने कहां की इस तरह के कैंपों से गरीब लोगो को दवाईयों में राहत के साथ साथ कैंप के पर्चों पर इलाज़ में भारी छूट दी जाती है। साथ ही जल्द सरधना नगर में बड़ा कैंप लगाया जायेगा।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील अमरिया का सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न।

 दिनांक 06,01,2024 "हम करेंगे समाधान" ब्यूरो चीफ पीलीभीत आमिर मलिक की रिपोर्ट सम्पूर्ण समाधान दिवस में 11 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा मौक पर 03 का हुआ निस्तारण। पीलीभीत सूचना विभाग 06 जनवरी 2024/ जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक  अतुल शर्मा की अध्यक्षता में तहसील अमरिया का सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 11 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढं़ग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है, सभी अधिकारी दोनों पक्षों को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करायें तथा निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें,

न्यू स्टाइल में मनेगा होटल रेडिसन में न्यू ईयर 2024

रिपोर्ट-फिरदौस वारसी   नए एमएलओ अमित शर्मा को सौंपा नियुक्ति पत्र  बरेली :  नूतन वर्ष 2024 के वेलकम और 2023 की विदाई के मौके पर आला हजरत की सरजमीं व नाथ नगरी बरेली में स्थित आपका अपना फाइव स्टार होटल रेडिसन   यादगार प्रोग्राम आयोजित करने जा रहा है। सन्डे 31 दिसंबर की शाम से रंगारंग कार्यक्रम थ्रटी फर्स्ट व न्यू ईयर की पार्टी को खास बना देंगे। होटल रेडिसन में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जीएम हर्षित उप्पल व मीडिया लाइजनिंग ऑफिसर अमित एन शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि स्मार्ट सिटी के पथ पर अग्रसर हो रहे बरेली शहर को होटल रेडिसन ने नयी पहचान दी है। न्यू ईयर पर अपने शहर वासियों को नयी ऊर्जा देने के संकल्प के क्रम में अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरने को होटल रेडिसन संडे को भव्य कार्यक्रम करने की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है। बरेली शहर के लोग होटल रेडिसन में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए एक तरफ जहां 31 दिसम्बर 2023 को बाय-बाय कहेंगे तो वहीं 2024 का गर्मजोशी से वेलकम करेंगे। आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों में लाइव बैंड, डीजे लक्की, अनलिमिटेड फूड, फायर एंड डांस परफ

नबी हसन भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के जिला अमरोहा प्रभारी मनोनीत -गादरे*

 * अमरोहा -नबी हसन भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के जिला अमरोहा प्रभारी के पद पर मनोनीत किया। भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा संगठन उत्तर प्रदेश की मजबूती के लिए फेर बदल करते हुए उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं अध्यक्ष राज़ुद्दीन गादरे ने जिला अमरोहा प्रभारी के पद पर नवी हसन को मनोनीत करते हुए देश समाज और संविधान के हित में काम करने के लिए उम्मीद की और उत्तर प्रदेश प्रभारी राज़ुद्दीन गादरे ने कहा कि एक महीने के अंदर जिला अमरोहा के संगठन में मजलूम एवं पसमांदा समाज के लोगों को जोड़कर जल्द से जल्द कार्यकारिणी गठित की जाए। नवी हसन को जिला प्रभारी अमरोहा बनने पर वसीम सैफी अनादिल मलिक मोहम्मद जावेद एडवोकेट मुकेश मोहम्मद अकबर साजिद मलिक इलियास कुरैशी रहीमुद्दीन अंसारी शरीफ सैफी अख्तर दानिश जुनैद मालिक इफ्तिखार एडवोकेट सैड मलिक एडवोकेट शहर रईस सुरेश वीर ओमकारा लियाकत अंसारी जाबिर अल्वी आदि ने बधाई दी।

समाजवादी महिला सभा की नवनिर्वाचित बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष सुशीला देवी का हुआ जोरदार स्वागत।

 रिपोर्ट-माहेशवरी देवी मंदिर मस्जिद हिंदू मुस्लिम की राजनीति करके देश के वातावरण को दूषित कर रही है भाजपा सरकार, अताउर रहमान  बहेड़ी, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी महिला सभा की विधानसभा बहेड़ी कार्यालय पर महिला सभा की  नवनिर्वाचित    विधानसभा     अध्यक्ष  सुशीला देवी का स्वागत किया गया । इस मौके पर प्रदेश महासचिव व विधायक  पूर्व मंत्री अताउर रहमान, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, जिला उपाध्यक्ष चौ. विजेंद्र सिंह , विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य,पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मपाल, शकील सलमानी, शकील कुरैशी, प्रेमपाल गंगवार,शकील फ़ास्ट, डॉ रजिस्टर सिंह, सोनतारा, पातीराम, आदि  लोग मौजूद थे। नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष सुशीला देवी के स्वागत के उपरांत विधायक अताउर रहमान ने कहा कि वर्तमान सरकार में एक तरफ महंगाई और भ्रष्टाचार के मामले में सरकार कीर्तिमान स्थापित कर रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में महिला उत्पीड़न, महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं ऐसी सरकार को बदलने के लिए महिलाओं को 2024 के लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।

खतौली चेयरमैन शाहनवाज लालू के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज शासन के निर्देश पर अफसरों ने शुरू की कार्रवाई*

मुजफ्फरनगर। विवादों में घिरे खतौली नगर पालिका अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू पर आखिर कार्यवाही की गाज गिर ही गई है। शासन ने उनके वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारी सीज करने के निर्देश दिए है जिस पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। हाजी शाहनवाल लालू पर हुई कार्यवाही से जहां उनके विपक्षी खैमे में खुशी की लहर है वहीं उनके समर्थकों में मायूसी छाई हुई है। गौरतलब है कि खतौली नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रखी गई थी। हाजी शाहनवाज लालू ने शेख सामान्य जाति छिपाते हुए अपने आप को कलाल जाति का दर्शाकर पिछडी वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया था और अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था। इस मामले को लेकर उनके प्रतिद्वंदी कृष्णपाल व जमील अहमद ने पिछडा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देते हुए शिकायत की थी। इस पर डीएम ने पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी से रिपोर्ट मांगी। जिस पर प्रमाण पत्र अवैध पाया गया था। डीएम ने इस मामले में टीम गठित करते हुए पिछडा वर्ग के उक्त प्रमाण पत्र को लेकर रिपोर्ट मांगी थी जिसके बाद यह प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया था। तभी से हाजी शाहनवाल लालू की मुश्किलें बढ़ी हुई थी।

हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के कार्यालय पर नवनियुक्त थाना प्रभारी श्री प्रताप सिंह का पौधा भेंट कर फूल माला पहनाकर शाल ओढा कर स्वागत किया गया

 आज हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के कार्यालय पर नवनियुक्त थाना प्रभारी श्री प्रताप सिंह का पौधा भेंट कर फूल माला पहनाकर  शाल ओढा कर स्वागत किया गया । इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने पौधारोपण किया व पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु अपने अपने विचार रखें । कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए सभी से पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए कहा  धार्मिक उन्माद फैलाने वालों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी व कानून को तोड़ने वालो के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी । इस मौके पर ट्रस्ट के संरक्षक समर कुरैशी मंगू सिंह प्रधान आगा अली शाह सुखबीर सिंह पनेसर जीशान कुरैशी डॉ ओम कुमार पुंडीर निरंजन शास्त्री डॉ शादाब रहमान विकास कुमार ने पर्यावरण संरक्षण हेतु  अपने-अपने विचार रखें । इस मौके पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने बताया नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रताप सिंह जी का स्वागत किया गया व कॉलोनी स्थित बच्चा शमशान पौधारोपण हेतु हाल ही में सफाई अभियान चलाया गया था वहां पौधारोपण किया गया व सभी से स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण क

मिशन अकैडमी मंडनपुर बहेड़ी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

 रिपोर्ट-अनीता देवी  बरेली/बहेड़ी,मिशन अकैडमी मंडनपुर बहेड़ी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में हाइड्रो पावर मॉडल प्रथम, आदित्य एल वन द्वितीय, मैथ सिटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग के इमेजिनरी वर्ड ने प्रथम, स्मार्ट ब्रिज ने द्वितीय और जीन थेरेपी बाय जेनेटिक इंजीनियरिंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों ने छात्रों से संबंधित मॉडल की उपयोगिता आदि के संबंध में जानकारी ली। और छात्रों ने उनके समुचित उत्तर दिए, और दर्शकों ने मॉडल की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एम एस गंगवार, मैनेजिंग डायरेक्टर शेखर गंगवार, प्रशासक श्रीमती आदेश गंगवार, डॉक्टर बाबूराम गंगवार मंडनपुर ब्रांच के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर गंगवार, पंजाबी कॉलोनी पंजाबी कॉलोनी ब्रांच के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ आदि के लोग उपस्थित रहे।

सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष शांति सिंह ने भोजीपुरा व बहेड़ी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

  रिपोर्ट-रामेश्वरी देवी सपा महिला सभा की अध्यक्ष शान्ति सिंह महिला आरक्षण बिल  पर बोली नारी शक्ति को न्याय के लिए 2034 तक सरकार चौखट पर खड़ा रहना होगा। बहेड़ी/बरेली, समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष शान्ति सिंह सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के संबंध में विधानसभा वार संगठन की समीक्षा एवं विधानसभा वार महिला सभा की कार्यकर्ताओं की बैठक लेने हेतु आज भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र एवं नगर पंचायत देवरनिया व बहेड़ी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं एवं विधानसभा अध्यक्षों के साथ बैठकें कर सभी कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारी में जुटाना एवं सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने, बूथ स्तर तक महिला सभा के संगठन को मजबूत करने एवं भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से आमजन को अवगत कराने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए श्रीमती शांति सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में कमर तोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार, नारी उत्पीड़न और अत्याचार चरम पर पहुंच चुका है पूरे प्रदेश में त्राह-त्राहि मची हुई है, पेट

बरेली के नए इंस्पेक्टर आए प्रवीण कुमार सोलंकी

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट बहेड़ी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सोलंकी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कोतवाली में दलालों का आना होगा बंद, अ पराध मुक्त होगा क्षेत्र,बता दे जलालाबाद से ट्रांसफर होकर आएबहेड़ी कोतवाली में प्रभावी निरीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद आज मीडिया कर्मियों को बताया  कोतवाल प्रवीण कुमार सोलंकी ने अपनी कार्यशैली के बारे में बताया उन्होंने कहा कि बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र को अपराध मुक्त करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने  कहां की से सबसे अहम बात कोतवाली में दलालों का‌ आना जाना पूरी तरह से बंद होगा और इसके लिए बाकायदा शुरुआत कर दी गई है  जिसके तहत कोतवाली के मुख्य द्वार पर  रजिस्टर की व्यवस्था कराई गई है जिसमें कोतवाली आने वाले हर शख्स की एंट्री की जाएगी उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर सीधे उनसे आकर मिल सकता है और अपनी समस्या बता सकता है  उन्होंने कहा के क्षेत्र में जुआ सट्टा नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि इनसे जुड़े अपराधियों की धहे पड़कर उन्हें जेल भेजने का काम किया जाएगा इसके साथ ही   वाहन

राजुद्दीन गादरे उ प्र के भारतीय मुस्लिम पसमांदा महासभा के प्रभारी/अध्यक्ष पद पर मनोनीत

मेरठ:- भारतीय मुस्लिम पसमांदा महासभा के राजुद्दीन गादरे उ प्र प्रभारी/अध्यक्ष पद पर मनोनीत। भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मकसूद अहमद अंसारी ने डा ताजुद्दीन अंसारी वसीम अहमद सैफी हाजी परवेज हसन हाफ़िज़ गुलाम सरवर आलम मोहम्मद फारुख अब्दुल्ल कादिर की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश का प्रभारी और अध्यक्ष बना गया। इससे सैफी समाज में खुशी से राजुद्दीन गादरे को मोहम्मद शोएब रहीम मुकेश एडवोकेट नरेश कुमार मन अंसारी जीना खान इकबाल अहमद एडवोकेट सुरेश गौतम मोहम्मद कसर सैयद हसन अहमद जसीम अनबिया आलिया समरीन एडवोकेट ऑफिस मोहम्मद आसिफ सैफी पवन गुर्जर ओम प्रकाश बढ़ाना रहमतुल्लाह अंजलि चौहान आदि ने बधाई दी। राजुद्दीन गादरे ने कहा कि इस्लाम मजहब में कोई ऊंच नीच नहीं है।इस संगठन से हम लोग भाईचारा कायम कर इस्लाम मजहब का काम कर सकें कि जितने भी मजलूम मजलूम एकजुट होकर एक-दूसरे की समस्याओं को हल करने में मदद करें। हमारा मुस्लिम समाज ही नहीं मजलूमों की आवाज को बुलंद करेंगे उसको हम एक प्लेटफार्म पर साथ मिलकर के साथ काम करें और इमान का झंडा बुलंद करेंगे इंशाल्लाह। पहले हमें जो कांग्रेस ने दोयम दर्

दर्द से तड़पता रहा मासूम, तीमारदारों को दौड़ाकर पीटते रहे डॉक्टर, खूब वारयल हो रहा मामला

Report By:Mohd Anas Meerut Medical College : जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदार परिवार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ितों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं, इस दौरान बच्चा दर्द से तड़पता रहा।मेरठ में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सोमवार शाम को जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदार परिवार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ितों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान जिस मासूम को इलाज के लिए परिजन लेकर पहुंचे थे, वह दर्द से तड़पता रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी दीपक के पांच वर्षीय पुत्र कुणाल के दाएं हाथ का अंगूठा सोमवार शाम कट गया। दीपक अपने भाई देवेंद्र और भाभी प्रीति के साथ पुत्र को लेकर मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में पहुंचे। पट्टी करते समय बच्चा रोने लगा तो परिजनों ने चिकित्सक को आराम से उपचार करने के लिए कहा। जिस पर उनकी चिकित्सकों से कहासुनी हो गई। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने दीपक और देवेंद्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बीच-बचाव को आई दीपक की पत्नी को भी नहीं छोड़ा। पीड़ित बचाओ, बचाओ चिल्लाते रहे और डॉक्टर

नगर पंचायत सेथल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आला हजरत सर्जिकल ट्रॉमा सेंटर की ओर से किया गया,

 हम करेंगे समाधान बरेली से नाज़िश अली की रिपोर्ट, स्वर्गीय डॉक्टर अख्तर अली, के पुत्र डॉक्टर नाज़िर अली द्वारा सेथल में आयोजित कराए गए कैंप में मरीज का उमड़ा जन सैलाव। बरेली जनपद की नगर पंचायत सेथल में आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से हजरत चिराग़ अली शाह की दरगाह  के पास एक विशाल फ्री चिकित्सा शिवर का आयोजन स्वर्गीय  अख्तर अली साहब के पुत्र डॉक्टर नाज़िर अली जो आला हजरत सर्जिकल और ट्रॉमा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं, के द्वारा चिकित्सा शिविर संपन्न कराया गया, आज के निशुल्क चिकित्सा शिविर में आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद फाजिल सर्जन, डॉक्टर डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी पूर्व चिकित्सक राम मनोहर अस्पताल दिल्ली, डॉक्टर फहद बिन हामिद ऑर्थो सर्जन, डॉक्टर लईक अंसारी, डॉक्टर नाज़िर अली, द्वारा लगभग पांच सौ मरीज का चिकित्सीय परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरित की गई, इस अवसर पर आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के प्रशिक्षित स्टाफ एवं अनुभवी विशेषज्ञ द्वारा विभिन्