Skip to main content

Posts

Featured Post

हाथरस और मणिपुर जैसी घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि भाजपा नेता बेटियों को कितना सम्मान देते हैं, कमलेश परिहार

रिपोर्ट - रफी मंसूरी बदायूं ,समाजवादी महिला सभा की एक समीक्षा बैठक महिला सभा की जिलाध्यक्ष संतोष कश्यप की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,गाँधी नगर,बदायूँ पर आयोजित की गई,जिसमे मुख्याथिति के रूप में महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमला परिहार व प्रदेश सचिव मधु सक्सेना प्रभारी के रूप में सम्मिलित हुईं। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कमला परिहार ने कहा कि आज भाजपा की देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है परंतु "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" का नारा देने वाले इन नेताओं से ही हमारी बेटियाँ सुरिक्षत नहीं हैं।हाथरस और मणिपुर जैसी शर्मनाक घटनायें इस बात का प्रमाण हैं कि भाजपा नेता बेटियों का कितना सम्मान करते हैं।देश व प्रदेश की आधी आबादी भाजपा सरकारों के पूरी तरह से खिलाफ है व आने वाले लोकसभा चुनावों में इन्हें सबक सिखाकर ही दम लेंगीं।  महिला सभा की प्रदेश सचिव मधु सक्सेना ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने उज्ज्वला योजना के नाम पर देश की महिलाओं के साथ धोखा किया है,जिन जिन महिलाओं ने इस योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर लिया था वो सभी दोबारा उसको नही भरवा पायीं और पुनः चूल्हों पर घरेलू कार्य करने पर विवश
Recent posts

मोहल्ला भुलरिया में स्थित दुकानों की नीलामी में लोगों के उत्साह के कारण पालिका को हुआ करोड़ों रुपये का लाभ।

 सरधना (मेरठ)मोहल्ला भुलरिया में स्थित दुकानों की नीलामी में लोगों के उत्साह के कारण   पालिका को हुआ करोड़ों रुपये का लाभ। आज नगर पालिका परिषद सरधना द्वारा भुलरिया में स्थित लगभग 200 दुकानों पर आई निविदा  को खोला गया, जिसमें लगभग 200 लोगों ने भाग  लिया , जिसमें पालिका अध्यक्ष सबीला बेगम अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा, तहसीलदार भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में निविदा को खोलना शुरू किया गया, जिसमें लोगों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभा करते हुए दुकानों के अधिक से अधिक रेट लगाये।उक्त  दुकानों में अधिकतम बोली 11 लाख रुपये तक पहुंची। वहीं सी ब्लॉक में न्यूनतम बोली 90000 रुपए रही तथा अधिकतम ₹6 लाख तक गई है, जिन दुकानों में एकल निविदा व कोई निवेदन नहीं आई है उनकी पुनः निविदा  की प्रक्रिया कि जाएगी, दुकानों को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा दुकान लेने वालों की सुबह से ही पालिका में काफी भीड़ रही,पालिका में आए हुए सभी लोगों ने पालिका  की निष्पक्ष प्रक्रिया की काफी सराहना की। उक्त  प्रक्रिया में पालिका को करोड़ों रुपए की आय हुई आने वाले समय में भी लोगों के जोश को देखते हुए प्रतिस्पर्धा और अधिक होने की स

जामिआतुर्रजा में सजी उलेमा किराम की महफ़िल 134 तलबा को डिग्री बाटीं,

  रिपोर्ट - रफी मंसूरी उर्से रज़वी के दूसरे दिन उर्स स्थल जामिआतुर्रजा में लाखो की तादाद में ज़ायरीन इमाम अहमद रजा कांन्फ्रेंस व मुफ़्ती ए आज़म के कुल में पहुंचे।  बरेली, उर्स प्रभारी सलमान मिया ने बताया कि क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती में इमाम अहमद रजा कांन्फ्रेंस का आगाज़ हुआ । कांन्फ्रेंस में देश व विदेश के चोटी के उलेमा ने शिरकत फरमायी और साथ ही आवाम को यह सन्देश दिया कि जन्नत का रास्ता सिर्फ मसलके आला हज़रत है, यह ही सच्चों का रास्ता है | उन्होंने कहा कि आला हज़रत की इल्मी व रुहानी जिदंगी पर रोशनी डाली गई, आला हजरत ने पूरी दुनिया में अमन और मुहब्बत का पैगाम दिया। इसी पैगाम का नतीजा है कि दुनिया के हर देश में उनके चाहने वाले मौजूद हैं और उनकी तालीम की रोशनी में दीन की खिदमत कर रहे हैं। इसी मौके पर 134 तलबा की दस्तारबंदी हुई और उन्हें डिग्री से नवाज़ा गया | *फरमान मिया* ने बताया कि हुज़ूर ताजुश्शरिया का कुल शरीफ 7 बजकर 14 मिनट पर मनाया गया | इसके बाद उलेमा किराम ने मुफ़्ती ए आज़म हिन्द की ज़िन्दगी पर रौशनी डाली, मुफ्ती अफ़ज़ल रज़वी साहब ने मुफ़्ती ए आज़म के तक़वे व

उर्से आला हज़रत के लिए दुल्हन बनकर तैयार जामिआतुर्रज़ा

 रिपोर्ट -रफी मंसूरी हुज़ूर काईद ए मिल्लत मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती में मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेण्टर जामिआतुर्रज़ा में 10 सितंबर से शुरू होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध हुज़ूर 105 वॉ उर्स-ए-रज़वी में तमा तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और देश विदेश से ज़ायरीन जामिआतुर्रज़ा में पहुंच रहे हैं |  उर्स प्रभारी सलमान मिया ने बताया कि क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती में होने जा रहे उर्से आला हज़रत की तैयारी पूरी हो चुकी जमात के राष्ट्रिय महासचिव फरमान मियाँ ने बताया देश-विदेश से ज़ायरीन बरेली शरीफ पहुंच रहे हैं, देश के अलग अलग जगह से ज़ायरीन बस लेकर जामिआतुर्रज़ा पहुंच रहे हैं, जोकि 10 सितंबर तक जारी रहेगा | ज़ायरीन ने दरगाह आला हज़रत व दरगाह ताजुश्शरियापर हाज़री दी उसके साथ साथ गुल पोशी व चादर पोशी भी की  *मुख्य कार्यक्रम* रात को 09 बजे से शुरू होगा। इमाम अहमद रजा कांन्फ्रेंस फिर देर रात को 01 बजकर 40 मिनट पर हुजूर मुफ्ती आज़म हिन्द (मुस्तफा रजा खां) के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। आखरी दिन 12 सितंबर बरोज़ मंगल दरगाह मदरसा जामियातुर रज़ा और ताजुश्शरिया

सरधना में लाइफ केयर पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन

 आज दिनांक 7 सितंबर 2023 को तहसील रोड इंदिरा नगर सरधना में लाइफ केयर पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एवं चेयरमैन पुत्र *सावेज अंसारी* वे सरधना केमिस्ट एसोसिएशन  के महासचिव एवं प्रमुख समाजसेवी *डॉ,आबिद सलमानी* वे प्रमुख समाजसेवी *डॉ, अनस सिद्दीकी* ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया,  पैथोलॉजी लैब के संचालक वसीम सैफी ने बताया कि हमारी लैब में आधुनिक मशीनों द्वारा सभी बीमारियों की जांच सस्ते रेट पर की जाती है और बाहर से रिपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध है एवं घर से सैंपल लेने की सुविधा निशुल्क है वसीम सैफी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया, श्री आबिद सलमानी ने बताया  कि बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में यह जांच ऊंची कीमतों में होती है जिससे गरीब आदमी यह जांच नहीं कर पाता ऐसी लैब से यहां आकर जांच कराना बहुत कम कीमतों पर अच्छी-अच्छी जांच हो जाती हैं श्री सावेज अंसारी ने बताया है कि ज्यादा से ज्यादा लैब जो सरधना में खुल रही हैं इससे सरधना का विकास होगा आसपास के देहात यहां आकर अपनी जांच करा सकते है, साथ में इकराम अंसारी इकराम कुरैशी वसीम सैफी  इमरान खान  मोनू त्यागी आदि उपस्थित रहे

दरगाहें आला हजरत से का प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद जाकर डीआरएम राजकुमार सिंह से मिला।

रिपोर्ट -रफी मंसूरी बरेली,उर्स ए रज़वी के संबद्ध में आज दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां की ओर से प्रीतिनिधिमंडल डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह से मिला। दरगाह प्रमुख की ओर से पत्र सौंपकर मांग की गई कि विश्व विख्यात उर्स ए रजवी में दुनिया भर से अकीदतमंद बड़ी संख्या रेल मार्ग द्वारा बरेली आते है। जायरीन की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने,उर्स के दौरान बरेली से गुजरने वाली सभी अप डाउन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने,उर्स स्थल पर टिकट विंडो खोलने व बरेली के सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त विंडो और साफ- सफाई पानी की व्यवस्था कराने की मांग की। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि डीआरएम श्री राजकुमार सिंह व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुधीर सिंह  ने प्रतिनिधिमंडल का आश्वस्त किया कि पिछले साल से बेहतर उर्स में इस बार रेलवे व्यवस्था करेगा। प्रतिनिधि मंडल में हाजी जावेद खान,शाहिद खान नूरी,अजमल नूरी,नासिर कुरैशी, औरंगज़ेब नूरी,परवेज़ नूरी व ताहिर अली शामिल रहे।

बरेली में 105 वां उर्स-ए-आला हज़रत के मौके पर जामिआतुर्रज़ा में फ्री दुकानों के लिए 8 सितंबर तक आवेदन करें : सलमान मिया

 रिपोर्ट -रफी मंसूरी बरेली, सुन्नी बरेलवी मसलक के सबसे बड़े मजहबी रहनुमा आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान क़ादरी फ़ाज़िले बरेलवी का 105 वा तीन रोज़ा उर्स-ए-आला हज़रत 10 सितंबर से शुरु होने जा रहा है। उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी की सरपरस्ती में और जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत में मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेण्टर जामिआतुर्रज़ा में अदा की जाएगी।  जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां ने बताया कि ज़रूरतमंदों के लिए जामिआतुर्रज़ा में फ्री दूकान की सेवा दी जा रही है ज़रूरतमंदो उर्स में अपनी दुकान लगा सकते हैं | दुकानों के आवंटन के लिए लोग नावेद अज़हरी व नदीम बॉम्बेके पास जल्द से जल्द आवेदन करें, जिसकी अंतिम तिथि 8 सितंबर है | बैठक में मौलाना शम्स,मोइन खान मेहंदी हसन, इकराम रजा़, शमीम अहमद, आबिद रजा़, समरान खान मौलाना शम्स, नदीम सोभानी, मौलाना निजामुद्दीन, सय्यद रिज़वान, सोहैल खान, नावेद अज़हरी, आमिल रज़वी, कौसर अली, यासीन खान, मम्दशकरमर्ज़ा, मौलाना ज़ैद,अब्दुल सलाम, गुलाम हुसैन, दन्

पंचतत्व में विलीन हुए डॉ बिंदेश्वर पाठक को पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने अर्पित की शोक श्रद्धांजलि

सवर्ण समाज के प्रतिनिधि और समाज सेवी स्वर्गीय डॉ. बिदेश्वर पाठक को दिया जाए भारत रत्न सम्मान : पब्लिक पोलिटिकल पार्टी  नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) राष्ट्रहित और सवर्ण समाज की पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने डॉ बिंदेश्वर पाठक को नमन करते हुए शोक श्रृद्धांजलि अर्पित की और कहा कि ये बड़ा दुखद है कि अब हमारे बीच डॉ. बिंदेश्वर पाठक नहीं रहे। पूरी दुनिया में सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक और समाज सेवी के रूप में जाने पहचाने जाने वाले डॉ. बिंदेश्वर पाठक के पंचतत्व में विलीन होने और हमारे बीच नहीं रहने पर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी उन्हें नमन करते हुए शोक श्रृद्धांजलि अर्पित करती है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई शोक सभा में डॉ बिंदेश्वर पाठक को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि ये नियति का विधान है हम सभी को एक दिन इस नश्वर शरीर का त्याग करना है। लेकिन   डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने जिस तरह मानव सेवा और भलाई के कार्य किए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। उन्हें हम कभी नहीं भुला सकते। हम सभी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि

शिक्षकों की मांगों और समस्याओं के निराकरण के संबंध में बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान से मिले

 Report By : Anita Devi  बहेड़ी आज दिनांक 18/08/2023  को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर उत्तरप्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रधीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की मांगों और समस्याओं के निराकरण के संबंध में बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव  अता उर रहमान से मिले और अपनी समस्याओं से संबंधित पत्र  अता उर रहमान  को सौंपा पत्र में जिन समस्याओं की बात की गई है उसका विवरण इस प्रकार है 1, पुरानी पैंशन की बहाली 2, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश 3, कैशलैस चिकित्सा सुविधा 4, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान अध्यापक के पद पर पदोन्नति / तैनाती  5, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान आदि 18 सूत्रीय मांगपत्र के अनुसार अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार से अनुरोध कर चुके है, परन्तु अभी तक उ०प्र० सरकार की ओर से मांगों के निराकरण के समबंध में कोई कार्यवाही न किये जाने से प्रदेश का शिक्षक समुदाय अत्यंत क्षुब्ध और आहत है। एक ओर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा र

दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

  दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के महासचिव डॉ हाशिम मलिक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश की आजादी मिली, जिसकी बदौलत आज हम सब लोग आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। यह आजादी बहुत बलिदानों के बाद मिली है जिसमें हमारे बहुत सारे लोगों ने अपनी जान न्यौछावर की है । स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। हम सब लोगों की जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाए

ग्राम सलावा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजन किया गया।

 आज दिनांक 14-08-2023 को नेहरू युवा केंद्र व भारतीय सेना के सहयोग से ग्राम सलावा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ ग्राम प्रधान सलावा अजय सोम  ने वीर शहीदों को नमन करते हुए किया। कार्यक्रम में आये अतिथियों, गणमान्य लोगों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर व जवानों को मेडल पहनाकर  स्वागत किया गया । ग्राम प्रधान सालावा अजय सोम  ने अतिथियों व ग्राम वासियों एवं जवानों को पंचपरण की शपथ दिलाई । सैन्य जवानों व ग्राम वासियों द्वारा तिरंगा व  पौधे लेकर ग्राम के  मुख्य मार्ग से प्रभात फेरी निकाली गई । तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सैन्य जवानों व भगत सिंह युवा मंडल के सदस्यों व ग्राम वासियों ने अमृत वाटिका बनाकर पौधारोपण किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया । कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार नरेंद्र त्यागी  ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सैन्य अधिकारी जितेंद्र सिंह, नायाब  सूबेदार प्रशांत बोबडे, नायब सूबेदार गुरमीत सिंह , जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान, अंकित मोतला, ग्राम प्रधान सलावा, अजय सोम, गन्ना समिति अ

कृषि उत्पादन मंडी समिति की दुकानों में उजाला ट्रांसपोर्ट का उद्घाटन

  सरधना (मेरठ) बिनोली रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी  समिति  की दुकानों में उजाला ट्रांसपोर्ट का उद्घाटन किया गया। जहां पर विभिन्न प्रकार की गाड़ियां उपलब्ध रहेंगी और सरधना  वासियों को गाड़ियों का लाभ मिलेगा। उजाला ट्रांसपोर्ट का उदघाटन  पूर्व चेयरमैन असद गालिब व पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी बांके पवार, डॉक्टर महेश सोम,एमी शाह व बंटी पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस मौके पर उजाला ट्रांसपोर्ट के प्रोपराइटर पूर्व सभासद पति  शकील अहमद ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और सबके लिए मिष्ठान व जलपान की व्यवस्था की गई। इसे ऊपर इस अवसर पर सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बहेड़ी में समाजवादी पार्टी द्वारा जन पंचायत का आयोजन

 Report By :Anita Devi आज दिनांक 9/8/2023 को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आवाहन पर तथा माननीय प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी के निर्देश अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक सैक्टर में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए सैक्टर स्तर पर जन पंचायत करने के क्रम में विधानसभा 118 बहेड़ी में भी 6 जोन के 33 सैक्टरो में जन पंचायत का आयोजन किया गया और जनता की समस्याओं को गहराई से जाना गया। जनता की मुख्य समस्याओं में नंबर एक- आवारा पशुओं से फसलों व जान का खतरा और नुकसान  नंबर दो-बिजली की समस्या में ट्रांसफार्मर की बेहद कमी तथा तारों का जर्जर होना  नंबर तीन- गन्ना किसानों का बहेड़ी केसर मिल पर 175 करोड़ रुपया बकाया होने से किसने की स्थिति बेहाल है   नंबर चार-पूरी विधानसभा  में सड़क से गांव को जोड़ने वाले रास्तों की बदहाल स्थिति होना और गांव में पानी की टंकी के पाइप से गांव के अंदर के अंदर के रास्तों की जर्जर स्थिति होना  नंबर 5 -गांवों में पेयजल व्यवस्था का ना होना  उक्त समस्याओं से जनता बेहद त्रस्त लगी और देश व प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार की नफरत की राजनीति के खिलाफ जनता में भारी

एसडीपीआई ने शुरु की उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों की तैयारी*

 Report By : mohd anas 31 जुलाई 2023. नई दिल्ली,सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एस डी पी आई) के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कामिल साहब के नेतृत्व में नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पर स्टेट कमेटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एम अशरफ और राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य ज़हिर अब्बास ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं के साथ आकड़ों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा लोकसभा चुनावों से पूर्व बूथ कमेटियों के गठन एवं विस्तार का आहवान किया। इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कामिल ने पार्टी की विभिन्न विधान सभा एवं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी बात कर आगामी चुनावों के लिए तैयारी करने की बात कही। आज आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट कमिटी वा जिला कमेटी की मीटिंग में सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश में पार्टी के कार्यों को जन-जन तक पहुचाने, संगठन का विस्तार प्रदेश के अन्य ज़िलों तक ले जाने प्रदेश के  ज्वलंत मुद्दों को उठाते हुए कार्य करने आगे बढ़ने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। इस मीटिंग में निम्नलिखित प्रस्ताव भी पारित किये गये! इस स्टेट कमेटी मी

*भगवंतापुर मार्ग पर पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से 48 वर्षीय ग्रामीण पर हुआ जानलेवा हमला*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*  पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला निवासी निजामतुल्ला पुत्र कुदरतुल्ला उम्र 48 वर्ष अपने बेटे के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुझा खुर्द कला अपनी बहन के घर गया हुआ था, सोमवार समय लगभग 1:00 बजे वह अपने घर वापस लौट रहा था जैसे ही वाइक सवार भगवंतापुर मार्ग पर लगे पीपल के पेड के पास पहुचा तभी पुरानी रंजिश के चलते इश्तियाक, इखलाक,ग्यासउद्दीन और नूर उद्दीन ने गले मे रस्सी का फंदा डालकर वाइक से खीच लिया जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र मार्ग पर गिर गए इस दौरान दबंगों ने 48 वर्षीय ग्रामीण पर कुल्हाड़ी और बाका से हमला कर घायल कर दिया चीख-पुकार सुनकर लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए,घायल ग्रामीण को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

पंजाब से STF के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, डकैती समेत 16 मामलों में था वांछित

एसटीएफ स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने डकैती समेत अन्य वारदात में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश शमशाद को इंचौली के मसूरी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश पर मेरठ और हरिद्वार में डकैती समेत अन्य संगीन वारदात के 16 मामले दर्ज हैं। वह पंजाब में किराये पर रहकर ई-रिक्शा चला रहा था। जो हाल ही में इंचौली थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव महल आया था। एसटीएफ एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इंचौली के महल गांव निवासी शमशाद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जो काफी दिनों से फरार चल रहा था। सूचना के आधार पर शुक्रवार तड़के करीब सवा चार बजे टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि बदमाश ने 30 जनवरी 2022 को इंचौली के ऊंचा पट्टी निवासी शाहनवाज के परिजनों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें उसके साथ बागपत के निरपुड़ा गांव निवासी जाहिद लंबू, बागपत के केतपुरा निवासी जिशान, शामली के गंगेरू निवासी इरफान कुरैशी, इंचौली निवासी शहनवाज, सरधना के नानू निवासी राशिद और कई अन्य साथी शामिल थे। बाकी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि शमशाद फरार चल रहा था।

भाजपा नेता के गैर जमानती वारंट जारी, दहेज के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक, रिपोर्ट दर्ज खास बातें

Meerut News : पुलिस सुरक्षा के बीच बदमाशों ने ग्राम प्रधान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने छिपकर अपनी जान बचाई। ट्रांसफार्मर के करंट से दो गौवंशों की मौत  शामली में गढ़ीपुख्ता में क्षेत्र के गांव कैल शिकारपुर में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते दो गौवंशों को अपनी जान गंवानी पड़ी। गांव में लगे एक ट्रांसफार्मर के तेज करंट से एक गाय व एक सांड की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई। बाद में गढ़ीपुख्ता पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गौवंशों के शवों को मौके से उठवाया गया। करंट से गौवंशों की मौत के बावजूद कोई भी विद्युत अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में भी आक्रोश नजर आया।  नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले को 10 साल की सजा बागपत में रमाला क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले को न्यायाधीश ने 10 साल की सजा सुनाई। साथ ही बीस हजार रुपये अर्थदंड लगाया। जिसे अदा नहीं करने पर एक साल की सजा बढ़ाने के आदेश दिए गए।  विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र पंवार और नरेश वेदवान ने बताया कि रमाला थाने मे

Meerut: ट्रक चालक को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, ये था मामला

Meerut News : मेरठ में एक ट्रक के चालक और परिचालक को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे से पीटा गया था। अब पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। मेरठ जनपद में ट्रक चालक और परिचालक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साख दिखाई दे रहा कि कुछ लोगों ने ट्रक चालक को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे से पीटा था। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि परतापुर थाना क्षेत्र की इंदिरापुरम कॉलोनी में एक सप्ताह पूर्व तेज रफ्तार कैमिकल से भरे ट्रक ने खानपुर निवासी सचिन की दूध की डेरी में टक्कर मार दी थी। जिससे दुकान में रखा 80 लीटर दूध, पनीर, घी सड़क पर बिखर गयाथा। वहीं, स्थानीय व्यापारियों ने ट्रक चालक व परिचालक को घेर कर पकड़ लिया था। जिसके बाद गुस्साए व्यापारियों ने चालक और परिचालक की जमकर पिटाई की थी। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट के दौरान पूरे मामले की वीडियो बना ली। व्यापारियों ने पिटाई कर चालक और परिचालक को पुलिस को सौंप दिया था। घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। एक सप

त्योहारों पर मिलावट का खेल: बागपत में पांच क्विंटल मिलावटी पनीर कराया नष्ट, मेरठ में 158 ली. सरसों तेल जब्त

 होली के त्योहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल जारी है। सोमवार को बागपत में तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक ने चेकिंग के दौरान एक टेंपो में लदा 5 क्विंटल पनीर पकड़ा। वहीं मेरठ में मावा, नमकीन से लेकर सरसों के तेल में मिलावट पाए जाने पर इसे नष्ट कराया गया। बागपत के खेकड़ा में तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक टेंपो में लदा 5 क्विंटल पनीर पकड़ा। जांच मे मिलावटी पाए जाने पर पनीर को नष्ट करा दिया। टेंपो में सवार चार  पनीर व्यापारियों को भी हिरासत में लिया है। होली पर्व के चलते मिलावटी पनीर और मावे की भरमार हो रही है। सोमवार को तहसीलदार खेकड़ा राजेश कुमार और खाद्य निरीक्षक रमेश चंद ने टीम के साथ अभियान चलाकर डूंडाहेड़ा पुलिस चेक पोस्ट पर हरियाणा से लाया गया मिलावटी पनीर से लदा टेंपो पकड़ा। जांच में 5 क्विंटल पनीर मिलावटी मिला। टीम ने जांच के लिए पनीर के 4 सैंपल लेकर पनीर को नष्ट करा दिया। तहसीलदार राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया 5 क्विंटल मिलावटी पनीर नष्ट करा दिया गया। टेंपो में सवार 4 पनीर व्यापारी भी हिरासत में लिए गए है। मिलावटी पनीर बेचने वाल

गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले एआईएडीएमके महासचिव पलानीस्वामी, अन्य नेता भी रहे मौजूद

 गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले एआईएडीएमके महासचिव पलानीस्वामी, अन्य नेता भी रहे मौजूद एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी और पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। तमिलनाडु में भाजपा के साथ जारी है अन्नाद्रमुक का गठबंधन : ईपीएस अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी (ईपीएस) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन जारी है। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई के साथ उनका कोई मतभेद नहीं हैं। अन्नाद्रमुक प्रमुख की टिप्पणी दोनों दलों के बीच कथित मतभेदों की खबरों की पृष्ठभूमि में आई है। अन्नाद्रमुक नेता दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चेन्नई में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सरधना चेयपर्सन पुत्र का हुआ सम्मान

 मेरठ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित  कार्यकर्ता सम्मेलन में सरधना चेयपर्सन पुत्र का हुआ सम्मान। मेरठ सपा ज़िला कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले से आय तमाम कार्यकर्ताओ ने भाग लिया, जिसमे सरधना से सपा पार्टी का झण्डा ऊंचा करने वाली पालिका अध्यक्ष सबीला अंसारी के पुत्र शाहवेज अंसारी को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। सम्मनित करने वालों में ज़िला अध्यक्ष विपिन चौधरी, शहर विधायक रफीक अंसारी, विधायक शाहिद मंजूर,सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान, निरंजन शास्त्री, मंजूर मलिक, सभासद शाहिद मालिक, वीर सिंह भाटी, खालिद अंसारी, मुकेश कुमार, शाहबाज खान, ऐडवोकेट नफीश, अशरफ राणा नगर अद्यक्ष आदि लोग सामिल रहे।

भारत देश में जंगलराज कायम न्याय व्यवस्था ठप सुरक्षा के नाम पर अत्याचार बलात्कार नहीं सामुहिक बलात्कार --गादरे*

 * दिल्ली:-भारत देश में संविधान अलमारी में जंगलराज कायम न्याय व्यवस्था ठप सुरक्षा के नाम पर अत्याचार बलात्कार नहीं सामुहिक बलात्कार।  बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने कहा कि सुरक्षा नहीं सरेआम गोलियों सुरक्षाकर्मी के साथ अतीक अशरफ हत्या हो या भाई चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला पाकिस्तान से सीमा इंडिया में आ जाती है चौकीदार की चौकीदारी ख़त्म, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ खोखला जुमला आज मनिशा बाल्मीकि कांड न्याय नही गुजरात की बिलकीश बानो के बलात्कारियों को हत्यारों को सजा के बदले खुल्ला छोड़ दिया जाता है। नयी संसद में सांसदों को नहीं नागा साधुओं को प्रवेश कराकर न्याय व्यवस्था संविधान को आहत किया गया?    क्या प्रधानमंत्री ग्रहमंत्री रक्षामंत्री का जमीर जिंदा नही कुछ बोलना ही नहीं है? मणिपुर में कुकी महिलाओं से बोले- कपड़े उतारो वर्ना मार डालेंगे, बचाने आए कुकी भाइयों की हत्या की, फिर किया गैंग रेप। 4 मई को हिंदू मैताई समुदाय के लोगों ने कुकी समुदाय के आदिवासीयों की औरतों। को निर्वस्त्र घुमाया, कैसे खुला मामला; आज पूछता है भारत। जिस वक़्त प्रधानमंत्री मोदी जी 2024 के चुना