आज हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के कार्यालय पर नवनियुक्त थाना प्रभारी श्री प्रताप सिंह का पौधा भेंट कर फूल माला पहनाकर शाल ओढा कर स्वागत किया गया । इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने पौधारोपण किया व पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु अपने अपने विचार रखें । कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए सभी से पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए कहा धार्मिक उन्माद फैलाने वालों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी व कानून को तोड़ने वालो के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी । इस मौके पर ट्रस्ट के संरक्षक समर कुरैशी मंगू सिंह प्रधान आगा अली शाह सुखबीर सिंह पनेसर जीशान कुरैशी डॉ ओम कुमार पुंडीर निरंजन शास्त्री डॉ शादाब रहमान विकास कुमार ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने-अपने विचार रखें । इस मौके पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने बताया नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रताप सिंह जी का स्वागत किया गया व कॉलोनी स्थित बच्चा शमशान पौधारोपण हेतु हाल ही में सफाई अभियान चलाया गया था वहां पौधारोपण किया गया व सभी से स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण क
रिपोर्ट-अनीता देवी बरेली/बहेड़ी,मिशन अकैडमी मंडनपुर बहेड़ी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में हाइड्रो पावर मॉडल प्रथम, आदित्य एल वन द्वितीय, मैथ सिटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग के इमेजिनरी वर्ड ने प्रथम, स्मार्ट ब्रिज ने द्वितीय और जीन थेरेपी बाय जेनेटिक इंजीनियरिंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों ने छात्रों से संबंधित मॉडल की उपयोगिता आदि के संबंध में जानकारी ली। और छात्रों ने उनके समुचित उत्तर दिए, और दर्शकों ने मॉडल की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एम एस गंगवार, मैनेजिंग डायरेक्टर शेखर गंगवार, प्रशासक श्रीमती आदेश गंगवार, डॉक्टर बाबूराम गंगवार मंडनपुर ब्रांच के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर गंगवार, पंजाबी कॉलोनी पंजाबी कॉलोनी ब्रांच के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ आदि के लोग उपस्थित रहे।