Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

दर्पण समाज सेवा समिती के तत्वावधान में योग दिवस का आयोजन

 सरधना (मेरठ)दर्पण समाज सेवा समिती के तत्वावधान में संस्था कार्यालय पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें योग करने के फायदों के बारे में बताया गया कि कैसे नियमित योगाभ्यास से मनुष्य अपने आपको को स्वस्थय रखते में सफल हो सकता है। विश्वभर में 21 जून 2024 को मनाए जाने वाले योग दिवस को लेकर विशेष आयोजन किये गये ।हाल के दिनों में योग की लोकप्रियता दुनिया में काफी बढ गयी हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को योग करने को जागरुक किया गया। इस मौके पर डॉक्टर हासिम मलिक, साजिद मलिक, -शौकीन अहमद बेताब , मा. बृजपाल आदिल मलिक, मोमीन, तनवीर अरशद, शामी, आदि उपस्थित रहे।

पालिका अध्यक्ष सबीला ने वर्ड ब्लड डोनेशन डे पर पालिका में डोनेशन कैंप का किया उद्घाटन।

दिनाक 14/y/2024 को नगर पालिका परिषद सरधना में अध्यक्षा सबीला अंसारी व पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने रक्तदान  कैम्प का फीता काट कर उद्घाटन किया। जहां चेयरपर्सन सबीला अंसारी ने रक्तदान कराने  वालें सभासदों व नागरिकों को हेलमेट व डोनेशन कार्ड दिए। पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने रक्तदान करानेआए साथीयों से कहा की  रक्तदान से आपका कुछ भी खर्च नही होगा लेकिन आपका यही रक्तदान किसी के लिए जीवनदान साबित होगा।  समय-समय पर रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती है , साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना हमारा कर्तव्य है,रक्तदान को महादान कहा गया है। 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। तो हम सब को भी नियमित तौर पर रक्तदान करते रहना चाहिए। उक्त कैंप लगभग 160 लोगों ने ब्लड डोनेट किया।में  लोगो ने भड़ चड़ कर हिस्सा लिया जिसमे डा० रविंद्र एडवोकेट, डाक्टर मुकीम, शाहवेज अंसारी, खालिद सभासद, सानू जैन, इमरान सभासद, संजय सोनी, मोहसिन मेम्बर,राहुल पाल, कासिम अंसारी, सुनील एडवोकेट,चीनू खेड़ा, श्री कृष्ण चेरिटेबल ब्लड बैंक अध्यक्ष ने कहा की  उक्त क