सरधना (मेरठ)दर्पण समाज सेवा समिती के तत्वावधान में संस्था कार्यालय पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें योग करने के फायदों के बारे में बताया गया कि कैसे नियमित योगाभ्यास से मनुष्य अपने आपको को स्वस्थय रखते में सफल हो सकता है। विश्वभर में 21 जून 2024 को मनाए जाने वाले योग दिवस को लेकर विशेष आयोजन किये गये ।हाल के दिनों में योग की लोकप्रियता दुनिया में काफी बढ गयी हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को योग करने को जागरुक किया गया। इस मौके पर डॉक्टर हासिम मलिक, साजिद मलिक, -शौकीन अहमद बेताब , मा. बृजपाल आदिल मलिक, मोमीन, तनवीर अरशद, शामी, आदि उपस्थित रहे।
H/W "हम करेंगे समाधान" स्थापना 3 नवंबर 1995 आर एन आई नंबर 62878/95 HAM KAREGEY SAMADHAN