Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

सावधान! खुलने वाले है घोषणा पत्र यानी वादों के पिटारे

 भारत में चुनावी वर्ष नज़दीक आते ही राजनीतिक पार्टियाँ सत्ता में आने के लिये लोक-लुभावनी घोषणाएँ करने लगती हैं, जैसे मुफ्त में बिजली-पानी, लैपटॉप, साइकिल आदि देने के वायदे करना आदि। यह प्रचलन लोकतंत्र में चुनाव लड़ने के लिये सभी को समान अवसर मिलने के मूल्य के उल्लंघन को तो दर्शाता ही है, साथ ही सत्ता में आने पर जब सरकार नागरिकों के कर से निर्मित ‘लोकनिधि’ से ही अपने वायदे पूरे करती है, तो निधि के इस दुरुपयोग से विकास की गति भी धीमी पड़ती है। अरे! तुम क्या जानो/ तुम्हारी जान और इज्जत/  बदन की खाल, मुफ्त में खिंचवाते हैं/  शोर न उठे तुम्हारे संहारो का/  दूसरा मुद्दा ले आते हैं/ आरक्षण और संविधान को भी/ मन भर गरियाते हैं/ समय समय पर/ जोर-जोर लतियाते हैं/ और तो और! समाज का दुश्मन/ तुमको ही बतलाते हैं/ इसीलिए तो चुनावी घोषणा पत्र लाते हैं/ रही सही अब सारा काम/ प्रशासन और मीडिया से करवाते हैं/ तभी तो मुद्दों से हटकर/ नई मुद्दा खड़ा करवाते हैं/ पीठ में पड़ी डंडे की मार/ उसपर भी परत चढ़ाते हैं/ तुम ठहरे सपने सजोने वाले/ कागज के लुभावने वायदों/ दारू साड़ी में बिक जाते हो/ इसीलिए तो/ चुनावी घोषणा पत्

सुभारती हॉस्पिटल द्वारा ग्राम नवाबगढी में लगाया गया मेडिकल कैंप

  सरधना (मेरठ) के ग्राम नवाबगढ़ी में सुभारती हॉस्पिटल के कैंप मैनेजर सोहनपाल द्वार वरिष्ठ समाजसेवी  मोइनुद्दीन प्रधान के आवास पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शाहवेज अंसारी चैयरमैन पुत्र, मोइनुद्दीन प्रधान, मिर्ज़ा इस्माइल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। उसे कैंप में सुभारती हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने आंख, कान,गला, दांत व महिलाओं से संबंधित बीमारियों का इलाज़ किया। साथ ही निशुल्क दवाईयों का वितरण किया। लगभग 300 लोगों ने निशुल्क कैंप का लाभ उठाया, उसी के साथ-साथ R. P. पैथोलॉजी लैब अनुज पवार द्वारा समस्त जांचों पर 70% डिस्काउंट देते हुए जांचे की गई। जिसमे  सोहनपाल ने बताया सुभारती हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड द्वार समस्त बीमारियों का निशुल्क इलाज़ किया जा रहा है। शाहवेज अंसारी चैयरमैन पुत्र ने कहां की इस तरह के कैंपों से गरीब लोगो को दवाईयों में राहत के साथ साथ कैंप के पर्चों पर इलाज़ में भारी छूट दी जाती है। साथ ही जल्द सरधना नगर में बड़ा कैंप लगाया जायेगा।