रिपोर्ट-फिरदौस वारसी नए एमएलओ अमित शर्मा को सौंपा नियुक्ति पत्र बरेली : नूतन वर्ष 2024 के वेलकम और 2023 की विदाई के मौके पर आला हजरत की सरजमीं व नाथ नगरी बरेली में स्थित आपका अपना फाइव स्टार होटल रेडिसन यादगार प्रोग्राम आयोजित करने जा रहा है। सन्डे 31 दिसंबर की शाम से रंगारंग कार्यक्रम थ्रटी फर्स्ट व न्यू ईयर की पार्टी को खास बना देंगे। होटल रेडिसन में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जीएम हर्षित उप्पल व मीडिया लाइजनिंग ऑफिसर अमित एन शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि स्मार्ट सिटी के पथ पर अग्रसर हो रहे बरेली शहर को होटल रेडिसन ने नयी पहचान दी है। न्यू ईयर पर अपने शहर वासियों को नयी ऊर्जा देने के संकल्प के क्रम में अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरने को होटल रेडिसन संडे को भव्य कार्यक्रम करने की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है। बरेली शहर के लोग होटल रेडिसन में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए एक तरफ जहां 31 दिसम्बर 2023 को बाय-बाय कहेंगे तो वहीं 2024 का गर्मजोशी से वेलकम करेंगे। आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों में लाइव बैंड, डीजे लक्की, अनलिमिटेड फूड, फायर एंड डांस परफ
H/W "हम करेंगे समाधान" स्थापना 3 नवंबर 1995 आर एन आई नंबर 62878/95 HAM KAREGEY SAMADHAN