Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2023

न्यू स्टाइल में मनेगा होटल रेडिसन में न्यू ईयर 2024

रिपोर्ट-फिरदौस वारसी   नए एमएलओ अमित शर्मा को सौंपा नियुक्ति पत्र  बरेली :  नूतन वर्ष 2024 के वेलकम और 2023 की विदाई के मौके पर आला हजरत की सरजमीं व नाथ नगरी बरेली में स्थित आपका अपना फाइव स्टार होटल रेडिसन   यादगार प्रोग्राम आयोजित करने जा रहा है। सन्डे 31 दिसंबर की शाम से रंगारंग कार्यक्रम थ्रटी फर्स्ट व न्यू ईयर की पार्टी को खास बना देंगे। होटल रेडिसन में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जीएम हर्षित उप्पल व मीडिया लाइजनिंग ऑफिसर अमित एन शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि स्मार्ट सिटी के पथ पर अग्रसर हो रहे बरेली शहर को होटल रेडिसन ने नयी पहचान दी है। न्यू ईयर पर अपने शहर वासियों को नयी ऊर्जा देने के संकल्प के क्रम में अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरने को होटल रेडिसन संडे को भव्य कार्यक्रम करने की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है। बरेली शहर के लोग होटल रेडिसन में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए एक तरफ जहां 31 दिसम्बर 2023 को बाय-बाय कहेंगे तो वहीं 2024 का गर्मजोशी से वेलकम करेंगे। आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों में लाइव बैंड, डीजे लक्की, अनलिमिटेड फूड, फायर एंड डांस परफ

नबी हसन भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के जिला अमरोहा प्रभारी मनोनीत -गादरे*

 * अमरोहा -नबी हसन भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के जिला अमरोहा प्रभारी के पद पर मनोनीत किया। भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा संगठन उत्तर प्रदेश की मजबूती के लिए फेर बदल करते हुए उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं अध्यक्ष राज़ुद्दीन गादरे ने जिला अमरोहा प्रभारी के पद पर नवी हसन को मनोनीत करते हुए देश समाज और संविधान के हित में काम करने के लिए उम्मीद की और उत्तर प्रदेश प्रभारी राज़ुद्दीन गादरे ने कहा कि एक महीने के अंदर जिला अमरोहा के संगठन में मजलूम एवं पसमांदा समाज के लोगों को जोड़कर जल्द से जल्द कार्यकारिणी गठित की जाए। नवी हसन को जिला प्रभारी अमरोहा बनने पर वसीम सैफी अनादिल मलिक मोहम्मद जावेद एडवोकेट मुकेश मोहम्मद अकबर साजिद मलिक इलियास कुरैशी रहीमुद्दीन अंसारी शरीफ सैफी अख्तर दानिश जुनैद मालिक इफ्तिखार एडवोकेट सैड मलिक एडवोकेट शहर रईस सुरेश वीर ओमकारा लियाकत अंसारी जाबिर अल्वी आदि ने बधाई दी।

समाजवादी महिला सभा की नवनिर्वाचित बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष सुशीला देवी का हुआ जोरदार स्वागत।

 रिपोर्ट-माहेशवरी देवी मंदिर मस्जिद हिंदू मुस्लिम की राजनीति करके देश के वातावरण को दूषित कर रही है भाजपा सरकार, अताउर रहमान  बहेड़ी, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी महिला सभा की विधानसभा बहेड़ी कार्यालय पर महिला सभा की  नवनिर्वाचित    विधानसभा     अध्यक्ष  सुशीला देवी का स्वागत किया गया । इस मौके पर प्रदेश महासचिव व विधायक  पूर्व मंत्री अताउर रहमान, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, जिला उपाध्यक्ष चौ. विजेंद्र सिंह , विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य,पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मपाल, शकील सलमानी, शकील कुरैशी, प्रेमपाल गंगवार,शकील फ़ास्ट, डॉ रजिस्टर सिंह, सोनतारा, पातीराम, आदि  लोग मौजूद थे। नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष सुशीला देवी के स्वागत के उपरांत विधायक अताउर रहमान ने कहा कि वर्तमान सरकार में एक तरफ महंगाई और भ्रष्टाचार के मामले में सरकार कीर्तिमान स्थापित कर रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में महिला उत्पीड़न, महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं ऐसी सरकार को बदलने के लिए महिलाओं को 2024 के लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।

खतौली चेयरमैन शाहनवाज लालू के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज शासन के निर्देश पर अफसरों ने शुरू की कार्रवाई*

मुजफ्फरनगर। विवादों में घिरे खतौली नगर पालिका अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू पर आखिर कार्यवाही की गाज गिर ही गई है। शासन ने उनके वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारी सीज करने के निर्देश दिए है जिस पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। हाजी शाहनवाल लालू पर हुई कार्यवाही से जहां उनके विपक्षी खैमे में खुशी की लहर है वहीं उनके समर्थकों में मायूसी छाई हुई है। गौरतलब है कि खतौली नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रखी गई थी। हाजी शाहनवाज लालू ने शेख सामान्य जाति छिपाते हुए अपने आप को कलाल जाति का दर्शाकर पिछडी वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया था और अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था। इस मामले को लेकर उनके प्रतिद्वंदी कृष्णपाल व जमील अहमद ने पिछडा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देते हुए शिकायत की थी। इस पर डीएम ने पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी से रिपोर्ट मांगी। जिस पर प्रमाण पत्र अवैध पाया गया था। डीएम ने इस मामले में टीम गठित करते हुए पिछडा वर्ग के उक्त प्रमाण पत्र को लेकर रिपोर्ट मांगी थी जिसके बाद यह प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया था। तभी से हाजी शाहनवाल लालू की मुश्किलें बढ़ी हुई थी।