Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

निदेशक स्वास्थ्य सेवा कश्मीर ने एसडीएच अचबल, पीएचसी ब्रखपोरा अस्पताल का दौरा किया

इश्फाक वागे  श्रीनगर, 30 जनवरी: अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के निर्देश पर श्री विवेक भारद्वाज, निदेशक स्वास्थ्य सेवा कश्मीर (डीएचएसके), डॉ मुश्ताक अहमद राथर ने रविवार को एसडीएच अचलाबल और पीएचसी ब्रखपोरा का दौरा किया और स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था का जायजा लिया.स्वास्थ्य सेवा कश्मीर निदेशालय (डीएचएसके) के एक प्रवक्ता ने कहा कि निदेशक ने सीएमओ अनंतनाग, डिप्टी सीएमओ, बीएमओ अचलबल के अलावा अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ दो अस्पतालों का दौरा किया और मरीजों के लिए स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था का जायजा लिया।निदेशक ने अस्पतालों के यूएसडी सेक्शन, एक्स-रे सेक्शन और वार्ड सहित सभी वर्गों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था के संबंध में मरीजों से बातचीत भी की। डॉ मुश्ताक ने निर्देश दिया कि सभी वर्गों को बिना किसी कठिनाई के 24/7 चलाना चाहिए और कोविद -19 के प्रसार को रोकने के लिए कोविद -19 परीक्षण में वृद्धि पर जोर दिया।दौरे के दौरान, निदेशक ने अचबल क्षेत्र के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की, जिन्होंने एसडीएच अचलबल के काम की सराहना की और कुछ मांगें उठाईं।हा...

मोहल्ला भटवाड़ा वासियों ने ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रीति सोम एवं भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम की पत्नी को सिक्कों से तोला

साबिर सलमानी की रिपोर्ट  सरधना ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रीति सोम ने अपने पति एवं भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम  के समर्थन में सरधना नगर के मौ० भाटवाड़ा, पंजाबी स्ट्रीट, ऊँचेपुर, बीच गलियारा, मालियान इत्यादि स्थानों में जनसम्पर्क करके भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम के समर्थन में वोट मांगे । मोहल्ला वासियों ने खूब अपना आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम को दिया और संगीत सोम के समर्थन में मतदान करने की बात कही तथा जनसम्पर्क के दौरान मोहल्ला भाटवाड़ा वासियों ने भाजपा प्रत्याशी की पत्नी प्रीति सोम  को सिक्को से तोलकर अपना समर्थन दिया और भव्य स्वागत एवं संम्मान किया ।  बहुत स्थानों पर फूलमाला एवं शॉल उड़ाकर भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम की पत्नी प्रीति सोम का भव्य स्वागत एवं संम्मान किया । इस मौके पर भाजपा परिवार सदस्य एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रही । जिसमे बबलीपुरी, नेहा टाली, मुनमुन राणा, सौम्या जैन, पूजा सोम, कविता माहेश्वरी, अनिता शर्मा, पुष्पा त्यागी, सविता गोयल, विपिन त्यागी, राधा जैन, आकांशा जैन, बबली जैन, पल्लवी, श्रेया, ऋतिका, दीपाली, जुली, इत्यादि

समाजवादी पार्टी आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान के कार्यालय पर विपिन बढ़ाना वह नितिन कटारिया का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत

साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना बिनोली रोड समाजवादी पार्टी  आर एल डी गठबंधन  प्रत्याशी  अतुल प्रधान के कार्यालय पर  सरधना  विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रभारी विपिन बढ़ाना वह नितिन कटारिया का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया और निजाम अंसारी. वह. आगा अली शा. चेयरमैन पुत्र शावेज अंसारी ने पार्टी की नीतियां बताई वे अपने अपने विचार पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने रखें।  समाजवादी पार्टी  मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष मंजूर मलिक.मिर्जा इस्माइल नेताजी.शाहिद मलिक वरिष्ठ कार्यकर्ता.राजवीर विशाल.जीशान कुरैशी.इकराम अंसारी.इरफान शाह.सभासद अफजाल मलिक.हाजी इसाक अंसारी. सभासद कल्लू सरधना देहात.नगर अध्यक्ष सलीम अंसारी. जुबेर कुरेशी सभासद सरधना देहात आदि मौजूद रहे। और पार्टी  कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाकर गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान के लिए मोहल्ला. कहांरान. बुध बाजार. बैलून सराय. सराय अफगानान. लाल कुआं. आदि मोहल्लो में  जनसंपर्क कर गठबंधन प्रत्याशी  के लिए वोट मांगे और  अतुल प्रधान को भारी मतों से जिताने की अपील की

दीपक पुंडीर संयुक्त व्यापार मंडल युवा के उपाध्यक्ष बनाए गए

साबिर सलमानी की रिपोर्ट  सरधना संयुक्त व्यापार मंडल युवा के पदाधिकारियों की एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें  व्यापार मंडल युवा के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में संगठन का विस्तार करने पर विचार विमर्श किया गया।  महामंत्री राशिद कुरैशी ने उपाध्यक्ष पद के लिए  दीपक पुंडीर के नाम का प्रस्ताव रखा जिसपर संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सहमति व्यक्त की । संगठन के अध्यक्ष जावेद अली ने औपचारिक घोषणा कर  दीपक पुंडीर को संयुक्त व्यापार मंडल युवा का  उपाध्यक्ष नियुक्त किया। सभी सदस्यों ने नियुक्त किए जाने पर बधाई दी।  दीपक पुंडीर ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया, साथ ही संगठन के सिद्धांतों पर कार्य करने का विश्वास दिलाया। दीपक पुंडीर माडल टाउन कोलोनाजर के डायरेक्टर हैं और उन्होंने सरधना में एक बहुत ही खूबसूरत कालोनी माडल टाउन नाम से दौराला रोड़ पर विकसित की है। अध्यक्ष जावेद अली ने कहा दीपक पुंडीर संगठन को मजबूती देने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर संरक्षक पूर्व सभासद नसरूद्दीन मलिक, डॉ शाकिर हसन, मुकेश गर्ग, दिलशाद अंसारी, मुकेश मित्तल, श...

ए आई एम आई एम प्रत्याशी जीशान आलम घर घर जाकर किया जनसंपर्क सभी समाज का भरपूर मिला समर्थन

साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना विधानसभा क्षेत्र से  ए आई एम आई एम के प्रत्याशी जीशान आलम ने कहां ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैस उद्दीन सभी समाज के लोगों की आवाज बन गए हैं  जिस किसी पर भी जुल्म हुआ हो  ओवैसी साहब सब की आवाज उठाते हैं , तीन तलाक पर आवाज उठाई एनसीआर बिल को संसद में पढ़कर संपूर्ण भारत में  एनआरसी के खिलाफ आंदोलन ला दिया जिन्होंने करो ना बीमारी के चलते हुए 90 करोड़ का दान किया अपने हाथों से  ओवैसी ही है जिन पर एक भी घोटाले का केस आज तक नहीं है  जिनको संसद रतन से नवाजा गया है। ओवैसी ही है जिन पर आज तक धोखा घड़ी का एक भी केस नहीं है ऐसी साफ छवि रखने वाला सभी मजलूमओ की आवाज उठा रहा है चाहे वह किसी भी समाज का हो जिसके साथ नाइंसाफी हुई है उसको इंसाफ दिलाना चाहते हैं  ए आई एम आई एम के प्रत्याशी जीशान आलम ने कहां के सभी पार्टियों को मुसलमानों की वोट चाहिए लेकिन  हमारी पार्टी से मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगे बस वोट देते रहो यही  काम है तुम्हारा अब हमें सत्ता में भागीदारी चाहिए यही सोच आज के युवाओं की बन गई है ए आ...

सरधना में भाजपा केवल दो बार चुनाव हारी है।

  सरधना विधानसभा ऐसा क्षेत्र है जहां पर भारतीय जनता पार्टी 1989 में जीतने के बाद 1991 में विजय पाल सिंह तोमर से हारी है , जो जनता दल के उम्मीदवार थे।इसके बाद 2007 में बहुजन समाज पार्टी के चंद्रवीर ने  भाजपा को हराया है। इसके अलावा भाजपा आज तक सरधना विधानसभा क्षेत्र से नहीं हारी है। 1989 के बाद से लगातार भाजपा का वोट%भी बढा है । पहली बार 25% था जो 2017में बढकर 40.93%हो गया। पार्टी उम्मीदवार का नाम कुल वोट वोट प्रतिशत % मार्जिन सरधना अब तक विधानसभा चुनाव परिणाम पार्टी उम्मीदवार का नाम कुल वोट वोट प्रतिशत % मार्जिन 2017 संगीत सिंह सोम भाजपा 97,921 40.93% 21,625 अतुल प्रधान सपा 76,296 31.89% 21,625 2012 संगीत सिंह सोम भाजपा 62,438 29% 12,274 हाजी मोहम्मद याकूब रालोद 50,164 23% 12,274 2007 चंद्रवीर सिंह बसपा 37,469 27% 9,335 तबस्सुम बेगम रालोद 28,134 20% 9,335 2002 प्रो. रविंद्र पुंडीर भाजपा 51,282 36% 9,545 हरपाल सैनी बसपा 41,737 30% 9,545 1996 रविंद्र पुंडीर भाजपा 37,552 26% 1,021 हरपाल सैनी बसपा 36,531 25% 1,021 1993 रविंद्र पुंडीर भाजपा 48,280 38% 9,121 विजय पाल सिंह तोमर जेडी ...

सरधना विधानसभा से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया सैयद रिहानु द्दीन फलावदा को कार्यकर्ताओं में उत्साह व जोश

साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना कांग्रेस प्रत्याशी  सैयद रिहानू  द्दीन को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है रिहानू द्दीन का  टिकट होते ही आते ही कार्यकर्ताओं में जोश की लहर दौड़ गई सभी कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगना शुरू कर दिया है  सभी कार्यकर्ताओं   ने  4....5 आदमियों की टोलियां बना कर  विधानसभा क्षेत्र में अपनी अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है सैयद रिहानाू द्दीन  का      सरधना विधानसभा क्षेत्र की जनता से पुराना नाता है  रिहानु द्दीन के  पिता स्वर्गीय सैयद जकी उद्दीन सरधना विधानसभा से 31,05, 1980 मैं सरधना विधानसभा से विधायक चुने गए थे इसलिए सरधना का हर कांग्रेस कार्यकर्ता रिहानू द्दीन जानता पहचानता है सभी  कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने सैयद रिहानु द्दीन को जीता कर सरधना क्षेत्र का विकास कराएंगे  फरमान नरेश दिलशाद एजाज साहिब नौशाद पिंटू मास्टर साहिब सतपाल राजू इमामुद्दीन मेहताब अलीशेर शान मोहम्मद आदि ल ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे

ब्रेकिंग न्यूज़समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी को 118 बहेड़ी विधानसभा से 2022 के चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया।

 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी ने समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी को 118 बहेड़ी विधानसभा से 2022 के चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया।    पूरे क्षेत्र एवं कार्यालय बहेड़ी पर सपा समर्थकों ने मिठाई बांट कर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। उक्त जानकारी सपा मीडिया प्रभारी बहेड़ी के द्वारा  एक विज्ञप्ति के द्वारा मीडिया कर्मियों को दी गई, बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

सूबे की कुल 143 सीटों पर मुस्लिम अपना असर रखते हैं. इनमें से 70 सीटों पर मुस्लिम आबादी बीस से तीस फीसद के बीच है जबकि 73 सीटें ऐसी हैं जहां मुसलमान तीस फीसद से ज्यादा हैं. सूबे की करीब तीन दर्जन ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां मुस्लिम उम्मीदवार अपने दम पर जीत दर्ज कर सकते हैं

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी यूपी में अपना सियासी आधार बढ़ाने के लिए 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ओवैसी की नजर भले ही सूबे की मुस्लिम बहुल सीटों पर है, लेकिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लेकर सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर तक में चुनाव लड़ने का प्लान बनाया है.   उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हैदराबाद से सांसद व ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी यूपी में अपना सियासी आधार बढ़ाने के लिए 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ओवैसी की नजर भले ही सूबे की मुस्लिम बहुल सीटों पर है, लेकिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लेकर सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर तक में चुनाव लड़ने का प्लान बनाया है.   बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं और सूबे की कुल 143 सीटों पर मुस्लिम अपना असर रखते हैं. इनमें से 70 सीटों पर मुस्लिम आबादी बीस से तीस फीसद के बीच है जबकि 73 सीटें ऐसी हैं जहां मुसलमान तीस फीसद से ज्यादा...

हमें समता समानता मसावात न्याय बंद होता के आधार पर राष्ट्र और समाज की स्थापना करना है-गादरे*

मेरठ बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष 49 मेरठ दक्षिण विधानसभा प्रभारी राजूद्दीन गादरे को हर जाति समाज धर्म के लोगों में प्यार और दुआएं के साथ आशीर्वाद भी मिल रहा है और जनता का कहना है कि इस बार परिवर्तन करके रहेंगे । राजू गादरे ने अपने वक्तव्य में लोगों से आह्वान किया कि राजनीति नहीं परिवर्तन समाज में अहम है क्योंकि आज समाज देश उत्तर प्रदेश की व्यवस्था ऐतिहासिक तरीके से वर्तमान सरकार ने और कुछ षड्यंत्र कार्यों ने धूमिल करने का काम किया है और बहुजन मुक्ति पार्टी हरगिज़ नहीं होने देगी जनता को विश्वास देने के लिए हम ₹100 के स्टांप पेपर पर अपने वादे लिख कर के देते हैं कि लोकतंत्र बचाना है किसान मजदूर मजलूम परेशान हाल ओके महिलाओं के साथ जो अन्याय अत्याचार हो रहे हैं इससे हमें बचाना है जिससे हमारा देश हमारा समाज हमारा मजहब हमारा संविधान सुदृढ़ हो सके और बच सके इसमें ही हम जनता की भलाई है समता समानता बंधुता और न्याय पर आधारित समाज और राष्ट्र का निर्माण करने में हमारा साथ सहयोग दें जनता में आज हमें जो प्यार मिल रहा है मैं उसका शुक्रगुजार हूं और हमेशा मरते दम त...

सूफी अशरफ अली रहमतुल्लाह एलैही का 14 वा उर्स मुबारक चादर पोशी कर मोहल्ला आजादनगर मे मनाया गया

 साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना (मेरठ) सूफी अशरफ अली रहमतुल्लाह एलैही  का 14 वा उर्स मुबारक मजार शरीफ पर चादर गुल पोशी के बाद कुरान की तिलावत कर ख़तम फातिहा पढ़ा गया। हमारे देश में जो करोना की  बीमारी फैल रही है अल्लाह तू उसको हमारे मुल्क उससे दूर फरमा।  हमारे मुल्क में अमन कायम फरमा।  हम सब हिंदुस्तानियो में प्यार मौहब्बत अता फरमा। हमारे रोजगार में बरकत अता फरमा। आने वाली बीमारियों को हमसे दूर  फरमा।  हमें हलाल रोजी अता फरमा। हम सबको आपस में मोहब्बत से रहने की तौफीक अता फरमा। अपने बड़ों से मोहब्बत करने वाला बना दे। हमें अपने मां-बाप का फरमाबरदार बना दे। जो कर्ज में गिरफ्तार है उनको कर्जे से अदायगी अता फरमा। जो परेशान हैं उनकी परेशानियों को दूर फरमा। जिनके घर में जवान बेटी और बेटे बैठे हुए हैं उनके रिश्तो के  असबाब  बना दे मौला।  जिनके कारोबार नहीं है उनका कारोबार चला दे।मौला ए अल्लाह जो मांगा है वह भी, जो मांगने से रह गया है वह भी हम सब की दुआओं को अपने महबूब के सदके में  कबूल और मंजूर फरमा। दूरदराज से सूफी संत उर्स मुबारक में पहुंच...