Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

*ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का कार्यकर्ता सम्मेलन एकता पब्लिक स्कूल में जिला अध्यक्ष मौलाना कासमी के नेत्रव में हुआ*

  खतौली एकता पब्लिक स्कूल में पहुंचे पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे अन्य पार्टी छोड़ कर आए लोगो ने भी अपने अपने विचार रखे अन्य पार्टी छोड़ कर एआईएमआईएम का दामन थामा वही भीम आर्मी के कुछ युवा साथियों ने बाबा भीम राव अंबेडकर की शीट देकर मौलाना इमरान कासमी को सम्मानित किया संवादाता से बात करते हुए ऑल इंडिया majlis-e-ittehadul मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी ने बताया कि मेरठ की हार के बाद उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम की एक लहर बनकर पूरे उत्तर प्रदेश में दौड़ रही है जो लहर मेरठ से खतौली और खतौली से मुजफ्फरनगर जिले में पहुंच गई है इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जैसे ही जनसैलाब उमड़ कर आया है तो अन्य पार्टी के नेता भी अन्य पार्टियों का  दामन छोड़ एआईएम का दामन पकड़ रहे हैं नगर निकाय चुनाव के बाद सपा का तो सफाया होता चला गया है अब हमारी हार जीत भारतीय जनता पार्टी से है मौके पर उपस्थित लोग जिला अध्यक्ष मौलाना कासमी खतौली से नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष नई मलिक, मेहताब बेग, शहजाद काजी, डॉक्टर समीर ,साजिद शेख, नेता रईस, आदिल मोहसिन, फैसल जमीर ,तस्लीम सिद्दीकी,साजिद सैफी, म

खिरिया बाग के किसानों मजदूरों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, नागरिक उड्डयन मंत्री, प्रमुख सचिव को भेजा पत्र

  अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट परियोजना का नाम तक नहीं है कागजों में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का पीटा जा रहा ढिढौरा प्रशासन कह रहा है कि ऐसी कोई परियोजना है ही नहीं खिरिया बाग, मंदुरी आजमगढ़ 24 मई 2023. खिरिया बाग के किसानों मजदूरों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, नागरिक उड्डयन मंत्री, प्रमुख सचिव पत्र भेजा. किसानों मजदूरों ने कहा की विभिन्न कागजी दस्तावेजों में कहीं आजमगढ़ में हवाई पट्टी विस्तार, कहीं हवाई पट्टी हवाई अड्डा विस्तारीकरण, कहीं मंदुरी एयरपोर्ट विस्तारीकरण, कहीं आजमगढ़ में मंदुरी स्थित एयरपोर्ट को एयरबस A-321 के अनुकूल विकसित एवं विस्तारीकरण, मीडिया माध्यमों में प्रशासन और सांसद दिनेश लाल निरहुआ अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कहते हैं. इस परियोजना को विभिन्न कागजों में विभिन्न नामों से उल्लेखित करना पूरी परियोजना की पारदर्शिता पर संदेह पैदा करता है. यह संदेह तब और बढ़ जाता है जब जिलाधिकारी आजमगढ़ वार्ता में कहा जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का कोई मास्टर प्लान परियोजना है ही नहीं, जिसे रद्द किया जाए. शासन प्रशासन की इन पेचीदगियों ने ग्रामीणों का नींद और सुकून छीन लिया है. गावों के कई कि

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी साहब के इंतकाल पर खिराज ए अकीदत पेश कर मगफिरत की दुआ की

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से मंजू कुमारी की खास रिपोर्ट,  नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सचिव पूर्व अटॉर्नी जनरल एडवोकेट ज़फरयाब जिलानी साहब का 73 साल की उम्र में हुए इंतकाल पर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड प्रभारी मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि ज़फरयाब जिलानी साहब के इंतकाल से पूरी दुनिया में उनके करोड़ों चाहने वालों में ग़म की लहर दौड़ गई ज़फरयाब जिलानी साहब एक ऐसी शख्सियत के मालिक थे उनकी कमी हमेशा दुनिया को खलती रहेगी| जिसकी भरपाई कई सदियों तक होना नामुमकिन है| मुस्तकीम मंसूरी ने कहा ज़फरयाब जिलानी साहब मुस्लिम मजलिस के संस्थापक डॉक्टर अब्दुल जलील फरीदी साहब को अपना आइडियल मानते थे| और डॉक्टर फरीदी साहब की यौमे पैदाइश पर हर साल इस्लामिया स्कूल लखनऊ में कार्यक्रम किया करते थे| जिलानी साहब डॉक्टर फरीदी के बाद किसी राजनेता के क़रीब हुए तो वह थे मुलायम सिंह यादव वैसे तो मुस्तकीम मंसूरी के साथ जफरयाब जिलानी साहब पीलीभीत के एक कार्यक्रम में जिलानी साहब को देश की राजनीति

भारत जोड़ो पार्टी के गठन के बाद नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली शाह ने 350 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान|

हम करेंगे समाधान के लिए दिल्ली से फिरदौस वारसी की रिपोर्ट,  इंजीनियर नासिर अली शाह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया राष्ट्रीय महासचिव नाजिम अली शाह नियुक्त किए गए,  नई दिल्ली, 16 मई 2023 को एम राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन, शाह उलेमा काउंसिल बोर्ड एवं सर्व समाज फाउंडेशन इंडिया(सामाजिक संगठनों) के पदाधिकारियों बुद्धिजीवी वर्ग व धर्म गुरुओं का संयुक्त सम्मेलन दिल्ली के गालिब इन्स्टीट्यूट माता सुंदरी लेन पर संपन्न हुआ| आज के सम्मेलन में 23 राज्यों से आए प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं एवं कार्यकर्ताओं की सहमति से भारत जोड़ो पार्टी की विधिवत घोषणा के उपरांत आपसी विचार विमर्श एवं सम्मेलन में उपस्थित 23 राज्यों से आए प्रतिनिधियों की सहमति से इंजीनियर नासिर अली शाह को भारत जोड़ो पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया| भारत जोड़ो पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर अली शाह ने सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो पार्टी क्रांतिकारी शहीद मजनू शाह मदारी, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, शहीद भगत सिंह, मौलाना अबुल कलाम आजाद, स्वामी विवेकानंद, महावीर प्रसाद,

सरधना की नवनियुक्त एसडीएम जागृति अवस्थी ने कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता

  मेरठ। सरधना तहसील कार्यालय में आईएएस जागृति अवस्थी ने कार्यभार संभालने के बाद प्रेसवार्ता की। इस दौरान प्रेसवार्ता में एसडीएम कहा कि नगर में पशु डेयरी से निकलने वाले गोबर की सबसे बड़ी समस्या है। जिसको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के लिए कार्य किया जाएगा। डेयरी संचालकों और नगर पालिका प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी। जिसमें इस जनसमस्या का निस्तारण निकाला जाएगा। वहीं, तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जों को लेकर भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा  नवागत एसडीएम जागृति अवस्थी ने कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। जनता अपनी समस्या को लेकर कभी भी कार्यालय में मिल सकती है। काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक सवाल के जबाब में बताया कि शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना पहला कर्तव्य होगा। आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण कराना व त्वरित न्याय पर ध्यान दिया जाएगा। बहुत जल्द परिवर्तन नजर आने लगेगा। नगर पालिका क्षेत्र में छोटी बड़ी दो सौ से अधिक पशु डेयरी हैं। बताया कि डेयरी संचालक पशुओं के गोबर को नाली में बहा देते है। गोबर नालियों को ठप