Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

सभी देशवासी करें विश्वास खुद का विकास बाकी का सत्यानाश

 सभी देशवासी करें विश्वास खुद का विकास बाकी का सत्यानाश  नोटबंदी जीएसटी श्रम कानून उद्योग धंधे कृषि बिल संशोधन कानून आदि काले कानून अपने निजी स्वार्थ में जनता पर थोप दिए बहनों भाइयों मित्रों कहकर चारों तरफ से बर्बादी के दरवाजे खोल दिए  झूठ गुमराह नफरत जाति धर्म के द्वेष भावना मैं देश जनता को भिखारी जैसा बना दिया देश की लगभग 40% जनता रोज कमा कर खाने वाली लॉकडाउन को कब तक झेलेगी लगभग 40% सामान्य वर्ग अपनी जमा पूंजी समाप्त कर चुका है  देश की 80% आबादी जो एक दूसरे पर निर्भर और सहयोग से जीवन यापन करते हैं अपनी आवश्यक जरूरतों की पूर्ति नहीं कर पा रहे  आखिर लॉकडाउन को कब तक झेल पाएंगे सही से इलाज नहीं होने पर कई लाखों की मृत्यु हो चुकी है अगर यूं ही चलता रहा तो अन्य घातक बीमारियां व भूख से करोड़ों जाने काल के गाल में समा जायेंगी  देश दुनिया में भयंकर बीमारियां आई जो आज भी मौजूद हैं लेकिन लॉक डाउन का सिस्टम कहीं पढ़ने के लिए नहीं मिला सावधानियां बरतना ठीक तरह से समय पर इलाज कराना पढ़ा गया और सुना गया वर्ल्ड के अंदर लॉक डाउन की कहानियां नहीं मिली कोराना वायरस कुदरती आपदा षड्यंत्र लापरवाही प्रोप

वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल चाहल के 46 वर्षीय पुत्र गौरव चौधरी, अपर जिला जज फर्रुखाबाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन

  मुजफ्फरनगर। जनपद में रोज दुखद नौजवान मौतों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल चाहल के 46 वर्षीय पुत्र गौरव चौधरी, अपर जिला जज फर्रुखाबाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन  नयी मंडी निवासी मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल सिंह चाहल के पुत्र गौरव चौधरी फ़िलहाल फर्रुखाबाद में अपर जिला जज के पद पर तैनात थे, वे पूर्व में मुज़फ्फरनगर में वकालत भी किया करते थे लगभग दो वर्ष पूर्व ही वे अपर जिला जज बने थे और फर्रुखाबाद में नियुक्त थे,वहीँ उनका दुखद निधन हो गया है।  वे श्री चाहल के इकलौते पुत्र थे। अपने पीछे वे एक मासूम बेटा और बेटी बिलखते हुए छोड़ गए है।  परिजन उनके पार्थिव शरीर को लेकर देर रात्रि मुज़फ्फरनगर आ रहे है।  सोमवार को पूर्वाह्न नयी मंडी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।  

बलूचिस्तान के चमन जिले के मार्गी बाजार इलाके में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

  बलूचिस्तान के चमन जिले के मार्गी बाजार  इलाके में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने एक  ट्विटर संदेश  में कहा    कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम विचारधारा फिलिस्तीन एकजुटता दिवस के संबंध में चिकन बाजार चमन में एक रैली कर रही थी जिसके पास विस्फोट हुआ था। उन्होंने कहा कि विस्फोट में घायल हुए 10 लोगों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल चमन और कुछ को क्वेटा ले जाया गया है। लियाकत शाहवानी ने कहा कि विस्फोट के बाद इलाके को बंद कर दिया गया है और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता अब्दुल कादिर लोनी और कारी महरुल्लाह सुरक्षित हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज के लिए अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है.

फिलिस्तीन और उत्तरी साइप्रस तुर्की गणराज्य पर एर्दो ایرan का बयान

  सबा: फिलिस्तीन और उत्तरी साइप्रस तुर्की गणराज्य पर एर्दो ایرan का बयान राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन ने सबा को दिए एक बयान में कहा कि जो लोग इसराइल के आतंकवादी राज्य के कारण हुए रक्तपात पर चुप रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि ऐसा करने से वे इसके शिकार हो सकते हैं।  वह अंत तक तुर्की गणराज्य उत्तरी साइप्रस के अधिकारों की रक्षा करना जारी रखेंगे।  लेकिन मैं आपको यह भी बता दूं कि हमें किसी पर नहीं बल्कि खुद पर भरोसा है।   *** वतन: "संयुक्त राष्ट्र को तुरंत अपने एजेंडे में इजरायली अपराधों को शामिल करना चाहिए" तुर्की की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष मुस्तफा शेन टॉप ने कहा है कि इजरायल और फिलिस्तीन के साथ संघर्ष को खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की मांग पर्याप्त नहीं है।  उन्होंने कहा, "संयुक्त राष्ट्र को तुरंत इस्राइल के नरसंहार, राजकीय आतंकवाद और मानवता के खिलाफ अपराधों को अपने एजेंडे में रखना चाहिए।"   *** खबर तुर्क कहते हैं: "इजरायल के हमलों के बावजूद चुप रहना अस्वीकार्य है" संयुक्त राष्ट्र में तुर्की के स्थायी प्रतिनिधि फेरिदुन सेनेरली ओलू ने कहा है कि इजरायल

भारत में मुस्लिम समाज की दयनीय स्थिति के जिम्मेवार खुदगर्ज नेताओं की करनी भरनी पड़ रही है-गादरे*

 *भारत में मुस्लिम  समाज की  दयनीय स्थिति के जिम्मेवार  खुदगर्ज  नेताओं की  करनी भरनी पड़ रही है-गादरे*    मेरठ:-मुसलमान समाज आज जिस हाशिये पर है, उसकी देन भाजपा नही कॉंग्रेस है। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने एक साक्षात्कार मे कहा कि मुस्लिम समाज की दयनीय स्थिति के जिम्मेदार खुद मुस्लिम समाज के खुदगर्ज नेताओं की करनी भरनी पढ़ रही है। आज देश में मुस्लिमों के प्रति आज माहौल बनाने और उनको मजलूम पसमांदा बनाने की हरकतें हैं उसके जिम्मेदार कांग्रेस और मुस्लिम लीडर हैं। ग्रेट इंडिया ग्रेट भारत में कांग्रेस की सरकार में ही मुस्लिम सबसे ज्यादा कमजोर हुआ। कॉंग्रेस चाहती तो देश के आतंकवादी संगठनो पर पाबंदी लगा सकती थी, गुजरात के कातिलों को जेल मे डाल सकती थी। लेकिन नही किया। बल्कि मुस्लिम समाज को लगातार कमजोर करने का कार्य करते रहे और ऊपर से दिखावा मुस्लिमों का हितैषी बनकर दिखावा किया। मुसलमान आज पुलिस, सेना और न्यायालयों मे ना के बराबर बचा है, उसकी देन कॉंग्रेस और रीजनल क्षेत्रीय पार्टियाँ हैं। चाहे वह समाजवादी पार्टी हो बहुजन समाज पार्टी या अन

ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा, अस्पताल पहुंचने के 48 घंटे में ही हो रही मौत*

 *ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा, अस्पताल पहुंचने के 48 घंटे में ही हो रही मौत*    *बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट*  *उत्तराखंड सरकार कोरोना से हो रही मौत का डेथ ऑडिट करा रही है। एचएनबी चिकित्सा विवि के कुलपति प्रो हेमचंद्र की अध्यक्षता में कमेटी गठित हुई है। कमेटी ने राज्य में हुई मौतों का अध्ययन करने पर पाया कि अस्पतालों में मरने वाले 50 फीसदी मरीज अस्पताल पहुंचने के 48 घंटे के भीतर ही दम तोड़ गए।* रामनगर। वर्तमान में कोरोना वायरस का आक्रमण बड़ा ही खतरनाक है। कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले राज्य के 50 प्रतिशत मरीज 48 घंटे भी वायरस का हमला नहीं झेल पाए। अस्पताल पहुंचने के 48 घंटे के भीतर ही मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसका खुलासा कोरोना मरीजों की मौत का डेथ ऑडिट कर रही कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में किया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार कोरोना से हो रही मौतों का डेथ ऑडिट करा रही है। एचएनबी चिकित्सा विवि के कुलपति प्रो हेमचंद्र की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। कमेटी ने राज्य में हुई मौतों का अध्ययन करने के बाद पाया कि अस्पतालों में मरने वाले 50 फीसदी मरीज अस्पताल पहुंचने के

पत्रकार ,जिंदादिल इंसान राशिद खान आज सुबह कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए हैं।

  मुजफ्फरनगर। फोटो पत्रकार के रूप में लगभग  40  वर्षो तक अपनी सेवा देने वाले जिंदादिल इंसान राशिद खान आज सुबह कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए हैं। उनके असमय निधन से हर कोई दुखी है। दैनिक रॉयल बुलेटिन के फोटो जर्नलिस्ट राशिद खान (कुंवर स्टूडियो वाले) कोरोना से जंग हार गए। लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका। विगत  12  अप्रैल को बुखार होने पर उन्हें एक चिकित्सक को दिखाया गया था ,  उपचार के दौरान उनकी हालत ख़राब होने पर जिला अस्पताल में उनका कोरोना टैस्ट कराया गया था ,  जिसमें उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी और उन्हें बेगराजपुर मैडिकल में भर्ती कराया गया था ,  जहां वह स्वास्थ्य में सुधार के बाद  22  अप्रैल को छुट्टी लेकर अपने घर पर रहकर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे ,  लेकिन विगत दिवस अचानक हालत बिगड़ गई और आक्सीजन लगानी पडी थी। आज प्रातः लगभग  10  बजे फिर से हालत बिगड़ने पर उन्हें एंबुलेंस से बेगराजपुर मैडिकल ले जाया गया ,  लेकिन  1  घंटे तक भी मैडिकल का गेट नहीं खोला गया और चिकित्सकों ने बेड खाली ना होने की बात कहकर गेट खोलने से इंकार कर दिया। यह हालत तब रही ,  जब सीडीओ और सीएमओ ने भी मै

चौधरी अजीत सिंह के निधन से टिकैत परिवार को पहुंचा कितना बड़ा सदमा

  मुजफ़्फरनगर। किसानों के बड़े नेता और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी अजित सिंह के कोरोना से जंग हार जाने की खबर बृहस्पतिवार को जब किसानों को मिली तो उन्हें बड़ा सदमा लगा। किसान नेता की असमय मौत पर किसान पीडि़त और व्यथित नजर आए। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत समेत पूरे परिवार में उनके निधन से आज गम का माहौल नज़र आया। टिकैत परिवार चौधरी अजित सिंह के साथ अपनी स्मृतियों को याद करके भावुक भी होता रहा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों ने दिल्ली में अपना नेता खो दिया। जब 28 जनवरी को किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया तब चौधरी अजित  सिंह ने बड़ा हौसला दिया। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब का किसानों को बड़ा सहारा था। आंदोलन के बीच-बीच में भी बात करते रहे और हमेशा हौसला अफजाई करते रहे। चौधरी साहब का जाना किसानों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। ऐसा नुकसान, जिसका आकलन भी मुश्किल है। चौधरी अजित सिंह के निधन से आज टिकैत परिवार में भी गम का माहौल नज़र आया, पूरा परिवार बार बार उनके साथ की स्मृति को याद करके भावुक हो रहा था। चौधरी अजित सिंह और महेंद्र

किशोरों को बेरहमी से पीटने वाले पुलिसवाले निलंबित

  चंदौली :  जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. मथेला गांव में पुलिस द्वारा किशोरों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन किशोरों को पुलिस बेरहमी से पिटती नजर आ रही है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, चोरी के नियत से एक दुकान में घुसे तीन किशोरों को दुकानदार ने पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने मौके पर ही कार्रवाई कर दी. वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि चोरी के आरोप में पकड़े गए किशोरों को पुलिस वाले बेरहमी से पीट रहे हैं. किशोरों को पीटते हुए चौकी इंचार्ज शिवानन्द वर्मा वीडियो में नजर आ रहे हैं। पुलिस द्वारा किशोरों को पीटने के मामले की शिकायत ट्विटर के माध्यम से आईजी वाराणसी को दी गई. इस पर आईजी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए चंदौली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद चंदौली एसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल को निलंबित करते हुए मामले की जांच एएसपी को सौंप दी है.

आरएलडी के मुखिया पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का कोरोना से निधन।

 आरएलडी के मुखिया पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का कोरोना से निधन। नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का 6 मई प्रातः 6 बजे निधन हो गया। यह जानकारी पार्टी के नेता और उनके बेटे जयंत चौधरी ने ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'चौधरी साहब नहीं रहे।  श्री जयंत ने बताया कि आरएलडी प्रमुख चौधरी अजित सिंह 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद से ही उनके फेफड़े में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा था। मंगलवार रात अजित सिंह की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दुखद समाचार मिलते ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस आला कमान सोनिया गांधी, एवं कांग्रेस माह सचिव प्रियंका वडेरा तथा हरयाणा कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवभाटिया एवं अन्य नेतागण तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय सुरक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव की ओर

न्याय पार्टी ... आओ हम परिवर्तन लाएं .

न्याय पार्टी ... आओ हम परिवर्तन लाएं ... बेरोजगारी दूर भगाएं । हर परिवार को एक नौकरी या फिर उचित रोजगार यही है न्याय पार्टी का लक्ष्य ...☝️☝️☝️☝️ गरीबों , कामगारों ,राज मिस्त्री , रेहड़ी ठेली वालों ,दलितों ,पिछड़ों ,शोषितों ,वंचितों ,छोटे दुकानदारों , सीमान्त किसानों की पार्टी है न्याय पार्टी ... आप भी ... सामाजिक न्याय की ओर चलें 👣👣👣 न्याय पार्टी से जुडें ... उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनावों में ... परिवर्तन के लिए लड़ेंगे ... आप सब के सम्मान हक के लिए लड़ेंगे ...🌅🌅🌅 अपील ... इन समाजों का कल्याण चाहने तथा समाज सेवा के इच्छुक सेवा निवृत लोग , अध्यापक ... आदि लोग न्याय पार्टी से जुड़ें 9412579699 व्हाट्स एप 6395702183 🙏🙏🙏