Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

उपचार के दौरान महिला, नवजात की मौत, एमसीसी हॉस्पिटल में हंगामा, थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी

साबिर सलमानी की रिपोर्ट  मेरठ  गढ़ रोड स्थित एमसीसी हॉस्पिटल में  इलाज के दौरान गर्भवती महिला वह बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया थाना मेडिकल क्षेत्र के   हापुड़ चुंगी स्थित  हॉस्पिटल में  जिला शामली जलालाबाद  निवासी शहजाद सलमानी की पत्नी जीनत  को 4:00 a.m. को भर्ती हुई थी जब महिला की डिलीवरी हुई तो  जच्चा और बच्चा  की मौत हो गई परिजनों ने एमसीसी हॉस्पिटल में हंगामा करते हुए कहा कि शाम तक कोई सूचना  परिजनों को नहीं दी है  और ना ही परिजनों को मरीज के पास जाने दिया गया है और पैसे की मांग करते रहे सूचना मिलने पर  मीडिया व पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों ने  आरोप लगाया कि मरीज से मिलने नहीं दिया जा रहा है पुलिस की कार्रवाई के बाद जब महिला मरीज को देखा तो  उसकी मृत्यु हो चुकी थी   थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी अस्पताल प्रशासन ने शाम तक नहीं की कोई सूचना पुलिस व परिजनों को

एक जनवरी 2022 को रात्रि 08 बजे दीपावली जैसा उत्सव मनाकर स्वागत करने की तैयारी

 साबिर सलमानी की रिपोर्ट प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व 01 जनवरी 2022 को रात्रि 08 बजे दीपावली जैसा उत्सव मनाकर स्वागत करने के उद्देश्य से  विधायक संगीत सोम ने अपने सरधना कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस  को संबोधित करते  हुए। कहां की  सरधना दौराला लावड़ फलावदा के सभी क्षेत्रों में 10 लाख  दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में सरधना  के रामलीला मैदान में रात्रि सही 8:00 बजे  व पूरी विधानसभा के क्षेत्र में जलाए जाएंगे विधायक संगीत सोम ने कहां  हमारे पार्टी के कार्यकर्ता सरधना विधानसभा क्षेत्र के हर घर मैं दिए पहुंचाएंगे विधायक ने बताया कि यह दिए प्रजापत समाज के लोगों ने अपनी तरफ से भेंट किए है और हमारी पार्टी को पूरा समर्थन भी दिया है हर समाज का समर्थन मुझे मिल रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को सालावा मैं आ रहे हैं  उनका स्वागत करने के लिए सरधना विधानसभा  क्षेत्र की जनता ने अपना पूरा मन बना लिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वे  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने वह देखने के लिए 2 जनवरी को सलाबा पहुंचेंगे

अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र यू. डी. आई.डी. कार्ड बनाने हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया

 आज दिनांक 30. 12. 2021 को ब्लॉक रिसोर्स सेंटर सरूरपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में बेसिक शिक्षा विभाग मेरठ एवं चिकित्सा विभाग मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र यू. डी. आई.डी. कार्ड बनाने हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 71 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया 30 दिव्यांगता  प्रमाण पत्र हेतु पात्र पाए गए 18 रेफर किए गए 24 रिजेक्ट किये गए डॉक्टरों की टीम में ऐ.सी .एम. ओ .डॉक्टर एस.के .सिंह अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के सी. तिवारी ई.एन.टी. सर्जन डॉ योगेश कुमारी साइकोलॉजिस्ट डॉ सीमा नागर व बेसिक शिक्षा विभाग के फिजीओ डॉ .रत्नेश वर्मा द्वारा किया गया कैंप में स्पेशस  एजुकेटर्स श्रीमती मीना शर्मा सुश्री रूचि करण वाल श्री अशोक कुमार राजीव नेहरा कमलेश कुमार शिवकेश तिवारी दीपक कुमार विवेक कुमार व बीआर सी .श्री पंकज कुमार मोहम्मद असजद कार्यालय सहायक का विशेष योगदान रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व विधानसभा क्षेत्र दीपावली जैसे दीपक जलाकर खुशी मनाएगा- विधायक संगीत सोम

साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना लगभग 10 लाख दीपो से जगमग  होगी  सरधना विधानसभा -प्रधानमंत्री  द्वारा सरधना विधानसभा क्षेत्र के सलावा में होने जा रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्व विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता हेतु सरधना विधायक संगीत सोम गांव - गांव जबरदस्त में जनसंपर्क कर रहे है। जिसमे गांववासियों में एक अनोखा उत्साह एवं  प्रधानमंत्री को देखने एवं सुनने का जुनून दिखाई दे रहा है । बच्चे, युवा, बुजुर्ग और मातृशक्ति सभी  प्रधानमंत्री के दर्शन पाने को उत्सुक है । हर गांव में ग्रामवासियों ने विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया तथा बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की बात कही । इसी क्रम में बड़कली, मोहनीपुर, भरोटा, जीतपुर, दादरी, कैली, पोहल्ली, बटजेवरा, पावलीखास, जेवरी, खुर्द, इत्यादि गांव में जनसंपर्क किया ।   भारत: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 02 जनवरी 2022 के आगमन से पूर्व 01 जनवरी 2022 को रात 08 बजे सम्पूर्ण सरधना विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक गांव दीप जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाकर खुशी मनाएंगे । जिसमे  विधायक  संगीत सोम 10 लाख दीपक का लक्ष्य है, इसी क्रम में  विधायक 

सरधना विधानसभा क्षेत्र रचेगा जीत का इतिहास विधायक संगीत सिंह सोम

साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना आज विधायक संगीत सिंह सोम ने चौबीसी में  किया जनसंपर्क, लोगों में दिखा उत्साह महिलाओं सहित  सभी ने मोदी जी को सुनने का किया संकल्प और सभी  समाज के लोगों ने विधायक संगीत सिंह सोम को पूर्ण रूप से समर्थन देने की बात कही है। और कहा कि हम सभी विधायक संगीत सिंह सोम के साथ हैं संगीत सिंह सोम ने सभी से 2 जनवरी 2022 को सलावा में होने वाली महा रेली मैं पहुंचने की अपील की है।  जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पधार रहे हैं विधायक संगीत सिंह सोम ने सभी समाज के लोगों से महा रेली में पहुंचकर महा रेली को सफल  बनाने का आह्वान किया।

सलावा में बनेगा मेजर ध्यानचंद विश्वविद्यालय

साबिर सलमानी की रिपोर्ट  संगीत सिंह सोम सेना भारत: आज विधायक श्री संगीत सिंह सोम  ने सरधना कार्यालय पर आगामी 02 जनवरी 2022 को यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा मेजर ध्यान चंद विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम को सफल कराने हेतु क्षेत्रवासियों सँग बैठक की । जिसमे कार्यक्रम को सफल करने हेतु रूपरेखा तैयार की गई । जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे । संगीत सिंह सोम सेना भारत: लाखन सिंह, बंटी प्रधान सलावा, रामबीर कपसाड, जगपाल नाहली, अशोक झिटकरी, फेरू, सतीश प्रधान, हेमंत कुशावली, कपिल खेड़ा, दिनेश भभोरी, बब्लू रार्धना, वीरेंद्र सलावा, मोनू सलावा, पीयूष मन्डोरा, गौरव शाहपुर, प्रवीण दादरी, अंकित मोतला जिला पंचायत, मनोज दादरी, आजाद राना, सन्तर प्रधान, राजीव, परमेंद्र चैयरमैन, अनिल , अजय सैनी, डैनी खेड़ा इत्यादि

सेवा भारती सरधना द्वारा तुलसी पूजन दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास और उत्साह पूर्वक मनाया गया।

 सेवा भारती सरधना द्वारा मौहल्ला महाराणा प्रताप नगर सरधना स्थित माता मंदिर म तुलसी पूजन दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास और उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें भजन कीर्तन, पूजन, प्रवचन, आरती का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अम्बुज प्रकाश गोयल ने तुलसी जी तथा माता के मंदिर में धूप-दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अजय विश्वकर्मा ने तुलसी जी को चुनरी ओढ़ाकर नमन किया। क्षेत्र के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति से भजन कीर्तन कर सबको भक्तिरस में डुबोया।अम्बुज प्रकाश गोयल ने कहा कि तुलसी जी में अपार औषधीय गुण भरे हुए हैं।खान्सी, ज़ुकाम, बुखार, आदि रोगों में तुलसी जी रामबाण औषधि है। इसलिए प्राचीन काल से ही तुलसी जी का प्रयोग कर चरणामृत बनाकर गृहण किया जाता है। भगवान श्री कृष्ण के भोजन में तुलसी जी अनिवार्य रूप से शामिल होती रही है।अजय विश्वकर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता में तुलसी जी का विशेष महत्व है। जिस घर में तुलसी जी होती है वहां रोग प्रवेश नहीं कर सकते हैं। वहां देवी-देवताओं का आशीर्वाद बरसता है। अतः हमें तुलसी जी को अपने घरों में अवश्य लगाना चाहिए और अपने

क्रिसमस मनाने ईसाई समुदाय के बीच पहुंचे कांग्रेस नेता रिहानुद्दीन

साबिर सलमानी की रिपोर्ट  सरधना।शनिवार को कांग्रेस नेता सैयद रिहानुद्दीन सरधना में ईसाई समुदाय के लोगों के बीच क्रिसमस मनाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को क्रिसमस की बधाई दी, साथ ही उनकी दुख दर्द को साझा किया। ईसाई समुदाय के लोगों ने रिहानुद्दीन का जोरदार स्वागत किया।   दोपहर में सैयद रिहानुद्दीन ईसाई समुदाय के लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले सभी को क्रिसमस की बधाई दी। उसके बाद घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों से उन्हें अवगत कराया। बताया कि सभी धर्मों का सभी वर्गों का हित कांग्रेस में सुरक्षित है। हर पार्टी व सरकार ने गरीब मजदूरों का उत्पीड़न किया है। कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां हर वर्ग को सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अच्छी सीटों से जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी। सरकार बनने के बाद गरीब मजदूर किसानों के हित में कार्य किए जाएंगे। ईसाई समुदाय के लोगों के  सैयद रिहानुदीन  ने कस्बे के लोगों से भी मुलाकात की। जिनसे उन्होंने चुनाव को लेकर चर्चा की। साथ ही चुनाव से अलग भी सभी लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करने, उनके का

राशिद कुरैशी संयुक्त व्यापार मंडल युवा के महामंत्री नियुक्त*

 साबिर सलमानी की रिपोर्ट मेरठ (सरधना) 23/12/2021आज संयुक्त व्यापार मंडल युवा के पदाधिकारियों की एक विशेष मिटिगं का आयोजन किया गया जिसमें  व्यापार मंडल युवा के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में कार्यकरी अध्यक्ष शाहवेज़ अंसारी एवं मुकेश मित्तल ने संयुक्त रूप से *महामंत्री पद के लिए राशिद कुरैशी* के नाम का प्रस्ताव रखा जिसपर संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ध्वनिमत से समर्थन किया। संगठन के अध्यक्ष जावेद अली ने औपचारिक घोषणा कर राशिद कुरैशी को संयुक्त व्यापार मंडल युवा का महामंत्री नियुक्त किया। सभी सदस्यों ने नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। राशिद कुरैशी ने भी सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया, साथ ही संगठन के सिद्धांतों पर चलते हुए कार्य करने का भरोसा दिलाया। सभी सदस्यों से प्रत्येक कार्य में साथ देने और सदस्य जोड़ने का भी आग्रह किया जिससे संयुक्त व्यापार मंडल युवा को मजबूती मिल सके। इस अवसर पर संरक्षक पूर्व सभासद नसरूद्दीन मलिक, डॉ शाकिर हसन, मुकेश गर्ग, जावेद अली, दिलशाद अंसारी, मुकेश मित्तल, शाहवेज अंसारी, शाकिर कुरैशी, जाकिर हसन, शाहिद सलमानी, सोहेल खान, रिहान आलम आदि सदस्य

जनसंपर्क के दौरान बपारसी की जनता ने वसीम राजा पर जताया विश्वास

साबिर सलमानी की रिपोर्ट  सरूरपुर।शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के गांव व बपारसी में जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान वसीम राजा के साथ युवाओं का जोश और समर्थन देखने लायक था जिस तरीके से कम समय में वसीम राजा ने युवाओं में अपनी पैठ बनाई उससे अंदाजा यहीं लगाया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा लोकदल के प्रत्याशी के रूप में वासिम राजा मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है लोगों का कहना है कि वसीम राजा इतने कम समय में अपनी पहचान बनाए हैं और हमेशा क्षेत्र की जनता के दुख सुख में बढ़कर चढकर हिस्सा ले रहे हैं उन्हें ऐसे ही नेता की आवश्यकता है जो जमीन पर रहकर कार्य करें और जनता से अपना जुड़ाव बनाएं शुक्रवार को जैसे ही वसीम राजा सिवाल खास विधानसभा के गांव बपारसी में पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनकी बातों को सुना वसीम राजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव का दौर है सपा और लोकदल मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बना रहे हैं जिस तरीके से भाजपा सरकार ने आम जनता को परेशान किया है उससे जनता त्रस्त है कितने हमारे किसान भा

सरधना में ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक सलीम अहमद कुरैशी एडवोकेट व प्रदेश अध्यक्षका मोहिब आलम कुरेशी का जोरदार स्वागत

 साबिर सलमानी की रिपोर्ट  सरधना मेरठ ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक सलीम अहमद कुरैशी एडवोकेट व प्रदेश अध्यक्षका मोहिब आलम कुरेशी का जोरदार स्वागत किया गया व सरधना में कुरैशी बिरादरी की एक मीटिंग को संबोधित करने के लिए आए थे सरधना यासीन युसूफ उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष के कार्यालय पर मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि यह संगठन बिरादरी के आर्थिक समाजिक   शैक्षिक रूप से पिछड़े  पन को दूर करने कुरैशी बिरादरी के स्थान के लिए काम कर रहा है। यह संगठन सरकार से भी इसमें सहयोग करने के लिए  मांग  करता रहेगा।ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश एक्शन कमेटी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष मोहिब आलम! कुरेशी ने इस अवसर पर कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि कुरैशी बिरादरी को एस टी में सम्मिलित किया जाए क्योंकि कुरैशी बिरादरी एक घुम्मन जाती है जो बहुत पुराने जमाने से ही नगर गांव  से बाहर की बस्तियों और जगह-जगह घूम कर अपना भरण-पोषण करती थी इसलिए यह आज भी हर एतबार से पिछली हुई है इस जाति का उत्थान कराने के लिए इसको अनुसूचित जन जाति में सम्मिलित कर के आरक्षण दिया  जाए। यासीन यूसु

सेबी द्वारा निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 सरधना नगर पालिका परिषद के सभागार में आज सेबी की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें काफी लोगों ने भाग लिया। प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड( सेबी) संस्था निवेशकों के धन की रक्षा करती है ।सेबी के मुख्य प्रशिक्षण अमरिंदर कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रख्यात पत्रकार शौकीन अहमद बेताब ने भी उपस्थित कर्मचारियों को निवेश के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद कर्मचारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरधना नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि शावेज अंसारी ने की एवं कर्मचारियों को निवेश के बारे में प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में डॉक्टर हाशिम मलिक, शाहीन ,साजिद मलिक ,मोमिन अली, बृजपाल,अमित  पार्चा, एवं सद्दाम अंसारी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के उपरांत सभी कर्मचारियों को जलपान कराया गया गया।

कुम्हारान में पानी भर जाने से लोग परेशान

साबिर सलमानी की रिपोर्ट  सरधना (मेरठ) मोहल्ला कुमारन में पुलिया नीचे होने के कारण पानी भर जाता है जिससे यहां लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खासतौर से जुम्मे के दिन जब लोग जुमे की नमाज के लिए जाते हैं तो कपड़े खराब होने का खतरा बना रहता है। इस बारे में लोगों का कहना है कि हमने क्षेत्र के सभासद और चेयरमैन पुत्र शावेज अंसारी / चेयरमैन सरधना को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इलाके के रहने वाले साकिब अंसारी और हाफिज नदीम कहते हैं कि हमने इस समस्या के बारे में सरधना  नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पुत्र को फोटो भेजे थे।इसके लिए कहा लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकला है। इसके अलावा मोहसिन अंसारी वाली गली जर्रार अहमद कबाड़ी वाली गली में भी पानी भरा रहता है छोटे-छोटे बच्चे पैर फिसल कर पानी में गिर जाते हैं ऐसी समस्या को तुरंत हल किया जाना चाहिए। यह समस्या पुलिया नीची होनेे के कारण तो है ही साथ ही सफाई व्यवस्था ठीक न होने के कारण समस्या बनी रहती है।

*राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी टीम के साथ तिरंगा यात्रा लेकर आर डी गादरे से मेरठ में मिले*

मेरठ:- राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन भारत रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक वीर शहीदों में किसान शहीदों के सम्मान में तिरंगा क्रांति संदेश यात्रा अभियान लेकर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे से मुलाकात की।  किसानों की समस्या को लेकर आर डी गादरे के आवास पर लंबी बातचीत के दौरान तय किया गया कि भारतीय संविधान बचाने के लिए लोकतंत्र की आजादी एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी मूल निवासियों के हक अधिकार की लड़ाई साथ मिलकर के लड़नी होगी अन्यथा कुछ षड्यंत्रकारी देशद्रोही हिंदू मुस्लिम की लड़ाई को पनपा कर लोगों को आपस में ही मरवा कर अपना राज कायम करना चाहते हैं जबकि वह समाज विदेशी है और उन्हें भारतीयों से कोई लेना-देना नहीं केवल लूट खसोट का मंसूबा रखकर राजतंत्र में हिस्सेदारी बना कर रखे हुए हैं। लूट खसोट के सिवा उनके मंसूबे कुछ नहीं है। देश को बेच कर खोखला कर दिया गया है। उन ताकतों को हराने के लिए मूल निवासियों को इकट्ठा एक प्लेटफार्म पर आना होगा तभी कुछ संभव है। फ्लोरेंस इंटरनेशनल ऐकेडमी संस्था पक/प्रबंधक आर डी गादरे ने देशभर में चौधरी गुरबीर सिंह मथु

चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी के सहयोग से तकिया कैंत पुलिस चौकी सरधना पर कोवैक्सिन का कैंप लगाया जा रहा है।

Report by sabir salmani आज दिनाक 17 दिसम्बर को चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी के सहयोग से  तकिया कैंत पुलिस चौकी  सरधना पर  कोवैक्सिन का कैंप लगाया जा रहा है।  जिसमे डॉक्टर आरिफ व डॉक्टर राजकुमार, हासिम मेंबर  चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी ने संयुक्त रुप से फीता काट कर उद्घाटन किया। डॉक्टर आरिफ ने कहां की इस माहामारी से लड़ने के लिए जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। शाहवेज अंसारी ने कहा हम लगातर लोगो को जागरुक कर रहें है के टिका हर हाल में लगवाएं जिससे आप परिवार व खुद व पूरे समाज को इस से बचाया जा सके। कोविड की दोनो डॉज लगभग 104 लोगो को लगाई  गई। जिसमे अर्बन हेल्थ पोस्ट सेंटर कि श्रीमती रीतू, शीतल एनम व बिंदिया, रूपा आशा का मुख्य रुप से सहयोग रहा। ओर आपको बता दें कि  शाहवेज अंसारी चेयरमैन पुत्र होने के साथ ही समाज सेवा में निष्ठा के साथ पूर्ण रूप से समर्पित रहते हैं। कोविड में कोरोना वारियर के रुप सरधना नगर में गरीबों की सेवा हो या क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगो की मदत या उनकी जरूरत को पूरा करना हो, या राशन वितरण का कार्य हो, हर कार्य में एक सच्चे कोरोना योद्धा के रूप में कार्य

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन में शामिल हो रहे हैं लोग - शौकीन बेताब

  सरधना (मेरठ) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। सरधना नगर अध्यक्ष  शौकीन अहमद बेताब के नेतृत्व में सरधना के काफी लोग एआईएमआईएम से जुड़ते जा रहे हैं। आज तकिया कैत निवासी अमीरुद्दीन,अब्दुल्ला और कई लोगों ने सब दल  छोड़कर ए आई एम आई एम की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके लोगों ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि हम असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन में शामिल होकर शोषित और वंचित समाज के हक और इंसाफ की लड़ाई को लड़ने के लिए उनकी पार्टी में शामिल हुए हैं। इस मौके पर 18 दिसंबर 2021 को मेरठ में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की गई

फैज पुत्र अब्दुल समद निवासी मेरठ बता रहा है बच्चा सरधना पुलिस चौकी में है

सरधना से साबिर सलमानी की रिपोर्ट

*रोजी रोटी दे ना सके वह सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है-गादरे*

  बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी मेरठ के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम आर हापुड़ रोड से हापुड़ अड्डा ईवज चौराहे से कचहर मेरठ धरना स्थल पहुंचे। OBC, MBC के विरोध में जाकर केंद्र सरकार ने *"जाति आधारित गिनती"* करने से मना कर दिया*।  *NRC, CAA* नाम का *खतरनाक कानून* रद्द किया जाय और साथ ही *SC, ST, OBC और माइनारिटी* के ऊपर थोपी गई *EVM मशीन* नाम की *"आधुनिक गुलामी"* को हटाया जाय। *बयानबाजी, भाषणबाजी* ना करके बल्कि पूरे *संवैधानिक तौर तरीके* से *कृषि कानून बिल* वापस लिये जांय "* |   निजी क्षेत्रों *( मील, फैक्ट्री , गोदामों, कारखानों एवं कम्पनियों )* में भी *SC, ST, OBC* को हिस्सेदारी दी जाए* |  5 - बुढ़ापे का सहारा *"पुरानी पेंशन योजना"* बहाल किया जाय, 6- 8 अक्टूबर 2013 को सुप्रीम कोर्ट का ईवीएम के विरोध में फैसला कि ईवीएम से फ्री फेयर एंड ट्रान्सपाइरेन्ट चुनाव नहीं कराये जा सकते फिर भी चुनाव हो रहे हैं  घोटाले पकडने वाली वीवीपीएटी मशीन से निकलने वाली पर्ची की गिनती न कराने के विरोध में जब तक *OBC, MBC* भाइयों के उत्थान उनके

सरधना विधानसभा के भावी कांग्रेस प्रत्याशी सैयद.रिहानुद्दीन ने किया सरधना दौरा

   साबिर सलमानी की रिपोर्ट  ) सरधना मेरठ  कांग्रेस के भावी दावेदार श्री सैयद रिहानुद्दीन आज नगर अध्यक्ष  इकरामुद्दीन अंसारी के निवास स्थान पर अपने समर्थकों के साथ  पहुंच कर सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।  श्री सैयद रिहानुद्दीन ने कहा सरदार  बल्लम भाई पटेल उन वीर  पुरुषों में से एक थे जिनके अंदर देश भक्ति समाज सेवा, देश सेवा और देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी थी। सरदार बल्लभ भाई पटेल जीअपनी दृढता, विश्वास, स्वाभिमान देश के लिए प्यार काम के प्रति लगन की वजह से ही वह भारत के लौह पुरुष के नाम से जाने जाते हैं। 15 दिसंबर 1950 को 75 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने वल्लभ भाई पटेल लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी। सैयद रिहानुद्दीन ने कहा की सरकार तो कांग्रेस पार्टी प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी यूपी में श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में लहर चल रही है इस के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को साथ में लेकर कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की सैयद रिहानुद्दीन का सरधना विधानसभा क्षेत्र से पुराना नाता है, 

22 दिसंबर को बुढ़ाना से लखनऊ तक पदयात्रा करेंगे पूर्व राज्यमंत्री फारूख हसन

साबिर सलमानी की रिपोर्ट  सरधना(मेरठ) सिवालखास विधानसभा के गांव पांचली बुजुर्ग में सपा के पूर्व राज्य मंत्री ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता की। उन्होंने बताया कि वे 22 दिसम्बर को  यूपी मांगे अखिलेश पैदल यात्रा करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा मुजफ्फरनगर के बुढाना से शुरू होकर लखनऊ  पहुंचेगी। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर बांटने की राजनिति कर रही है। जिसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव में देगी। विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसे लेकर मंगलवार को सपा के पूर्व राज्य मंत्री फारूख हसन ने पांचली स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वे मुजफ्फरनगर के बुढाना से 22 दिसम्बर को यूपी मांगें अखिलेश पैदल यात्रा का शुभारंभ करेगें। जिसका समापन लखनऊ पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेगें।इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जो विकास कार्य हुए थे, उन्हें भाजपा सरकार ने खंडहर मेंं बदल दिया है।जिसमें जसड स्थित पॉलीटैक्निक कॉलेज आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में जहां भाजपा के लोगों ने दहश

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मेरठ में 18 दिसंबर को होने वाली वंचित शोषित समाज रैली को कामयाब बनाने की अपील

सरधना (मेरठ) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की अट्ठारह दिसंबर 2021 को मेरठ में होने वाली रैली के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है आज इसी सिलसिले में सरधना विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अशरफ राणा के निवास स्थान पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से यह तय पाया की सरधना विधानसभा क्षेत्र और सरधना नगर से भारी तादाद में लोगों को बसों में भरकर ले जाया जाएगा।  लोगों से अपील की गई है कि मेरठ में होने वाले शोषित, वंचित समाज रैली में लोग भारी तादाद में पहुंचकर बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के विचारों को सुनें और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन में जुड़ कर सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मुस्लिम समाज को तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों ने आज तक बेवकूफ बनाने के अलावा कुछ नहीं दिया है 2022 के उत्तर प्रदेश के चुनाव में मुस्लिम समाज किसी के बहकावे में नहीं आएगा और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशियों को भारी मात्रा में जीता कर विधानसभा में पहुंचाने का काम करेगा इस मौके पर जिला मुख्य महासचिव सय्याद राणा, जिला सचिव वली युरर्हमान, जिला सचिव हाजी शमशा

गुमशुदा की तलाश थाना प्रभारी से लगाई गुहार अपने भतीजे को तलाश कराने की

साबिर सलमानी की रिपोर्ट   सरधना (मेरठ)  समीर पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शकील उम्र लगभग 25 वर्ष डेरी पर दूध निकालने का कार्य करता है जो रोज की भांति दिनांक 12.12. 2021. समय करीब सुबह 3:00 बजे दूध निकालने के लिए हाजी नसीम पुत्र हाजी फिक्का की डेरी स्थित नंगला रोड सरधना पर चला गया।  उसके बाद मोहम्मद समीर को दूसरी जगह शहजाद की डेरी  स्थित  कालंद रोड बिजली घर के पास सरधना पर भी  जाना था उसके बाद से मोहम्मद समीर घर नहीं लौटा समीर के चाचा जमील अहमद अपने भतीजे को काफी तलाश किया परंतु उसका कोई पता नहीं चला है समीर के चाचा मोहम्मद जमील ने अपनी सभी रिश्तेदारी में भी तलाश किया है लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला है  प्रार्थी  जमील अहमद पुत्र  सलीमुद्दीन निवासी किला खेवiन सरधना ने थाना प्रभारी सरधना से अपने भतीजे मोहम्मद समीर की गुमशुदगी दर्ज  कर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।  हुलिया. कद लगभग 5 फीट 5 इंच रंग गोरा काली लाल सफेद जैकेट हल्के रंग की जींस चप्पल पहने हुए हैं