Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

इस साल भी प्रशासन द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी निकालने की अनुमति नहीं दी गई, मददे की पुलिया पर जलसा हुआ!*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट लब्बैक या रसूलुल्लाह, सरकार की आमद मरहबा, मदनी की आमद मरहबा, मक्की की आमद मरहबा, के नारों से गूँजा शहर* हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मौलाना मुफ्ती हसन मियां क़दीरी साहब द्वारा पीलीभीत प्रशासन से पैगंबरे इस्लाम हुज़ूर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम के जन्मदिन 12शरीफ के मुबारक मौके पर जुलूस निकालने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन इस वर्ष भी पीलीभीत प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण शहर के आधे से ज्यादा आबादी वाला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र पैगंबरे इस्लाम हुजूर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम के जन्मदिन के मुबारक मौके पर निकलने वाले जुलूस की रौनको से वंचित रह गया, खानक़ाहे उस्मानिया क़दीरिया मोहल्ला शेर मोहम्मद पीलीभीत से मुफ्ती मोहम्मद हसन मियां क़दीरी साहब अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ दरगाह अल्लाह हू मियां निकट क़दीरी चौक मद्दे की पुलिया पर पहुंचेl हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम के मुबारक मौके पर एक अजीमुश्शान जलसे का आयोजन किया जहाँ सैकड़ो की संख्या में शहर वासियों ने हिस्सा लिया जलसे का आगाज़ कुरान

यूपी: मेरठ पुलिस की फिर हुई किरकिरी, फंसाने के लिए शिक्षक की बाइक में रखा तमंचा, दो सिपाही लाइन हाजिर

  मेरठ में बुधवार को आईजी ऑफिस पर एक युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि खरखौदा पुलिस ने उनके बेटे को अवैध रूप से हिरासत में लेकर थाने में बैठाए रखा, जबकि एक सिपाही ने उसकी बाइक में तमंचा रख दिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले में जांच के बाद एसएसपी ने दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। मेरठ से सटे खरखौदा के खंदावली गांव निवासी शिक्षक अंकित त्यागी (26) के परिजनों ने खरखौदा पुलिस पर बाइक में तमंचा रखकर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया। शिक्षक को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक के परिजनों ने खरखौदा पुलिस के खिलाफ जांच की मांग को लेकर आईजी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।  मंगलवार रात महिलाएं बच्चों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गईं। बुधवार सुबह भी लोगों ने हंगामा किया। आईजी ने एसएसपी को प्रकरण की जांच कराकर रिपोर्ट मांगी है। एसएसपी के निर्देश पर एसपी देहात कमलेश बहादुर ने गांव जाकर मामले की जांच की। प्रथम दृष्टता सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध मिलने पर एसएसपी ने सिपाही दिनेश कुमार और संतोष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है

मेरठ के NAS कॉलेज में टोपी लगाकर गए युवक की पिटाई, CCTV फुटेज वायरल होने पर FIR दर्ज

 Report By :Mohd Anas  मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. यहां NAS कॉलेज में एक छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित छात्र के परिजनों की माने तो टोपी पहनने पर छात्रों के गुट ने  कमेंटबाजी शुरू की और फिर उसकी पिटाई कर डाली. पिटाई के दौरान छात्र की बहन ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन वह भी आरोपियों की हरकत का शिकार हो गई. अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मामला मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एनएएस कॉलेज का है, जहां का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक युवक के साथ में मारपीट की जा रही. बताया जा रहा है कि साहिल नाम का शख्स अपनी बहन के साथ मेरठ के एनएएस डिग्री कॉलेज में फीस जमा करने गया था. परिजनों का आरोप है कि उसने टोपी लगाई थी और इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट की गई.  सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि साहिल को कुछ लड़के पीट रहे हैं और उसकी बहन उनका विरोध कर रही है. वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मामला सिविल लाइन क्षेत्र के NAS कॉलेज का है, जहां एक युवक फीस

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन

पर्यावरण धर्म समिति द्वारा आगामी 2अक्टूबर गाँधी जयंती पर अंतरजनपदीय पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता कराएगी

 सरधना (मेरठ) पर्यावरण धर्म समिति द्वारा आगामी 2अक्टूबर गाँधी जयंती पर अंतरजनपदीय पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता कराएगी,, जिसमे मेरठ जनपद व आसपास के जिलों से हजारों छात्र -छात्राए भाग लेंगे l 2अक्टूबर 2023को यह कार्यक्रम सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज सरधना में होगा l कार्यक्रम की तैयारी के लिए एक मीटिंग समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल की अध्यक्षता में उनके प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई l उक्त मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार जितेंद्र पांचाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं l जीशान कुरैशी को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है जबकि अनुज पँवार, मनमोहन त्यागी, सबी अख्तर रिज़वी को सह संयोजक का दायित्व दिया गया हैं l इसके आलावा शाहवेज अंसारी, डी के सिरोही, अनिल मौर्य, खालिद, डा. ताहिर हनफी को भी अलग अलग दायित्व सोंपे गए हैं l जितेंद्र पांचाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरुस्कार के रूप साईकिलें दी जाएंगी l जबकि उप विजेताओं को भी आकर्षक पुरुस्कार दिए जायेंगे, l उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रतियोगिता फ

हाथरस और मणिपुर जैसी घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि भाजपा नेता बेटियों को कितना सम्मान देते हैं, कमलेश परिहार

रिपोर्ट - रफी मंसूरी बदायूं ,समाजवादी महिला सभा की एक समीक्षा बैठक महिला सभा की जिलाध्यक्ष संतोष कश्यप की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,गाँधी नगर,बदायूँ पर आयोजित की गई,जिसमे मुख्याथिति के रूप में महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमला परिहार व प्रदेश सचिव मधु सक्सेना प्रभारी के रूप में सम्मिलित हुईं। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कमला परिहार ने कहा कि आज भाजपा की देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है परंतु "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" का नारा देने वाले इन नेताओं से ही हमारी बेटियाँ सुरिक्षत नहीं हैं।हाथरस और मणिपुर जैसी शर्मनाक घटनायें इस बात का प्रमाण हैं कि भाजपा नेता बेटियों का कितना सम्मान करते हैं।देश व प्रदेश की आधी आबादी भाजपा सरकारों के पूरी तरह से खिलाफ है व आने वाले लोकसभा चुनावों में इन्हें सबक सिखाकर ही दम लेंगीं।  महिला सभा की प्रदेश सचिव मधु सक्सेना ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने उज्ज्वला योजना के नाम पर देश की महिलाओं के साथ धोखा किया है,जिन जिन महिलाओं ने इस योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर लिया था वो सभी दोबारा उसको नही भरवा पायीं और पुनः चूल्हों पर घरेलू कार्य करने पर विवश

मोहल्ला भुलरिया में स्थित दुकानों की नीलामी में लोगों के उत्साह के कारण पालिका को हुआ करोड़ों रुपये का लाभ।

 सरधना (मेरठ)मोहल्ला भुलरिया में स्थित दुकानों की नीलामी में लोगों के उत्साह के कारण   पालिका को हुआ करोड़ों रुपये का लाभ। आज नगर पालिका परिषद सरधना द्वारा भुलरिया में स्थित लगभग 200 दुकानों पर आई निविदा  को खोला गया, जिसमें लगभग 200 लोगों ने भाग  लिया , जिसमें पालिका अध्यक्ष सबीला बेगम अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा, तहसीलदार भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में निविदा को खोलना शुरू किया गया, जिसमें लोगों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभा करते हुए दुकानों के अधिक से अधिक रेट लगाये।उक्त  दुकानों में अधिकतम बोली 11 लाख रुपये तक पहुंची। वहीं सी ब्लॉक में न्यूनतम बोली 90000 रुपए रही तथा अधिकतम ₹6 लाख तक गई है, जिन दुकानों में एकल निविदा व कोई निवेदन नहीं आई है उनकी पुनः निविदा  की प्रक्रिया कि जाएगी, दुकानों को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा दुकान लेने वालों की सुबह से ही पालिका में काफी भीड़ रही,पालिका में आए हुए सभी लोगों ने पालिका  की निष्पक्ष प्रक्रिया की काफी सराहना की। उक्त  प्रक्रिया में पालिका को करोड़ों रुपए की आय हुई आने वाले समय में भी लोगों के जोश को देखते हुए प्रतिस्पर्धा और अधिक होने की स

जामिआतुर्रजा में सजी उलेमा किराम की महफ़िल 134 तलबा को डिग्री बाटीं,

  रिपोर्ट - रफी मंसूरी उर्से रज़वी के दूसरे दिन उर्स स्थल जामिआतुर्रजा में लाखो की तादाद में ज़ायरीन इमाम अहमद रजा कांन्फ्रेंस व मुफ़्ती ए आज़म के कुल में पहुंचे।  बरेली, उर्स प्रभारी सलमान मिया ने बताया कि क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती में इमाम अहमद रजा कांन्फ्रेंस का आगाज़ हुआ । कांन्फ्रेंस में देश व विदेश के चोटी के उलेमा ने शिरकत फरमायी और साथ ही आवाम को यह सन्देश दिया कि जन्नत का रास्ता सिर्फ मसलके आला हज़रत है, यह ही सच्चों का रास्ता है | उन्होंने कहा कि आला हज़रत की इल्मी व रुहानी जिदंगी पर रोशनी डाली गई, आला हजरत ने पूरी दुनिया में अमन और मुहब्बत का पैगाम दिया। इसी पैगाम का नतीजा है कि दुनिया के हर देश में उनके चाहने वाले मौजूद हैं और उनकी तालीम की रोशनी में दीन की खिदमत कर रहे हैं। इसी मौके पर 134 तलबा की दस्तारबंदी हुई और उन्हें डिग्री से नवाज़ा गया | *फरमान मिया* ने बताया कि हुज़ूर ताजुश्शरिया का कुल शरीफ 7 बजकर 14 मिनट पर मनाया गया | इसके बाद उलेमा किराम ने मुफ़्ती ए आज़म हिन्द की ज़िन्दगी पर रौशनी डाली, मुफ्ती अफ़ज़ल रज़वी साहब ने मुफ़्ती ए आज़म के तक़वे व

उर्से आला हज़रत के लिए दुल्हन बनकर तैयार जामिआतुर्रज़ा

 रिपोर्ट -रफी मंसूरी हुज़ूर काईद ए मिल्लत मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती में मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेण्टर जामिआतुर्रज़ा में 10 सितंबर से शुरू होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध हुज़ूर 105 वॉ उर्स-ए-रज़वी में तमा तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और देश विदेश से ज़ायरीन जामिआतुर्रज़ा में पहुंच रहे हैं |  उर्स प्रभारी सलमान मिया ने बताया कि क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती में होने जा रहे उर्से आला हज़रत की तैयारी पूरी हो चुकी जमात के राष्ट्रिय महासचिव फरमान मियाँ ने बताया देश-विदेश से ज़ायरीन बरेली शरीफ पहुंच रहे हैं, देश के अलग अलग जगह से ज़ायरीन बस लेकर जामिआतुर्रज़ा पहुंच रहे हैं, जोकि 10 सितंबर तक जारी रहेगा | ज़ायरीन ने दरगाह आला हज़रत व दरगाह ताजुश्शरियापर हाज़री दी उसके साथ साथ गुल पोशी व चादर पोशी भी की  *मुख्य कार्यक्रम* रात को 09 बजे से शुरू होगा। इमाम अहमद रजा कांन्फ्रेंस फिर देर रात को 01 बजकर 40 मिनट पर हुजूर मुफ्ती आज़म हिन्द (मुस्तफा रजा खां) के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। आखरी दिन 12 सितंबर बरोज़ मंगल दरगाह मदरसा जामियातुर रज़ा और ताजुश्शरिया

सरधना में लाइफ केयर पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन

 आज दिनांक 7 सितंबर 2023 को तहसील रोड इंदिरा नगर सरधना में लाइफ केयर पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एवं चेयरमैन पुत्र *सावेज अंसारी* वे सरधना केमिस्ट एसोसिएशन  के महासचिव एवं प्रमुख समाजसेवी *डॉ,आबिद सलमानी* वे प्रमुख समाजसेवी *डॉ, अनस सिद्दीकी* ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया,  पैथोलॉजी लैब के संचालक वसीम सैफी ने बताया कि हमारी लैब में आधुनिक मशीनों द्वारा सभी बीमारियों की जांच सस्ते रेट पर की जाती है और बाहर से रिपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध है एवं घर से सैंपल लेने की सुविधा निशुल्क है वसीम सैफी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया, श्री आबिद सलमानी ने बताया  कि बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में यह जांच ऊंची कीमतों में होती है जिससे गरीब आदमी यह जांच नहीं कर पाता ऐसी लैब से यहां आकर जांच कराना बहुत कम कीमतों पर अच्छी-अच्छी जांच हो जाती हैं श्री सावेज अंसारी ने बताया है कि ज्यादा से ज्यादा लैब जो सरधना में खुल रही हैं इससे सरधना का विकास होगा आसपास के देहात यहां आकर अपनी जांच करा सकते है, साथ में इकराम अंसारी इकराम कुरैशी वसीम सैफी  इमरान खान  मोनू त्यागी आदि उपस्थित रहे

दरगाहें आला हजरत से का प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद जाकर डीआरएम राजकुमार सिंह से मिला।

रिपोर्ट -रफी मंसूरी बरेली,उर्स ए रज़वी के संबद्ध में आज दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां की ओर से प्रीतिनिधिमंडल डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह से मिला। दरगाह प्रमुख की ओर से पत्र सौंपकर मांग की गई कि विश्व विख्यात उर्स ए रजवी में दुनिया भर से अकीदतमंद बड़ी संख्या रेल मार्ग द्वारा बरेली आते है। जायरीन की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने,उर्स के दौरान बरेली से गुजरने वाली सभी अप डाउन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने,उर्स स्थल पर टिकट विंडो खोलने व बरेली के सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त विंडो और साफ- सफाई पानी की व्यवस्था कराने की मांग की। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि डीआरएम श्री राजकुमार सिंह व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुधीर सिंह  ने प्रतिनिधिमंडल का आश्वस्त किया कि पिछले साल से बेहतर उर्स में इस बार रेलवे व्यवस्था करेगा। प्रतिनिधि मंडल में हाजी जावेद खान,शाहिद खान नूरी,अजमल नूरी,नासिर कुरैशी, औरंगज़ेब नूरी,परवेज़ नूरी व ताहिर अली शामिल रहे।

बरेली में 105 वां उर्स-ए-आला हज़रत के मौके पर जामिआतुर्रज़ा में फ्री दुकानों के लिए 8 सितंबर तक आवेदन करें : सलमान मिया

 रिपोर्ट -रफी मंसूरी बरेली, सुन्नी बरेलवी मसलक के सबसे बड़े मजहबी रहनुमा आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान क़ादरी फ़ाज़िले बरेलवी का 105 वा तीन रोज़ा उर्स-ए-आला हज़रत 10 सितंबर से शुरु होने जा रहा है। उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी की सरपरस्ती में और जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत में मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेण्टर जामिआतुर्रज़ा में अदा की जाएगी।  जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां ने बताया कि ज़रूरतमंदों के लिए जामिआतुर्रज़ा में फ्री दूकान की सेवा दी जा रही है ज़रूरतमंदो उर्स में अपनी दुकान लगा सकते हैं | दुकानों के आवंटन के लिए लोग नावेद अज़हरी व नदीम बॉम्बेके पास जल्द से जल्द आवेदन करें, जिसकी अंतिम तिथि 8 सितंबर है | बैठक में मौलाना शम्स,मोइन खान मेहंदी हसन, इकराम रजा़, शमीम अहमद, आबिद रजा़, समरान खान मौलाना शम्स, नदीम सोभानी, मौलाना निजामुद्दीन, सय्यद रिज़वान, सोहैल खान, नावेद अज़हरी, आमिल रज़वी, कौसर अली, यासीन खान, मम्दशकरमर्ज़ा, मौलाना ज़ैद,अब्दुल सलाम, गुलाम हुसैन, दन्