Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

पूर्व रक्षा मंत्री नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की जयंती सपा कार्यालय पर मनाई गई, इस अवसर पर सपा नेताओं एवं पदाधिकारियों ने नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

 पूर्व रक्षा मंत्री नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की जयंती सपा कार्यालय पर मनाई गई, इस अवसर पर सपा नेताओं एवं पदाधिकारियों ने नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए| बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने सभी वर्गों की आवाज उठाई समाजवादी सदा इसी मार्ग पर चलते हुए नेताजी के सपनों को साकार करेगी, शमीम खांन सुल्तानी बरेली,आज दिनांक 22 नवंबर को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप एवं महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी की अगुवाई में नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई जिसमें पार्टी के नेताओं पदाधिकारीओ ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, इसके पश्चात एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप नेकी सभा को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि नेताजी ने सदा कार्यकर्ताओं को संघर्ष करने का मंत्र दिया नेताजी हम सब की प्रेरणा है और हम सब के दिलो में आज भी जीवित हैं हम अन्याय के विरुद्ध संघर

बरेली ताइक्वांडो कप 2022 का आयोजन बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा बासु बरल सरस्वती स्कूल में कराया गया|

बरेली ताइक्वांडो कप 2022 का आयोजन बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा बासु बरल सरस्वती स्कूल में कराया गया| बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  ताइक्वांडो अकैडमी के खिलाड़ियों ने कोच विपिन सिंह थापा के नेतृत्व में चैंपियनशिप में भाग लिया| बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा कराई गई चैंपियनशिप से आप को जानकर खुशी होगी कि कल 4th बरेली ताइक्वांडो कप 2022 का आयोजन बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा बासु बरल सरस्वती स्कूल मैं कराया गया जिसमें सिंह ताइक्वांडो अकैडमी के खिलाड़ियों ने कोच विपिन सिंह थापा के नेतृत्व में चैंपियनशिप में भाग लिया जिसमें 45 kg में जयंती प्रजापति गोल्ड (स्वर्ण पदक),58kg मे दीपक का (स्वर्ण पदक), 32 kg लव का (कांस्य पदक),18kg मे अरसद अंसारी (स्वर्ण पदक),20kg मे सानविका विक्रम (कांस्य पदक),45kg मे रोहित राजपूत  (रजत पदक),25kg में प्रगणय विक्रम (रजत पदक), 25kg में अरिबा अंसारी (रजत पदक),41kgमे नाहिद हुसैन (कांस्य पदक), 35kg में जोहिब हुसैन (रजत पदक), 17kg में श्रीआनशि पाल (स्वर्ण पदक),30kg में विभास विश्वास (रजत पदक), अविरल भटनागर 30kg में

अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम के निर्देश पर आज उपजा प्रेस क्लब में अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से निकाय चुनाव के सम्बंध में एक बैठक का आयोजन किया गया

अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम के निर्देश पर आज उपजा प्रेस क्लब में अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से निकाय चुनाव के सम्बंध में एक बैठक का आयोजन किया गया| बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  अल्पसंख्यक कांग्रेस बरेली के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष अशरफ साबरी का  चेयरमैन जुनैद हुसैन ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया बरेली, अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शाहनवाज आलम के निर्देश पर आज उपजा प्रेस क्लब में अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से निकाय चुनाव के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन जुनैद हुसैन द्वारा की गई बैठक में नवनियुक्त महा नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक बिभाग अशरफ साबरी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया  बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महा सचिव बरेली मंडल प्रभारी अनवर अनीस व प्रदेश सचिव प्रभारी जाबिर ज़ैदी मौजूद रहे  इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनवर अनीस ने कहा पूरे मंडल के हर जिले में जाकर संगठन की समीक्षा की जा रहा है जो लोग निष्कर्ष पदाधिकारी है उन्हें पद मुक्त करके नए लोगो को जोड़ा जाएगा एवं निकाय चुनाव में जो योग्य व

अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम के निर्देश पर आज उपजा प्रेस क्लब में अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से निकाय चुनाव के सम्बंध में एक बैठक का आयोजन किया गया|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,   बरेली, अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शाहनवाज आलम के निर्देश पर आज उपजा प्रेस क्लब में अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से निकाय चुनाव के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन जुनैद हुसैन द्वारा की गई बैठक में नवनियुक्त महा नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक बिभाग अशरफ साबरी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया  बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महा सचिव बरेली मंडल प्रभारी अनवर अनीस व प्रदेश सचिव प्रभारी जाबिर ज़ैदी मौजूद रहे  इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनवर अनीस ने कहा पूरे मंडल के हर जिले में जाकर संगठन की समीक्षा की जा रहा है जो लोग निष्कर्ष पदाधिकारी है उन्हें पद मुक्त करके नए लोगो को जोड़ा जाएगा एवं निकाय चुनाव में जो योग्य व जिताऊ प्रत्याशी होंगे उन्हें वरीयता दी जाएगी प्रदेश सचिव असलम चौधरी ने कहा निकाय चुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी बहुत सोच समझकर चयन करेगी हम लोग पूरे जिले में जिताऊ प्रत्याशी ही मैदान में उतरेंगे,निकाय चुनाव में कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन करेगी प्रदेश सचिव प्रभा

निर्वाचन आयोग की समय सारणी के अनुरूप नगर निगम बरेली की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य न किए जाने पर समाजवादी पार्टी ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन|

 निर्वाचन आयोग की समय सारणी के अनुरूप नगर निगम बरेली की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य न किए जाने पर समाजवादी पार्टी ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन|    बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  शमीम खांन सुल्तानी निवर्तमान महानगर अध्यक्ष द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को भी फैक्स एवं ईमेल कर की गई शिकायत| बरेली, आज दिनांक 17 नवंबर 2022 आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त निकायों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य हेतु समय सारणी जारी कर समस्त निकायों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया था जिसके अनुसार 31 अक्टूबर 2022 को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर 01 नवंबर 2022 से 07 नवंबर 2022 तक दावा एवं अपत्ति प्राप्त किया जाना था लेकिन नगर निगम बरेली की मतदाता सूची का अन्नतिम प्रकाशन 31 अक्टूबर 2022 को नहीं किया जा सका जोकि बाद में 07 नवंबर 2022 तक किया जाना था लेकिन नगर निगम बरेली द्वारा 17 नवंबर तक ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली अथवा अन्नतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन न किए जाने पर महानगर समाजवादी पार्टी ने निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम

माताजी के तीर्थ विकास संवर्धन वन संरक्षण के क्रम में अब शाश्वत तीर्थ क्षेत्र अयोध्या की बारी है, सभी तीर्थ के नव निर्माण हेतु शिलाओं की धनराशि संचय करने में सहयोग करें|

 माताजी के तीर्थ विकास संवर्धन वन संरक्षण के क्रम में अब शाश्वत तीर्थ क्षेत्र अयोध्या की बारी है, सभी तीर्थ के नव निर्माण हेतु शिलाओं की धनराशि संचय करने में सहयोग करें| बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  विश्व की सबसे ऊंची 108 फीट की मांगीतुंगी, महाराष्ट्र में स्थापित भगवान ऋषभदेव की प्रतिमा की स्थापना की प्रेरणा हो| बरेली,आज युग प्रवर्तिका, आर्यिका शिरोमणि, विश्व प्रसिद्ध परम पूज्य 105 श्री ज्ञानमती माता जी के हस्तिनापुर तीर्थ क्षेत्र से शाश्वत तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के लिए महा मंगल विहार की सूचना बरेली के जैन श्रद्धालुओं को जब हुई तो उन्होंने पूज्य माता जी से प्रार्थना की कि बरेली वासियों को भी उनके ज्ञान और सानिध्य कि कुछ अमृत बूंदें उन पर भी बरसाने की कृपा करें। उनके स्नेह निवेदन को स्वीकार करते हुए माता जी आज बरेली में थी। अपने आशीर्वचनो में पूज्य माता जी ने कहा कि भारत वर्ष का नाम जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के पुत्र भरत के नाम पर रखा गया है, इसके 22 जैन व जैनेतर प्रमाण भी प्रस्तुत किए गए हैं, उन्होंने आगे कहा की पुरुषोत्तम श्री राम व उनके परिवार के आदर्श ही भारतीय

दरगाह आले रसूल, खानकाहे वामिकिया निशातिया में 77 वें उर्से आले रसूल के आखरी दिन उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब, दुआ को उठे हाथ, हुई कुल की रस्म अदा,

 दरगाह आले रसूल, खानकाहे वामिकिया निशातिया में 77 वें उर्से आले रसूल के आखरी दिन उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब, दुआ को उठे हाथ, हुई कुल की रस्म अदा,  बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  समाज से बुराइयों का खात्मा करें, समाज को मजबूत करके मुल्क को मजबूत करें और आपस में मिलजुल कर रहे, बदरे तरीकत मौलाना सय्यद असलम मियाँ वामिकी बरेली,दरगाह आले रसूल, खानकाहे वामिकिया निशातिया में आज तीसरे दिन कुल की शुरुआत सुबह नौ बजे हाफिज मुजाहिद वमिकी तिलावत से हुई इस के बाद कमाले निशात वमिकी, जीशान वामिकी ने नातोमंकबत का नजराना पेश किया। बदरे तरीकत मौलाना सय्यद असलम मियाँ वामिकी ने जायरीन को नसीहत करते हुये कहा पैगंबरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम के बताए हुए रास्ते पर अमल करते हुए दरगाहों और खानकाहों में सूफियों ने लोगों की हाजत रवाई करना और भूखों को खाना खिलाना इंसानियत के तकाजे के मुताबिक समझा और समाज के लोगों के अंदर इस जज्बे के पैदा करने के लिए समाज के अंदर आपसी एकता को बहाल किया।    सूफियों ने अपने कहने और करने से समाजी रवादारी को बहाल करने में बहुत बड़ा किरदार अदा किया हिंदुस्तान के बहुत बड़े सूफी ह

आज आर्यिका रत्न, भारत गौरव, विश्व प्रसिद्ध परम पूज्य 105 श्री ज्ञानमती माताजी के बहुप्रतीक्षित शहर में भाग मंगल प्रवेश पर उत्साहजनक माहौल में सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े|

 आज आर्यिका रत्न, भारत गौरव, विश्व प्रसिद्ध परम पूज्य 105 श्री ज्ञानमती माताजी के बहुप्रतीक्षित शहर में भाग मंगल प्रवेश पर उत्साहजनक माहौल में सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े| बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  पूज्य माता जी के चरण वंदन व अभिनंदन के बाद ज्ञानमती माताजी के मंगल प्रवचन का श्रद्धालुओं ने लाभ प्राप्त किया|     बरेली,आज आर्यिका रत्न, भारत गौरव, विश्व प्रसिद्ध परम पूज्य 105 श्री ज्ञानमती माताजी के बहुप्रतीक्षित शहर में भव्य मंगल प्रवेश पर, उत्साहजनक माहौल में सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े।आयोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि स्वागत व अभिनंदन टोल प्लाजा फतेहगंज पश्चिमी, स्कॉलर इंटरनेट इंस्टिट्यूट, परसाखेड़ा आदि स्थानों पर पूज्य माता जी व संघ का हुआ, संघ के चौपला चौराहे के समीप पहुंचने पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, बैंड बाजों की धुनों और जयकारों के बीच श्रद्धालु थिरकते हुए जैन मंदिर, रामपुर गार्डन पहुंचे, जहां शोभायात्रा विशाल सभा में परिवर्तित हो गई।  पूज्य माता जी के पाद प्रक्षालन के उपरांत उनकी आरती उतारी गई व सभी श्रद्धालुओं ने पूज्य माता जी का चरण वंदन व अभिनंदन किया।  इस

सुश्री रेखा यादव ने पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के पद पर पदभार ग्रहण किया

 सुश्री रेखा यादव ने पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के पद पर पदभार ग्रहण किया| बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  सुश्री रेखा यादव को रेल प्रबंधन का गहन अनुभव प्राप्त है, साथ ही  खेलों में भी विशेष अभिरुचि है| बरेली 09 नवम्बर, 2022:  सुश्री रेखा यादव ने पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के पद का पदभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व आप पंचायती राज मंत्रालय, नई दिल्ली में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थीं।                              हरियाणा की मूलरूप से रहने वाली सुश्री रेखा यादव ने वर्ष-1995 में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से ’’रीजनल डेवलपमेंट एंड प्लानिंग’’ विषय पर परास्नातक एवं एम. फिल की उपाधि प्राप्त कर वर्ष-1996 में भारतीय रेल कार्मिक सेवा के माध्यम से रेल सेवा में पदार्पण किया। आप पश्चिम रेलवे एवं मध्य रेलवे पर विभिन्न पदों का कार्यभार बखूबी निभा चुकी हैं। आप रेलवे बोर्ड में सचिव, रेलवे स्पोर्ट प्रमोशन बोर्ड तथा अतिरिक्त प्रोविडेंट फंड कमिशनर, इम्प्लाईज प्रोविडेंट फंड ओर्गेनाइजेशन के पदों का कार्यभार पूर्णरूपेण कुशलतापूर्वक निभा च

बिना NEET एडमिशन लिए 891 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। कॉलेजों के बाहर इन छात्रों के सस्पेंशन की नोटिस लगा दी गई हैं। वहीं सीएम योगी ने आदेश दिया कि सस्पेंड छात्रों के खिलाफ FIR और सख्त कार्रवाई न की जाए।

  लखनऊ। यूपी के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेजों में एडमिशन मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। बिना NEET एडमिशन लिए 891 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। कॉलेजों के बाहर इन छात्रों के सस्पेंशन की नोटिस लगा दी गई हैं। वहीं सीएम योगी ने आदेश दिया कि सस्पेंड छात्रों के खिलाफ FIR और सख्त कार्रवाई न की जाए। इससे पहले सोमवार देर योगी सरकार ने मामले को सीबीआई के पास भेजा था। विभागीय एक्शन के निर्देश भी जारी यूपी सरकार में आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र ने बताया, "जिनका एडमिशन गलत था, उन सभी बच्चों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर डॉ. एस एन सिंह और उमाकांत यादव, प्रभारी अधिकारी शिक्षा निदेशालय को भी सस्पेंड कर किया गया है। इसके अलावा यूनानी निदेशालय के प्रभारी अधिकारी डॉ. मोहम्मद वसीम और शिक्षण होम्योपैथी निदेशालय के कार्यवाहक संयुक्त निदेशक प्रो. विजय पुष्कर खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले में आयुष विभाग की ओर से 2 दिन पहले राजधानी लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। वर्ष 2021-22 में काउंसिलिंग के लिए आयुर्वेद निदेशालय ने बोर्ड का गठन कि

आज की राजनीति का कड़वा सच*

 देशवासियों को शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं रोजगार आदि मूलभूत जीवन के लिए आवश्यक संवैधानिक सुविधाओं से आम जनता से निजी करण के नाम पर शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं रोजगार आदि संविधानिक सुरक्षा को छीन लो, हड़प करके उन्हे आम जनता की पहुंच से दूर कर दो ? आम जनता को गरीब कमजोर अशिक्षित बेरोजगार चिकित्सा सुविधाओं के बिना शारीरिक मानसिक रूप से बीमार कमजोर बना दो?  फिर   जनता में एक झूठ बार बार बोलो? लगातार बोलो? लोगो का बौद्धिक स्तर जन्म जाति धर्म आधारित वर्गीय विभाजन कर देश में दंगा और सांप्रदायिक पंगा पर आधारित मानसिक नफरत की राजनेतिक सोच में उलझा कर उनमें शारीरिक मानसिक गुलामी और मानसिक नफरत दहशत से आतंकित कर दो फिर तो  सत्ता के तांडव में खाता ना बही, किसी ने भी यदि  सत्य न्याय प्रमाणित जानकारी ना कही, उसके लिए जेल ही सही, जो सत्ता जीवी कह दे वही सही?

सरधना प्रीमियर लीग मैं आशु की धुआंधार पारी से कमेला बुल्स हुआ क्वार्टर फाइनल में बाहर

 सरधना  प्रीमियर लीग के आज के मैच में कमेला बुल ने 20 ओवर में 147 रन बनाए जिसके जवाब में एसकेआर की टीम ने मुकाबला करते हुए यह मैच 19.2 ओवर में आसानी से जीत लिया।आज के मैच के भी हीरो आशू रहे। जिन्होंने 60 बॉल पर 88 रन की तूफानी पारी खेली। इस जीत के साथ ही एसकेआर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है जबकि एक बार ऐसा लग रहा था कि एसकेआर की टीम बाहर हो जाएगी लेकिन आंसू की लगातार दो मैचों में तूफानी पारी से एसकेआर की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सरधना प्रीमियर क्रिकेट लीग का क्षेत्र के दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।

आशु की तूफानी 82 रन की पारी से एसकेआर पहुंची सेमीफाइनल में

  SPL के टूर्नामेंट में आज SKR  टीम के आसमौहम्मद ने रिकार्ड कायम करके अपनी टीम की केवल मैच ही नही जिताया बल्कि SKR को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। सरधना के मंडी ग्राउंड मे खेल गये मैच में सुल्तान वारियर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाये थे । जिसके जवाब उतरी SKR के लिये बड़ी चुनौती थी उसे  अत्यधिक रनरेट से मैच जीतना जरूरी था तब ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी। यह कारनामा कर दिखाया आस मौहम्मद ने जिसने 36 बाल मे 82 बनाये जिसमे 10 चौके और 4 छक्के लगाकर मात्र 11 ओवर मे यह मैच जीत लिया। SKR  3 विकेट खोकर मैच जीत गयी और सेमी फाइनल में भी पहुंच गयी। कहते है के मुश्किल घड़ी मे हिम्मत से ही  मंजिल मिलती है।  इसलिए तो कहा जाता है हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा सरधना प्रीमियर लीग का यह तीसरा सीजन है पहले सीजन में आस मोहम्मद मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे और शानदार कारनामा किया था। सर्वाधिक रन बनाकर मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था।  एसपीएल टूर्नामेंट मेरठ जिले के सरधना तहसील में बहुत लोकप्रिय हो चुका है लोग दूर-दराज से आकर क्रिकेट का आनंद लेते हैं। सरधना क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं क

दरगाह आले रसूल खानकाहे वामिकिया निशातिया बरेली में 77 वां सालाना उर्स ए आले रसूल वामिकिया निशातिया 12 नवंबर से शुरू होने वाले उर्स की सभी तैयारियां हुई मुकम्मल|

 बरेली से नादिर अली की रिपोर्ट,  ताज उल औलिया हज़रत सय्यद निशात मियां का 44 वां उर्स भी 12 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगा| बरेली, दरगाह आले रसूल खानकाहे वामिकिया निशातिया पर उर्स को लेकर ख़ानकह में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें सज्जादा नशीन बदरे तरीक़त हज़रत मौलाना सय्यद असलम मियां वामिकी, डॉक्टर महमूद हुसैन वामिकी, ज़फर बेग, हाफिज अलाउद्दीन, के अलावा खानकाह के जिम्मेदार रजाकार मौजूद रहे,  सज्जादा नशीन बदरे तरीकत हजरत मौलाना सैयद असलम मियां वामिकी ने आज उर्स का  पोस्टर जारी करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि इस साल सय्यदउल मशायख  आले रसूल हजरत सैयद वामिक मियां अशरफी जिलानी (र0अ0) का 77 वां और ताज उल औलिया हजरत सैयद निशात मियां का 44 वां उर्स 12 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर 2022 तक चलेगा बरोज़ पीर दिन में 1:00 बजे कुल शरीफ होगा| उन्होंने बताया कि 12 नवंबर बारोज़ पीर सुबह 10:00 बजे उर्स का आग़ाज़ महफिले क़ुरान ख्वानी से होगी| बाद नमाजे जोहर मोहल्ला बाग अहमद अली तालाब से चादरों का जुलूस निकलेगा, जो असर मगरिब के दरमियान खानकह पहुंचेगा| चादरें पेश की जाएंगी