रोहटा ब्लॉक क्षेत्र के गांव उकसिया में तेज बारिश के चलते सुबह लगभग 5:00 बजे धूमपाल सिंह का मकान नीचे की और धसना शुरू हुआ तो परिवार के लोग दहशत में आ गए जिसके चलते पूरा परिवार घर के बाहर निकल आया। जिसके दो घण्टे बाद पूरा मकान भर भराकर जमींदोज हो गया। मकान मालिक धूमपाल सिंह रेलवे में कर्मचारी है। आगामी 30 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाला है। मकान दो साल पहले ही बनाकर तैयार किया गया था। मकान मालिक का लाखों का नुक्सान हुआ है। वहीँ क्षेत्र में तेज बारिश जारी है।
H/W "हम करेंगे समाधान" स्थापना 3 नवंबर 1995 आर एन आई नंबर 62878/95 HAM KAREGEY SAMADHAN