Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

रोहटा क्षेत्र में मकान गिरा, परिवार बाल-बाल बचा*

रोहटा ब्लॉक क्षेत्र के गांव उकसिया में तेज बारिश के चलते सुबह लगभग 5:00 बजे धूमपाल सिंह का मकान नीचे की और धसना शुरू हुआ तो परिवार के लोग दहशत में आ गए जिसके चलते पूरा परिवार घर के बाहर निकल आया।  जिसके दो घण्टे बाद पूरा मकान भर भराकर जमींदोज हो गया। मकान मालिक धूमपाल सिंह रेलवे में कर्मचारी है। आगामी 30 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाला है। मकान दो साल पहले ही बनाकर तैयार किया गया था। मकान मालिक का लाखों का नुक्सान हुआ है। वहीँ क्षेत्र में तेज बारिश जारी है।

सरधना में लगातार बारिश बरामदे की छत गिरी लाखों का नुकसान

सरधाना (मेरठ) कई दिन से जबरदस्त गर्मी को देखते हुए लोग यह दुआ कर रहे थे कि बारिश हो जाए ऊपर वाले ने लोगों की दुआएं सुनिए और बारिश शुरू हो गई और पिछले 12 घंटों से लगातार  बारिश हो रही है । जिसके चलते एक मकान के बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई। छत  छत गिरने से उसमें रखा सामान और पावर लूम की मशीनें जब गई जिससे मकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उक्त घटना सरधना के मोहल्ला राम तलैया मंदिर के निकट धर्मपुरा में  घटित हुई जहां जुबेर अंसारी पुत्र सफ़ी अंसारी के मकान के बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई। जिसमें उसकी पावर लूम की मशीनें व अन्य कीमती सामान दब गया। जुबेर के मुताबिक उसका लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि उस समय बरामदे में कोई नहीं था ।

मेरठ करनाल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, साइकिल सवार की मौत

 मेरठ करनाल हाइवे पर दिन निकलते ही हुआ हादसा ,हादसे में साइकल सावर युवक की दर्दनाक मौत। ट्रैक्टर ट्राली  ने साइकल सवार युवक को कुचला । युवक की मौके पर ही मौत हो गई।युवक की शिनाख्त संजय पुत्र सतीश के रूप में हुई। जो गांव भूनी का रहने वाला था और चांदना के निकट ए पी एस कॉलेज में गार्ड की नौकरी करता था।मौके भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ग्रामीणों ने जाम लगा दिया जिसके बाद उप जिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय और सीओ आर पी शाही  मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। उधर सांसद प्रतिनिधि और जिला पंचायत सदस्य व कई नेतागण पहुंचे तब जाकर समझा-बुझाकर ग्रामीणों को रास्ता खुलवाया गया।   ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

पीस पार्टी ने मेघ सिंह सोलंकी को प्रदेश उपाध्यक्ष रफ़ीक़ उस्मानी को जिला अध्यक्ष बनाया।*

 ( आगरा ) पीस पार्टी की एक बैठक ब्रज प्रांत कार्यालय कमाल खान जगनेर रोड आगरा पर संपन्न हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर, ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर जहांगीर अल्वी, प्रदेश महासचिव नई मंसूरी, पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव सुमित नागर, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। डॉ जहाँगीर अलवी की संतुति पर मेघ सिंह सोलंकी को ब्रजप्रान्त उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष रफीक उस्मानी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया साथ ही जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सफीक अब्बास कोषाध्यक्ष, अख्तर अली जिला महासचिव,मोहम्मद इस्लामुद्दीन जिला महासचिव, डॉक्टर इब्राहिम उपाध्यक्ष, डॉक्टर हनीफ उपाध्यक्ष, नारायण सिंह उर्फ लल्लू भैया उपाध्यक्ष, आबिद कुरैशी जिला प्रवक्ता, राज उद्दीन जिला सचिव, शहबाज खान दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष, सलीम खान दक्षिण विधानसभा महासचिव, अजीज अब्बासी ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष,इतवारी अब्बास ग्रामीण विधानसभा महासचिव के पद पर नियुक्त किया। इस दौरान आरिफ मेव जिला प्रभारी,जिला संगठन मंत्री शाहिद अली,महानगर उपाध्यक्ष शहजाद कुरेशी महानगर महासचिव यूनिवर्स उस्मानी महानगर सचिव रहीस अल्वी आदि मौजूद रहे। मुबीन शाह मीड

सावन के पहले सोमवार को नगर पालिका ने की मंदिरों पर विशेष सफाई व्यवस्था।

 सावन के पहले सोमवार को नगर पालिका ने की मंदिरों पर विशेष सफाई व्यवस्था। सावन के महीने मे जहां कावड़ यात्रा को कैंसिल कर दिया गया, नहीं सावन के पहले सोमवार को नगर पालिका परिषद साधना ने मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया तथा कली चूना का भी छिड़काव वहां कराया गया जिस में आने वाले भक्तों को कोई परेशानी ना हो अध्यक्ष सबीला अंसारी के आदेश पर नगर पालिका की पूरी टीम सफ़ाई व्यवस्था में लगी रही , वहीं कारगील विजय दिवश के लक्ष्मी भी सही द्वार है वीर अब्दुल हमीद पर विषेश सफाई अभियान व कली चूना लगाकर शहीदों को याद किया गया।

बहुजन मुक्ति पार्टी के मोहम्मद उमर कसार मेरठ दक्षिण विधानसभा मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत*

 * मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी के मोहम्मद उमर कसार को मेरठ 49 दक्षिण विधानसभा मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत कर भारतीय संविधान एवं मूल निवासियों की रक्षा के लिए शपथ दिलाई। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे के निर्देशानुसार मेरठ जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने मोहम्मद उमर कस्सार को 49 मेरठ दक्षिण विधानसभा मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया मा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की नीति एवं संविधान को बचाने और पूर्णतया लागू कराने के लिए मूल निवासियों की रक्षा करने के लिए हित और अधिकार में हर वक्त तत्पर रहने के लिए शपथ दिलाई। बैठक में ओमवीर सिंह आर डी गादरे करमवीर सिंह मोहम्मद उमर शहाबुद्दीन संदीप कुमार असमुद्दीन कौशल आवेश मोहन सिंह राजेश आदि मौजूद रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष ने सीएचसी को गोद लेते ही किया अपना वादा पूरा।

सरधना नगर पालिका जहान आम लोगो के सड़क निर्माण के काम कर रहीं हैं वही इस बार उन्होंने सरकारी स्कूल व सरकारी संस्थानों का जीर्णोद्धार करने का जिम्मा भी उठाया है। वहीं अध्यक्ष सबीला अंसारी ने सीएचसी सरधना में जा कर उसको कुछ समय पहले गोद लिया था। वही अब सीएचसी के जीर्णोद्धार का कार्य अध्यक्ष महोदया सबीला अंसारी ने शुरू करा दिया है। अध्यक्ष महोदय ने बताया की सीएचसी प्रभारी से वार्ता उपरांत हमने सीएचसी में कार्य शुरू कर दिया है, हमारा प्रयास सीएचसी द्वारा किए जा रहे स्वस्थ सेवाओं को और बेहतर बनाना होगा ओर आम आदमी को आ रहि मूलभूत सुविधाएं को वहां उपलब्ध कराना होगा जिसमे हम अभी सीएचसी की दीवारों का ऊंचीकरण का कार्य प्रारंभ करा चुके हैं किसके बाद वहां रसोई का निर्माण, शौचालय का निर्माण, रास्ते का निर्माण, बैठने के लिए बेंच , व हैंड वाश यूनिट आदि कार्यों का निर्माण किया जाएगा। उसके बाद चर्च रोड पर सरकारी स्कूल में मल्टीपल हैंड वाश रास्ते का निर्माण व शौचालय का निर्माण का काम जल्द शुरू किया जाएगा। हमारा सहयोग  बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में, व बेहतर शिक्षा देने वाली संस्थानों के लिए  जो भी हो पाएग

बहुजन मुक्ति पार्टी का ईद मिलन समरोह पुरखुलूश के साथ आर डी गादरे को मिला प्यार मोहब्बत*

मेरठ बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा ईद मिलन समारोह मेरठ दक्षिण विधानसभा मे पुरखुलूस के साथ आर डी गादरे को मिला प्यार मोहब्बत और सहयोग का सहारा। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे को समाज में हर वर्ग से सराहनीय सहयोग प्यार मोहब्बत प्राप्त हो रहा है हर दिल अजीज युवा एवं जिम्मेदारान साथियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आज मेरठ दक्षिण के कई इलाकों में मुलाकात की और डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलोनी में वकील एवं जमील मलिक के सहयोग से ईद मिलन का कार्यक्रम किया गया। बहुजन मुक्ति पार्टी केआर डी गादरे एवं उनकी पार्टी की विचारधारा से लगातार लोगों में जनजागृति आ रही है। तन मन धन से सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। आर डी गादरे ने कहा मेरठ दक्षिण से लोगों ने बहुत उम्मीद लगा रखे हैं और मैं उन उम्मीदों पर खरा उतरूंगा आज समाज के गणमान्य साथियों ने ₹ 5 लाख के सहयोग और चुनाव में 4 गाड़ियां लगवाने का भी आश्वासन मिला। आर डी गादरे ने जनता से मिल रहे प्यार मोहब्बत का शुक्र अदा करते हुए कहाकि मैं जनता के लिए अपना वक्त और जिंदगी का आखरी खून का कतरा तक लगा दूंगा क्योंकि हमें एससी एस

त्योहारों की परंपराएं सदियों से विश्व में चली आ रही हैं जिससे बलिदान त्याग संस्कृति पवित्र धर्म ग्रंथों का उल्लेख भाईचारा एकता तरक्की का संदेश मिलता है

  त्योहारों की परंपराएं सदियों से विश्व में चली आ रही हैं जिससे  बलिदान त्याग संस्कृति पवित्र धर्म ग्रंथों का उल्लेख भाईचारा एकता तरक्की का संदेश  मिलता है औलिया पैगंबर देवी देवता अवतार महापुरुष शूरवीर  के नामों से हजारों त्योहार  हर साल मनाए जाते हैं  ( ईद उल अजहा ) त्योहारों में से एक है  21/7/ 2021 देश में मनाया जा रहा है बकरा ईद मनाने का मुख्य उद्देश्य बुद्धिजीवियों के अलग-अलग मतों द्वारा दर्शाया गया है चंद बिंदुओं को समझने की कोशिश करते हैं (ईद उल अजहा )मुस्लिम समुदाय का महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है इस्लाम धर्म की मान्यता अनुसार पवित्र रमजान माह की समाप्ति के 70 दिन बाद इस्लामी कैलेंडर का 12 वा आखरी महीना होता है वास्तविक चांद देखने  पर 10 तारीख को ईद मनाई जाती है पैगंबर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने अपने इकलौते बेटे हजरत इस्माइल अलैहिस्सलाम को अल्लाह की राह में कुर्बान किया था इसी उद्देश्य से (ईद उल अजहा )का त्यौहार मनाया जाता है बकरीद के दिन मस्जिदों व ईदगाह मैं नमाज अदा कर सभी के लिए अमन चैन तरक्की भाईचारे की अल्लाह पाक से दुआ मांगी जाती है महिलाएं घर पर ही ईद की नमाज अदा करत

जनसंख्या नियंत्रण कानून ओबीसी एससी एसटी के लिए खतरा मुस्लिम को किया जा रहा टारगेट-राजु गादरे*

( मनुवादी मोदी योगी सरकार का कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना) मेरठ:- मनुवादी मोदी योगी सरकार का जनसंख्या नियंत्रण कानून से ओबीसी ऐसी एसटी को जबरदस्त नुकसान लेकिन मुस्लिम को किया जा रहा है टारगेट। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने जनजागृति परिवर्तन अभियान के दौरान जनता से सीधे संपर्क करते हुए अपने वक्तव्य में पत्रकारों को बताया की इस काले कानून से ओबीसी एससी एसटी समाज को अंधेरे में रखा जा रहा है। और हिंदू मुस्लिम का षड्यंत्र रच कर मुस्लिम समाज को निशाने पर रख कर सबसे बड़े 52% पिछड़े वर्ग एवं एससी एस टी समाज को गुलाम बनाने का षड्यंत्र रच रही है। भारत देश में जनसंख्या नियंत्रण से लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा पिछड़े वर्ग अति पिछड़े वर्ग अनुसूचित अनुसूचित जनजातियों के समाज को जबरदस्त हानि पहुंचाने के लिए किया गया है लेकिन मनु वादियों द्वारा आज तक पिछड़े वर्ग अति पिछड़े वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति को धोखे में रखकर 3% ब्राह्मणों 5% छत्रिय 5% वैश्य यानी तेरा परसेंट के षड्यंत्र कार्यों ने 80% भारत देश में कब्जा किया हुआ है जिससे पिछड़ी पिछड़े स

पालिका अध्यक्ष सबिला बेगम ने सरधना नगर में की ईद पर की ऐसी व्यवस्था सभी धर्मों के लोगों ने की जमकर तारीफ*

(सरधना) सरधना नगर हमेशा अपनी अलग पहचान रखता है, आपसी प्रेम वे विभिन्न मेल नगर में प्रमुखता से देखने को मिलता है। यहां की मूलभूत सुविधाएं नगर पालिका सरधना द्वारा संचालित की जाती है, सरधना नगर पालिक की अध्यक्षा सबील अंसारी अपने पूर्व कार्यकाल के तजुर्बे को बखुबी इस्तेमाल करती है। वहीं यउनके पति निज़ाम अंसारी भी अध्यक्ष का प्रभार संभाल चुके हैं। बुधवार को पूरे हिंदुस्तान में ईद उल अजहा का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया। वहीं मेरठ में सरधना पालिका अध्यक्ष अपने कार्यों से अलग ही पहचान बनाए हुए हैं। सरधना नगर में ईद पर सुबह से ही अध्यक्ष ऐक्टिव नजर आई, नगर में साफ सफाई व्यवस्था पहले से ही प्लान कर रखी थी कुर्बानी के जानवर के अवशेष को दबाने व जगह जगह से उठने की पूरी व्यवस्था अध्यक्ष सबील अंसारी ने करा रखी थी और पूरे दिन कर्मचारी अवसेश को ढक कर ले जाते हुए नजर आए। ओर साफ सफाई के साथ कली चुने की व्यवस्था सुबह 6 बजे ही करा दी गईं, एक नंबर भी अध्यक्ष महोदय ने जारी किया हुआ था जहां से कोई कंप्लेन आई तुरंत उसका निदान कराया गया। लोगों ने नगर पालिक की व्यवस्था की जमकर तारीफ़ की। ओर धन्यवाद अदा किय

भारत के एकमात्र ऐसे व्यक्ति #बीजू_पटनायक है जिन के निधन पर उनके पार्थिव शरीर को तीन देशों के राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया था _ भारत,रूस और इंडोनेशिया.....

भारत के एकमात्र ऐसे व्यक्ति #बीजू_पटनायक है जिन के निधन पर उनके पार्थिव शरीर को तीन देशों के राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया था _ भारत,रूस और इंडोनेशिया..... बीजू अपने जीवन काल मे ओडिशा के मुख्य मँत्री भी रहे और इन्होंने कलिंगा एयरलाइंस हवाई सेवा की स्थापना की थी। बीजू पटनायक पायलट थे और जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सोवियत संघ संकट में घिर गया था तब उन्होंने लड़ाकू विमान डकोटा उड़ा कर हिटलर की सेनाओं पर काफी बमबारी की थी जिससे हिटलर पीछे हटने को मजबूर हो गया था।उनकी इस बहादुरी पर उन्हें सोवियत संघ का सर्वोच्च पुरस्कार भी दिया गया था और उन्हें सोवियत संघ ने अपनी नागरिकता प्रदान की थी..... कश्मीर पर जब कावालियों ने आक्रमण किया था तब बीजू पटनायक थे जिन्होंने प्लेन उड़ा कर दिन में कई चक्कर दिल्ली से श्रीनगर का लगाए थे और सैनिकों को श्रीनगर पहुंचाया था..... इंडोनेशिया कभी डच यानी हालैंड का उपनिवेश था और डच ने इंडोनेशिया के काफी बड़े इलाके पर कब्जा किया था और डच सैनिकों ने इंडोनेशिया के आसपास के सारे समुद्र को टच कंट्रोल करके रखा था और वह किसी भी इंडोनेशियन नागरिक को बाहर नहीं जाने देते थे।उस

वार्ड 84 पार्षद आस मोहम्मद अंसारी एडवोकेट आवेश अहमद डा शहजाद साजिद शादाब बहुजन मुक्ति पार्टी में शामिल*

मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर वार्ड 84 पार्षद आस मोहम्मद अंसारी एडवोकेट आवेश अहमद डॉ शहजाद मोहम्मद शादाब मोहम्मद साजिद अंसारी बहुजन मुक्ति पार्टी मे शामिल हुए। बहुजन मुक्ति पार्टी मेरठ 49 दक्षिण प्रभारी आर डी गादरे ने मेरठ दक्षिण का दौरा कर जन जागरण अभियान चलाया और लोगों में देश के प्रति वफादारी भारतीय संविधान को बचाने के लिए लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए लोगों से आह्वान किया। देश की प्रदेश की स्थिति आकलन करने के लिए भी कहा कि आज हमारा देश बहुत ही दयनीय स्थिति में चल रहा है। कुछ षड्यंत्रकारी मनुवादी मनुस्मृति को लागू करने के लिए अपने षड्यंत्र द्वारा मूल निवासियों को गुमराह करने के लिए जाल बिछा रहे है। आर डी गादरे ने कहा कि कोई सी भी विधानसभा हो या शहर कहीं भी कोई विकास कार्य नहीं किए जा रहे लेकिन लोगों में सामाजिक दूरी बनाने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। महामारी बीमारियों का इलाज ना कर सकने की हालत में मोदी योगी सरकार फेल हो चुकी है। लोगों में डर बैठा कर अपनी दबंगई से लोगों को गुमराह कर रही है और लोकतंत्र का खात्मा करने पर लगी हुई है। बहुजन मुक्ति पार्

डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड नं 15, गांधी नगर में दो दिनों के बारिश से भारी जलभराव से जनता त्रस्त।

पीपुल्स एलाइंस ने डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड नं 15 के भारी जलभराव समस्या पर जनता से मुलाकात किया सिद्धार्थनगर, 19 जुलाई 2021: डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड नं 15, गांधी नगर में दो दिनों के बारिश से भारी जलभराव से जनता त्रस्त। पीपुल्स एलाइंस के नेताओं ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के समस्याओं पर बात कर समस्या के निस्तारण के लिए अधिकारियों से गुहार लगाया। जल निकासी न होनी की समस्या से नालियों से पानी ओवरफ्लो होकर घरों में पानी, टॉयलेट टैंक में पानी भर जाने से जनता को मजबूरन घर छोड़कर दूसरे के घरों में शरण लेना पड़ रहा है। पीपुल्स एलाइंस के नेता शाहरुख अहमद ने कहा कि वार्ड नं 15 की जनता हर साल जलभराव के समस्या से झुंझ रही है लेकिन न सभासद और न ही चेयरमैन और न ही स्थानीय प्रशासन कोई सुध लेने के लिए तैयार है। बदहाल ड्रेनेज सिस्टम की वजह से जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बहतर ड्रेनेज सिस्टम का समाधान होना बेहद जरूरी है। वंही पीपुल्स एलाइंस के अज़ीमुश्शान ने कहा कि वार्ड नं 15 के नाली से जल निकासी न होनी की समस्या से नालियों से पानी ओवरफ्लो होकर घरों में पानी, टॉयलेट टैं

बहुजन मुक्ति पार्टी की टीम ने रायपुर बड़े हजरत अतीक साहब से मुलाकात मूल निवासियों के लिए की गई दुआ*

"( मुस्लिम भारत देश का नाम हिंदुस्तान कहना छोड़ें यह कुर्बानी बड़ी होगी- गादरे)" रायपुर:- बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष पश्चिमांचल जोन प्रभारी एडवोकेट मुकेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे प्रदेश सचिव अर्जुनेश कुमार रायपुर बड़े हजरत मौलाना अतीक अहमद साहब से अपनी टीम के साथ मुलाकात की। मौलाना अतीक अहमद साहब ने बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कहा कि आज भारत देश को इस विचारधारा की सबसे अहम जरूरत है। कुछ आतंकवादी देश द्रोही विचार धारा के आपसी सौहार्द प्यार मोहब्बत को खत्म करने पर तुले हुए हैं। बहुजन मुक्ति पार्टी समानता समता स्वतंत्रता बंधुता न्याय मानवता इंसानियत के लिए काम कर रही है और बहुजन मुक्ति पार्टी मूल निवासियों को मनुवाद से आजाद कराने के लिए लगी हुई है और इस्लाम मजहब की दरकार भी यही है। इन्ही मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है यही आज नहीं हमेशा हमेशा के लिए समाज को जरूरत है। मुकेश कुमार आर डी गादरे अर्जुनेश कुमार  इन्जि० पी सिंह आवेश अहमद अशफाक खान ने मुक्ति पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया

सरधना मे नंगला रोड पर कब्रिस्तान से फिर निकाले गये कब्रों से दो शव क्षेत्र में फैली स

  सरधना मे नंगला रोड पर कब्रिस्तान से फिर निकाले गये  कब्रों से दो शव क्षेत्र में फैली स नसनी लोगों में रोष सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट  15 दिन पूर्वी एक कब्र से महिला का शव निकालकर जली हुई अवस्था में मिला था लोगों को कहना है  तांत्रिक क्रिया के लिए निकाले जा रहे हैं कब्रो से शव ।

ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्य्क्ष के चुनाव में बीजेपी सरकार द्वारा की लोकत्रंत की हत्या एव धाँधली के विरोध में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन

 ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्य्क्ष के चुनाव में बीजेपी सरकार द्वारा की लोकत्रंत की हत्या एव धाँधली के विरोध में आदरणीय राष्ट्रीय अध्य्क्ष जी के दिशा निर्देशों के अनुसार  ज़िला अध्यक्ष राजपाल ने होने वाले धरने  कि ज़िम्मेदारी अतुल प्रधान, पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी, आदि लोगो को दी गई थी जिस ज़िम्मेदारी को उन्होंने बखुबी निभाया व कई दिनों से जगह जगह नुकड़ सभा कर लोगो से धरना मे पहुंचने की अपील की गई थी, सरधना तहसील में  भाजपा सरकार के विरोध में महंगाई ,भ्रष्टाचार , तानाशाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ। और वक्ताओं मे अतुल प्रधान, पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद पूर्व जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह पूर्व मंत्री अयूब अंसारी, पूर्व सरधना चेयरमैन निज़ाम अंसारी, आगा मुहम्मद अली शाह, विजय राठी आदि लोगो ने अपने विचार रखे ओर आगामी विधाना सभा में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की बात की ओर एक_ एक व्यक्ति तक अखिलेश यादव के विचारो को पहुंचाने की बात हुई। अंत मे सरधना उपजिलाअधिकारी को ज्ञापन दिया। साथ ही उक्त कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष मेहराज जिला अध्यक्ष मजदूर सभा मंजूर मलिक, सलीम अंसारी, सावेज अंसारी चे