Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

*जय भीम के नारे नहीं डॉ भीमराव अंबेडकर की कहीं बातों पर अमल करें बहुजन हिताय बहुजन सुखाय -गादरे*

मेरठ:- जय जय जय भीम के नारे नहीं फूल माला आरती नहीं बल्कि बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के विचारधारा पर चलकर दिखाएं बहुजन हिताय बहुजन सुखाय। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने 132 वीं विश्व रत्न भारत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर जन्म जयंती समारोह के अवसर पर प्रोग्रामो में हिस्सा लिया। श्री गादरे ने कहा कि बाबा साहब ने विश्व में सर्वाधिक शिक्षा ग्रहण कर दिखला दिया कि इंसान को मौका मिले तो सब कुछ हासिल कर सकते हैं। जब इंसान को ब्लड की जरूरत होती है तब तो जान बचाने की चिंता होती है। तब नहीं देखता कि कौन ऊंच है कौन नीची जाति का खून है। हम लोग जाति धर्म को आधार मानकर मानवता क्यों भूल जाते हैं। बाबा भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन का बलिदान अपने बच्चों का अपने परिवार का बलिदान दिया हम-सब भारतीयों के लिए। इस कुर्बानी को हमें नहीं भूलना चाहिए और हमें ऊंच नीच का भेदभाव खत्म करने के लिए महामानव आखरी नबी मोहम्मद साहब ने 1445 वर्ष पूर्व कहा था कि जन्म से लेकर मरण तक इल्म शिक्षा हासिल करते रहना चाहिए। ऐसे ही बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो इसे पिएगा वही दहाड़ेगा...

हिंदू समाज के लड़के अगर मुस्लिम समाज की लड़कियों से विवाह करेंगे, तो हिंदू समाज की विवाह से वंचित लड़कियां कौन सा रास्ता अपना आएंगी? मुस्तकीम मंसूरी

  बरेली, बीते बृहस्पतिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने अपने बरेली आगमन पर सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कों से शादी करें तो होंगे कई फायदे, जिस पर पलटवार करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेत्री साध्वी प्राची द्वारा दिया गया बयान उनकी अज्ञानता और उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है| मुस्तकीम मंसूरी ने साध्वी प्राची से सवाल करते हुए कहा स्त्री और पुरुष की आबादी के अनुपात   अनुसार 55% पुरुषों और 45% स्त्रियों के के बीच 5% का अंतर पाया जाता है|  अगर साध्वी प्राची के कथन अनुसार हिंदू समाज के लड़के मुस्लिम समाज की लड़कियों से अधिक से अधिक संख्या में शादियां करते हैं,तो वह हिंदू समाज की लड़कियां जो विवाह से वंचित रह जाएंगी| वह कौन सा रास्ता अपनाएंगी?क्या साध्वी प्राची ने इस पर कभी गौर किया है| अगर नहीं किया है?तो साध्वी प्राची इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करें, इसके साथ ही हिंदू समाज की लड़कि...

जनहित एवं स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा आज सरधना सीएचसी पर डॉक्टरों को उनके द्वार किए गए उत्कर्ष कार्य के लिय सम्मनित किया गया

 सरधना मेरठ जनहित एवं स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा   आज सरधना सीएचसी पर डॉक्टरों को उनके द्वार किए गए उत्कर्ष कार्य के लिय सम्मनित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि डा प्रवीण ए.सी.एम.ओ. रहे। डॉ प्रवीण ने जिले में स्वास्थ से संबंधीत चल रही योजनाओं के बारे में बताया ओर सरकार द्धारा सम्पूर्ण टीकाकरण को ले कर जागरूकता की बात कही साथ ही जनहित एवं स्वास्थ्य सेवा समिति द्वार सरधना के मंडी चमारान में डायरिया के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की, समिति के अध्यक्ष मिर्ज़ा इस्माइल ने कहा की समिति स्वस्थ को ले कर पीछले 20 वरसों से कार्य कर रहि हैं, कोरोना काल में भी संस्था के द्वारा लोगों को महा मारी को ले कर लागातार  जागरूक अभियान चलाए गए। वही डॉक्टर महेश सोम ने जनहित एवं स्वास्थ्य सेवा समिति का आभार व्यक्त किया ओर समिति द्वार समय समय पर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की, अंत में समिति ने डॉ संदीप गौतम सीएचसी प्रभारी, डॉ अमित त्यागी, डॉ मोहम्मद अली, डॉ सरिता कुमारी डॉ शशी कांत, मुकुल चौधरी, मो इशरार मालिक, श्रीमती डोली शादाब, जल सुपरवाइजर विजय सोम आदि को मोमेंटो व  प्रशस्ति पत्र ...

आजाद समाज पार्टी काशीराम कि बरेली मुरादाबाद मेरठ सहारनपुर मंडलों की समीक्षा बैठक में सामाजिक गठबंधन के आधार पर निकाय चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया|

 मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  राष्ट्रीय परिवर्तन दल के मंडल कोऑर्डिनेटर रहे मोहम्मद सादिक अब्बासी ने आजाद समाज पार्टी काशीराम की सदस्यता ग्रहण की| बुलंदशहर,भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी काशीराम की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक जनपद बुलंदशहर में हुई जिस के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी माननीय सुनील कुमार चित्तौड़ जी रहे समीक्षा बैठक बरेली मंडल मुरादाबाद मंडल मेरठ मंडल सहारनपुर मंडल से आए जॉन के पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी चारों मंडलों के जिला अध्यक्षों की हुई समीक्षा बैठक में मेन फोकस नगर निकाय चुनाव को लेकर रहा जनपद बदायूं से मोहम्मद सादिक अब्बासी राष्ट्रीय परिवर्तन दल के मंडल कोऑर्डिनेटर रहे ने आज आजाद समाज पार्टी काशीराम की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा ग्रहण की समीक्षा बैठक में मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष पितांबर प्रजापति जी प्रदेश महासचिव कोर कमेटी के सदस्य निजाम चौधरी जी प्रदेश सचिव प्रभारी बरेली मुरादाबाद मंडल श्री संजीव सागर जी प्रभारी मुरादाबाद बरेली मंडल उस्मान सैफी जी नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष महेश सागर जी मंडल महासचिव मनोज सागर जी और बदायूं जनपद के जिलाध्यक्ष तमीम...

ख्वाजा अजमेर दरगाह बम ब्लास्ट में दोषियों को बरी किए जाने पर खामोश रहने वाले अशोक गहलोत जयपुर ब्लास्ट में राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा 4 मुस्लिम नौजवानों को बाइज्जत बरी किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, आखिर क्यों?

 लखनऊ, ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने वर्ष 2008 में हुए जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में  आरोपी बनाए गए चारों आरोपियों को राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा बाइज्जत बरी किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा की राजस्थान हाईकोर्ट के  फैसले से चार परिवारों की अंधेरी जिंदगी में खुशियां वापस आ गई है| वही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जाहिर करते हुए राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा बाइज़्ज़त बरी किए गए चारों नौजवानों के खिलाफ  हाई कोर्ट राजस्थान के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की घोषणा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बहुत संख्यक समाज में कुछ राजनीतिक लाभ तो मिल सकता है| परंतु आगामी लोकसभा चुनाव में गहलोत के फैसले का कांग्रेस को कितना नुकसान होगा शायद इसका अंदाजा अशोक गहलोत को नहीं है| मुस्तकीम मंसूरी ने कहा हाईकोर्ट ने जयपुर ब्लास्ट केस में एटीएस के अधिकारी पर गंभीर सवाल उठाए थे, अदालत ने कहा था की कई सुबूत जाली दिखाई देते हैं, जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, वही गहलोत सरकार एटीएस अधिकारियों की जांच क...

गुल फाउंडेशन सामाजिक संस्था द्वारा मदद की मुहिम जारी है के तहत रमजान के मौके पर हर जरूरतमंद के घर खुशियां बांटने का काम गुल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है|

लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  गरीब जरूरतमंदों को एक महीने के राशन के साथ ही दिए नए कपड़े|गरीब जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी:गुलेराना सईद लखनऊ।गुल फाउंडेशन द्वारा मदद की मुहिम जारी है।रमजान के मौके पर हर जरूरतमंद के घर खुशियां बांटने का काम गुल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज खुर्रम नगर में गरीब जरूरतमंदों को एक महीने का राशन और नए कपड़े वितरित किए गए।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद अफ़ज़ल,आमिर,मोहम्मद आदिल मौजूद थे।संस्था द्वारा इससे पहले भी चौक और गोमती नगर में भी राशन किट का वितरण किया जा  चुका है।राशन किट में आटा,चावल,दाल मसाले,रिफाइंड तेल व कई अन्य जरूरत का समान था।जरूरतमंद ईद अच्छे से मना सकें इसलिए ईद का सारा सामान दिया गया।गुल फाउंडेशन की अध्यक्षा गुलेराना सईद ने कहा कि जब से उन्होंने गुल फाउंडेशन की नींव डाली है उसी समय प्रण लिया है कि वह गरीब जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी।उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और गरीब बच्चों को शिक्षित करने का काम गुल फाउंडेशन ऐसे ही निरंतर करता रहेगा। गुल फाउंडेशन ने पूरे रमजान लखनऊ के अलग...

रोज़े के दौरान हमारे जिस्म का रद्देअमल क्या होता है? इस बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल ने दी|

बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की खा़स रिपोर्ट,   बरेली,आलाहजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल से हमारे संवाददाता ने रोजे़ के दौरान   रोजे़दारों के जिस्म का रद्दे अमल क्या होता है? इस बारे में डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल ने कुछ दिलचस्प जानकारी देते हुए बताया| पहले दो रोज़े: के दौरान पहले ही दिन ब्लड शुगर लेवल गिरता है यानी ख़ून से चीनी के ख़तरनाक असरात का दर्जा कम हो जाता है। दिल की धड़कन सुस्त हो जाती है और ख़ून का दबाव कम हो जाता है। नसें जमाशुदा ग्लाइकोजन को आज़ाद कर देती हैं। जिसकी वजह से जिस्मानी कमज़ोरी का एहसास उजागर होने लगता है। ज़हरीले माद्दों की सफाई के पहले मरहले के नतीज़े में- सरदर्द सर का चकराना, मुंह का बदबूदार होना और ज़बान पर मवाद का जामा होता है। डॉक्टर मोहम्मद फाजिल ने बताया की तीसरे से सातवें   रोज़े तक: जिस्म की चर्बी टूट फूट का शिकार होती है और पहले मरहले में ग्लूकोज में बदल जाती है। कुछ लोगों में चमड़ी मुलायम और चिकना हो जाती है। जिस्म भूख का आदी होना शुरु हो जाता है। और इस तरह साल भर मसरूफ रहने वाला हा...