Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

अखंड भारत के नाम पर गृहयुद्ध करा देना चाहते हैं कुछ विदेशी आतंकवादी ताकतें विरासत बचाओ -गादरे

मेरठ:-बहुजन मुक्ति पार्टी के राजुद्दीन गादरे ने पत्रकारों को जारी अपने वक्तव्य में कहा कि आज कुछ विदेशी षड्यंत्रकारी हमारे समाज में खून डी एन ए के भाई ओ बी सी, एस सी, एस टी, अल्पसंख्यकों बहुजनो को आपस में हिंदू-मुस्लिम के दंगे भड़काकर लोगों में फूट डालो राज करो की नीति रणनीति से अखंड भारत के नाम पर देश में गृहयुद्ध कराकर देश को कमजोर कर देने में लगे हुए हैं।  हमें समझना होगा कि विरासत क्या है? विरासत से ही हमारा वजूद अथवा अस्तित्व है। आप जिस गांव या कस्बे के निवासी है वहां पर आपके बाप दादा के नाम पर विरासत है तभी आप उस गांव के निवासी कहलाते है। विरासत दो प्रकार की है। 1- व्यक्तिगत विरासत - व्यक्तिगत विरासत परिवार के लिए होती है। 2- सार्वजनिक विरासत - सार्वजनिक विरासत गर्व और गौरव का होता है तथा सार्वजनिक विरासत से भारत सरकार को राजस्व मिलता है। जिनकी विरासत गर्व और गौरवपूर्ण होता है उनके अन्दर हीन भावना नही आती। आज हमारी सार्वजनिक विरासत पर करीब 2.5%की जनसंख्या वाले षड्यंत्रकारी एस सी एस टी ओ बी सी और मायनारिटीज के मूल निवासियों को आपस में लड़ाकर खुद कब्जा कर रहे हैं। जिससे हमारी आने व

संयुक्त व्यापार मंडल युवा का पदाधिकारी मिलन समारोह

सरधना (मेरठ) कल रात्रि संयुक्त व्यापार मंडल युवा सरधना की ओर से होटल रिवर व्यू में एक संयुक्त व्यापार मंडल युवा का मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में  व्यापारी पदाधिकारी इकट्ठा हुए । व्यापारियों ने अपनी-अपनी राय रखी और उन पर विचार विमर्श किया / मीटिंग के बाद मिलन समारोह में व्यापारियों ने मनोरंजन के साथ-साथ रात्रि भोज का आनंद लिया। कार्यक्रम का आयोजन बहुत खूबसूरत रहा।  कार्यक्रम में सब व्यापारी ने अपने लिए समय निकालकर साथियों व्यापारी के साथ खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में सबसे पहले आए व्यापारियों का गेट पर फूल वर्षा कर स्वागत किया , उसके पश्चात व्यापारियों ने अपना अपना परिचय दिया। व्यापारियों का फूल माला द्वारा स्वागत किया गया । व्यापारियों ने इस प्रोग्राम में म्यूजिकल चेयर का आनंद लिया और अपने बचपन की यादों को ताजा किया,ज्ञ इसके पश्चात चम्मच कंचा दौड़ का भी आनंद लिया । सभी व्यापारियों ने अपना उत्साह वर्धन दिखाया। व्यापारियों ने इस दौरान एक बाउल में रखी गई पर्चीयो के अनुसार कार्यक्रम किया और उस पर्ची में आए ऑप्शन का पर आए गीत, डांस , जोक, शायरी आदि पर सबने भाग लिया । कार्यक्रम इन

सरधना देहात की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरधना विधायक अतुल प्रधान से मिले हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के पदाधिकारी ।

 मेरठ कुटी स्थित विधायक कार्यालय पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के पदाधिकारी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु सरधना विधानसभा विधायक अतुल प्रधान से मिले जिसमें मुख्यत सरधना देहात के जगमोहन नगर मेरठ रोड इस्लामाबाद ईकड़ी रोड नई बस्ती लोकप्रिय रोड पर परमानेंट सफाई कर्मचारी नियुक्त कराने व ईदगाह के सामने लगभग 200 मीटर का लिंक रोड बनवाने व लोकप्रिय रोड पर लंबे समय से मंडी समिति की टूटी दीवारों को बनवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा जिसमें सरधना विधायक अतुल प्रधान ने तीनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया व जल्द निस्तारण की बात कही । ज्ञापन देने में हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक संस्था सचिव व क्षेत्र पंचायत सदस्य जाहिद कुरैशी जावेद अब्बासी अरशद अब्बासी अतीक अहमद दानिश मिर्जा एहसान कुरेशी सरधना देहात के बीडीसी मेंबर व क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल रहे ।

मृतक दिलशाद के घर पहुंचे ए आई एम आई एम नेता पंडित मनमोहन झा गामा

  आज दिनांक 14 जून 2023 को  मृतक दिलशाद के पैतृक गांव मुवाना मेरठ  AIMIM महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा,जिलाध्यक्ष डा मेहताब अली,के नेतृत्व में AIMIM  का प्रतिनिधि मंडल मृतक दिलशाद के भाई नौशाद,उनके पिता,एवं तीनो नवालिक पुत्रो से मुलाकात कर सांत्वना दी,एवं उन्हें विश्वास दिलाया कि AIMIM पार्टी आपके साथ है दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एआईएमआईएम लड़ाई लड़ेगी,और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम द्वारा जिलाधिकारी 30 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करेगा।   प्रतिनिधि मंडल में मुख्यरूप से पूर्व मेयर प्रत्यासी दिलशाद मलिक,मेरठ जिलाध्यक्ष एड फईम ,शाहिद सैफी,

हिमालय हॉस्पिटल व हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा दिनांक 16 जून को हिमालय हॉस्पिटल सरधना में प्रात 9 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा

  हिमालय हॉस्पिटल व हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा दिनांक 16 जून को हिमालय हॉस्पिटल सरधना में प्रात 9 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इच्छुक व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं हिमालय हॉस्पिटल के संचालक डॉ ओमकार पुंडीर ने बताया रक्तदाता को द्वारा रक्तदान कार्ड सर्टिफिकेट जूस रिफ्रेशमेंट वगैरह भी व्यवस्था की गई है रक्तदान करने के लिए व्यक्ति स्वस्थ हो जिसकी उम्र 18 से ऊपर हो रक्तदान करने से शरीर में अनेक फायदे होते हैं इस मौके पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने बताया पिछले वर्ष भी समाज हित में संस्था के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था और प्रत्येक वर्ष इस तरह के आयोजन जनहित में किए जाते रहेंगे । व्यवस्था बनाने में जीशान कुरेशी निरंजन शास्त्री शामिल रहे ।

विश्व भूगर्भ जल दिवस पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने की लोगों से जल संरक्षण की अपील ।

 जल संरक्षण की बात हर साल होती है, लेकिन इसके बावजूद साल दर साल पानी का जलस्तर घटता जा रहा है। भूगर्भ विभाग के अनुसार साल में तकरीबन एक मीटर पानी पाताल की ओर जा रहा है।     कल-कारखानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भूगर्भ जल का अतिदोहन ही किया जा रहा है। वहीं, दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण पानी के अवैध कारोबार को बढ़ावा मिला है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी नहरों के अभाव के कारण भूगर्भ जल से ही सिंचाई हो रही है तो वहीं कुंड व तालाब पाटे जाने से जल संरक्षण की दिशा में कुठाराघात हुआ है जिनके परिणाम हमें इस तरह भुगतने पड़ेंगे गर्मी में तेजी से सूखें हैंडपंप और कुएं सिंचाई के लिए नसीब नहीं होंगे । पीने के पानी के लिए मचेगा हाहाकार पालतू जानवरों के लिए खड़ी होगी समस्याऐ । कुछ उपाय अपनाकर हम जल संरक्षण कर सकते हैं सबसे पहले पानी की बर्बादी रोकी जाए । गर्मी आने से पहले नलों की हो मरम्मत हो । रेन वाटर हार्वेस्टिंग की हो व्यवस्था टपका सिंचाई का संयंत्र लगाया जाए ।   पानी बचाने का हमें दृढ़ संकल्प लेना होगा जैसे शॉवर, स्वीमिंग पुल और बाथ टब की बजाय सामान्य रूप से नहाने से बचेगा पानी  वॉशिंग मशीन में

दर्पण समाज सेवा समिति ने मनाया पर्यावरण दिवस

 आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर Darpan Samaj Seva Samiti संस्था के ब्रांच कार्यालय गंज बाजार स्थित सरधना मेरठ में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। ,जिस में बढ़ते हुए प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की गई।वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा किप्रकृति को चकमा नहीं दे सकते। प्रकृति एवं जीवंत परिपूर्ण,गतिशील संतुलन है। यह संतुलन सद्भाव,सहवरण और अनुकूलन से चलता है। वातावरण में संतुलन बनाए रखने वाला माध्यम अर्थात पेड़ पौधे उपेक्षा का शिकार बनाए जा रहे हैं।सवाल यह है कि पर्यावरण समस्याओं कi हल है? वृक्षारोपण अभियान सुस्पीड से,रक्षात्मक ढंग से यदि चलाया नहीं गया तो प्रदूषण  असाध्य रोग बन जाएगा। वर्तमान दशा के लिए मुख्य रूप से हमारी कथनी और करनी का ही दुष्परिणाम है। वही आज हम सब भुगत रहे हैं।इस मौके पर S.A.बेताब ,साजिद मलिक, आदिल मलिक ,शादाब, आदिल चौधरी ,मास्टर अनुज ,आरती, मौजूद रहे।