स्व राजीव गाँधी जी की 33वी पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल के प्रतिष्ठान पर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई तथा सभी कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी l आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे बोलते हुए कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल एडवोकेट ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता स्व. राजीव गाँधी एक महान नेता थे उन्होंने ने अपने प्रधानमन्त्रीत्व काल मे देश को बहुत आगे पहुंचाया l उन्हें भारत मे संचार क्रांति का जनक भी कहा जाता है l जितेंद्र पांचाल ने कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता l इस अवसर पर कांग्रेस जिला महासचिव युसूफ अंसारी, रिजवान खान, अनीश खान, अभिषेक शर्मा, आदि कांग्रेसियों ने विचार रक्खें तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी l इस अवसर पर संयम पांचाल, युसूफ, शब्बीर अंसारी, शहवनवाज खान आदि मौजूद रहें l
H/W "हम करेंगे समाधान" स्थापना 3 नवंबर 1995 आर एन आई नंबर 62878/95 HAM KAREGEY SAMADHAN