Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

स्व राजीव गाँधी जी की 33 वी पुण्यतिथि गई

        स्व राजीव गाँधी जी की 33वी पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल के प्रतिष्ठान पर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई तथा सभी कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी l        आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे बोलते हुए कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल एडवोकेट ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता स्व. राजीव गाँधी एक महान नेता थे उन्होंने ने अपने प्रधानमन्त्रीत्व काल मे देश को बहुत आगे पहुंचाया l उन्हें भारत मे संचार क्रांति का जनक भी कहा जाता है l जितेंद्र पांचाल ने कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता l            इस अवसर पर कांग्रेस जिला महासचिव युसूफ अंसारी, रिजवान खान, अनीश खान, अभिषेक शर्मा, आदि कांग्रेसियों ने विचार रक्खें तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी l     इस अवसर पर संयम पांचाल, युसूफ, शब्बीर अंसारी, शहवनवाज खान आदि मौजूद रहें l

दरगाह आला हजरत/ ताजुश्शरिया के उर्स की परचम कुशाई के साथ उर्स ए ताजुश्शरिया का आग़ाज़।

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट। बरेली, सुन्नी बरेलवी मसलक के मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती मुहम्मद अख्तर रज़ा खाँ क़ादरी अज़हरी (अज़हरी मियां) का 6 वां दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुश्शरिया  शुरु होने जा रहा है। उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी की सरपरस्ती में और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत व जमात  रजा ए मुस्तफ़ा  के राष्ट्रीय महासचिव फ़रमान मियाँ की निगरानी में दरगाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर रज़ा में 15 व 16 मई को मनाया जायेगा।  सलमान मियां ने बताया कि बाद नमाज़-ए-फज़र कुरान ख्वानी व नात-व-मनकबत की महफिल सजाई जाएगी। शाम को बाद नमाज़-ए-असर परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। जो पहला परचम सय्यद कैफी के निवास शाहबाद स्थित मिलन शादी हाल से निकलेगा। दूसरा परचम मोहम्मद साजिद आज़मनगर स्थित हरी मस्जिद से निकलेगा। तीसरा समरान खान के निवास सैलानी स्थित रज़ा  चौक से निकलेगा। चादर का जुलुस जोगी नवादा से आएगा | तीनों परचम काजी-ए-हिंदुस्तान के हाथों दरगाह ताजुश्शरिया पर पेंश किए जाएंगे। फरमान मिय