Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

आज दिनांक 28/9/2022 को बालिकाओं की शिक्षा के मुद्दे पर जन जागरूता एवं संवेदीकरा के लिए ब्लाक स्तरीय नारी शिक्षा-चौपाल का आयोजन

आज दिनांक 28/9/2022 को बालिकाओं की शिक्षा के मुद्दे पर जनजागरूत एवं संवेदीकरा के लिए ब्लाक रतीय नारी शिक्षा-चौपाल का आयोजन ब्लाक संसान केन्द्र भूनी के प्रागण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संकुलवार सजी विद्यालयों में अपने स्टॉल लगा, जिसमें महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर निर्मित पोस्टर , अर्टकाम्ट सामग्री, मिशन शक्ति, मीनामंच , जीवन कौशल शिक्षा, आत्मरक्षा परिक्षाण आदि विषयों पर किये गये कामों का प्रदर्शन किया गया । बालिका शिक्षा के मार्ग में आने वाली बाधाओं एवं उनकेनिराकरण) के मुद्दे पर विचार गोष्ठी का आयोजन एवं पॉवर एंजिल द्वारा मुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रशिक्षित बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा केकौराला का प्रदर्शन, नालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर आधारित फिल्मोंका भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली मानसी उसका, कनिका, निकासा , सोनम ,सातियात समरीन . पातर ऐक्ति को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान ने की । अनिधि के रूप में बाल विकास एवंपुष्टार अधिकारी श्र

दिल्ली दंगों में शहीदों के लिए मजलिस द्वारा कुरान का पाठ किया गया था

 दिल्ली दंगों में शहीदों के लिए मजलिस द्वारा कुरान का पाठ किया गया था   सैकड़ों घर जले, 53 लोग मारे गए, अपराधी खुले घूम रहे हैं, जेल में बेगुनाह सड़ रहे हैनई दिल्ली: दिल्ली दंगों के दो साल बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री को पीड़ितों से मिलने का मौका नहीं मिला है. पार्षद ताहिर हुसैन समेत दर्जनों लोग पीड़ित हैं. यह याद रखना चाहिए कि जुल्म ज्यादा दिन नहीं चलता, अब है गणना का समय दिल्ली एमसीडी चुनाव में जनता खुद न्याय करेगी।  ये विचार अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन, दिल्ली के अध्यक्ष कलीम-उल-हफीज ने प्रेस को जारी एक बयान में व्यक्त किए थे। इसलिए, मजलिस ने विभिन्न स्थानों पर कुरान पाठ की व्यवस्था की है दंगा प्रभावित क्षेत्र। दुर्भाग्य से, दिल्ली के मुख्यमंत्री को अभी तक पीड़ितों से मिलने का समय नहीं मिला है। वह यूपी, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा का दौरा करेंगे। लेकिन उनके कदम जमना पर की ओर नहीं बढ़ते हैं। क्योंकि वे खुद इसमें शामिल रहे हैं यह दंगा। LA को भी बुलाया गया था ताकि दंगाइयों को आज़ादी से आग और खून से होली खेलने का मौका मिल सके। दिल्ली सरकार अभी भी दंगाइयों का समर्थन कर रही है।

‘सुना है डूब गई है बे-हिसी के दरिया में’*

 आज का मज़मून अहले नज़र के हवाले, 23.2.22 मुसलमानों की जहालत और ग़रीबी की सबसे बड़ी वजह दीन का महदूद तसव्वुर है - कलीमुल हफ़ीज़ *ये मज़मून एक हादसे कि वजह से लिखना हुआ। हुआ ये कि दिल्ली की एक झुग्गी बस्ती का रहने वाला एक मुस्लिम लड़का जिसकी उम्र 18 साल रही होगी, तिहाड़ जेल में पुलिस की मार न झेल सका और मर गया। इस हादसे पर उस बस्ती में हंगामा हुआ। सड़क पर जनाज़ा रख कर विरोध-प्रदर्शन किया गया। हज़ारों लोगों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस के यक़ीन दिलाने के बाद मैय्यत की तदफ़ीन की गई। उस बस्ती के पास में बड़ी-बड़ी इमारतें हैं, उनमें कुछ इमारतें अमीर मुसलमानों की हैं। ये बस्ती दिल्ली के बीचों-बीच है। अक्सर झुग्गी बस्तियाँ किसी गंदे नाले या शहर के किनारे, कूड़े के ढेर के आस-पास हैं, मगर ये बस्ती रोड के किनारे है। इस बस्ती में ज़्यादातर मुसलमान ही रहते हैं, जिनका ताल्लुक़ यूपी, बंगाल और बिहार से है।* *यहाँ जो मुसलमान रहते हैं उनमें से एक साहब से मेरी मुलाक़ात हुई। मैंने उन्हें बताया कि मैं जेल में मरने वाले नौजवान के घर वालों से ताज़ियत के लिये आया था और मैंने उनको अपनी मदद का यक़ीन दिलाया है और मैं गुनहगारों के ख़िला

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की एक बैठक मोहल्ला लाल कुआं में आयोजित की गई

सरधना(मेरठ) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की एक बैठक मोहल्ला लाल कुआं में आयोजित की गई । जिसमें पार्टी को मजबूत करने पर विचार किया गया । बहुत बड़ी तादाद में लोग एम आई एम पार्टी से जुड़ रहे हैं । इस मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। डॉक्टर असद सिद्दीकी लाल कुआं सरधना  ने अपने घर पर इद्दे वाली गली में लाल कुआं पर  (AIMIM) पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग रखी थी। जिसमें हमारे सय्याद राणा जी, डॉक्टर वलीयुरर्हमान साहब, कारी उम्मीद उर रहमान साहब, भाई जहांगीर खान साहब ,अदनान खान,डॉक्टर मोहम्मद उवेश शेख, अब्बा लड्डू बाबा कदीर अंसारी, हाफिज साहब,मोहम्मद शमशाद सिद्दीकी और हमारे वालिद साहब मास्टर आस मोहम्मद,ओर मेरे मामा जी इरफान सिद्दीकी साहब, और भी भाई मौजूद रहे। मीटिंग बहुत कामयाब रही। इंशाल्लाह और भी ऐसे ही हमारे सभी भाई काम करते रहेंगे।(AIMIM)  पार्टी को आगे लेकर जाएंगे। इंशाल्लाह ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करेंगे । और हम हमारे अपने नगर अध्यक्ष के साथ ऐसे ही लगे रहेंगे इंशाल्लाह, एम आई एम पार्टी जिंदाबाद

जंगल में ताबड़तोड़ चोरियों से किसानों का जीना दूभर हो गया है -- करण गोस्वामी

साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना के जंगल में ताबड़तोड़ चोरियों से किसानों का जीना दूभर हो गया है ऐसी ही एक घटना गंग नहर के नीचे करण गोस्वामी के ट्यूबेल से एक 75 हॉर्स पावर का मोटर स्प्रे मशीन व अन्य सामान लगभग. 30.40. हजार रुपए का चोरी हो गया है इसके साथ-साथ हरपाल का भी  चोरों ने टूवेल से  समर सेविल छोड़कर बाकी सब सामान चोरी हो गया है इसके अलावा नगला  ऑर्डर से भी लगभग चार-पांच   टुवेलो से भी मोटर व अन्य सामान चोरी हो चुके हैं करण गोस्वामी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर भी अभी तक कोई चोर या कोई संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हो सका है इन चोरियों से किसानों को अपने खेतों पर काम करने में बड़ी  कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है टूवेंलों  से बार-बार मोटर चोरी होने से फसलों को पानी भी समय पर नहीं दिया जा रहा है जिससे फसल खराब होने का  डर बना रहता है

सरधना के आचार्य नमी सागर जैन इंटर कॉलेज में जैन क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन आगा ऐनुदीन शाह ने फीता काटकर किया

साबिर सलमानी की रिपोर्ट आज दिनांक 15 फरवरी 2022 को सरधना में खेल प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है, ग्रामीण क्षेत्र और सरधना क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरधना के आचार्य नमी सागर जैन इंटर कॉलेज में क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन आगा़ ऐनुद्दीन शाह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर आगा़ ऐनुउद्दीन शाह ने कहा कि सरधना और ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट के ऐसी अनेक प्रतिभाएं हैं जो नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर सरधना क्षेत्र का नाम रोशन कर सकती है, उनके लिए सरधना में क्रिकेट सीखने के लिए कोई एकेडमी नहीं थी आज sardhana के आचार्य नमी सागर जैन इंटर कॉलेज में आस मौहम्मद ने जैन क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की है इसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और अपनी ओर से जो भी सहयोग होगा हर तरह के क्रिकेट सामान और अन्य सुविधाओं की जहां भी जरूरत पड़ेगी हर संभव सहायता दूंगा। इस मौके पर आस मोहम्मद ने बताया कि जैन क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट सीखने वाले बच्चे मो. 7252 893676  पर संपर्क कर अपना फार्म भर सकते हैं। सरधना क्षेत्र में आचार्य नमी सागर जैन इंटर कॉलेज में क्रिकेट एकेडमी खुलने से सरधना और ग्राम

लोनी विधानसभा क्षेत्र में जीत हार के लिए लगी शर्त का अनुबंध पत्र बना चर्चा का विषय

जिला गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट के लिए लोगों ने सट्टा लगाना शुरू कर दिया है।एक ऐसा अनुबंध सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।जिसमें भाजपा समर्थक और सपा रालोद गठबंधन के के समर्थक ने शर्त लगाई हुई है।इतना ही नहीं बाकायदा एक अनुबंध भी बनाया है। जिसमें ₹18000 की शर्त लगी हुई है। इतना ही नहीं शर्त का पैसा भी जमा कर दिया गया है। शर्त और हार जीत के पैसे का आदान-प्रदान 15 मार्च को होना है। गाजियाबाद जिले में शहर विधानसभा, साहिबाबाद विधानसभा ,मोदीनगर विधानसभा, मुरादनगर विधानसभा और लोनी विधानसभा यानी कुल 5 विधानसभा हैं। इन सभी विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है।चुनाव संपन्न होने के बाद राजनीतिक गलियारों के अलावा आम लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।हर कोई अपना गणित लगाने में लगा हुआ है।जहां एक तरफ सभी प्रत्याशी अपने-अपने आंकड़े लगा रहे हैं। जाति धर्म का वोट किस तरफ गया और उन्हें कितना मिला है।वहीं दूसरी तरफ आम लोगों में भी इस बात को लेकर तेज चर्चा शुरू हो गई है।सबसे ज्यादा चर्चा लोनी विधानसभा क्षेत्र की है।क्योंकि इस क्षेत्र में सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मदन

महबूब अली ने रेलवे ट्रैक पर कूद कर बचाई लड़की की जान ,मजहब नहीं सिखाता दूसरे मजहब से नफरत करना

 महबूब नमाज पढ़कर लौट रहे थे। सामने एक रेलवे ट्रैक था। वे गुजर रहे थे कि अचानक उन्हें चीख सुनाई देती है। जिस मालगाड़ी पर चढ़कर वे ट्रैक पार रहे हैं, उसी के नीचे एक लड़की फंस गई है। गाड़ी चल चुकी है। महबूब अली फुर्ती के साथ गाड़ी के नीचे कूद गए, लड़की का सिर पकड़ कर जमीन से चिपट कर लेटे रहे और गाड़ी के 27 डिब्बे उन पर गुजर गए। लड़की की जान बच गई।  दरअसल, मालगाड़ी खड़ी हो गई थी। महबूब अपने दोस्त के साथ गाड़ी पर चढ़कर उस पार निकल गए। कुछ और लोग उसके नीचे से पटरी पार कर रहे थे। तभी एक नाबालिग लड़की का पैर फंस गया। इसी दौरान गाड़ी चल पड़ी और लड़की गाड़ी के नीचे ही फंस गई। पेशे से कारपेंटर महबूब ने लड़की को बचाने के लिए एक सेकेंड गंवाए बिना अपनी जान की बाजी लगा दी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।  यह घटना भोपाल के बरखेड़ी फाटक की है। महबूब ने बताया कि वह फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। 5 फरवरी को सोनिया कॉलोनी से नमाज पढ़कर आ रहे थे। बरखेड़ी फाटक के पास एक मालगाड़ी धीरे-धीरे आकर रूक गई। वह और उनका एक दोस्त मालगाड़ी के ऊपर से निकल गए। तभी एक लड़की नीचे से निकल रही थी और इसी

चारपाई के चुनाव निशान पर वोट देन से आज़ादी मिल सकेगी बहुजनो निकलो मकानों से जंग लडो बेईमानो--गादरे*

   मेरठ:- बहुजनों निकलो मकानों से, जंग लड़ो बेईमानों से,जंग लड़ने का सीधा तरीका व संवैधानिक तरीका चारपाई के निशान पर वोट देकर अपनी आजादी की लड़ाई लड़ने में हमारा सहयोग दें। जिससे हमारी आने वाली नस्लें गुलाम ना हो पाए। बहुजन मुक्ति पार्टी के मेरठ दक्षिण विधान सभा प्रत्याशी राजुद्दीन गादरे ने जनसंपर्क के दौरान जनता को जागरूक किया। आप अक्सर सुनेंगे  यादव राजनीतिज्ञों ने यादवों को मूर्ख बनाया, मुलायम सिंह ने समाजवाद के नाम पर पिछड़ों को मूर्ख बनाया, मायावती ने दलित को मूर्ख बनाया, शिबू सोरेन ने आदिवासी को मूर्ख बनाया, चौधरी चरण सिंह और देवीलाल ने जाटों को मूर्ख बनाया, शरद पवार ने मराठा को मूर्ख बनाया।  लेकिन आपने कभी नहीं सुना होगा तिलक, नेहरू, नरसिम्हा राव, अटल बिहारी, कमलापति त्रिपाठी, रिटा बहुगुणा, जगन्नाथ मिश्र, केदार पांडेय, विन्देशरी दुबे, भागवत झा ने ब्राह्मण को मूर्ख बनाया। आप ये भी नहीँ सुने होंगे कि राजनाथ सिंह, सत्येन्द्र नारायण सिंह, वीरभद्र सिंह, अजय सिंह बिष्ट ने राजपूतों को मूर्ख बनाया। आपने आडवाणी, नरेन्द्र मोदी, रघुवर दास, गांधी के बारे में कभी नहीं सुना होगा कि इन लोगों ने

थाना सरधना पर ग्रामीणों का प्रदर्शन युवक की हत्या करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग सरधना थाना पर भारी पुलिस बल तैनात

साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना थाना पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात पुलिस विभाग को पहले ही पता था प्रदर्शन का  इससे पहले नगर की फिजा खराब हो क्षेत्रीय अधिकारी.आर. पी.शाही वें थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने पहले ही बुलाली थी पैरा मिलिट्री फोर्स ,ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर आए सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना सरधना पर प्रदर्शन किया और 3 घंटे में  गोपाल की हत्या के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की और सड़क पर प्रदर्शन कर ना शुरू कर दिया जिससे आने जाने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा वे क्षेत्रीय अधिकारी. आर. पी.शाही ने प्रदर्शन करने वालों को बहुत समझाया के आप लोग जाम मत लगाइए गिरफ्तारी तो हर हालत में होगी लेकिन प्रदर्शन करने वाले नहीं माने और मांग करने लगे इतने मेरठ से मौके पर कप्तान साहब नहीं आएंगे इतने प्रदर्शन चलता ही रहेगा  बताया जा रहा है  मृतक गोपाल 18 वर्षीय पुत्र विनोद निवासी ग्राम कुशावली का रहने वाला था  मृतक की बाइक आरोपी यूको से टकरा गई थी जिसको लेकर आपस में मुंह भाषा हो गई थी  आधा दर्जन यूको ने गोपाल पर बर्फ तोड़ने वाले सोए से हमला कर दिया था गोप

समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी अतुल प्रधान का ग्राम चांदना व सरधना मे जोरदार स्वागत

 साबिर सलमानी की रिपोर्ट  सरधना विधानसभा से सपा वे आर एल डी के गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान का ग्राम चांदना मैं  माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया स्वागत. प्रवेश प्रधान. चौधरी नीरज.नवीन.नितिन पालीवाल.परमेंद्र.अशोक.किशन सिंह. आदि ग्राम वासियों ने भारी समर्थन दिया व तन मन से साथ देने का वादा भी किया गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान ने सरधना नगर में डोर टू डोर जनसंपर्क किया ग्राम चांदना. छाबड़िया मोहल्ला.मंडी चमारान. महाराणा प्रताप नगर. स्वर्गीय पूर्व विधायक अब्दुल वहीद कुरैशी के पुत्र समर कुरेशी के निवास स्थान पर भी अतुल प्रधान  समर कुरैशी से मिलने पहुंचे और डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान तेज गति से चलाया. बिनोली रोड.हलाल पुरा.मे स्वर्गीय एस.आई अशफाक अहमद शाह के यहां भी गए  गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान के पहुंचते ही मोहल्ला वासी जमा हो गए और अतुल प्रधान मोहल्ला वासियों ने जोरदार स्वागत किया अतुल प्रधान ने कहा  उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल रही इस सरकार में जातिवाद बेरोजगारी महंगाई को रोकने में विफल रही है इस बार उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को बाहर कर रही है  इस बार अखिलेश याद