Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2025

तानाशाही तरीके से कांग्रेस के नेताओं पर केस दर्ज इडी की कार्यवाही के खिलाफ युवा कांग्रेस ने हल्ला बोला* जा रहे हैं आसिफ सैफी

प्रर्वतन निदेशालय (इडी) ने नैशनल हेराल्ड केस में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी, राज्य सभा सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में आज युथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता ने जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व केंद्र की मोदी सरकार और इडी के खिलाफ कार्यालय से बस अड्डे तिराहे तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष *आसिफ सैफी* ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर इडी ने चार्जशीट में युवाओं के आदर्श, जननायक राहुल गांधी जी और त्याग की मूर्ति देश की आवाज श्रीमती सोनिया गांधी जी का नाम दर्ज किया है। *आसिफ सैफी* कहा कि केंद्र सरकार इडी का गलत इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर केस दर्ज हो रहे हैं। मोदी सरकार ने जननायक राहुल गांधी जी, श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ कार्रवाई कर विपक्ष की आवाज दबाने का षड्यंत्र रचा गया है इस मैके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज कौशक, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग सलीम सैफी , प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस इमरान मलिक, पूर्व महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक वली हसन , महानगर सेवा दल अध्यक्ष विनीत शर्मा,युवा कांग्रेस नेता सुरज झा , जि...

निषाद पार्टी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Tahir Ali ki report  आज जिला कार्यालय, गाजियाबाद में संविधान निर्माता, 'भारत रत्न' बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव पूरन सिंह कश्यप जी, राष्ट्रीय महासचिव पन्नालाल कश्यप जी, मेरठ मंडल कॉर्डिनेटर सत्यप्रकाश निषाद जी, जिला अध्यक्ष संजीव गुर्जर जी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित प्रताप सिंह जी, अशोक कुमार जी, ओमबीर गुर्जर जी, दीपा जी, सुभाष कश्यप जी, मणिक मित्तल जी, मनोज कश्यप जी , जगदीश कश्यप , बल किसान कश्यप जी, ओमप्रकाश जी , राहुल जी, अमन जी, संजीत भारती जी और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।          बाबा साहब ने कहा था, “जब तक आप खुद को शिक्षित नहीं करेंगे, तब तक कोई भी आपकी स्थिति नहीं बदल सकता।” यह संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके समय में था। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए, शिक्षा, समानता और भाईचारे को बढ़ावा देना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी व्यक्ति केवल जन्म के आधार पर भेदभाव का शिकार न हो, और हर किसी को सम्मान और अवसर मिले। संज...

सफाईयों ने अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को दी पुष्पांजलि

 रिपोर्ट ताहिर अली  गाजियाबाद ,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एडवोकेट एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में सामाजिक न्याय के पुरोधा, भारतीय संविधान के निर्माता 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर  की जयंती पर नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं समाज सेवी के साथ सैकड़ों महिलाओं, नवजवानों, विद्वानों और बाबा साहेब के अनुयायियों ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प अर्पित कर ड़ा0 अम्बेद्कर को स्मरण किया, तथा उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया, गगन-भेदी नारे लगाए गए, जब तक सूरज चाँद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा, कार्यक्रम में इस अवसर पर प्रमुख समाजवादी साथी सम्मिलित रहेजिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एडवोकेट महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर महासचिव राजन कश्यप प्रदेश सचिव धर्मवीर डबास प्रदेश सचिन अभिषेक गर्ग सिकंदर यादव पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रदेश सचिव अलाउद्दीन अब्बासी पूर्व विधानसभा प्...

वैशाली सेक्टर एक स्थित गुरुद्वारे के पास आज डेन्स द्वारा रोड निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया गया

 गाजियाबाद वैशाली सेक्टर एक स्थित गुरुद्वारे के पास आज डेन्स द्वारा रोड निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया गया क्षेत्रीय कुसुम गोयल की पार्षद निधि से  यह कार्य करवाया जा रहा है इस कार्य का शुभारंभ समाजसेवी  के एल शर्मा  विमला भट्ट सरदार जसविंदर सिंह जी द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया पार्षद द्वारा वरिष्ठ जनौ का सम्मान सामान फूल माला  पहनाकर किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता पूर्व  पार्षद डॉ मनोज गोयल द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में लगा विकास कार्य लगातार चल रहे हैं इस अवसर पर शिक्षाविद किरण राणा श्यामसुंदर सिंह मंगल सिंह दुष्यंत गौतम मनीष दुबे पवित्रा मिथिलेश मीरा  सेंगर रेनू नेगी सुरेश रेशमा सजवान शालिनी पिंकी पार्वती  दीपा विमला चौधरी शंभू लीला देवी रामेश्वर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

सरधना एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का किया गया भव्य स्वागत

 सरधना (मेरठ) एक निजी समारोह में सरधना पहुंचे गाजियाबाद के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का सभी धर्म वर्ग के गणमान्य लोगों ने हार्दिक अभिनंदन और सम्मान किया, सरधना के समाजवादी पार्टी नेता एवं सरधना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष निजाम अंसारी के आवास पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें भेंट स्वरूप सरधना की पहचान  खादी की चादर दी गई। दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से जेल अधीक्षक सीताराम को संस्था के सचिव डॉक्टर हाशिम मालिक एवं एस ए  बेताब ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि  गाजियाबाद के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा यहां से पहले मुजफ्फरनगर के जेल अधीक्षक रह चुके हैं और वहां पर तैनात रहते हुए उन्होंने बंदियों के कल्याण एवं उत्थान हेतु कार्यों से अपनी एक अलग पहचान कायम की और एक अलग ही कार्य प्रणाली के लिए पहचाने जाते हैं, सीताराम शर्मा के यहां पहुंचने पर गणमान्य लोगों ने पगड़ी माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं संप्रेषित की, इस अवसर पर भूपखेड़ी आश्रम के संचालक स्वामी गोरवानंद जी महाराज के अलावा सरधना लावड़ के चै...

गाजियाबाद में युवा कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहब की मूर्ति पर की पुष्पांजलि

 रिपोर्ट ताहिर अली  गाजियाबाद,संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर  की १३४ वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व पैदल मार्च करते हुऐ नवयुग मार्किट स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि  आसिफ सैफी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस गाजियाबाद में अपने साथियों के साथ दी इस मौके पर :~ जिला अध्यक्ष कांग्रेस सतीश शर्मा डासना  पूर्व विधायक हरेन्दर अग्रवाल पूर्व मंत्री सतीश शर्मा  , वरिष्ठ कांग्रेस नेता जे के गोड़  , अर्पित अग्रवाल  , वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्विनी त्यागी , पूर्व अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष सलीम सैफी ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विरेंद्र कुमार  युवा कांग्रेस नेता अक्षय वीर त्यागी फहिम भाई,जोनी, धीरज, सोहेल,फरमान,प्रिंस कुमार , राज कुमार,राजा सिंह, अजय, आदि मौजूद रहे।इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस प्रदेश महासचिव बिजेंद्र यादव पूर्व मंत्री सतीश शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव व अन्य का...
 ताहिर अली की रिपोर्ट  आज संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की १३४ वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व पैदल मार्च करते हुऐ नवयुग मार्किट स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी आसिफ सैफी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस ग़ाज़ियाबाद  इस मौके पर :~ जिला अध्यक्ष कांग्रेस सतीश शर्मा डासना जी पूर्व विधायक हरेन्दर अग्रवाल जी  पूर्व मंत्री सतीश शर्मा जी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता जे के गोड़ जी ,  अर्पित अग्रवाल जी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्विनी त्यागी , पूर्व अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष सलीम सैफी जी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विरेंद्र कुमार जी, युवा कांग्रेस नेता अक्षय वीर त्यागी जी  फहिम भाई,जोनी, धीरज, सोहेल,फरमान,प्रिंस कुमार , राज कुमार,राजा सिंह, अजय, आदि

दलितों, पिछड़ों, वंचितों के मसीहा, संविधान शिल्पी, भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेदकर की जन्म जयंती

ताहिर अली की रिपोर्ट  गाजियाबाद आज लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में महान अर्थशास्त्री, कानूनविद, मूर्धन्य लेखक, विलक्षण प्रतिभावान, दलितों, पिछड़ों, वंचितों के मसीहा, संविधान शिल्पी, भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेदकर की जन्म जयंती “संविधान सम्मान दिवस” के रूप में संस्था के संस्थापक/ अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव समाजवादी चिन्तक के नेतृत्व में आयोजित की गयी, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्या आशा कुमार ने किया, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने, सञ्चालन श्रमिक नेता अनिल कुमार मिश्र  ने किया, कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर बाबा साहेब डा0 अम्बेदकर को स्मरण करते हुए उनके विचार से प्रेरणा ले, उनके कारवां को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, समारोह को मुख्य अतिथि एस0 एस0 प्रसाद संरक्षक उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति, डा0 अशोक, सी0 बी0 मौर्य, राम प्यारे यादव, जगत राज, एच0 एल0 विद्यार्थी, कैलाश चन्द्र, डा0 विशन लाल गौड़ ने भी संबोधित किया, समाज सेविका फूलमती यादव ने 24 पुस्तकें भारत के संविधा...

सरधना समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी cmo से मुलाकात कर सी.एच.सी. कि समस्या से अवगत कराया|

सरधना नगर एक एतिहासिक नगर है, जिसकी आबादी लगभग 1 लाख की है, जहां  सी.एच.सी. सरधना पर मरीजों की भारी भीड़ लगी रहती है, जहां आए दिन मरीज़ों को समस्याएं उत्पन्न होती रहती है,जिनको ले कर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कटारिया से मुलाकात की जिसमें सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंटिस्ट चेयर, रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की व्यवस्था की बात की  जिसमें CMO अशोक कटारिया ने बताय की लखनऊ हैड ऑफिस में सुचना दे दी जाएगी, जैसे हि व्यवस्था होगी डेंटिस चैयर कि उपलब्धता करा दी जायेगी । सपा प्रतिनिधि मण्डल में सरधना चेयरपेर्सन पुत्र शाहवेज़ अंसारी, अशरफ राणा नगर अध्यक्ष, सलीम अंसारी, ललित ग़ुज्जर,  हाजी तय्यब आदी लोग मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर सद्भावना ईद मिलन क्रिकेट मैच का आयोजन

 अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर सद्भावना ईद मिलन क्रिकेट मैच का आयोजन हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ इस रोमांचक मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम   सरधना 6 अप्रैल: अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान पर एक सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में शहर के कई नामी खिलाड़ी और अतिथि शामिल हुए।  मुख्य अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष असद ग़ालिब, इरफ़ान सिद्दीकी शाहरुख कुरैशी राजीव राणा और हनीफ राणा रहे।  मैच का शुभारंभ अतिथि समाजसेवी विजय भारती दीपक शर्मा जीशान कुरैशी शाहिद मलिक व हरियाली संरक्षण ट्रस्ट ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ पौधारोपण कर किया।   खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए शहीद भगत सिंह टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए। टीम की ओर से अशरफ राणा ने 75 रन की बेहतरीन पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए चंद्रशेखर आज़ाद टीम ने 17वें ओवर में 237 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। अर्जुन सिंह ने दमदार 101 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच और सेंचुरी ट्रॉफी से नवाज़ा गया।...

छत्रपति शिवाजी की पुण्यतिथि 4 अप्रैल 2025 पर विशेष :- शिवाजी सभी धर्मों और सभी धर्मों की महिलाओं का सम्मान करते थे - शिक्षाविद राम दुलार यादव

  Report By: Tahir Ali  छत्रपति शिवाजी में अदम्य साहस निर्भीकता, प्रचंड मनोबल, पराक्रम, दूरदृष्टि के गुण विद्यमान रहे, इन्हीं दुर्लभ गुणों और पक्के इरादे के कारण उन्होंने 19 वर्षों तक अपने प्रबलतम प्रतिद्वंदी को कूटनीति से तथा शक्ति का प्रयोग कर, उसके दक्षिण भारत में पांव टिकने नहीं दिया, शक्तिशाली सम्राट के दांत खट्टे करते रहे, वह सभी धर्मों का सम्मान करते थे, तथा महिलाओं की चाहे वह किसी धर्म या वर्ग की थीं, व पराजित प्रतिद्वंदी की भी महिलाओं का आदर करते हुए माता, बहन, पुत्री के समान मानते थे, वह मानवतावादी, धर्मनिरपेक्ष महापुरुष थे, उन्होंने विजित सेना के किसी भी सैनिक का कभी अपमान नहीं  किया, तथा धर्मस्थल, धर्मग्रन्थ चाहे वह किसी धर्म का हो, तथा धर्माचार्यों का सम्मान किया, अपमानित या हेय दृष्टि से नहीं देखा, उनका उद्देश्य राज्य-सत्ता प्राप्त करना था, उसके लिए वह जीवन पर्यंत घोर संघर्ष करते हुए अपार कष्ट झेलते हुए लक्ष्य को प्राप्त किया, और छत्रपति शिवाजी के नाम से लोक में प्रसिद्ध हुए|         शिवाजी के पिता शाह जी जब अहमदनगर से पलायन कर गये तो उन...

(घोर कलयुग की दस्तक) *नैतिक पतन के चलते खतरे में इंसानी रिश्ते।*

समाज में कितना पतन बाकी है?  यह सुनकर दिल दहल जाता है कि कोई बेटा अपने ही माता-पिता की इतनी निर्ममता से हत्या कर सकता है? महिला ने जेठ के साथ मिलकर अपने दो वर्ष के बेटे को मरवा दिया। पत्नी ने प्रेमी सँग मिलकर मर्चेंट नेवी मे अफसर पति के टुकड़े-टुकड़े किये। पिता ने नौकर से अपने बेटे की हत्या करवायी। माँ,बाप,भाई, दोस्त,पार्टनर को मारने की खबरें आम हैं। ऐसे अपराध यह दिखाते हैं कि समाज में मानसिक संतुलन, नैतिकता और पारिवारिक मूल्यों में कितनी गिरावट आ चुकी है। अपराध और नैतिक पतन की ये घटनाएँ यह दर्शाती हैं कि कहीं न कहीं हमारी सामाजिक संरचना, पारिवारिक मूल्य और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर संकट है। लेकिन यह भी ध्यान देने की बात है कि नकारात्मक घटनाएँ समाचारों में ज़्यादा दिखाई देती हैं, क्योंकि वे लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं। समाज में आज भी बहुत से लोग हैं जो प्रेम, सहयोग और नैतिकता से भरे हुए हैं। हमें ज़रूरत है कि हम अच्छाई को भी उतना ही महत्त्व दें और समाज को बेहतर बनाने की दिशा में काम करें। इस पतन के कारणों को समझकर समाधान निकालना ज़रूरी है—परिवारों में संवाद बढ़ाना, मानसिक स्वास्थ...