Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*

*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई।  बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता  मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति  पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया।  बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय ...

आज का मज़मून अहले नज़र के हवाले, 27.4.22 *‘भारत के मुसलमान नस्ल कुशी के आख़िरी पड़ाव पर आ गए हैं’*

*(मुसलमानों के पास ईमान की वो क़ुव्वत मौजूद है जो इन्हें मैदाने-जंग में ग़ाज़ी बना देती है)* *कलीमुल हफ़ीज़* *संयुक्त राष्ट्र में सलाहकार की हैसियत रखनेवाला संगठन "जस्टिस फ़ॉर ऑल" की ओर से होनेवाली वर्चुअल अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस से ख़िताब करते हुए प्रोफ़ेसर ग्रेगोरी स्टेन्टिन ने कहा कि भारत नस्ल-कुशी के आठवें मरहले में दाख़िल हो चुका है और मुस्लिम कम्युनिटी का मुकम्मल सफ़ाया सिर्फ़ एक क़दम दूर रह गया है।* *प्रोफ़ेसर ग्रेगरी स्टेन्टिन अमरीकी संगठन "जेनोसाइड वाच" के फ़ाउंडर हैं। यह संगठन नस्ल-कुशी और बड़े पैमाने पर क़त्ल की दूसरी शक्लों की भविष्यवाणी और रोकथाम के लिये काम करता है। प्रोफ़ेसर साहब की इस रिसर्च की रौशनी में हमें उन दस मरहलों को समझना चाहिये जो नस्ल कुशी के बारे में हैं।* *सबसे पहला मरहला नागरिकों की दर्जाबन्दी (Classification) है। बहुसंख्यक ख़ुद को एक दर्जे में रखते हैं और अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे में रखते हैं। प्रोफ़ेसर के शब्दों में "उन्हें और हम" में इन्सानों को बाँट दिया जाता है। ये सबसे पहला क़दम है जो ग़ैरियत और अजनबियत का एहसास दिलाने के लिये उठाया जा...

डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब दिल्ली की ओर से स्योहारा में रोज़ा इफ्तार कराकर दिया आपसी एकता और सद्भाव का संदेश

स्योहारा (बिजनौर) उत्तर प्रदेश  डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब दिल्ली की ओर से स्योहारा जिला बिजनौर के हिरा पब्लिक स्कूल मोहल्ला पटवारियान स्योहारा में रोज़ा इफ्तार कराकर आपसी एकता और सद्भाव का परिचय दिया गया। डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब नयी दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरीद चुग़ताई के दिशा निर्देशों के पश्चात लगातार आपसी एकता और सद्भावना के दृष्टिकोण से डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब की ओर से देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में न सिर्फ पत्रकार बल्कि लोगों के बीच एकता और सद्भाव हेतु ऐसे कार्यक्रम किए जाएं उसी के तहत लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आईटीओ पर डीपीसी के जावेद रहमानी की ओर से पत्रकार एकता और आपसी सदभाव के लिए रोज़ा इफ्तार कराया गया।आज हिरा पब्लिक स्कूल मोहल्ला पटवारियान स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश में रोज़ा इफ्तार कराया गया। जिसमें अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। खलीक अहमद (एसबीआई), आसिफ़ रईस (मानव अधिकार संगठन),असजद चौधरी (संरक्षक यूथ सोसायटी), तनवीर अहमद (अध्यक्ष यूथ समिति),हाजी नासिर कुरैशी (समाजसेवी), हाजी जव्वार अहमद (उमर इंटरनेशनल), मौहम्मद फैसल, फरहान अहमद, डॉ राशिद कुरैशी, मोहम...

बिग ब्रेकिंग........ जिला अधिकारी पीलीभीत की बड़ी कार्यवाही,

 पीलीभीत। DM पुलकित खरे की स्वास्थ्य विभाग पर बड़ी कारवाई, डीएम पुलकित खरे ने पूर्व सीएमओ के खिलाफ शासन को लिखा पत्र, पूर्व सीएमओ डा.सीमा अग्रवाल के खिलाफ शासन को लिखा पत्र,वित्तीय अनियमितताओं में घिरी पूर्व CMO के खिलाफ शासन को पत्र,घूस कांड में घिरे एसीएमओ डा.अश्विनी गुप्ता पर भी DM ने कसा शिकंजा, DM ने घूसखोरी में फंसे ACMO डा.अश्विनी गुप्ता के खिलाफ लिखा पत्र, घूसखोर ACMO डा.अश्विनी गुप्ता के खिलाफ DM ने शासन को लिखा पत्र, बेताब समाचार एक्सप्रेस पीलीभीत,

लखनऊ रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर पानी के सारे सिस्टम बंद है ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है,

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा ठेके पर पीने के ठंडे पानी की मशीनें लगाई गई है जिन में कचरा भरा होने के कारण यात्री है परेशान,  जयपाल सिंह कश्यप लखनऊ, सर्व समाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग स्टेशन रेलवे पर पानी के सारे सिस्टम बंद है, ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, रेलवे द्वारा ठेके पर मशीनें लगाई गई हैं, उस में कचड़ा भरा हुआ है, उत्तर प्रदेश में लखनऊ राजधानी में भीषण गर्मी के मारे रेलयात्रीयों के बुरे हाल हैं, पानी की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर नहीं है,  सर्व समाज एकता दल के माध्यम से माननीय रेल मंत्री जी को अवगत कराना चाहता हूं की लखनऊ चारबाग रेलवे  स्टेशन पर पानी की व्यवस्था सही कराई जाए, जिससे रेल में यात्रा कर रहे लोगों को परेशानी ना हो और स्वच्छ पानी एवं ठंडा पानी मिल सके इस भयंकर गर्मी में मनुष्य को पानी की आवश्यकता बहुत अधिक पड़ती है, रेल में सफर कर रहे लोग एवं स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों ...

थाना टीलामोड़ पुलिस द्वारा हत्या की घटना का पर्दाफाश

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद द्वारा अपराध नियंत्रण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय के निर्देशन में श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ के पर्यवेक्षण एंव प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना टीला मोड पुलिस द्वारा सर्विलास की मदद व पतारसी सुरागरसी एव सार्थक प्रयास के जरिये हत्या की घटना का सफल अनावरण कर घटमा मे शामिल तीनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरण - थाना टीला मोड पर दिनाक 17.4.2022 को वादी अचल कुमार पुत्र स्व0 किशुन महतो निवासी कृष्णा विहार फेस 2 थाना लोनी बार्डर गा0बाद द्वारा अपने भाई संजय कुमार की दिनाक 16.4.2022 की रात्रि मे 21.00 बजे कृष्णा विहार फेस 2 के जंगल मे गोली मारकर हत्या करने की सूचना दी थी जिसमे मृतक संजय कुमार व हरेराम निवासी भोपुरा के मध्य लेवर के विवाद की वजह से हरेराम को शक के आधार पर नामित किया गया था उक्त सूचना पर थाना टीला मोड पुलिस द्वारा तत्काल मु०अ०स० 167/22 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर तत्काल गहनता से विवेचना प्रारम्भ की गयी जिसमे घटनास्थल पर आने जाने मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैम...

लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में,तुम बस्तियां उजाड रहे हो जमाने में, सरोजिनी नगर की झुग्गियों को तोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

  नयी दिल्ली, - उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के सरोजिनी नगर इलाके में लगभग 200 झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई पर 'मानवीय' आधार पर सोमवार को अंतरिम रोक लगा दी। न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की खंडपीठ ने याचिकाकर्ताओं विद्यार्थी वैशाली और अन्य की गुहार पर अंतरिम आदेश पारित किया। शीर्ष अदालत ने झुग्गी बस्ती के खिलाफ कार्रवाई के इस मामले मे केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। अगली सुनवाई दो मई को होगी। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा झुग्गी झोपड़ी में तोड़फोड़ के आदेश पर रोक लगाने से इनकार के बाद वैशाली और अन्य ने अंतरिम राहत की उम्मीद में शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने याचिकाकर्ताओं की बोर्ड की परीक्षा का हवाला देते हुए तोड़फोड़ की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की गुहार लगाई। उन्होंने हजारों लोगों के प्रभावित होने का हवाला देते हुए कहा कि एक पुनर्वास नीति है। इस पर अमल किये बिना झुग्गी- झोपड़ियों को तोड़ने की कार्रवाई अनुचित है। उन्होंने यथास्थिति बनाए रखने की गुहार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने तोड़फोड़ की कार्र...

ऑटो रिक्शा में से उतरवाकर सरेराह पति पत्नी की हत्या

  जानसठ। कहते हैं कानून का  डर होता है  और कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं  आजकल कानून का डर लोगों के दिलों से निकलता जा रहा है  और कानून के हाथ जब तक  न्याय दिलाने तक पहुंचते हैं  उससे पहले बहुत कुछ हो जाता है।थाना क्षेत्र के गांव खलवाड़ा में अज्ञात बदमाशों ने ऑटो रिक्शा से नीचे उतारकर धारदार हथियारों से काटकर पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई सरेआम हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। गांव की ओर जा रही सड़क पर दिन-दहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड से लोगों में दहशत फैल गई। पुरानी रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है। मृतक 2 बेटों पर 10 माह पूर्व पानी की छींटे गिरने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का आरोप है। दोनों जेल में बंद हैं। हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। घटना स्थल पर एसएसपी ने पहुंचकर जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञात रहे कि थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जोहरा निवासी हरपाल अपनी पत्नी कौशल के साथ ससुराल के गांव खलवाड़ा में ...

दबंग कोटेदार कर रहा राशन देने में हेरफेर और अभद्रता,लगा रहा उत्तर प्रदेश सरकार के मनसूबो को पलीता

 संवाददाता द्वारा जनपद बरेली की तहसील बहेड़ी खजूरिया गांव का कोटेदार महेश पाल  प्रधान उमाकांत के घर खजुरिया मे दबंग प्रधान के घर बांट रहे कोटेदार गल्ला  कोटेदार महेश पाल  की आ रही है लगातार शिकायतें। दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि एक और योगी सरकार और मोदी सरकार गरीब जनता की खुशहाली और अमन-चैन के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। सरकार आम जनमानस के लिए महीने में दो बार राशन की सुविधा दे रही है  बकैनिया खजुरिया गुलरिया के ग्रामीणों का कहना है कोटेदार राशन देने से कर रहे इनकार और  4 किलो राशन दे रहे हैं कोटेदार कम खजुरिया गांव का कोटेदार शासन और प्रशासन के नियमों की उड़ा रहा धज्जियां और कर रहा है राशन देने में घोटाला। रिफाइंड राशन देने में कर रहा घोटाला। कोटेदार से दबंग प्रधान बटवाता है अपने घर पर राशन  और राशन व रिफाइंड मे करता है घटतौली।  दबंग कोटेदार से  ग्रामीण परेशान। दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार चना और रिफाइंड छुट्टा करके अपने हिसाब से 500 ग्राम चना 500 ग्राम रिफाइंड घटतौली कर बांटता है, कोटेदार बटवाता है प्रधान उमाकांत के घर पर। दर्जनो...

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने का किया विरोध

  देश में बढ़ रही सांप्रदायिकता के बीच  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के  अध्यक्ष  केंद्रीय मंत्री  रामदास अठावले ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का विरोध किया है । महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में  लाउडस्पीकर को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है। कई सालों से मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगे हैं। लाउडस्पीकर को लेकर क्या करना है इस पर मुस्लिम समाज विचार कर सकता है लेकिन मुझे लगता है कि एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म का आदर-सम्मान करना चाहिये। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नवरात्र और अन्य उत्सवों पर लाउडस्पीकर चलते हैं। मस्जिद के लाउडस्पीकर निकालने की राज ठाकरे की भूमिका का हम विरोध करते हैं। राज ठाकरे को अगर मंदिर पर भी लाउडस्पीकर लगाने हैं तो वो लगा सकते हैं। अगर मस्जिद के लाउडस्पीकर निकाले जाते हैं तो रिपब्लिकन पार्टी विरोध करेगी। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय मंत्री र...

हिंदू मुस्लिम को एक गिलास से पानी पिला देने वाले डाक्टर सैफुद्दीन किचलू को सरकारों ने क्यों भुला दिया ?

 सैफुद्दीन किचलू (15 जनवरी 1888 - 9 अक्टूबर 1963) एक भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता, बैरिस्टर, राजनीतिज्ञ और बाद में शांति आंदोलन के नेता थे।  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक सदस्य, वह पहले पंजाब प्रांतीय कांग्रेस कमेटी (पंजाब पीसीसी) के प्रमुख बने और बाद में 1924 में एआईसीसी महासचिव बने। उन्हें पंजाब में रॉलेट एक्ट के लागू होने के बाद विरोध प्रदर्शनों के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है।  मार्च 1919। वह जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापक सदस्य भी थे।  1952 में उन्हें स्टालिन शांति पुरस्कार (अब लेनिन शांति पुरस्कार के रूप में जाना जाता है) से सम्मानित किया गया। डाक्टर सैफुद्दीन किचलू को सरकारों ने क्यों भुला दिया ? सैफुद्दीन किचलू अमृतसर के एक ऊनी कपड़े एवं जाफरान के व्यापारी ख्वाजा अजीजुदीन के पुत्र थे। उनका जन्म जनवरी 1888 में हुआ। मैट्रीकुलेशन पास करने के बाद 1907 में “एफ.ए.'' किया। उन्होंने 1912 में जर्मनी से दर्शनशास्त्र में पी.एच.डी. की डिग्री प्राप्त की। प्रथम विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद भारतीय नेताओं ने पूर्ण स्वतंत्रता की मांग की, तो इंग्लैंड की ओर से कठोरता...

*कुछ देश और समाज के दुश्मन मस्जिद पर भगवा झंडा लगा रहे हैं, मस्जिद के पास हाथों में हथियार लेकर अपशब्द नारे लगाते हैं उनको मीडिया नही दिखाती क्यों-गादरे*

 "हम करेंगे समाधान" के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट *सिर्फ मुसलमानों के घरों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है पिछड़ों अति पिछड़ों अछूतो का हमेशा मुस्लिमों ने ही साथ दिया है इतिहास गवाह है- गादरे* दिल्ली/मेरठ:-आज कुछ देश और समाज के दुश्मन असामाजिक तत्व प्रवृत्ति के लोग मस्जिदो पर भगवा झंडा लगा रहे हैं, मस्जिद के पास हाथों में हथियार लेकर अपशब्द नारे लगाते हैं उनको मीडिया नही दिखाती क्यों? बहुजन मुक्ति पार्टी के राजुद्दीन गादरे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समता समानता स्वतंत्रता बंधुता और न्याय  देश और संविधान बचाने के लिए बात करनी चाहिए और सहयोग करना चाहिए लेकिन आज सिर्फ मुसलमानों के घरों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है? यह खामियाजा षड्यंत्रकारियो  को भुगतना पडेगा। पिछड़ों अति पिछड़ों अछूतो का हमेशा मुस्लिमों ने ही साथ दिया है इतिहास गवाह है! पिछड़े अति पिछड़े अछूत जो वर्ण व्यवस्था कुछ पाखंड वादियों देशद्रोहियों विदेशियों ने बना रखी थी उनसे पीड़ित होकर कुछ मुस्लिम बने कुछ ईसाई बने कुछ सीख बने कुछ बने कुछ लिंगायत बने यह सब खून के भाई होते हुए आपस में लड़ मर रहे हैं। वर्ण व्यवस्था...

किस्सा ख्वानी बाज़ार

23 अप्रैल 1930 का दिन अविभाजित भारत के स्वतंत्रता संघर्ष और क्रांतिकारी इतिहास में अद्भुत स्थान रखता है। उस दिन पख्तूनों ने पूर्ण संकल्प एवं जोश के साथ स्वतंत्रता का नारा लगाया। उन्होंने अपनी छातियों पर गोलियों के निशान सहे। इतने वर्ष बीत जाने पर भी किस्सा ख्वानी की भयंकर दुर्घटना भुलाई नहीं जायेगी। बाजार उसकी कहानी इस प्रकार है कि सरहद प्रांत की कांग्रेस ने अपनी एक सभा में निश्चय किया कि शराब खानों पर विकेटिंग की जाए और विदेशी माल के बाइकाट का आंदोलन चलाया जाए और नमक बनाया जाए। इस उद्देश्य के अनुसार एक कौंसिल का गठन किया गया। कौंसिल के सभापति खान बादशाह थे। मौलाना अब्दुर्रहीम पोपलज़ई, अल्लाह बख़्श बर्की और गुलाम रब्बानी उसके मुख्य सदस्य थे। जब इसकी सूचना प्रशासन को मिली तो उसने गिरफ्तारियां प्रारंभ की। 22 और 23 अप्रैल की मध्य रात्रि को पकड़-धकड़ का सिलसिला चलता रहा। मौलाना पोपलज़ई गिरफ्तार कर लिय गए। 23 अप्रैल की सुबह कांग्रेस के दफ्तर से अल्लाह बख़्श बर्की और गुलाम रब्बानी सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। उस समय विशाल भीड़ एकत्र हो गईं। उस भीड़ ने खिदमतगारों गाड़ी के टायर काट दिए। डिप्टी...

आज अल्पसंख्यक ही नहीं बल्कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में आ गया है।

  नई दिल्ली।  देश के विभिन्न हिस्सों से हिंसा को लेकर आ रहीं खबरों पर जमीयत उलमा ए हिंद ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। जमीअत ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि, आज अल्पसंख्यक ही नहीं बल्कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में आ गया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों में देश के अलग अलग हिस्सों से हिन्दू मुस्लिम समाज के बीच बवाल होता नजर आ रहा है। हाल ही में दिल्ली जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान दंगा हुआ जिसमें 9 पुलिसकर्मी घायल और एक नागरिक घायल है। हालंकि पुलिस ने इस मामले में अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है और लगातार दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है। इन सभी घटनाओं पर मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि, धार्मिक उग्रवाद और नफरत की एक काली आंधी पूरे देश में चलाई जा रही है, अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों को भयभीत करने की जगह-जगह साजिशें हो रही हैं। मुस्लिम मुहल्लों में मस्जिदों के बिलकुल सामने उकसाया जा रहा है, पुलिस की उपस्थिति में लाठी डंडे लहरा लहरा कर दिल दहला देने वाले नारे लगाए जा रहे हैं और सब मूक दर्शक बने हुए हैं। ऐसा लगता है जैसे देश में अब न तो कोई कानून रह गया है और न ही कोई सर...

पुलिस चौकी में इंसाफ मांगने गई भिखारिन ,बेचारी मुस्लिम महिला को चौकी इंचार्ज ने इंसाफ देने के बजाय पीटा

भीख मांगने वाली बेसहारा मुस्लिम महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ देने की गुहार  लगाई है। युवती  नगर पंचायत फरीदपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली की गरीब बेसहारा महिला है  दिनांक 16/4/ 2022 को समय करीब 12:00 बजे दिन  युवती पानी लेने सरकारी नल पर जा रही थी तो  एक सरफिरा युवक नगर पंचायत का ही विष्णु पुत्र निरंजन मेंबर ने युवती के ऊपर मोटरसाइकिल चढ़ा  दी और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगा व मारपीट करने लगा। युवती ने जिसका विरोध कर चिल्लाने लगी युवती ने किसी तरह बचकर वहां से भागी और अपनी मदद के लिए उक्त घटना की शिकायत करने पुलिस चौकी फरीदपुर गई।   वहां मौजूद चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी तैश में आकर युवती अपशब्द बोलने लगा ब बुरी तरह से मारपीट की और मारपीट कर युवती  को चौकी से धक्के मार कर भगा दिया और बोला दोबारा पुलिस चौकी के आसपास दिखाई दी तो एनकाउंटर कर दूंगा या किसी झूठे मुकदमे में जेल भेज दूंगा। युवती का कहना है कि लोगों ने मुझे झूठा पागल करार कर  दिया है लेकिन युवति का कहना है कि मैं पागल नहीं हूं मैं एक...

मोदीनगर में राजस्व विभाग ने लगभग 600 बीघा भूमि को शत्रु भूमि घोषित किया , दशको से रह रहे लोगों में आक्रोश,बड़ी संख्या में लोग तहसील में पहुंचे

  गाजियाबाद के मोदीनगर में राजस्व विभाग ने लगभग 600 बीघा भूमि को शत्रु भूमि घोषित कर दिया है।जिसके बाद अब देश की आजादी से पहले रह रहे लोगों के आशियानों पर प्रशासन की तलवार लटक गई है।तहसील प्रशासन ने बाकायदा गांवों में मुनादी करवाकर निर्माण कार्यों पर रोक लगाए जाने की घोषणा के दी है। जिसके बाद इलाके के लोगों में बेहद गुस्सा भरा है और अपना आशियाना खत्म होते देख बड़ी संख्या में लोग तहसील पहुंचे जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। मिली जानकारी के अनुसार मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी में 600 बीघा जमीन ऐसी है। जहां पर तमाम आशियाने बने हुए हैं और लोग आजादी से पहले से ही इस जमीन पर रह रहे हैं। लेकिन अचानक ही अब राजस्व विभाग ने इस पूरी 600 बीघा जमीन को शत्रु भूमि घोषित कर दिया है। जिसके बाद से इस इलाके में बने सभी आसमानों पर प्रशासन की तलवार लटक गई है।इसके अलावा नए निर्माण पर भी इस इलाके में रोक लगा दी गई है। बाकायदा इसकी सूचना प्रशासन ने आसपास के इलाके में मुनादी कर लोगों तक पहुंचाई है। इस इलाके में दशकों से रह रहे लोगों के सामने अपने आशियाने को बचाने की एक नई चुनौती खड़ी हो गई है।...

जलियाँवाला बाग के शहीद 13 अप्रैल 1919

 (1) अब्दुल अहद : जन्म 1859 । निवासी कटरा करम सिंह । शाल तैयार करने वाले। 13 अप्रैल 1919 को घायल हुए। (2) अब्दुर रहमान : निवासी अमृतसर। जलियां वाला बाग में फायरिंग में घायल हुए। (3) अब्दुल्लाह आत्मज लाल मोहम्मद : जन्म 18991 निवासी कटरा करम सिंह, कूचा चेरियां, अमृतसर। फायरिंग में घायल होकर शहीद हो गए। (4) अब्दुल्लाह आत्मज पीर बख्श : जन्म 1904। जलियांवाला बाग की फायरिंग में घायल होकर शहीद हो गए। (5) अहमद दीन आत्मज करीम बख्श : निवासी कूचा कश्मीरिया । जलियांवाला बाग फायरिंग में घायल होकर शहीद हो गए। (6) फीरोज़ दीन आत्मज मोहम्मद : जलियांवाला बाग फायरिंग में घायल होकर शहीद हो गए। (7) गुलाम मुहिउद्दीन आत्मज मोहम्मद जू : जन्म 1874 निवासी ढाब, बस्तीराम, जिला अमृतसर। जलियांवाला बाग फायरिंग में  घायल होकर शहीद हो गए। (8) गुलाम मुस्तफा : जन्म 18991 जलियांवाला बाग फायरिंग में घायल होकर शहीद हो गए। (9) गुलाम रसूल आत्मज अहमद शाह : फायरिंग में मारे गए। (10) गुलाम रसूल आत्मज ग़नी बख्श : जलियांवाला बाग फायरिंग में मारे गए। (11) गुलाम रसूल आत्मज समद शाह : जलियांवाला बाग फायरिंग में घायल हये और द...

भारत छोड़ो आंदोलन, पूर्ण स्वतंत्रता के विरोधी, दबे-कुचले वर्गों के मसीहा अंबेडकर

( अम्बेडकर जी ने कांग्रेस के पूर्ण स्वतंत्रता के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उन्होंने दलितों के उत्थान हेतु उच्च वर्गीय हिन्दुओं से ज़्यादा अंग्रेज़ों को सहायक माना। देश व दलितों के हितो के बीच टकराव की स्थिति में उन्होंने दलितों के हितों को वरीयता देने की बात कही। ) -प्रियंका 'सौरभ' देश बी आर अंबेडकर की 131वीं जयंती मना रहा है। एक समाज सुधारक, भारतीय संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष और देश के पहले कानून मंत्री के रूप में उनकी भूमिका प्रसिद्ध है। वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री, सक्रिय राजनेता, प्रख्यात वकील, श्रमिक नेता, महान सांसद, अच्छे विद्वान, मानवविज्ञानी, वक्ता थे। आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश ने आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत की है। अम्बेडकर के विचारों की गंभीरता, राष्ट्र-निर्माता के रूप में उनकी भूमिका और उन पर किए गए कार्यों को समझने के लिए, सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने और एक न्यायपूर्ण समाज और मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए उनके सभी पहलुओं पर चिंतन करना अनिवार्य है। संवैधानिक सुधारों की दिशा में डॉ. बी आर अम्बेडकर का योगदान को देखे तो संविधान की मसौद...

आसाम में जहरीली मशरूम खाने से 13 लोगों की मौत

  अभी भी अस्पताल में जहरीली मशरूम खाने से बीमार पड़ने वाले कई अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। पिछले पांच दिनों में पूर्वी असम के शिवसागर, डिब्रूगढ़, चराईदेव और तिनसुकिया जिलों के चाय बागान समुदाय के 35 लोगों को एएमसीएच में भर्ती कराया गया है।  दिहिंगिया ने बताया कि अभी भी अस्पताल में जहरीली मशरूम खाने से बीमार पड़ने वाले कई अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। पिछले पांच दिनों में पूर्वी असम के शिवसागर, डिब्रूगढ़, चराईदेव और तिनसुकिया जिलों के चाय बागान समुदाय के 35 लोगों को एएमसीएच में भर्ती कराया गया है। 

*पिछड़ों अति पिछड़ों शूद्रों अछूतों तथाकथित जाति धर्म से आजादी की चाबी बाबा साहब का भारतीय संविधान-गादरे*

(हिन्दू-मुस्लिम के षड्यंत्रकारियो के जाल और कैद खाने से sc obc st minorities जंग लडो बेईमानो से मूल निवासी हो बाबा फुले और  भीमराव अम्बेडकर के सपनो को साकार करें--गादरे)* मेरठ:--बाबा ज्योति बा फुले और बाबा भीमराव अंबेडकर भारत रत्न ही नहीं विश्व रतन की जयंती पर हमें शपथ लेनी होगी की हिन्दू-मुस्लिम के षड्यंत्रकारियो के जाल और कैद खाने से sc obc st minorities जंग लडो बेईमानो से मूल निवासी हो बाबा फुले और भीमराव अम्बेडकर के सपनो को साकार करें। बहुजन मुक्ति पार्टी के आर डी गादरे ने महात्मा ज्योतिबा फुले और भारत रत्न डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर समस्त मूल निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि आज हम कुछ विदेशी षड्यंत्र कार्यों यहूदियों पूंजीपतियों अवसर वादियों फासीवादी लोगों के चंगुल से निकलने के लिए एक आजादी की लडाई लरनी होगी। आज भी आजाद होते हुए फंसे हुए हैं। डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर के लोकतंत्र और भारतीय संविधान को अपने हाथों से दुश्मन के चंगुल में परिस्थितियों को समझें। sc obc st MINORITIES खुद सर्वनाश करने पर लगे हुए हैं और आने वाली नस्लों क...