पूरे देश को श्मशान बनने के लिये जिम्मेदार मोदी,शाह,नड्डा,योगी,रावत हर्ष वर्धन व अरोड़ाजी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए: एडवोकेट गौरी शंकर
advocate Gauri Shankar Sharma लोक समाज पार्टी पूरे देश को श्मशान बनने के लिये जिम्मेदार मोदी,शाह,नड्डा,योगी,रावत हर्ष वर्धन व अरोड़ाजी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। दोस्तों प्रणाम---आज देश की हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने कोविड राष्ट्रीय आपातकाल हालात जैसा माना है जिसको मै आज 4 दिन पहले ही कहा था कि देश में मेडिकल आपातकाल लागू किया जाय। देश की जनता को हर तरह सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकारों की हैं। यह सब कोई जानता है कि कोविड की विमारी एक दूसरे के संपर्क में आने व मास्क को ठीक ढंग से न पहनने व सामाजिक दूरी न होने से फैलता है। फरवरी 2020 से अब तक देश की जनता ने काफी कीमत चुकायी यहां तककि देश के जीडीपी ग्रोथ -23% नीचे चला गया।करोड़ो लोग बेरोजगार हुये हजारों लोगो के असमय मृत्यु हुई।करोड़ों छात्रों की पढाई बरबाद हुई। उसके बावजूद सत्ता की भूखी पार्टी भाजपा के नेतृत्व के प्रधान चौकीदारजी मोदीजी,गृहमंत्रीअमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डाजी, मोदी-शाह के यसमैन यानी निर्वाचन आयोग पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ाजी की गलत नीतियों के कारण साथ ही साथ