Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

पूरे देश को श्मशान बनने के लिये जिम्मेदार मोदी,शाह,नड्डा,योगी,रावत हर्ष वर्धन व अरोड़ाजी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए: एडवोकेट गौरी शंकर

 advocate Gauri Shankar Sharma  लोक समाज पार्टी  पूरे देश को श्मशान बनने के लिये  जिम्मेदार मोदी,शाह,नड्डा,योगी,रावत हर्ष वर्धन व अरोड़ाजी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।      दोस्तों प्रणाम---आज देश की हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने कोविड राष्ट्रीय आपातकाल हालात जैसा माना है जिसको मै आज 4 दिन पहले ही कहा था कि देश में मेडिकल आपातकाल लागू किया जाय।     देश की जनता को हर तरह सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकारों की हैं। यह सब कोई जानता है कि कोविड की विमारी एक दूसरे के संपर्क में आने व मास्क को ठीक ढंग से न पहनने व सामाजिक दूरी न होने से फैलता है। फरवरी 2020 से अब तक देश की जनता ने काफी कीमत चुकायी यहां तककि देश के जीडीपी ग्रोथ -23% नीचे चला गया।करोड़ो लोग बेरोजगार हुये हजारों लोगो के असमय मृत्यु हुई।करोड़ों छात्रों की पढाई बरबाद हुई।     उसके बावजूद सत्ता की भूखी पार्टी भाजपा के नेतृत्व के प्रधान चौकीदारजी मोदीजी,गृहमंत्रीअमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डाजी, मोदी-शाह के यसमैन यानी निर्वाचन आयोग पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ाजी की गलत नीतियों के कारण साथ ही साथ

काँग्रेसी EVM देवता यंत्र व कोलजियम सिस्टम ही देश का असली विधाता है*

*✅नोट:--यह लेख जो लिखा गया है बहन मायावती जी और लालू-यादव साहब पर भीमवादी-हसरत मोहानीवादी अंदाज मे लिखा गया है यह लेख नही बल्कि मजेदार चुटकुले भरा कोरोना और कोलजियम व काँग्रेसी EVM देवता यंत्र का राज खोलता है तथा बाबरी मस्जिद का कत्ले-आम काँग्रेस पार्टी ने अपनी पैदा कि B टीम BJP के हाँथो कैसे करायी तथा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड व ओवैशी महराज प्रभु को काँग्रेस-BJP कैसे इस्तेमाल करती है जो पढ़ा वही समझ पायेगा* *🌸1--नयी-नयी छोटी पार्टी कोलजियम व काँग्रेसी Evm देवता यंत्र के रहते हुए कभी भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव मे कोई भी प्रत्याशी-उम्मीदवार चुनाव मैदान मे आजीवन नही उतार पायेगी क्योंकि लोग कभी भी अपना कीमती समय और पैसा और मान-सम्मान कोलजियम व काँग्रेसी EVM देवता यंत्र के रहते हुए नही लगायेंगे यह बहुजन हसरत पार्टी BHP का देशहित-जनहित मे ऐलान व दावा है* *🌸2--आप जैसे ज्ञानी बलवान साहसी वकील साहब लोगो को अदालत के SYSTEM को चैलेंज करना है लिखना तो हम जैसे लोगो का काम है बुरा न मानकर भीमवादी-हसरत मोहानीवादी बनकर समझो* *🏵️3--Muslim Sc St Obc "'कलाकार जाति पेशेवर जाति"' वाले ल

भगवानपुर में निकाली गई भव्य भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा

वीरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट  भगवान वाल्मीकि ने समाज को नई राह दिखाने का काम किया था: प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश  भगवानपुर में निकाली गई भव्य भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा उत्तराखंड भगवानपुर। भगवानपुर में भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश ने कहा कि महाऋषि वाल्मीकि केवट जाति के थे। उनके जीवन के बारे में एक कहानी बहुत प्रसिद्ध है। ज्ञान प्राप्ति के बाद इन्होने “रामायण” जैसे प्रसिद्ध ग्रन्थ की रचना की। वाल्मीकि राम के समकालीन थे। जब श्रीराम से सीता का त्याग कर दिया था तब महाऋषि वाल्मीकि ने ही इनको आश्रय दिया था। उनके आश्रम में ही माता सीता ने लव-कुश को जन्म दिया। जब श्रीराम से अश्वमेध यज्ञ किया तो लव कुश ने वाल्मीकि के आश्रम में यज्ञ के घोड़े को बाँध लिया। बाद में उन्होंने लक्ष्मण की सेना को पराजित कर अपना शौर्य दिखाया। इस दौरान महन्त बन्टीदास महाराज जी, महेन्द्र महाराज जी, बलजीत महाराज जी, महाराज हरपाल दास जी, संत राकेश दास जी, संत सोम दास जी महाराज, रामबीर प्रधान, अमरिष वाल्मीकि, अमित तलवार, विकास कुमार, संजय सिंह, मोहर सिंह, दीपचन्द,अंकित कुमार, बिट्ट्

जनपद गोंडा के कोल्हई ग़रीब में मतदाता कर्मी स्वयं बैलेट पेपर पर मोहर लगा रहें हैं

 जनपद गोंडा के कोल्हई ग़रीब में मतदाता कर्मी स्वयं बैलेट पेपर पर मोहर लगा रहें हैं जनपद गोण्डा, विकास खण्ड 15 बभनजोत के मतदान केंद्र 64 प्राथमिक विद्यालय कोल्हई ग़रीब के बूथ संख्या 2 पर मतदान कर्मियों द्वारा मतपत्र पर स्वयं द्वारा मोहर लगाने पर आपत्ति करने पर प्रधान पद के प्रत्याशी रिज़वान अली की मतदान स्थल पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जम कर पिटाई की और अपने आप मोहर लगाते रहे.    कृपया उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने की कृपा करें.                  मुहम्मद शुऐब 7408420616                ग्राम कोल्हई गरीब जनपद गोण्डा

पंचायत चुनाव में भी प्रशासनिक मशीनरी का इस्तेमाल हो रहा है भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह।

 पंचायत चुनाव में भी प्रशासनिक मशीनरी का इस्तेमाल हो रहा है भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह। बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट। लोकतंत्र पर सत्ता तंत्र भारी, भाजपा कार्यकर्ता की तरह कार्य करते देखे गए कर्मचारी। आंवला में चुनाव अधिकारियों की दबंगई,मतदाताओं ने लगाए गम्भीर आरोप.. पीठासीन अधिकारी बने दबंग,वोटरों को जेल भिजवाने की दे रहे धमकी, बरेली की तहसील आंवला मे यूं तो बहुत से गाँव हैं। जहाँ पहले से अधिकारियों के साथ मिलकर, धांधली कर चुनाव में गड़बड़ी होती रही है,वही इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी यहां के एक गाँव पृथ्वीपुर के मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि  यहां पर जो अधिकारी अंदर बैठे हुए हैं।वह वोटरों को वोट नही डालने दे रहे हैं। और अंदर जाने पर जेल भेजने की धमकी देकर बाहर भेज दे रहे थे आरोप है कि अंदर बैठे हुए अधिकारी रिश्वत के बल पर अंदर बैठ कर ही मोहर लगा कर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कर रहे है।

सरधना में विद्युत ट्रांसफॉर्मर चोरों का आतंक।

- सरधना में विद्युत ट्रांसफॉर्मर चोरों का आतंक। दो अलग-अलग गांव से विद्युत ट्रांसफॉर्मर चुरा ले गए चोर। मेहरमती गनेशपुर में अलीशेर के नलकूप पर रखे 63 केवीए और इकडी में संजीव त्यागी के नलकूप पर रखे 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मर पर चोरों ने किया हाथ साफ। कॉपर वायर, आयल व आयरन कोर निकालने के बाद पास के खेतों में छोड़े ट्रांसफॉर्मर के खोखे। जेई इंदरजीत ने चोरी की शिकायत थाना पुलिस से की। सरधना*- सरधना में अवैध अतिक्रमण करने वालों पर चला नगर पालिका का हंटर। बिनोली रोड स्थित नाले से अवैध अतिक्रमण हटवाया। टैंट, तंबू और खोके कब्जे में लिए। एक माह से अवैध अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को नोटिस दे रही थी नगर पालिका। सरधना ब्रेकिंग*- सरधना ब्लॉक कार्यालय पर जबरदस्त हंगामा। रार्धना पूर्व ग्राम प्रधान बबलू उर्फ विश्वास कुमार व उनकी पत्नी दोनों का फॉर्म निरस्त होने पर भड़के ग्रामीण। ब्लॉक कार्यालय में भीड़ बढ़ी, हालात बेकाबू। - हंगामे के बाद पूर्व प्रधान की पत्नी का नामांकन किया स्वीकृत। जिसके बाद हंगामा कर रहे ग्रामीण हुए शांत। सरधना ब्लॉक में नामांकन जांचने की प्रक्रिया हुई पूरी। प्रधान पद के 343 में से केवल

जो लोग रोज कमाते रोज खाते हैं ऐसे लोगों के लिए lockdown मौत का फरमान है

 #सरकारी नौकरी वालों के लिए सप्ताह में 2 दिन का लॉकडाउन उचित है लेकिन जो लोग रोज कमाते रोज खाते हैं ऐसे लोगों के लिए मौत का फरमान है क्योंकि लेबर शनिवार इतवार को छुट्टियां मनाने नहीं जाती पिकनिक मनाने नहीं जाते कहीं छुट्टियों में पिकनिक मनाने जाते हैं सरकारी नौकरी वाले या पैसे वाले इसलिए सरकार को चाहिए कि मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद करनी चाहिए पहले फिर #लॉकडाउन लगाना चाहिए दिल्ली सरकार से आग्रह करते हैं की आपने जो वीकेंड सप्ताह में 2 दिन का कोरोना लॉकडाउन लगाया है उसको आपने किस तरह से सोचा है यह तो हमें नहीं पता लेकिन इस 2 दिन के लोग डॉन से जो मजदूर वर्ग है वह बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और पहले से ही काफी दिक्कतें थी मजदूरों को शहरी गरीब किरायेदारों को लेकिन अब जो शनिवार रविवार का लॉकडाउन लगा है इससे काफी लोग प्रभावित हो जाएंगे इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूं की #गरीबों मजदूरों व किरायेदारों को पिछली बार #आपने कहा था कि जो लोग किराया नहीं दे पाएंगे उनका किराया मैं दूंगा लेकिन आज पूरा 1 साल निकल जाने के बाद भी किसी किराएदार को किसी तरह का कोई मदद नहीं की दिल्ली स

सभी देशवासी करें विचार झूठ गुमराह नफरत सब की बर्बादी के तीन हथियार

 सभी देशवासी करें विचार झूठ गुमराह नफरत सब की बर्बादी के तीन हथियार  वोट टैक्स जीएसटी दे कानून का पालन करें जनता मौज मनाएं कानून बनाएं सत्ता में बैठे लोग लेकिन आसानी से नहीं मिलता सत्ता का सुख मोदी सरकार में सहनशीलता इंसानियत मान मर्यादा भारतीय संस्कृति संविधान भाईचारा समाप्ति की कगार पर पूर्व जज एडवोकेट पूर्व छोटे बड़े अधिकारी डॉक्टर किसान उद्योगपति इंजीनियर मीडियाकर्मी धर्म गुरु आदि पैसा पावर राजनीति से अच्छा दूसरा विकल्प नहीं बेरोजगारी महंगाई मंदी आत्म हत्याएं हत्याएं भ्रष्टाचार अत्याचार बलात्कार जाति धर्म की द्वेष भावना कानून का दुरुपयोग अपने पूरे शबाब पर औलिया पैगंबर देवी देवता महापुरुष शूरवीर अवतार पवित्र धर्म स्थल धर्म ग्रंथ इन सब को गंदी राजनीति में  घसीटा जा रहा है सरकारी संस्थाएं लगभग 55% निजी करण में कर दी हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जय जवान जय किसान किसी से नहीं कोई हमदर्दी लगभग 60% सरकारी संस्थाएं लगभग 80% चौथा खंभा निजी स्वार्थ में गुलामी कर रहा है  देश की लगभग 60% जनता असलियत से कोसों दूर है जो भाजपा की सच्चाई को उजागर करें वह अपराधी देशद्रोही आतंकवादी पाकिस्तानी अलगाववादी आद

मुस्लिम मूल निवासी है एस सी एस टी ओ बी सी अल्पसंख्यक डी एन ए के भाई है-सतेन्द्र गौतम*

 *मुस्लिम मूल निवासी है एस सी एस टी ओ बी सी अल्पसंख्यक डी एन ए के भाई है-सतेन्द्र गौतम*  मेरठ:- मुस्लिम मूल निवासी है एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक सब डी एन के भाई हैं। आज देश में कुछ षड्यंत्रकारियो ने आपसी प्यार मोहब्बत भाई चारा को खत्म करने के लिए देश की व्यवस्था बिगाड़ने के लिए कार्यरत है ऐसे संगठनों को ऐसे लोगों को देश द्रोही का मुकदमा लगाकर उनको फांसी की सजा दिलाने का काम करना चाहिए बहुजन मुक्ति पार्टी सिवालखास विधानसभा प्रभारी सत्येंद्र गौतम ने वार्ड 19 जिला पंचायत पद सदस्यता के लिए अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपने वक्तव्य में ग्राम सोलाना इटायरा छज्जूपुर डिमोली आदि का दौरा किया। मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी ग़दर ने कहा कि आज हमें एक मुत्ताहिद होकर एक प्लेटफार्म पर आना होगा अन्यथा भारतीय संविधान को खत्म करने के लिए मनुस्मृति वाले षड्यंत्र कार्यों की कमी नहीं है और बराबर समाज को दूषित करने के लिए कार्यरत हैं। आने वाले वक्त में हम लोगों को एक होकर रहना है और जन मुक्ति पार्टी के मेरठ महानगर प्रभारी खुर्शीद आलम ने कहा कि हम लोगों को हिंदू मुस्लिम के झगड़ों में नहीं पड़ना है हम यहां के मूल निव

*अजहरुद्दीन मलिक बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकारी मेरठ जिला अध्यक्ष एवं खुर्शीद आलम मेरठ महानगर प्रभारी मनोनीत* मेरठ:-बहुजन मुक्ति पार्टी के अजहरुद्दीन मलिक को कार्यकारी मेरठ जिला अध्यक्ष एवं खुर्शीद आलम को मेरठ महानगर प्रभारी मनोनीत। बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकारिणी में फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने एक सभा में अजहरुद्दीन मलिक को मे मेरठ जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं खुर्शीद आलम को मेरठ महानगर प्रभारी के पद पर मनोनीत कर भारतीय संविधान एवं बहुजन समाज की रक्षा के लिए शपथ दिलाई कार्यकारिणी की बैठक में सुरेंद्र प्रताप शहजाद आलम कारी मोहम्मद इसरार देवेंद्र सैनी राजेंद्र सैनी सुनील गौतम मनोज कुमार सत्येंद्र गौतम राकेश भड़ाना भूरा मलिक चौधरी इश्तियाक खुर्शीद आलम अज्जू मलिक मुनेंद्र प्रताप महेश गौतम पिंटू सोनू जाटव चौधरी मुस्ताक चौधरी मेहरबान चौधरी ईसा मोहम्मद इरफान शेख अब्दुल्ला अल्तमस राय आदि मौजूद रहे।

 *अजहरुद्दीन मलिक बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकारी मेरठ जिला अध्यक्ष एवं खुर्शीद आलम मेरठ महानगर प्रभारी मनोनीत* मेरठ:-बहुजन मुक्ति पार्टी के अजहरुद्दीन मलिक को कार्यकारी मेरठ जिला अध्यक्ष एवं खुर्शीद आलम को मेरठ महानगर प्रभारी मनोनीत। बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकारिणी में फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने एक सभा में अजहरुद्दीन मलिक को मे मेरठ जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं खुर्शीद आलम को मेरठ महानगर प्रभारी के पद पर मनोनीत कर भारतीय संविधान एवं बहुजन समाज की रक्षा के लिए शपथ दिलाई कार्यकारिणी की बैठक में सुरेंद्र प्रताप शहजाद आलम कारी मोहम्मद इसरार देवेंद्र सैनी राजेंद्र सैनी सुनील गौतम मनोज कुमार सत्येंद्र गौतम राकेश भड़ाना भूरा मलिक चौधरी इश्तियाक खुर्शीद आलम अज्जू मलिक मुनेंद्र प्रताप महेश गौतम पिंटू सोनू जाटव चौधरी मुस्ताक चौधरी मेहरबान चौधरी ईसा मोहम्मद इरफान शेख अब्दुल्ला अल्तमस राय आदि मौजूद रहे।

सुकमा काण्ड' सुनियोजित और बेरहमी से किया गया हमला है। (कठोर सत्य यह है कि राज्य के पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के दो युद्धरत समूहों के बीच आज आदिवासी एक दूसरे के बीच फंसे हैं। बहुत खून-खराबा हुआ है। यह नक्सल घावों को ठीक करने का समय है, एक नई सुबह में प्रवेश करने का समय है।) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पास तरम इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 20 से अधिक अर्धसैनिक बल के जवानों की मौत एक बार फिर इस सुदूर आदिवासी क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे संघर्ष की वजह से सुर्खियों में है। बस्तर में सुरक्षाकर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी पर माओवादी विद्रोहियों द्वारा नवीनतम घात अभी तक मध्य भारत के माओवादी-संक्रमित क्षेत्रों में इसी तरह के हमलों की एक लंबी कतार में एक और सुनियोजित और बेरहमी से किया गया हमला है। अटैक में करीब 22 जवान शहीद हो गए थे, उपलब्ध रिपोर्ट में विभिन्न इकाइयों के विशेष कार्य बल, छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अलावा अर्धसैनिक बल के एक माओवादी घात का संकेत दिया गया है, जो माओवादी गढ़ों में तलाशी अभियान चलाने के लिए आगे बढ़े थे। इन दूरदराज के इलाकों में सड़क और दूरसंचार बुनियादी ढांचे की कमी माओवादियों के लिए एक कारण है कि वे अपने लाभ के लिए इलाके का उपयोग करने में सक्षम हैं। नक्सलवाद शब्द का नाम पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी गांव से पड़ा है। यह स्थानीय जमींदारों के खिलाफ विद्रोह के रूप में उत्पन्न हुआ, जिन्होंने भूमि विवाद पर एक किसान को पीटा था। 1967 में कनु सान्याल और जगन संथाल के नेतृत्व में काम करने वाले किसानों को भूमि के सही पुनर्वितरण के उद्देश्य से विद्रोह शुरू किया गया था। पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ, आंदोलन पूर्वी भारत में फैल गया है; छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों के कम विकसित क्षेत्रों में। यह माना जाता है कि नक्सली माओवादी राजनीतिक भावनाओं और विचारधारा का समर्थन करते हैं। माओवाद साम्यवाद का एक रूप है जो माओ त्से तुंग द्वारा विकसित किया गया है। सशस्त्र विद्रोह, जनसमूह और रणनीतिक गठजोड़ के संयोजन के माध्यम से राज्य की सत्ता पर कब्जा करना इनका एक सिद्धांत है। रेड कॉरिडोर भारत के पूर्वी, मध्य और दक्षिणी भागों का क्षेत्र है जो नक्सली-माओवादी उग्रवाद से त्रस्त है। लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज़्म को भारत के आंतरिक सुरक्षा के लिए न केवल सबसे गंभीर खतरों में से एक के रूप में गिना जाता है, बल्कि वास्तव में हमारे संविधान में लोकतांत्रिक, बहुलवादी राजनीतिक व्यवस्था के मूल मूल्यों के लिए खतरा है। 1967 के बाद से, जब पश्चिम बंगाल में कुछ 'परगनाओं' में आंदोलन शुरू हुआ, तो धीरे-धीरे इसने नौ राज्यों में लगभग 90 जिलों में अपना जाल फैला लिया।पिछले 51 वर्षों में ये व्यापक मौत और विनाश के लिए जिम्मेदार हैं। 10 राज्यों में फैले भूमि के विशाल विस्तार पर शांति और सुरक्षा का खतरा 'रेड कॉरिडोर' कहा जाता है। लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज़्म एक राजनीतिक-सामाजिक-आर्थिक चुनौती के रूप में उभरा है, जिससे यह एक जटिल घटना बन गई है। दूसरे शब्दों में, यह केवल कानून और व्यवस्था की समस्या नहीं है। यह अब बिल्कुल स्पष्ट है कि मध्य और पूर्व भारत में अपने कैडर और नेतृत्व को नुकसान का सामना करने के बावजूद और संभवत: दक्षिण छत्तीसगढ़ के अपने एकमात्र शेष गढ़ में नक्सलियों का दबदबा है, माओवादी अभी भी एक गंभीर सैन्य खतरा हैं। माओवादी विद्रोह जो पहली बार 1970 के दशक में नक्सली आंदोलन के रूप में शुरू हुआ था और फिर 2004 के बाद से तीव्र हो गया था, दो प्रमुख विद्रोही समूहों के विलय के बाद, एक नासमझ गुरिल्ला-चालित उग्रवादी आंदोलन बना हुआ है जो दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से परे अनुयायी हासिल करने में विफल रहे हैं। जो कल्याण से अछूते हैं या राज्य दमन के कारण असंतोष में हैं। माओवादी अब एक दशक पहले की तुलना में काफी कमजोर हैं, जिसमें कई वरिष्ठ नेता या तो मारे गए हैं या असंतुष्ट हैं, लेकिन दक्षिण बस्तर में उनका मुख्य विद्रोही बल बरकरार है। इनसे निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा एक मजबूत तंत्र स्थापित किया है जिसके तहत समय पर समीक्षा की जाती है और नीतियों और रणनीतियों में संशोधन किया जाता है या ठीक किया जाता है। ऑपरेशन ग्रीन हंट 2010 में शुरू किया गया था और नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई थी, वर्ष 2010 में नक्सलवाद के कारण प्रभावित हुए 223 जिलों में, नौ वर्षों में यह संख्या घटकर 90 हो गई है। समाधान व्यापक नीति उपकरण एकीकृत रणनीति जिसके माध्यम से लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज़्म को पूरी ताकत और सक्षमता के साथ गिना जा सकता है। यह विभिन्न स्तरों पर तैयार की गई अल्पकालिक और दीर्घकालिक नीतियों का संकलन है। बस्तरिया बटालियन सीआरपीएफ ने अपने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बस्तरिया युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए बस्तर क्षेत्र में तैनात अपने लड़ाकू लेआउट में स्थानीय प्रतिनिधित्व बढ़ाने का फैसला किया है। वास्तविक समय की तकनीकी बुद्धिमत्ता किसी भी सक्रियता-विरोधी बल में निर्णायक भूमिका निभाती है और इसकी समय पर प्राप्ति उस बल की ताकत को परिभाषित करती है। इन क्षमताओं को विकसित करने में, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रत्येक सीएपीएफ बटालियन के लिए कम से कम एक मानव रहित हवाई वाहन या मिनी-यूएवी को तैनात किया है। आपूर्ति और सुदृढीकरण के लिए सीएपीएफ के लिए अधिक हेलीकाप्टर सहायता प्रदान की जाती है। मजबूत गतिज उपायों के अलावा, एक पूर्व दृष्टिकोण, प्रभावी समन्वय और गहन जांच के माध्यम से एलडब्ल्यूई आंदोलन और इसके कैडर के संसाधनों को सीमित करता है। गृह मंत्रालय ने एक बहु-अनुशासनात्मक समूह की स्थापना की है जिसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और राज्य पुलिस के साथ-साथ उनके विशेष शाखाएँ, आपराधिक जांच विभाग और अन्य राज्य इकाइयाँ मिलकर लंबी-चौड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एक समन्वित दृष्टिकोण विकसित करने के लिए एक मंच के रूप में उपयोग किया जाता है। वर्तमान में सरकार को दो चीजें सुनिश्चित करने की जरूरत है: शांति-प्रेमी लोगों की सुरक्षा और नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों का विकास। सरकार को नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों के घने जंगलों में सशस्त्र समूहों का पता लगाने के लिए अभिनव समाधान की आवश्यकता है। स्थानीय पुलिस एक क्षेत्र की भाषा और स्थलाकृति जानती है; यह सशस्त्र बलों से बेहतर नक्सलवाद से लड़ सकता है। आंध्र पुलिस ने राज्य में नक्सलवाद से निपटने के लिए ग्रेहाउंड्स के विशेष बलों की स्थापना की। राज्य सरकारों को यह समझने की आवश्यकता है कि नक्सलवाद उनकी समस्या भी है और केवल वे ही इससे प्रभावी ढंग से निपट सकते हैं। जरूरत पड़ने पर वे केंद्र सरकार से मदद ले सकते हैं। हालांकि एक सैन्य प्रतिक्रिया अनिवार्य रूप से काम करेगी, अगर संघर्ष का एक लंबे समय तक चलने वाला समाधान हासिल करना है तो नागरिक समाज की मांगों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। केवल एक ही रास्ता है और वह यह है कि भारत सरकार और माओवादियों को मेज पर बैठकर अपने मतभेदों को सुलझाना चाहिए। कठोर सत्य यह है कि राज्य के पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के दो युद्धरत समूहों के बीच आज आदिवासी एक दूसरे के बीच फंसे हैं। बहुत खून-खराबा हुआ है। यह नक्सल घावों को ठीक करने का समय है, एक नई सुबह में प्रवेश करने का समय है। ✍ - डॉo सत्यवान सौरभ, रिसर्च स्कॉलर,कवि,स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार, --- डॉo सत्यवान सौरभ, , कवि,स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार, आकाशवाणी एवं टीवी पेनालिस्ट,

  सुकमा काण्ड' सुनियोजित और बेरहमी से किया गया हमला है। (कठोर सत्य यह है कि राज्य के पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के दो युद्धरत समूहों के बीच आज आदिवासी एक दूसरे के बीच फंसे हैं।  बहुत खून-खराबा हुआ है। यह नक्सल घावों को ठीक करने का समय है, एक नई सुबह में प्रवेश करने का समय है।) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पास तरम इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 20 से अधिक अर्धसैनिक बल के जवानों की मौत एक बार फिर इस सुदूर आदिवासी क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे संघर्ष  की वजह से सुर्खियों में है। बस्तर में सुरक्षाकर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी पर माओवादी विद्रोहियों द्वारा नवीनतम घात अभी तक मध्य भारत के माओवादी-संक्रमित क्षेत्रों में इसी तरह के हमलों की एक लंबी कतार में एक और सुनियोजित और बेरहमी से किया गया हमला है। अटैक में करीब 22 जवान शहीद हो गए थे, उपलब्ध रिपोर्ट में विभिन्न इकाइयों के विशेष कार्य बल, छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अलावा अर्धसैनिक बल के एक माओवादी घात का संकेत दिया गया है, जो माओवादी गढ़ों में तलाशी अभियान चलाने के लिए आगे बढ

कोरोना की दूसरी लहर में सरधना में हुई पहली मौत*

*कोरोना की दूसरी लहर में सरधना में हुई पहली मौत* सरधना के कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान हुई मौत।  नगर में दूसरी लहर में हुई कोरोना से पहली मौत। सरधना के अध्यापक की उपचार के दौरान कोरोना से हुई मौत  सरधना में बिनोली रोड गांधी नगर निवासी मास्टर हिमांशु की सोमवार तड़के कोरोना से मौत हो गई । लगभग 10 दिन पूर्व हुए थे कोरोना पॉजिटिव दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था इलाज। *परिवार में मचा कोहराम*।

आज उत्तर-पूर्वी जिले की संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष मोहन गोयल की अध्यक्षता में हुई

 आज उत्तर-पूर्वी जिले की संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष मोहन गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिल्ली प्रदेश के संगठन महामंत्री आदरणीय श्री सिद्धार्थन जी व विधायक गोंडा अजय महावर प्रभारी सत्यनारायण गौतम की गरिमामय उपस्थिति रही। सिद्धार्थन जी ने कहा कि 11 तारीख से लेकर 14 तारीख तक भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हर मंडल में करोना टीकाकरण उत्सव के रूप में मनाएगा व प्रत्येक व्यक्ति जो कि 45 वर्ष की आयु से ऊपर है उनके रजिस्ट्रेशन करा उनको टीका केंद्र तक ले जाकर उनका टीकाकरण कराएगा। आजीवन सहयोग निधि पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सक्षम हैं कि वह आजीवन सहयोग निधि के माध्यम से अपनी पार्टी को मजबूत करता है और उसी के परिश्रम से व सहयोग से भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। मोहन गोयल ने कहा कि हम दिल्ली सरकार की नई शराबनीति का पुरजोर विरोध करते हैं। दिल्ली में प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक बसों के लिए केंद्र सरकार प्रति बस 55 लाख रुपए का योगदान दे रही है और तीन सौ बसों का पैसा केजरीवाल को दिया जा चुका है। प्रभारी सत्यनारायण गौतम ने कहा कि भारतीय