Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

नफरत की परिणति हिंसा और हत्या नहीं हो सकती।

  ( विवेकानंद, महात्मा गांधी के देश में हिंसा का तांडव) बीरभूम जिले के रामपुराहाट में हुई भीषण हिंसक घटना सर्वथा निंदनीय है। यह घटना तुणमुल कांग्रेस के एक पंचायत स्तर के नेता भादू शेख की कथित हत्या के कुछ घंटों के भीतर ही घटित हुई है ।कुछ लोगों ने अपने नेता की हत्या के प्रतिशोध में मकानों में आग लगा दी एवं दरवाजे बाहर से बंद भी कर दिए थे। एजेंसियों के अनुसार आग लगाने की पूर्व घर में निवास कर रहे बच्चों तथा महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई, उसके पश्चात मकानों को भीषण आग के हवाले कर दिया गया। जले हुए बच्चों तथा स्त्री ,पुरुषों की लाशें पोस्टमार्टम करने लायक भी नहीं बचे थे, केवल हड्डियों और राख ही बची थी। इतनी क्रूर हत्या किसी नफरत की परिणति नहीं हो सकती। लोगों के बीच इतनी नफरत सदैव निंदनीय है। पश्चिम बंगाल सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से शांति, सौहार्द, संस्कृति की धरोहर के रूप में माना जाता रहा है, रामकृष्ण परमहंस, विवेकानंद, रविंद्र नाथ टैगोर और इन सब से ऊपर उठकर अहिंसक महात्मा गांधी के देश में इतनी हिंसा मानवीय समझ से परे है। इन सब के ऊपर तृणमूल कांग्रेस और अन्य पार्टियों के बीच इस हत्या

मंसूरी समाज ने उठाई रायसेन मामले के पीड़ितों को मुआवजे की मांग

भोपाल। होली के दिन रायसेन जिले की प्रतापगढ़ तहसील के ग्राम खमरिया पौंडी में हुई हिंसक घटना के मामले में सोमवार को ऑल इंडिया मंसूरी समाज ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर हिंसा के दौरान पीड़ित हुए परिवारों को उचित मुआवजा और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। मंसूरी समाज के ज्ञापन में कहा गया है कि खमरिया में हुई घटना में पुलिस और प्रशासन द्वारा सीएमको दोनों पक्षों की बात ना सुनकर एकतरफा कार्रवाई की दिया ज्ञापन गई। साथ ही कई लोगों पर मामले दर्ज कर उनके मकान और दुकानों को भी प्रशासन ने तुड़वा दिया है। लिहाजा हिंसा और प्रशासन की कार्रवाई से जिन लोगों की संपत्ति को नुकसान हुआ है, उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर ही कार्रवाई की जाए। समाज ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि अभी इस मामले में एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं समाज की मांग है कि घटना के बाद राजनैतिक दबाव में काम करने वाले अफसरों के खिलाफ भी सरकार उचित कार्रवाई करे। ज्ञापन सौंपने वालों में समाज के प्रदेशाध्यक्ष हाजी शेख अजीज मंसूरी, नवेद मंसूरी एंव मुश्ताक मंसूरी समेत समाज के प

तब्लीगी जमात के मरकज़ को एक दिन के लिए खोलना मुसलमानों के साथ मज़ाक है - कलीमुल हफ़ीज़

  दिल्ली सरकार का पक्षपातपूर्ण रवैया और वक़्फ़ बोर्ड की लापरवाही से है मरकज़ बंद । दिल्ली ए आई एम आई एम (प्रेस विज्ञप्ति 19 मार्च 2022) नई दिल्ली - दिल्ली में सभी स्कूल खोल दिए गए , सिनेमाघर खुल गए हैं, सभी धार्मिक स्थल भी खुले हैं, रैलियां और रोड शो भी हो रहे हैं लेकिन तब्लीगी जमात के मरकज़ पर ताला हुआ है। शब् ए बरात के अवसर पर एक दिन के लिए  मरकज़ खोला गया , जो मुसलमानों के साथ  बेहुदा मज़ाक है ।  इसको लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार का पक्षपातपूर्ण रवैया और दिल्ली वक्फ बोर्ड की लापरवाही ज़िम्मेदार है। ये विचार कलीमुल हफ़ीज़, अध्यक्ष, दिल्ली ए आई एम आई एम  ने कल शाम को तब्लीगी जमात के मरकज़ निज़ामुद्दीन में मगरिब की नमाज़ अदा करने के बाद प्रेस को जारी एक बयान में किया । उन्होंने कहा कि दिल्ली के शराब खाने पूरे जोश के साथ खुले हैं, सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है । मस्जिदें भी खुली हैं, तो फिर मरकज़ पर ताला क्यों ? दिल्ली सरकार ने मरकज़ पर कोरोना फैलाने के झूठे और जघन्य आरोप लगाए थे और देशभर में तब्लीगी जमात के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थीं I जिन को अदालतो

ओयो होटल बन गए हैं अय्याशी के अड्डे

   गाजियाबाद शहर में इन दिनों हर नियम काननू को ताख पर रख कर  गली मोहल्लों और प्रमुख जगहों पर होटल व्यवसाय की आड़ में अय्याशी के अड्डे खुले हुए हैं जहां लोग अपनी अय्याशी पूरी करने के लिए लड़कियों को लाते हैं और होटल वाले सब कुछ जानते हुए भी पाप कमा रहे हैं। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में तो एक नाबालिग लड़की से एक अय्याश युवक ने बलात्कार कर डाला। यह बलात्कार किसी जंगल में नहीं बल्कि एक होटल में हुआ है जिसका ब्रांड नाम अय्याशी के लिए आम आदमी जानता है।        बात है राजेंद्र नगर में खुले एक oyo होटल की। इस होटल के संचालक पर आरोप है कि वह अपनी कमाई की खातिर जानबूझकर अय्याशी के लिए लोगों को एक-दो घंटे के लिए कमरा बुक करा करता है और मोटी कमाई के साथ समाज में व्यवहार पुरुष रहा है। इस होटल में अय्याशी नहीं हुई बल्कि एक नाबालिग लड़की का बलात्कार हुआ है। उस किशोरी की चीत्कार न उस अय्याश युवक को झकझोर सकी न होटल मालिक का प्रबंधन और होटल की दीवारें उसके साथ हुई जुल्म और ज्यादती का प्रतिकार कर सकीं। समझने वाली बात है की यह बलात्कार नाबालिक लड़की के साथ किसी जंगल में नहीं हुआ बलकी एक तथाकथित होटल में हुआ

है तो यूक्रेन और रूस के मध्य तुरंत युद्ध विराम हो और शांति क़ायम हो।

  वैश्विक स्तर पर कोविड महामारी की जन स्वास्थ्य आपदा चल रही है ,   पर जब अस्पताल पर बमबारी हो रही हो तो ऐसे में स्वास्थ्य सुरक्षा की बात करना कितना बेमायने है। यदि स्वास्थ्य सुरक्षा प्राथमिकता है तो यूक्रेन और रूस के मध्य तुरंत युद्ध विराम हो और शांति क़ायम हो। संवाद से समस्याओं का हल निकले क्योंकि युद्ध से समस्याएँ सुलझती नहीं बल्कि और जटिल हो जाती हैं।   हालत इतने ख़राब हैं कि बच्चों के अस्पताल भी सुरक्षित न रहें। ऐम्ब्युलन्स हो या क्लिनिक ,  अस्पताल हो या स्वास्थ्यकर्मी या ज़ख़्मी लोग या अन्य रोगी ,  सब पर बमबारी हो गयी। इन स्वास्थ्यकर्मी या ज़ख़्मी लोगों या रोगियों पर हमला करने से क्या रूस और यूक्रेन की समस्या हल हो जाएगी ?  स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त करने से न सिर्फ़ वर्तमान बल्कि भविष्य भी अंधकारमय हो रहा है। इसीलिए पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने यह स्पष्ट कहा था कि स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला करना  “ वार क्राइम ” ( युद्ध अपराध) है ,  यानि कि युद्ध के दौरान एक संगीन अपराध है। इसीलिए  2016  में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव संख्या  2286  को पारित किया

*हालिया इलेक्शन के नतीजे जम्हूरियत की रूह के ख़िलाफ़ हैं*

 ‘ तू हाए गुल पुकार मैं चिल्लाऊँ हाए दिल’* *कलीमुल हफ़ीज़* *डॉक्टर की एक ग़लती इंसान को मौत के मुँह में धखेल देती है, जज की एक ग़लती फाँसी के तख़्ते पर पहुँचा देती है लेकिन वोटरों की एक ग़लती कई नस्लों तक तकलीफ़ देती है। इत्तिफ़ाक़ से भारत में आज़ादी के बाद से यही कुछ हो रहा था और इस बार भी वही हुआ। मुसलमानों ने अपने पिछले तज्रिबों से कुछ नहीं सीखा। वे एक बार फिर उन तथाकथित सेक्युलर पार्टियों की इज़्ज़त बचाने के लिए जान पर खेल गए, जो पार्टियां लगातार मुसलामानों की इज़्ज़त व आबरू से खेलती रही हैं।* *इस हक़ीक़त से किसको इनकार है कि हमारे मौजूदा पिछड़ेपन की असल ज़िम्मेदार कांग्रेस है। इसके बावजूद मुसलमान कांग्रेस का जनाज़ा अपने कन्धों पर उठाए हुए हैं। केवल इसलिये कि इनके बाप-दादा कांग्रेसी थे। कौन नहीं जानता के मुज़फ़्फ़र नगर दंगों समेत सैंकड़ों साम्प्रदायिक दंगों में समाजवादी पार्टी का हाथ रहा है, लेकिन मुसलमान उसी के पीछे नियत बाँधे खड़े हैं। बसपा और राष्ट्रीय लोकदल के बीजेपी प्रेम को कौन नहीं जानता है? मगर मुसलमान करोड़ों रुपये का टिकट भी बसपा से ख़रीद रहा है, करोड़ों रुपये ख़र्च कर रहा है इसके बावजूद बहन जी की ग

समाजवादी पार्टी ने किया एमएलसी उम्मीदवारों का ऐलान

  लखनऊ :  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने निकाय चुनाव के अपने 18 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने संगठन के साथ बैठक करके आगामी निकाय चुनाव के विधान परिषद उम्मीदवारों का ऐलान किया। बता दें स्थानीय निकाtय कोटे की 36 सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं, 6 जुलाई के पहले विधायक कोटे की 15 सीटों पर भी चुनाव होना है। प्रत्याशियों की सूची बाराबंकी: राजेश कुमार यादव-इलाहाबाद: बासुदेव यादव-खीरी: अनुराग वर्मा जौनपुर: मनोज कुमार-बस्ती, सिद्धार्थनगर: संतोष यादव-गोरखपुर, महाराजगंज: रजनीश यादव झांसी, जालौन, ललितपुर: श्यामसुंदर सिंह लखनऊ, उन्नाव: सुनील कुमार सिंह रामपुर, बरेली: मशकूर अहमद रायबरेली: वीरेंद्र शंकर सिंह-फैजाबाद: हीरालाल यादव आजमगढ़, मऊ: राकेश कुमार यादव मथुरा, एटा, मैनपुरी: उदयवीर सिंह-बहराइच: अमर यादव वाराणसी: उमेश-पीलीभीत, शाहजहांपुर: अमित यादव प्रतापगढ़: विजय बहादुर यादव आगरा, फिरोजाबाद: दिलीप सिंह यादव 36 सीटो पर होंगे चुनाव स्थानीय निकाय कोटे की 36 सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिय

उत्तर प्रदेश में ईवीएम द्वारा घोटाले से बनी सरकार के समर्थकों का शुरू हो गया आतंक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के नारे बुलंद निंदनीय लोकतंत्र पर हमला--गादरे*

  दिल्ली:-13 अगस्त 1980, ईद का दिन। मुरादाबाद की ईदगाह में नमाज पढते हजारो मुसलमानो पर पीएसी ने गोलियां बरसाई। चार सौ से ज्यादा मुसलमानो की मौत। उस पर मूवी क्यों नही ? 18 फरवरी 1983 आसाम के नेली मे दस हजार से ज्यादा मुसलमानो की हत्या पुलिस और दंगाईयो ने मिलकर की। उस पर मूवी क्यों नही ? 21 मई 1987 मेरठ के हाशिमपुरा मोहल्ले मे पचास मुसलमानो को पीएसी ने जंगल मे ले जाकर एक नहर के किनारे लाईन मे खडा करके गोली मारी। उस पर मूवी क्यों नही ? 1984 मे दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर साठ सिख फौजियों को बोगी से निकालकर, केरोसिन डालकर भीड ने जला दिया । शूद्रों की मूवी को क्यों नहीं सो गया जा रहा आज तक ब्राह्मणों द्वारा 4000 साल से पिछड़ी जातियों पर अनेक अत्याचार किए जा रहे हैं और बैंडिट क्वीन माननीय फूलन देवी की मूवी को क्यों नहीं चलने दिया आज एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी पर टुकड़ों टुकड़ों में हमले किए जा रहे हैं उधर इस्लामोफोबिया जबरदस्त तरीके को देखने को मिल रहा है क्या यही प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राज्यपाल उपराष्ट्रपति के होते हुए एक लोकतंत्र में ऐसा संभव है? उस पर मूवी क्यों नही ? पण्डितों को 8 साल मे भी

बहुजन मुक्ति पार्टी का सिपाही बनकर काम करना हर भारतीय के बस की बात नही--गादरे

बहुजन मुक्ति पार्टी के जिन्दा दिल क्रांतिकारी राजुद्दीन गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि कुछ  निठल्ले हमारा मज़ाक बना रहे हैं उनको हम सबको कह देना चाहते हैं कि हमारे सिवा मेरठ की धरती पर किसी और ने पिछले 4 सालो में संघर्ष नहीं किया है। जो भी वोट मिले मेरे लिए लाखो की तादाद मे है। बाकी हमें गम नही वोट मिले न  मिले कोई फर्क नहीं पड़ता हम राजनीति नही व्यवस्था परिवर्तन के लिए सही विचार धारा लोगों मे पहुँचाकर मुख्य उद्देश्य से बहुजनो के हक अधिकार दिलाने के लिए मूल निवासियों के सम्मान में मैदान मे हैं। आज शहर की हर गली में लोग नाम जानते हैं, इतना बहुत है। पड़ोस के ज़िलों में भी लोग जानते हैं, बहुत है। किसी में दम नहीं था कि सरकार में उसी के विधायक से खुलकर गरीबो के लिए लड़ने को गरीब बिक जाये तो ये उसकी समस्या है। कुछ हमारे भी मज़े ले रहे हैं, उनको भी कहना चाहूँगा तुम जैसो की वजह से सही लीडरशिप नहीं खड़ी होती बाकी हमारी बराबरी की तुम्हारी औकात नहीं है। कुछ बिरादरी के लोग मेरे साथी भी मज़ाक बना रहे हैं, उनको कह देना चाहता हूँ कि मर्यादा में रहना चाहिए। हमको लड़ने का नशा रहता है, इतना जान लेना। बाकी बोल

हत्या करने वाला 01 वांछित अभियुक्त मय आला कत्ल के गिरफ्तार

दिनांक 12.03.22 थाना मोदीनगर हत्या करने वाला 01 वांछित अभियुक्त मय आला कत्ल के गिरफ्तार श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन कुमार के कुशल निर्देशन में चलाये गये वाछित अभियुक्तो के विरुद्ध अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ईरज राजा महोदय के निर्देशन में एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी मोदीनगर श्री सुनील कुमार के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मोदीनगर द्वारा मु0अ0स0 124/22 धारा 302 भादवि मे वाछित अभियुक्त शिवा पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम बेगमाबाद मोदीनगर गाजियाबाद को मय आला कत्ल एक अदद कैंची सहित दिनांक 12.03.22 समय10.35 बजे तिबडा रोड पैट्रोल पम्म के पास से गिरफ्तार किया गया है। सक्षिप्त विवरण--- कल दिनांक 11.03.22 को बेगमाबाद मे महेन्द्र पुत्र कालूराम निवासी बेगमबाद जो कि शाम 7 बजे अपने घर जा रहा था। अभि0 शिवा ने पैसे उधार मागे महेन्द्र द्वारा न देने पर झगडा किया और कैंची से उसके गले मे चोट मार दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। अभि0 को मय आलाकत्ल गिरफ्तार किया गया। मृतक का नाम पता1. महेन्द्र पुत्र कालूराम निवासी ग्राम बेगमाबाद थाना मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 45 वर्ष नाम

श्रीनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग माफिया कार्टेल का भंडाफोड़ किया। भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया।

*12 मार्च 2022*  श्रीनगर पुलिस ने नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए नशीली दवाओं के तस्करों पर चाबुक लगाई है और पांच (5) कुख्यात अंतर-राज्यीय ड्रग पेडलर्स को पैंतीस हजार (35,000) स्पास्मो प्रॉक्सीन कैप्सूल और नशीले पदार्थों की ₹ 70200 की आय के साथ गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार व्यक्ति हैं:  1) तारिक अहमद वांगो पुत्र अब खालिक निवासी चिंकराल मोहल्ला श्रीनगर।  2) मंजूर अहमद मीर पुत्र गुलाम मोहम्मद मीर, 3) मोहम्मद इकबाल मीर पुत्र नूर मोहम्मद मीर, 4) तारिक अहमद सोफी पुत्र मोहम्मद अफजल सोफी तेंगपोरा बाईपास श्रीनगर के सभी निवासी,  5) मुदासिर अहमद शेख @ विक्की पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी ज़ैंदर मोहल्ला।  उन्हें एक वाहन संख्या HR26 BA-5606 से गिरफ्तार किया गया था, जिसमें वे करलखुद पुलिस स्टेशन द्वारा करालखुद में SRTC पुल के आसपास इन कुख्यात ड्रग पेडलर्स की आवाजाही के बारे में एक विशिष्ट इनपुट के बाद यात्रा कर रहे थे। हम अवैध खेप की डिलीवरी के लिए इन पेडलर्स को दूसरे जिले की ओर ले जा रहे हैं। यह उल्लेख करना उचित है कि *तारिक अहमद वांगो* श्रीनगर जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों

भाजपा नेत्री रोशनी खान के कार्यलय पर मिठाई खिलाकर भाजपा की जीत का जश्न मनाया

 बहेड़ी से अनीता देवी कि रिपोर्ट  उत्तर प्रदेश जनपद बरेली विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर,भाजपा नेत्री रोशनी खान के कार्यलय पर एक समारोह हुआ जिसमें एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भाजपा की जीत की खुशी मनाई।तथा जमकर आतिशबाजी  की गयी। इस मौके पर रोशनी खान ने कहा कि  बरेली  के मतदाताओं ने  भाजपा पर भरोसा जताया है  और भाजपा को जिताया है।  इस मौके पर भाजपा नेत्री रोशनी खान,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बरेली के जिलाध्यक्ष श्री परवेज मियां, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री श्री निहाल खान, मंडल अध्यक्ष साहिल खान, हाजी आमिर ठेकेदार, स्वर्गीय बुंदन खान जी के बेटे श्री पप्पू खान, सरताज कुरैशी, बाबू मंसूरी, जकीरूददीन, वली अहमद, हाजी गौस मोहम्मद, शाहरुख खान समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पुलवामा जिले के दलीपोरा इलाके का एक 22 वर्षीय युवक लापता

 दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के दलीपोरा इलाके का एक 22 वर्षीय युवक शनिवार को अपने परिवार के साथ उसकी वापसी की वर्चुअल अपील कर पिछले 2 दिनों से लापता है. दलीपोरा पुलवामा निवासी फारूक अहमद हाफिज का बेटा अजाज अहमद हाफिज गुरुवार को लापता हो गया और अभी तक नहीं लौटा है.

नया आधार कार्ड वे शुद्धिकरण करवाने क़ा कार्य चल रहा है इलाहाबाद इंडियन बैंक बिनोली रोड सरधना में

साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना नया आधार कार्ड व आधार कार्ड को सही कराने के लिए इलाहाबाद इंडियन बैंक बिनोली रोड सरधना में कार्य चल रहा है  ( विशाल बर्मन ) ने यह जानकारी दी है जिस किसी को भी अपना नया आधार कार्ड बनवाना हो वे आधार कार्ड में अपना नाम जन्म की तारीख व अपना पता सही कराना हो  सुबह 10:00 बजे.वे.शाम. 04:30 बजे तक इलाहाबाद इंडियन बैंक बिनोली रोड सरधना मैं संपर्क. कर अपना नया आधार कार्ड वे शुद्धिकरण करवा सकते हैं। संपर्क सूत्र ( विशाल बर्मन ) 9761589195