Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

एआईएमआईएम विधानसभा अध्यक्ष मौलाना नाज़िम उल क़ादरी ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन|

 एआईएमआईएम विधानसभा अध्यक्ष मौलाना नाज़िम उल क़ादरी ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन| बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन बहेड़ी वॉर्ड नंबर 24 भावी सभासद प्रत्याशी मोहम्मद उमर साहब के चुनाव कार्यलय पर बहेड़ी नगर अध्यक्ष ज़फर इदरीसी की अध्यक्षता में उद्घाटन का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष मौलाना नाज़िम उल क़ादरी साहब ने रिविन काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया। विधानसभा कार्यकारिणी मौलाना फैज़ान रज़ा मरकज़ी साहब ने अपने विचार से कार्यालय पर मौजूद सेंकड़ों लोगों को संबोधित किया, और मजलिस के  मिशन से सभी को आगाह किया। बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष मौलाना नाज़िम उल क़ादरी सहाब ने सभी को बैरिस्टर असदुद्दीन उवैसी साहब का पैगाम पहुँचाया। कार्यालय पर उपस्थित सभी लोगों ने बैरिस्टर असदुद्दीन उवैसी साहब से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी छोड़कर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी में शामिल हुए और मजलिस के प्रत्याशी को जितने का संकल्प लिया।  बहेड़ी नगर अध्यक्ष ज़फर इदरीसी ने अज़ीज़ अहमद सिद्दीकी निवासी मोहल्ला शेर नगर को बनाया नगर स

पीलीभीत के मोहल्ला हिदायत नगर भूरे खां स्थित खानका ए अमानतिया में 26 से 28 अक्टूबर के बीच मनाया जा रहा है उर्स अमानत-ए-आला हज़रत|

 पीलीभीत के मोहल्ला हिदायत नगर भूरे खां स्थित खानका ए अमानतिया में 26 से 28 अक्टूबर के बीच मनाया जा रहा है उर्स अमानत-ए-आला हज़रत| पीलीभीत से डॉक्टर इब्राहिम कुरैशी की रिपोर्ट,  पीलीभीत- उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के मोहल्ला हिदायत नगर, भूरे खां में स्थित खानका-ए-अमानतिया के सज्जादा नशीन हजरत कारी रज़ा-ए-रसूल ने जानकारी देते हुए बताया कि 26,27,28 अक्टूबर 2022 से सालाना उर्से अमानत-ए-आला हजरत का आगाज़ हो चुका है। जिसमें 26 अक्टूबर को बाद नमाज़-ए-फज्र  कुर्आन ख्वानी दिन में हल्का-ए-जिक्र के साथ-साथ बाद नमाज़-ए-इशां मीलाद ख्वानी की गई।  आगे 27 अक्टूबर को बाद नमाज़-ए-इंशा आल इंडिया नातिया मुशायरे का आयोजन होगा। जिसमें हिन्दुस्तान के कई मशहूर शायर हजरात शिरकत करेंगे ,28 अक्टूबर शुक्रवार दोपहर 02:38 बजे सरकार आला हज़रत बरेलबी के कुल की रस्म अदा की जायेगी। 28 अक्टूबर की रात बाद नमाज़-ए-इंशा तकरीरी कान्फ्रेंस का आयोजन होगा। जिसमें हिन्दुस्तान की बड़ी व मशहूर दरगाहों के सज्जादा नशीन तशरीफ़ लगायेंगे, जैसे  बरेली, कचौचा, कालपी, महरारा, अजमेर, कलियर शरीफ आदि दरगाहों व खानकाहों के सज्जादाओं की मौज

आज एसपीएल 3 मे सुल्तान वॉरियर्स ने एस एस जी टीम को 5 विकेट से हराया ।

सरधना 25/10/2022 आज एसपीएल 3 मे सुल्तान वॉरियर्स ने एस एस जी टीम को 5 विकेट से हराया । सरधना के मंडी ग्राउंड मे चल रहे एसपीएस 3 सरधना प्रिमियर लीग मे आज सुल्तान वॉरियर्स का मैच एस एस जी टीम से हुआ ।  टॉस जीतकर एस एस जी पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 वे ऑवर में 137 पर आल आउट हो गयी। जिसका पीछा करते हुए टीम सुल्तान वॉरियर्स  ने 19 ऑवर 1 बॉल पर 140 रन बनाकर जीत लिया। सलमान खतौली की शानदार आल राउंड प्रदर्शन  1 विकेट और 14 बॉल में तेज तरार  29 रन की पारी को देखते हुए मैन ऑफ दा मैच चुना गया। जिसमे सुल्तान टीम स्पोटर मास्टर  इनाम सर की तरफ से 500 रूपए और सिराजुद्दीन मलिक की तरफ से मैंन आफ दा मैच ट्रॉफी और 500 रूपए सलमान खतौली को दिए गए। इस अवसर पर टीम ऑनर और कप्तान जावेद सईद, कोच महराज अंसारी, स्पोन्सर्ड एवं सपोटर राशिद कुरैशी (आइका हैल्थ), ज़िया उर रहमान, साजिद मलिक, शौकीन मलिक, आकिब मिर्जा, शहजाद मिर्ज़ा आदि शामिल रहे। शानदार टूर्नामेंट करा रहे एसपीएल कमेटी के सदस्य खलीक भाई, शाहनवाज कुरैशी,  पीयूष भाई, फरमान अंसारी, शाहवेज अंसारी, शाहनवाज भाई, फैजान आदि शामिल रहे।

दीपावली के शुभ अवसर पर गुल फाउंडेशन ने गरीबों में उपहार देकर बांटी खुशियां

 दीपावली के शुभ अवसर पर गुल फाउंडेशन ने गरीबों में उपहार देकर बांटी खुशियां गुल फाउंडेशन ने गरीब, असहाय व जरूरतमंद कई परिवारों को उपहार बांटे लखनऊ, 24 अक्टूबर 2022: दीपावली के शुभ अवसर पर गुल फाउंडेशन के द्वारा गरीब, असहाय व जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उन्हें गिफ्ट पैक के रूप में दीपावली का उपहार दिया गया। गुल फाउंडेशन द्वारा खाद्य सामग्री, मिठाई व बच्चों के लिए खिलौने बांट कर कई परिवारों के चेहरे पर खुशी लाने का सरहानीय कार्य किया। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुले राणा सईद ने कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर गुल फाउंडेशन ने गरीब, असहाय व जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उन्हें गिफ्ट पैक के रूप में दीपावली का उपहार दिया, जिसमें खाद्य सामग्री, मिठाई व बच्चों के लिए खिलौने बांट कर कई परिवारों के चेहरे पर खुशी लाने का कार्य किया गया। आपको बताते चलें गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुले राणा सईद अपने सामाजिक कार्यों के लिए राजधानी लखनऊ में पहचानी जाती है, सभी धर्मों के सभी पर्वों पर गरीब असहाय मजदूर और मजबूर किस्म के लोगों की मदद के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी गुल फाउंडेशन की अध्यक्षा का बहुत बड

मौहल्ला तकिया कैत मैं संपूर्ण टीकाकरण का कैंप लगाया गया।

  सरधना(मेरठ) के मौहल्ला तकिया कैत मैं संपूर्ण टीकाकरण का कैंप लगाया गया। जिसका, हाजी रहीश निज़ाम अंसारी पूर्व चेयरमैन, इरफ़ान उज्ज जमा,  ने संयुक्त रुप से फीता काट कर उद्घाटन किया। निज़ाम अंसारी चेयरमैन ने कहा हम लगातर लोगो को जागरुक कर रहें है के 5 साल तक के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण  हर हाल में करवाएं। साथ ही पोलियों की दवा भी रेगूलर पिलवातें रहें। जिसमे अर्बन हेल्थ पोस्ट सेंटर कि श्रीमती रीतू एनम व बिंदिया आशा का मुख्य रुप से सहयोग रहा।  ओर अब जगह जगह कोरोना डोज के लिए भी लोगो को जागरूक व कोरोना वैक्सीनेशन  कैप लगाने का कार्य करा चल रहा है। इस तरह के कैंप शाहवेज अंसारी चेयरमैन पुत्र डॉक्टरों के सहयोग से सरधना नगर में लगातार लगवाते रहते हैं।जिनकी नगर व आस पास क्षेत्र के लोग भी सराहना करते हुए नज़र आते हैं। मुन्ना मेंबर, साकिर मेंबर, ज्या रहमान पूर्व मेंबर, सकील, सईद कुरैशी, नाजिम अंसारी, रियाजुद्दीन मिर्ज़ा, मकसूद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

जहानाबाद थाना पुलिस ने हत्या की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त हत्या आरोपियों को मैं आलाक़त्ल चाकू सहित किया गिरफ्तार|

पीलीभीत के थाना जहानाबाद थाना जहानाबाद पुलिस ने हत्या की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त हत्यारोपियों को मय आलाकत्ल चाकू सहित किया गिरफ्तार दिनांक 21,10,2022  पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवन मोहन त्रिपाठी पीलीभीत के कुशल निर्देशन तथा  क्षेत्राधिकारी सदर सतीश के पर्यवेक्षण में थाना जहानाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 454/22 धारा 302 भादवि के वांछित अभि0गण 1.शिवशंकर उर्फ चानुक पुत्र मुन्नालाल 2.सोनू पुत्र शिवशंकर निवासीगण ग्राम शाही थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत 3.एक अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी एंव बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मय हमराही पुलिस बल के साथ रवाना होकर क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि थाने पर पंजीकृत मुकदमे से सम्बंधित अभि0गण 1. शिवशंकर उर्फ चानुक पुत्र मुन्नालाल, 2.सोनू रस्तोगी पुत्र शिवशंकर उर्फ चानुक निवासी ग्राम शाही थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत ब्लांक ललौरीखेड़ा के सामने खड़े होकर किसी का इन्तजार कर रहे हैं यद

जहानाबाद पुलिस द्वारा तत्परता से तलाश की गई तो अभिषेक का शव ग्राम खमरिया पुल मेन रोड से लगभग 500 मीटर दूरी पर एक गन्ने के खेत में मिला मृतक अभिषेक के शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं|

पीलीभीत के थाना जहानाबाद आज दिनांक 20.10.2022 को थाना जहानाबाद में ग्राम शाही के निवासी अभिषेक उम्र करीब 16 वर्ष जो ग्राम खमरियापुल पर मोटरसाईकिल रिपेयर की दुकान करता था। कल दिनांक 19.10.2022 को शाम के समय अपनी परिचितो के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर अपनी खमरियापुल वाली दुकान से आया था। और घर वापस नहीं पहुँचा जिसके सम्बंध में आज सुबह पुलिस को अभिषेक की मोटरसाईकिल खड़ी होने की सूचना मिली जिस पर थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा तत्परता से तलाश की गयी तो अभिषेक का शव ग्राम खमरियापुल मैन रोड से लगभग 500 मीटर दूरी पर एक गन्ने के खेत में मिला। मृतक अभिषेक के शव पर गम्भीर चोटे के निशान है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मृतक के परिजनों द्वारा रंजिश के कारण हत्या होना बताया है। घटना के सम्बंध में सभी पहलुओं पर गहनता से जाँच की जा रही है। घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु  द्वारा दो टीमों का गठन किया गया है पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार प्रभु की बाइट हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट

SPL 3 में आज बेहद रोमांच भरा मैच देखने को मिला। सासे रोक देने वाला मैच था आज।

 सरधना की टीम सुल्तान वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए। जिसमे सारिक कालन्द ने 45 रन और फैसल अल्वी मेरठ ने 43 बनाये और कमेला बुल्फ टीम 20 ऑवर में 159 ही बना पाई। लास्ट के ऑवर में कमेले की टीम को 4 रन चाहिए थे जीत के लिए।जबकी लास्ट ऑवर 20 वा ऑवर डाल इरशाद मलिक ने  only 1 रन दिया और इस तरह सुल्तान वॉरियर्स ने मैच 3 रन से जीत लिया। मैन ऑफ दा मैच इरशाद मलिक 4 ऑवर 3 विकेट । जिन्हें टीम ऑनर or टीम कैप्टन जावेद सईद ने कैश प्राइज देकर सम्मानित किया और महराज अंसारी ने भी इरशाद मलिक को केश प्राइज देकर सम्मानित किया जो टीम कोच भी है। और चेयरमैन प्रतियाशी सिराजुद्दीन मलिक की तरफ से ट्रॉफी देकर इरशाद मलिक को सम्मानित किया ।टीम स्टाफ साथ रहा। सहजाद मिर्जा टीम सलेक्टर है, आकिब मिर्जा ,ziya उर रहमान ,साजिद मलिक, राशिद कुरेशी , और spl कमेटी शानदार काम कर रही है लाजवाब टूर्नामेंट चल रहा है ये। जिसमे फरमान अंसारी, खलीक भाई, पीयूष भाई, शाहवेज अंसारी ,

जनहित एवं स्वास्थ समिति के द्वारा मोहल्ला कुम्हारां में एक कैंप लगाकर लोगों को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया गया।

खलील शाह की रिपोर्ट सरधना(मेरठ) मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित चेयर पर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी ने बताया कि 20 तारीख तक वोट पुनरीक्षण अभियानचल रहा है तथा यह केवल सरकार और बी एल ओ की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हम सब को भी आगे बढ़ चढ़कर इस काम में सहयोग करना चाहिए और सभी लोगों का वोट बनवाकर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना चाहिए ।शिक्षक  दीपक शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर चुनाव में ऐसी कोई ना कोई घटना मीडिया के जरिए देखने को मिलती है जब किसी वार्ड मोहल्ले या गली की सभी वोट वोटर लिस्ट में नहीं मिलती या किसी व्यक्ति विशेष की वोट नहीं मिलती है तब इसे षड्यंत्र के रूप में प्रचारित किया जाता है। उस समय हंगामा करने  का कोई लाभ नहीं है और ना ही वोट बनना संभव होता है ।लेकिन आज सभी के पास यह अवसर मौजूद है कि अपने अपने बीएलओ से फार्म भरवा कर अपना वोट बनवाएं स्वयं फार्म भरकर भी बीएलओ के हस्ताक्षर करा कर नगर पालिका में भी जमा किए जा सकते हैं ।जनहित सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल मिर्जा ने बताया कि समिति लगातार इस राष्ट्रीय कार्य में लगी हुई है और कई दिनों से विभिन्न मोहल्ल

पीलीभीत के थाना अमरिया गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कुख्यात अपराधियों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति को जप्त किया जा रहा है|

 पीलीभीत, दिनांक 17.10.2022  को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 231/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कुख्यात अपराधियों द्वारा अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति के जब्तीकरण के संबंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के आदेशानुसार एवं  अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवन मोहन त्रिपाठी  के निर्देशन में गैंग बनाकर गौवंशीय पशुओं का वध कर उनके मांस को बेच कर अवैध रूप से धन अर्जित करने वाले अपराध में गैंग लीडर रियाज अहमद व गैंग सदस्य  फईम पुत्र सलीम व इस्तिखार उर्फ बब्लू पुत्र नियाज अहमद एवं यासीन उर्फ गुड्डू पुत्र अली हुसैन निवासीगण ग्राम धुंधरी थाना अमरिया सक्रिय सदस्य के रूप में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते है इनके द्वारा सामूहिक व व्यक्तिगत रूप से गौवध निवारण अधिनियम व अन्य आपराधिक कृत्य कर अर्जित धन से ग्राम धुंधरी थाना अमरिया विभिन्न सम्पत्तिया अर्जित की हैं। गैंग लीडर व गैंग सदस्यों के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक अमरिया के द्वारा अवैध अचल संपत्ति के बारे में जानकारी कर रिपोर्ट अंतर्गत धारा

जनपद पीलीभीत की कोतवाली बीसलपुर पुलिस द्वारा 6 शातिर चोरों को चोरी की छह मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल|

 जनपद पीलीभीत दिनांक 18,10,2022 थाना बीसलपुर पुलिस द्वारा 06 शातिर चोरों को 02 अवैध तमंचा मय 04 कारतूस व चोरी की 06 मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक पीलीभीत महोदय श्री दिनेश कुमार पी0 व अपर पुलिस अधीक्षक ,पवित्र मोहन त्रिवाठी जनपद पीलीभीत के कुशल निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी बीसलपुर के पर्यवेक्षण में वर्तमान मे वांछित अपराधो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बीसलपुर पुलिस द्वारा दिनांक 17.10.2022 को मु0अ0सं0 610/2022 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 623/2022 धारा 379 भादवि मे प्रकाश मे आये अभियुक्त गण 1. सचिन पुत्र कृष्णपाल  2. ओपेन्द्र सिंह पुत्र श्री ऋषिपाल  3. विपिन कुमार पुत्र कुवंरसैन निवासी गण ग्राम गोवल पतिपुरा थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को मय 06 मोटरसाइकिल मय 02 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोरके भडरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर 1. मु0अ0सं0 624/2022 धारा 411/414/465 भादवि व 41/102 सीआरपीसी 2. .मु0अ0सं0 625/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बीसलपुर पीलीभीत 3. मु0अ0सं0 626/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना

पीलीभीत की तहसील अमरिया में चल रहा है रामलीला निकाली गई श्री राम बरात

मेला श्री राम लीला अमरिया में आज निकली गई श्री राम बरात अमरिया पुलिस थाना एसएचओ कमलेश कांत वर्मा एवं थाना पुलिस बल श्री राम लीला बारात में मौजूद रहे। दिनांक 16,10,2022 रामलीला ग्राउंड अमरिया सेश्री राम लीला पीलीभीआरत की तहसील अमरिया में चल रहा है जिससे आज श्री राम बारात निकाली गई जिसमें मोहल्ला अंबेडकरनगर से होकर मेन बाजार से शिव मंदिर गुप्ता मोहल्ला से होकर कश्य मोहल्ले से जाकर थाना अमरिया से होकर मीना बाजार से तहसील अमरिया होकर वापस ब्लॉक अमरिया मेन रोड हरिद्वार नेशनल हाईवे रोड पर होते हुए श्री रामलीला ग्राउंड में आएगी इसमें श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, महामंत्री श्याम बिहारी गौतम, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष किशोरी लाल सागर, संरक्षक सुनील कुमार गुप्ता, संरक्षक बाबूराम गिरी , संरक्षक राजेंद्र गुप्ता, मेला प्रबंधक आशीष गुप्ता, मेला प्रबंधक विजय गुप्ता, मंत्री बेनी राम सागर, सदस्य कमल गुप्ता, सदस्य महेश गुप्ता, सदस्य मुंशीलाल सागर, सदस्य विशाल गुप्ता, सदस्य श्रीमती मीना मौर्य, सदस्य अनिल गुप्ता, सदस्य रोहित गुप्ता कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे हम करे

पीलीभीत के अमरिया तहसील में फर्जी हॉस्पिटलों द्वारा मरीजों की जान के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ स्वास्थ्य विभाग मौन है, आखिर क्यों?

पीलीभीत की तहसील अमरिया में फर्जी हॉस्पिटल चला जा रहे हैं धांधली से दिनांक 16,10,2022 पीलीभीत की तहसील अमरिया में बगैर रजिस्ट्रेशन से हॉस्पिटल चलाए जा रहे हैं और जिस में गर्भवती महिलाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है एक हॉस्पिटल ऐसे ही एक सामने आया जिस हॉस्पिटल का नाम जीवनदीप हॉस्पिटल है अमरिया पुल से बहेडी वाले रोड पर है जो डॉक्टर है उसका नाम अमित वर्मा है वह अपने आपको एमबीबीएस बताता है उसने ही कल गर्भवती महिलाओं के साथ में खिलवाड़ कर रहा है जैसे कल हमने देखा की दो लेडीस गर्भवती महिलाओं की बड़े ऑपरेशन से डिलीवरी की गई जब हमने कहा कि यह आपके पास कौन सी डिग्री है जो आप ऑपरेशन कर रहे हैं यह तो सर्जन करते हैं तो दूसरा डॉक्टर यह बोला कि हमारे पास सब डिग्री है हमारा रजिस्ट्रेशन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां से रजिस्ट्रेशन हमारा है हम पक्के पर बैठे हुए हैं हमारा कोई भी नहीं कुछ बिगाड़ सकता यह जीवनदीप हॉस्पिटल लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और इसमें जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है इसमें हमने सीएससी अमरिया प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह को फोन किया उन्होंने कहा कि इसको एसीएमओ हरिदत्

जिला अधिकारी पीलीभीत एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी की उपस्थिति में तहसील अमरिया में संपन्न हुआ समाधान दिवस,

पीलीभीत की तहसील अमरिया में दिनांक 15,10,2022 समाधान दिवस मनाया गया जिसमें अमरिया के उप जिलाधिकारी सौरव यादव एवं तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता मैं आज तहसील अमरिया में संपूर्ण दिवस लिया जनता की समस्याएं सुनी जिसमें 3 शिकायतें आई उसका अभी निस्तारण नहीं किया गया है और राजस्व विभाग अधिकारी बाल विकास अधिकारी कृषि विभाग अधिकारी सब उपस्थित रहे और पुलिस अमरिया एसएचओ कमलेश कांत वर्मा भी मौजूद रहे हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हुए ऑनलाइन फ्राड में गई धनराशि धन राशि ₹39990 साइबर क्राइम सेल पीलीभीत द्वारा कराई गई वापस|

पीलीभीत दिनांक 15,10,2022 मिले पैसे तो वापस लौटी मुस्कान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हुए ऑनलाइन फ्रॉड में गयी धनराश(कुल 39990/- रू0) को साइबर क्राइम सेल पीलीभीत ने कराया वापस जनपद पीलीभीत में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत, श्री दिनेश कुमार पी0 द्वारा जनमानस को समय-समय पर जागरुक किया जा रहा है साथ ही साइबर क्राइम सेल पीलीभीत को आवश्यक/त्वरित वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 05.10.2022 को आवेदक श्री मो0 नाजिम पुत्र श्री रियाज मो0 निवासी मो0 गनेशगंज थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि आवेदक के फोन पर अज्ञात मो0नं0 से आये मैसेज(लिंक) के माध्यम से खाते में पैन कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर आवेदक के क्रेडिट कार्ड से *कुल 39990/- रू0 धोखाधड़ी कर ठग लिये गये हैं उपरोक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु पीलीभीत द्वारा साइबर क्राइम सेल पीलीभीत को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साइबर क्राइम सेल पीलीभीत द्वारा आवेदक के दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स

शनिवार को तीसरे सरधना प्रीमियम लीग का आगाज़ हुआ

 Report By:khaleel shah  शनिवार को सरधना प्रीमियम लीग का महा आयोजन का आगाज़ हुआ जिसका उद्घाटन एससीबी अध्यक्ष  बांके पॉवर  ने फीता काटकर किया। जिसमें एंपायर सलीम कुरैशी व सुनील जैन ने टॉस करा कर मैच को विधिवत रूप से शुरू कराया।  उद्घाटन मैच कमेला बुल्स एवं रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें कमेला बुल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फ़ैसला किया, जहां रॉयल चैलेंजर्स ने पहले खेलते हुए 15 ओवरो ऑल आउट होने पर  केवल 67 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें रनों का पीछा करते-करते कमेला बुल्स ने 2 विकेट खोने पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। कमेला बुल्स ने उक्त मैच को 8 विकेट से जीता। कमेला बुल्स के जावेद नेता को मैन ऑफ द मैच चुना गया।  इस मौके पर समाज सेवी सूर्यदेव त्यागी, मिर्ज़ा इस्माईल, वीरेंद्र चौधरी, सिराजुद्दीन मलिक, सुभाष चावरिया, संजीव गुप्ता, मेहराज अंसारी, राशिद कुरैशी, जिशान कुरैशी हाजी कयामुद्दीन, इमरान ठाकुर, रिहान मलिक, सोकिन बेताब, जोर्ज स्टीफन, डॉ सोनू, जाहिद कुरैशी, हकीम रहीश, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सरधना एसपीएल अध्यक्ष शाहवेज अंसारी,  आयोजक फरमान अंसारी व खलीक अहमद,महामंत्री पियू

*सरधना प्रीनियम लीग 3 की तैयारी जोरो पर शनिवार को होगा मंडी ग्राइंड सरधना मैं क्रिकेट के महा संग्राम का आयोजन।*

सरधना। प्रीमियम लीग तृतीय संस्करण  की तैयारी में एसपीएल कमेटी एवं आयोजकों ने पूरी तरह से जान झोंक दि है,  शुक्रवार को ग्राउंड को पूरी तरह सजा दिया गया है जिसमें शनिवार को पहला मुकाबला पिछली बार की विजेता कमेला बुल्स एवं रॉयल चलेंगे के के बीच खेला जाएगा। एसपीएल को सफल बनाने के लिए एसपीएल कमेटी ने पिछले 1 महीने से पूरी ताकत लगा रखी थी जिसमें ग्राउंड को खूबसूरत बनाने और खिलाड़ियों की नीलामी से लेकर हर वह काम जो इंडियन प्रीमियर लीग में होता है उसी की तर्ज पर किया जा रहा। जिसकी जिम्मेदारी आयोजक फरमान अंसारी, खालिक अहमद एवं अफजाल मलिक, एसपीएल कमेटी के अध्यक्ष शाहवेज अंसारी,  एससीबी अध्यक्ष बांके पांवर,महामंत्री पियूष त्यागी, कोषाध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी, हामिद, मीडिया प्रभारी रिहान आलम,सुनील जैन, सोनू, डाक्टर महेश सोम एसपीएल को सफल बनाने में पूरा योगदान दे रहे हैं।

थाना सुनगढ़ी पुलिस ने चोरी/लूट की योजना बनाते हुए पूरनपुर रोड स्थित निर्मल पेट्रोल पंप के पास से दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार|

पुलिस टीम पर अभियुक्त गण द्वारा जान से मारने की नियत से किया गया फायर बाल बाल बचे पुलिस के जवान| पीलीभीत थाना सुनगढ़ी  आज दिनांक 12.10.2022  को थाना सुनगढी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1. विकास कश्यप उर्फ मोर्शली पुत्र हरीशंकर कश्यप नि0 साईधाम कालोनी थाना कोतवाली पीलीभीत,   2. शिवम सिंह चौहान पुत्र जयपाल सिंह नि0 शारदा कालोनी थाना कोतवाली पीलीभीत  को  पूरनपुर रोड पीलीभीत निकट निर्मल पेट्रोल पंप के पास से चोरी/लूट की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बची जिनके कब्जे से 02 अदद तमंचा मय कारतूस 04  अदद कारतूस, लोहे का संबल, प्लास, पेंचकस बरामद  किया गया  जिसके  संबंध में  क्रमशः 1.मु0अ0स0 512/22 धारा 307/398/401 भादवि 2.मु0अ0स0 513/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  3.मु0अ0स0 514/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुनगढी  पीलीभीत पर पंजीकृत किया गया ।   बरामदगी का विवरण  1.एक नाजायज तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस 315 बोर   2. एक नाजायज तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस नाल में  फंसा एक कारतूस 315 बोर   3. एक अदद लोहे का

जनपद पीलीभीत की बरखेड़ा पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पांच वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल|

 पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देश पर वांछित अपराधियों की लगातार हो रही है धरपकड़| पीलीभीत के थाना बरखेड़ा दिनांक 13,010,2022  पुलिस अधीक्षक  दिनेश कुमार प्रभु, पीलीभीत एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवन मोहन त्रिपाठी पीलीभीत एवं  क्षेत्राधिकारी महोदय   के निर्देशन मैं , चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 12.10.2022 को थाना बरखेड़ा पुलिस द्वारा  मु0अ0सं0 429/2022 धारा 147/148/149/452/308/336/323/504/506भादवि में वांछित चल अभियुक्तगण 1.नरेशचन्द पुत्र ठाकुर दास  2.अखिलेश पुत्र नन्थूलाल  3.दुष्यन्त कुमार पुत्र लेखराज  4.महेन्द्रपाल पुत्र दयाराम  5.पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी गण ग्राम बहादुरपुर हुक्मी थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी गयी। हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट

हरिद्वार नेशनल हाईवे रोड लाहौर गंज के पास ट्रैक्टर ट्राली और मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत उमरिया पुलिस पहुंची मौके पर|

 पीलीभीत की तहसील अमरिया दिनांक 09,10,2022 जश्ने ईद मिलादुन्नबी की सजावट देखने आए बरेली के नगर पंचायत फरीदपुर से तीन लड़के पीलीभीत की तहसील अमरिया के ग्राम हररायपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की सजावट देखकर वापस घर जा रहे थे नेशनल हरिद्वार हाईवे रोड लाहौर गंज के पास ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में आमने सामने भिड़ंत होने से दो  मौके पर ही दम तोड़ दिया जैसे इस एक्सीडेंट का अमरिया पुलिस को पता चला मौके पर एसएचओ कमलेश कांत वर्मा अपनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया और ट्रैक्टर ट्राली अपने कब्जे में कर ली जब देखा तो दो लड़के मौके पर ही दम तोड़ गए थे और तीसरे लड़के को तुरंत डिस्ट्रिक्ट पीलीभीत के लिए रेफर कर दिया गया और दोनों लड़कों का पंचनामा भर के डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए डिस्ट्रिक्ट पीलीभीत भेज दी गई पता चला कि तीसरे लड़के का इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया तीनों का पंचनामा भर के डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है नगर पंचायत फरीदपुर जिला बरेली के लड़कों के घर में खुशी के बदले मातम छा गया हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट