एआईएमआईएम विधानसभा अध्यक्ष मौलाना नाज़िम उल क़ादरी ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन| बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन बहेड़ी वॉर्ड नंबर 24 भावी सभासद प्रत्याशी मोहम्मद उमर साहब के चुनाव कार्यलय पर बहेड़ी नगर अध्यक्ष ज़फर इदरीसी की अध्यक्षता में उद्घाटन का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष मौलाना नाज़िम उल क़ादरी साहब ने रिविन काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया। विधानसभा कार्यकारिणी मौलाना फैज़ान रज़ा मरकज़ी साहब ने अपने विचार से कार्यालय पर मौजूद सेंकड़ों लोगों को संबोधित किया, और मजलिस के मिशन से सभी को आगाह किया। बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष मौलाना नाज़िम उल क़ादरी सहाब ने सभी को बैरिस्टर असदुद्दीन उवैसी साहब का पैगाम पहुँचाया। कार्यालय पर उपस्थित सभी लोगों ने बैरिस्टर असदुद्दीन उवैसी साहब से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी छोड़कर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी में शामिल हुए और मजलिस के प्रत्याशी को जितने का संकल्प लिया। बहेड़ी नगर अध्यक्ष ज़फर इदरीसी ने अज़ीज़ अहमद सिद्दीकी निवासी मोहल्ला शेर नगर को बनाया नगर स
H/W "हम करेंगे समाधान" स्थापना 3 नवंबर 1995 आर एन आई नंबर 62878/95 HAM KAREGEY SAMADHAN