हजरत शाह शराफत अली मियां के 55 वें उर्स में जश्ने हज़रत शाह शराफ़त अली मियां का सिलसिला शुरू, बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, बरेली, आज बतारीख़ 29 सितंबर 2022 बरोज़ जुमेरात मुताबिक 2 रबीउल अव्वल शरीफ़ हर साल की तरह मोहल्ला भूड़ पर हज़रत शाह सक़लैन एकेडमी की जानिब से "जश्ने शाह मौलाना शराफ़त अली मियां रहमतुल्लाह अलैह" मनाया गया। प्रोग्राम का आग़ाज़ ईशा की नमाज़ के बाद रात 9 बजे तिलावते कलामे पाक से किया गया। प्रोग्राम पीरो मुरशिद शाह मुहम्मद सक़लैन मियां (मियां हुज़ूर) की सरपरस्ती में हुआ। प्रोग्राम के खुसूसी मुकर्रिर मौलाना आफ़ाक़ सकलैनी मुजद्दिदी ने आमदे माहे रबिउन्नूर की फज़ीलत और सरकारे दो आलम नबी ए मुकर्रम हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शाने नबूव्वत और आपकी अज़मतों पर रौशनी डालते हुए बताया कि अगर आप तशरीफ़ न लाए होते तो सारी दुनिया जिहालतों के अंधेरों में डूबी हुई होती, आपकी तशरीफ़ आवरी से पूरी दुनिया को एक बा उसूल और बेहतर ढंग से ज़िन्दगी गुज़ारने का सलीका मिला। ...
H/W "हम करेंगे समाधान" स्थापना 3 नवंबर 1995 आर एन आई नंबर 62878/95 HAM KAREGEY SAMADHAN