Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

हजरत शाह शराफत अली मियां के 55 वें उर्स में जश्ने हज़रत शाह शराफ़त अली मियां का सिलसिला शुरू,

 हजरत शाह शराफत अली मियां के 55 वें उर्स में जश्ने हज़रत शाह शराफ़त अली मियां का सिलसिला शुरू,  बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  बरेली, आज बतारीख़ 29 सितंबर 2022 बरोज़ जुमेरात मुताबिक 2 रबीउल अव्वल शरीफ़ हर साल की तरह मोहल्ला भूड़ पर हज़रत शाह सक़लैन एकेडमी की जानिब से "जश्ने शाह मौलाना शराफ़त अली मियां रहमतुल्लाह अलैह" मनाया गया।                         प्रोग्राम का आग़ाज़ ईशा की नमाज़ के बाद रात 9 बजे तिलावते कलामे पाक से किया गया।  प्रोग्राम पीरो मुरशिद शाह मुहम्मद सक़लैन मियां (मियां हुज़ूर) की सरपरस्ती में हुआ। प्रोग्राम के खुसूसी मुकर्रिर मौलाना आफ़ाक़ सकलैनी मुजद्दिदी ने आमदे माहे रबिउन्नूर की फज़ीलत और सरकारे दो आलम नबी ए मुकर्रम हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शाने नबूव्वत और आपकी अज़मतों पर रौशनी डालते हुए बताया कि अगर आप तशरीफ़ न लाए होते तो सारी दुनिया जिहालतों के अंधेरों में डूबी हुई होती, आपकी तशरीफ़ आवरी से पूरी दुनिया को एक बा उसूल और बेहतर ढंग से ज़िन्दगी गुज़ारने का सलीका मिला। ...

युवाओं को नशे के कुचक्र से निकालने के लिए पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा जनपद पीलीभीत में "मिशन युवा शक्ति" नशा मुक्त युवा, सशक्त युवा मुहिम की की गई शुरुआत....

 उत्तर प्रदेश पीलीभीत युवाओं को नशे के कुचक्र से निकालने के लिए पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा जनपद पीलीभीत में "मिशन युवा शक्ति" नशा मुक्त युवा, सशक्त युवा मुहिम की की गई शुरुआत.... पीलीभीत पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार प्रभु द्वारा शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज से "मिशन युवा शक्ति" नशा मुक्त युवा, सशक्त युवा मुहिम की शुरुआत की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कहा गया कि नशा करने वाला व्यक्ति ना सिर्फ स्वयं को बल्कि उसके पूरे परिवार तथा समाज को नुकसान पहुंचाता है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर वर्ष शराब के कारण करीब 30 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है।  अकेले भारत में प्रतिदिन तंबाकू के सेवन से करीब 3500 लोगों की मृत्यु हो जाती है। छात्र-छात्राओ संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में नशे की लत तेजी से फैल रही है। यह नशा शराब या सिगरेट का ही नहीं बल्कि गांजा, कोकिन, अफीम, डेंडराइट, स्मैक, और नशीली दवाओं आदि का भी है। इस तरह का नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बि...

उर्स ए शराफती की परचम कुशाई की रस्म अदा की गई| जुलूस ए परचम कुशाई के साथ माहे रबिउन्नूर का पुरजोर इस्तकबाल और 55 वें उर्स शराफती का ऐलान किया गया|

 उर्स ए शराफती की परचम कुशाई की रस्म अदा की गई| जुलूस ए परचम कुशाई के साथ माहे रबिउन्नूर का पुरजोर इस्तकबाल और 55 वें उर्स शराफती का ऐलान किया गया| बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  उर्स-ए-शराफती की आज परचम कुशाई में उमड़ा ज़ायरीन का सैलाब  बरेली। आज बुध पहली रबीउल अव्वल शरीफ़ में उर्से शराफ़ती की परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। जुलूसे परचम कुशाई के साथ माहे रबिउन्नूर का पुरज़ोर इस्तकबाल और 55 वें उर्सेे शराफ़ती का ऐलान किया गया।                                                            ज़ुहर की नामज़ बाद दोपहर  में ख़ानक़ाहे सकलैनिया शराफ़तिया के मेहमान खाने में तिलावते कलामे पाक से प्रोग्राम का आग़ाज़ हुआ हज़रत शाह मौलाना शराफ़त अली मियां रहमतुल्लाह अलैह की पाक रूहानी जिंदगी पर रौशनी डाली। सज्जादा नशीन हज़रत  शाह मुहम्मद सक़लैन मियां (मियां हुज़ूर) ने प्रोग्राम में आये तमाम ज़ायरीन की खुशहाल ओ सलामती व मुल्क मे...

जनपद पीलीभीत में त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आए अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ने पुलिस अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश|

 जनपद पीलीभीत में त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आए अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ने पुलिस अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश| पीलीभीत,अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली श्री राजकुमार महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने व अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जनपद के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों को दिये आवश्यक दिशा- निर्देश आज दिनांक 28.09.2022 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली श्री राजकुमार महोदय द्वारा सम्मेलन कक्ष पुलिस लाइन पीलीभीत में आगामी त्यौहारों एवं अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी0 एवं जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में महोदय द्वारा जनपद में अवैध शराब/जहरीली शराब तथा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों,  गौवंश के वध व गौवंश के अवैध परिवहन (तस्करी) की घटनाओं की रोकथाम, भूमाफिया, खनन माफिया, तथा अवैध टैक्सी स्टैन्ड संचालित करने वाले परिवहन/सड़क माफिया को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किय...

वांछित अभियुक्त गण दुर्गा प्रसाद पुत्र झाझन लाल व श्रीमती डल्लो देवी निवासी ग्राम खमरिया पुल को थाना जहानाबाद पुलिस ने भेजा जेल

वांछित अभियुक्त गण दुर्गा प्रसाद पुत्र झाझन लाल व श्रीमती डल्लो देवी  निवासी ग्राम खमरिया पुल को थाना जहानाबाद पुलिस ने भेजा जेल  आज दिनांक 26.09.22  को थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 287/22 धारा 498ए/328/494/306 भादवि0 व 3/4  DP ACT में नामजद वांछित अभियुक्तगण 1. दुर्गाप्रसाद पुत्र झाझनलाल 2. श्रीमती डल्लो देवी पत्नी दुर्गाप्रसाद निवासीगण ग्राम खमरियापुल थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को खमरियापुल तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।  नाम पता अभियुक्तगण 1.दुर्गाप्रसाद पुत्र झाझनलाल उम्र 58 वर्ष निवासी खमरियापुल थाना जहानाबाद पीलीभीत 2.डल्लो देवी पत्नी दुर्गाप्रसाद उम्र 56 वर्ष निवासी खमरियापुल थाना जहानाबाद पीलीभीत।  गिरफ्तार करने वाली टीम 1.प्रभारी निरीक्षक प्रभाषचन्द्र थाना जहानाबाद पीलीभीत  2.का0  मोहित यादव थाना जहानाबाद पीलीभीत 3.का0  सविन्द्र कुमार थाना जहानाबाद पीलीभीत 4.का0  जयाप्रभा शर्मा थाना जहानाबाद पीलीभीत।  हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूर...

नवाब पुत्र जाबिर व रेहान पुत्र रजी अहमद को मुखबिर की सूचना पर बरखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,

 पीलीभीत के  थाना बरखेड़ा नवाब पुत्र जाबिर व  रेहान पुत्र रजी अहमद को मुखबिर की सूचना पर बरखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, आज दिनांक 25.09.2022 को थाना बरखेड़ा पुलिस एसएचओ द्वारा मु0अ0स0. 404/22 धारा 147/148/452/307/323/427 भादवि में वांछित अभियुक्तगण 01. नवाब पुत्र जाबिर  02.रेहान पुत्र रजी अहमद निवासी गण खमरिया थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत को मुखबिर खास की सूचना पर पोटा अडडा के पास से  गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है बरखेड़ा एसएचओ ने बताया कि दोनों को जेल भेजा जा रहा है हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट

कैमफर स्टेट कालौनी की काटी गई स्ट्रीट लाइट की सप्लाई पुन:जोड़े जाने पर कैमफर स्टेट कॉलोनी वासियों ने पार्षद पुत्र अंकित उपाध्याय का धन्यवाद किया|

 कैमफर स्टेट कालौनी की काटी गई स्ट्रीट लाइट की सप्लाई पुन:जोड़े जाने पर कैमफर स्टेट कॉलोनी वासियों ने पार्षद पुत्र अंकित उपाध्याय का धन्यवाद किया| बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली,बड़े भाई और पार्षद (Municiple councilor बरेली नगर निगम ) के पुत्र अंकित उपाध्याय जी को बहुत बहुत धन्यवाद और साधुवाद..... हमारी कैमफर स्टेट (camphor state ) कॉलोनी की सभी स्ट्रीट लाइट की सप्लाई बिजली विभाग द्वारा काट दी गयी थी. जिसके सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों द्वारा माननीय पार्षद जी के संज्ञान में दो दिन पहले शनिवार को प्रकरण लाया गया.  बड़े भाई अंकित उपाध्याय जी नें प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 सोमवार को  क्षेत्रवासियों(विकास शर्मा जी व अन्य )के साथ माननीय महापौर जी को सम्बंधित घटना की जानकारी दी......व कल शाम को ही लगभग सभी स्ट्रीट लाइट की सप्लाई वापिस से resume कर दी गयी..... लगभग रात 10 बजे तक बड़े भाई कॉलोनी में रहकर ही सप्लाई जुड़वाने का काम देखते रहे.... साथ ही माननीय महापौर जी द्वारा सम्बंधित अधिकारीयों के विरोध में कठोर अनुशासत्मक कार्यवाही के लिए SO CAUSE NOT...

पार्षद प्रतिनिधि अंकित उपाध्याय के नेतृत्व में महापौर को ज्ञापन देकर मंदिरों के आसपास पथ प्रकाश व्यवस्था सफाई व्यवस्था और रास्तों की पैच वर्क कराए जाने की मांग पार्षदों द्वारा की गई|

 पार्षद प्रतिनिधि अंकित उपाध्याय के नेतृत्व में महापौर को ज्ञापन देकर मंदिरों के आसपास पथ प्रकाश व्यवस्था सफाई व्यवस्था और रास्तों की पैच वर्क कराए जाने की मांग  पार्षदों द्वारा की गई| बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली,शारदीय नवरात्री प्रारम्भ हो गयी है जिसको देखते हुए  पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 22 अंकित उपाध्याय, पार्षद मुनेन्द्र सिंह बंटू, पार्षद मुकेश सिंघल, पार्षद प्रतिनिधि मयंक कुर्मी, पार्षद प्रतिनिधि शुभम diwadi व अन्य के द्वारा माननीय महापौर जी को पत्र दिया गया 1)जल निगम द्वारा आने वाले पानी का समय बढ़ाया जाये. साथ ही दोपहर के समय भी पानी की आपूर्ति की जाये. 2)सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान खासकर नगर निगम सीमा में आने वाले मंदिरो के आसपास व गलियों में चुने का छिड़काव | मंदिरो के आसपास पथ प्रकाश की विशेष व्यवस्था, व रास्तो के गड्ढों पर त्वरित कार्यवाही के तहत पैच वर्क ताकि श्रद्धालुओ को किसी भी तरह की कठनाई ना हो. 3)अक्टूबर का महीना शुरू होनें वाला इसलिए डेंगू के cases बढ़ेंगे को देखते हुए fogging व anti लार्वा का छिड़काव नालियों में व समय समय पर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र...

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सैयद इकबाल हैदर साहब द्वारा भेजी गई चादर दरगाह आला हजरत पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अच्छन अंसारी के के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा चढ़ाई गई|

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सैयद इकबाल हैदर साहब द्वारा भेजी गई चादर दरगाह आला हजरत पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अच्छन अंसारी के के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा चढ़ाई गई| बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट,  दरगाह आला हजरत पर चादर पोशी के बाद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद की ओर से मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं की गई,  बरेली, उर्स-ए-आला हजरत के अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश राज्य वन जीव परिषद के सदस्य (दर्जा राज्यमंत्री) माननीय कुंवर सैयद इकबाल हैदर साहब के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अच्छन अंसारी एडवोकेट एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हाशिम अंसारी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के पदाधिकारियों द्वारा दरगाह आला हजरत पर चादर पोशी करके कौम की तरक्की एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद की तरक्की और देश प्रदेश में खुशहाली भाई चारे के साथ अमन चैन शांति के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर तस्लीम कुरैशी, प्रदेश महासचिव अमजद अली अल्वी, प्रदेश उपाध्यक्ष इरशाद चौध...

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के तहत गोकशी के अपराधों में संदीप अभियुक्तों को थाना न्यूरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल|

 पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के तहत गोकशी के अपराधों में संदीप अभियुक्तों को थाना न्यूरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल| पीलीभीत के थाना न्यूरिया आज दिनांक 26.09.2022  को गौकशी के अपराधो में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहें अभियान के क्रम में  श्रीमान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु महोदय पीलीभीत  अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवन मोहन त्रिपाठी महोदय पीलीभीत के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर पीलीभीत महोदय न्यूरिया एसओ रोहित कुमार के पर्यवेक्षण में मु0अ0सं0 444/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना न्यूरिया के वांछित आपराधी 1. मो0 दानिश पुत्र मो0 रफीक उर्फ मो0 रसीद निवासी मो0 खेड़ा कस्बा व थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत 2. अनीस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मो0 अब्दुल रहीम कस्बा व थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत 3. अतीक अहमद पुत्र सद्दीक अहमद निवासी मो0 अब्दुल रहीम कस्बा व थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत को न्यूरिया रेलवे फाटक के पास से   गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है  अभियुक्त का ...

थाना माधौटांडा पुलिस टीम द्वारा मानसिक रूप से कमजोर महिला के परिजनो का पता लगाकर उसके परिजनो को किया गया सुपुर्द,

 थाना माधौटांडा पुलिस टीम द्वारा मानसिक रूप से कमजोर महिला के परिजनो का पता लगाकर उसके परिजनो को किया गया सुपुर्द,  पीलीभीत की में थाना माधोटांडा पुलिस ने रात्रि में समय करीब 01.00 बजे  मानसिक रूप से कमजोर महिला नीलम पुत्री खुशीराम भटकते हुये थाना माधौटांडा आ गयी थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार थाना माधौटांडा द्वारा तत्काल उसकी सुरक्षा हेतु म0का0 88 पिंकी चौहान व म0का0 395 शालिनी के सुपुर्द कर सखी वन स्टोप सेन्टर पीलीभीत भेजा गया था  पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु पीलीभीत, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवन मोहन त्रिपाठी जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी पूरनपुर  के कुशल पर्यवेक्षण में महिला नीलम पुत्री खुशीराम से पूछताछ कर उसके पिता खुशीराम का पता कर व उसकी बुआ श्री लौगश्री उर्फ चुन्नका देवी पत्नी रामचन्द्र नि0 मकसूदापुर थाना बन्डा जनपद शाहजहांपुर से अथक प्रयास कर सम्पर्क किया गया तथा उनको बुलवाकर महिला नीलम को उसके परिजन उसकी  बुआ लौंगश्री  उर्फ चुन्नका देवी पत्नी रामचन्द्र नि0 ग्राम मकसूदापुर थाना वन्डा व रामप्रताप पुत्र चेतराम नि0 उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। प...

ख़ानकाहे सक़लैनिया पर 410 वां उर्स ए हज़रत शेख़ अहमद मुजद्दिद अलिफ़सानी रहमतुल्लाह अलैह मनाया गया|

 ख़ानकाहे सक़लैनिया पर 410 वां उर्स ए हज़रत शेख़ अहमद मुजद्दिद अलिफ़सानी रहमतुल्लाह अलैह मनाया गया| बरेली से नाज़िश अली की रिपोर्ट बरेली,आज बातारीख 25 सितंबर बरोज़ इतवार मुताबिक 28 सफ़र उल मुजफ्फर ख़ानक़ाह सक़लैनिया शराफ़तिया पर 410 वां उर्स ए मुजद्दिदी मनाया गया।                                        ख़ानक़ाह शरीफ़ पर बाद नमाज़ अस्र सज्जादानशीन पीरो मुरशिद हज़रत शाह सकलैन मियां हुज़ूर ने फ़ातिहा ख्वानी कर कुल शरीफ़ की रस्म अदा की। कुल शरीफ़ की फातिहा के बाद तमाम अकीदतमंदों को तबर्रुक तकसीम किया गया।  सिलसिला ए सक़लैनिया, शराफ़तिया, नक्शबंदिया के अज़ीम बुजुर्ग हज़रत इमाम रब्बानी, महबूब ए सुब्हानी, कय्यूमे ज़मानी सैय्यदना शेख़ अहमद फारूकी सरहिंदी रहमतुल्लाह अलैह के फज़ाईल पर हाफ़िज़ जाने आलम ने रौशनी डालते हुए बताया कि "हज़रत मुजद्दिद अलिफसानी रहमतुल्लाह हमारे सिलसिले के एक अज़ीम उल मरतबत बुज़ुर्ग हैं, अल्लाह ने आपको हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम के बचे हुए खमीर (मिट्टी) से बनाय...

शाह शराफत अली शाह मियां के 55 वें उर्स ए शराफ़ती का पोस्टर जारी 28 सितंबर 2022 को परचम कुशाई से होगा उर्स का आग़ाज़|

 शाह शराफत अली शाह मियां के 55 वें उर्स ए शराफ़ती का पोस्टर जारी 28 सितंबर 2022 को परचम कुशाई से होगा उर्स का आग़ाज़| बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  आठ अक्टूबर बरोज हफ्ता सुबह 11:00 बजे पीर ओ मुर्शिद शाह मोहम्मद सकलैन मियां हुजूर कुल शरीफ की रस्म अदा करेंगे| बरेली,आज दिनांक 25 सितंबर 2022 दिन इतवार दोपहर 3:00 बजे दरगाह शाह शराफ़त अली मियां के मेहमान खाने में "55 वें उर्स ए शराफ़ती" के संबंध में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कांफ्रेंस हज़रत मुंतखब मियां साहब की अध्यक्षता में हुई। उर्स की जानकारी देते हुए मुनतख़ब मियां ने बताया कि इस साल 55 वां उर्स ए शराफ़ती मनाया जायेगा, जिसका आग़ाज़ 28 सितंबर को परचम कुशाई से होगा, इस साल बहुत बड़ी तादाद में देश-विदेश के ज़ायरीन उर्स में शिरकत करने आ रहे हैं, उन्होंने कहा 55 वां उर्स ए शराफ़ती एक तारीखी उर्स होगा, क्योंकि पिछले दो सालों से कोविड व लॉकडाउन की वजह से उर्स सरकारी गाइड लाइन के तहत सादगी से मनाया गया था, इसलिए इस साल उर्स में ज़ायरीन का एक सैलाब उमड़ने की उम्मीद है। मीडिया प्रभारी हमज़ा सकलैनी ने बताया 28 सितंबर ब...

पुलिस बल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने के संबंध में किया गया गिरफ्तार ।

 पीलीभीत के थाना अमरिया आज दिनांक 24.09.2022 को थाना अमरिया पुलिस एसएचओ कमलेश कांत वर्मा एवं पुलिस बल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने के संबंध में अभियुक्त मुजीब पुत्र छोटा निवासी ग्राम उदयपुर थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को नसीब नगर की पुलिया से  गिरफ्तार किया गया है।  अभियुक्त का नाम पतामुजीब पुत्र छोटा निवासी ग्राम उदयपुर थाना अमरिया जनपद पीलीभीत कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 316/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 125 ग्राम चरस बरामद

बर्थडे कार्यक्रम में गोली मारकर एक युवक की हत्या करने वाले अभियुक्त को थाना बीसलपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

 पीलीभीत के बीसलपुर बर्थडे कार्यक्रम में गोली मारकर एक युवक की हत्या करने वाले अभियुक्त को थाना बीसलपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार दिनांक 23/09/2022 को समय करीब 09.00 बजे रात्रि को गांव कर्रखेडा में महेन्द्रपाल पुत्र सिरदार नि. ग्राम करखेडा के यहां बर्थडे का कार्यक्रम चल रहा था तभी गांव कर्रखेडा के ही अरुण कुमार उर्फ गौरव पुत्र केदार वही पर खाना खा रहा था तथा संजीव कुमार व उसका भाई शिवेन्द्र गौतम भी वही मौजूद थे। पुरानी रंजिश को लेकर अरुण कुमार उर्फ गौरव उपरोक्त ने अपनी गोट से तमन्चा निकाल कर शिवेन्द्र गौतम के सीने में गोली मार दी जिसकी इलाज के दौरान सीएचसी बीसलपुर में मृत्यु हो गयी। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया एवं अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसकी त्वरित गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी बीसलपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना बीसलपुर को निर्देश दिये गये। इसी क्रम में आज दिनांक 24.09.2022 को थाना बीसलपुर पुलिस द्वारा थाना बीसलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 577/22 धारा 302 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम अरूण कुमार उर्फ गौरव पुत्...

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के द्वारा थाना न्यूरिया एवं सुनगढ़ी थाना क्षेत्रों में समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की सुनी फरियाद,

 जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के द्वारा थाना न्यूरिया एवं सुनगढ़ी थाना क्षेत्रों में समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की सुनी फरियाद,  पीलीभीत के थाना न्यूरिया थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पीलीभीत एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ने थाना न्यूरिया एवं सुनगढ़ी पर सुनीं जनता  की समस्या आज दिनांक 24/09/2022  पीलीभीत के जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत  दिनेश कुमार पी0 एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना न्यूरिया  एसएचओ रोहित कुमार उप जिलाधिकारी सौरव यादव एवं सुनगढ़ी पर जनता की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी समस्याओं का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान थानाप्रभारी व सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे हम करेंगे समाधान ब्यूरो चीफ पीलीभीत आमिर मलिक की रिपोर्ट

थाना जहानाबाद पुलिस ने अभियुक्त अज़हर पुत्र रफीक निवासी ग्राम परेवा वैश्य को किया गिरफ्तार

 थाना जहानाबाद पुलिस ने अभियुक्त अज़हर पुत्र रफीक निवासी ग्राम परेवा वैश्य को किया गिरफ्तार,  पीलीभीत के थाना जहानाबाद दिनांक 23.09.2022  को उ0नि0  कुलदीप कुमार मय हमराह का0 आशु कुमार, का0 मनीष कुमार के ग्राम बराह विक्रम जाने वाले रास्ते पर मुर्गी फार्म के पास से अभियुक्त अजहर पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम परेवा वैश्य थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को मय 01 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 407/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा गया हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट

पीलीभीत में पुलिस लाइन क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा किया गया व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ गोष्ठी का आयोजन

 पीलीभीत में पुलिस लाइन क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा किया गया व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ गोष्ठी का आयोजन पीलीभीत,आज दिनांक 24.09.2022  को क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री ज्योति यादव द्वारा पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हाल में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के व्यापारियों उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ  गोष्ठी का आयोजन किया गया। महोदया द्वारा व्यापारियों, उद्यमियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की तथा उनका त्वरित व प्रभावी निस्तारण करने का विश्वास दिलाया  हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट

आला हजरत फ़ाज़िल ए बरेलवी के 104 वें उर्स ए रज़वी में देश विदेश से शिरकत करने बरेली पहुंचे लाखों अकीदतमंदों ने अपने मोहसिन को खिराज़ पेश किया।

 आला हजरत फ़ाज़िल ए बरेलवी के 104 वें उर्स ए रज़वी में देश विदेश से शिरकत करने बरेली पहुंचे लाखों अकीदतमंदों ने अपने मोहसिन को खिराज़ पेश किया।  बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  मुसलमानों से अपने बच्चे बच्चियों पर तालीम देने व उन पर खास नज़र रखने की कि गयी अपील। उर्स ए रजवी के आखिरी दिन आज 2.38 पर कुल शरीफ की रस्म अदा की गई।  बरेली,आज 104 वे उर्से रज़वी के आखिरी दिन  आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी के कुल शरीफ की रस्म लाखों के मज़मे में अदा की गई। इस मौके पर सज्जादानशीन समेत तमाम उलेमा ने दुनियाभर के मुसलमानों के नाम खास पैगाम जारी किया गया। कुल शरीफ के बाद तीन रोज़ा उर्स का समापन हो गया। कुल के बाद इस्लामियां मैदान में सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां ने नमाज़ ए जुमा अदा कराया। इससे पहले मुल्क-ए-हिंदुस्तान समेत दुनियाभर में अमन ओ सुकून व खुशहाली की ख़ुसूसी दुआ की। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की महफ़िल का आगाज़ दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती,सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) की सदारत व सय्यद आसिफ ...

दो पड़ोसियों के बीच मकान की खिड़की बंद करने को लेकर हुई मारपीट, एक महिला की हुई मृत्यु

पीलीभीत की शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाग गुलशेर खान में दो पड़ोसियों के बीच मकान की खिड़की बंद करने को लेकर हुई मारपीट|जिसने चोट लगने के कारण एक महिला की हुई मृत्यु सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस,  पीलीभीत,थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला बाग गुलशेर खां में दो पड़ोसियों में मकान की खिड़की बंद करने को लेकर मारपीट हुई, जिसमें चोट लगने के कारण एक महिला की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल, पीलीभीत भेजा गया है। मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवन मोहन त्रिपाठी की बाइट। हम करेंगे समाधान ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल दुर्घटना आपदा राहत का अभ्यास किया गया, ड्रिल का मुख्य उद्देश्य विभिन्न टीमों की तैयारियों की जांच करना किसी भी दुर्घटना की स्थिति में त्वरित मौके पर सहायता करना|

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश  कुमार प्रभु ने दिनांक 22.09.22 को NDRF द्वारा रेलवे स्टेशन पीलीभीत पर मॉक ड्रिल (दुर्घटना आपदा राहत अभ्यास) का अभ्यास किया गया। ड्रिल का मुख्य उद्देश्य विभिन्न टीमों की तैयारियों की जांच करना और किसी भी दुर्घटना जैसी स्थिति के मामले में त्वरित निकासी के लिए मशीनों के प्रदर्शन की जांच करना था। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार पी0, एनडीआरएफ, एंबुलेंस सेवा, फायर सर्विस, जीआरपी/आरपीएफ, चिकित्सकों की टीमों द्वारा रेल दुर्घटना के दौरान की जाने वाली समस्त कार्यवाही का संयुक्त रूप से अभ्यास किया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण एवं रेलवे के अधिकारीगण भी मौजूद रहे हम करेंगे समाधान आमिर मलिक पीलीभीत ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

स्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़ झोलाछाप डॉक्टरों की है जनपद में भरमार|

 स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में जनपद पीलीभीत में जनमानस के  जिला अधिकारी के आदेश पर हुई छापामार कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी मचा हड़कंप|  पीलीभीत, दिनांक 22,09,2022 माधोटांडा रोड गजरौला डेंटल क्लिनिक फर्जी चल रहा था जिस पर जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर पीलीभीत से शिकायत की गई जिला अधिकारी ने तुरंत सीज करने का आदेश कर दिया  मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ आलोक कुमार ने एसीएमओ को आदेश किया कि तुरंत जाकर सीज करके आइएगा झोलाछाप डॉक्टर डेंटल क्लिनिक पर एसीएम हरिदत्त नेमी एवं चौकी रिछोला चौकी की पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा एसीएमओ हरिदत्त नेमी डेंटल क्लिनिक गजरौला को सीज किया गया माधोटांडा और गजरौला में झोलाछाप डॉक्टरों मैं अफरा-तफरी फैल गई I हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट

उत्तराखंड के खटीमा में चेहल्लुम का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जिसमें मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए,

 न्यूरिया हुसैनपुर से डॉक्टर इब्राहिम कुरैशी की रिपोर्ट आज उत्तराखंड के खटीमा में चेहल्लुम का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया बैंड बाजों के साथ ताजियों को एक जुलूस की शक्ल में निकालते हुए देखा गया और खटीमा नगर के सभी मुख्य मार्गों पर ताजियों को निकाला गया और साथ में लोगों ने बहुत बड़ी संख्या में शिरकत की इस मौके पर नगर के अधिकतर गणमान्य लोगों ने भाग लिया प्रत्येक वर्ष इसी तरह से बड़ी धूमधाम के साथ चेहल्लुम का त्यौहार मनाया जाता है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भारी मात्रा में शिरकत देते हैं और इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में दुरूद फातिहा भी कराते हैं

6 नवंबर को होगा भाईचारा एकता मंच का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोहसंगठन की मासिक बैठक में लिया गया निर्णय

मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच की मासिक बैठक में संगठन के वार्षिकोत्सव पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि संगठन का वार्षिकोत्सव 6 नवंबर दिन रविवार को शहर के अंबेडकर पार्क में होगा संगठन की मासिक बैठक आवास विकास स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि अक्टूबर मास में त्यौहार होने के कारण इस बार का संगठन का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह 6 नवंबर दिन रविवार को अंबेडकर पार्क रूद्रपुर में होगा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचने वाली सभी महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा  इस बार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व  अन्य अतिथियों के से वार्ता चल रही है शीघ्र ही सभी अतिथियों का नाम भी फाइनल कर दिया जाएगा बैठक की अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने की और संचालन संगठन के वरिष्ठ सदस्य डॉ प्रेम उर्फ बबलू ने की इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन के वरिष्ठ सदस्य नन्नू सिंह पाल ,किशन मंडल, उमेश भारती, मुमताज अहमद ,नन्ही देवी ,मीना देवी, ताप्ती राय, संतोष शर्मा, संध...