Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील अमरिया का सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न।

 दिनांक 06,01,2024 "हम करेंगे समाधान" ब्यूरो चीफ पीलीभीत आमिर मलिक की रिपोर्ट सम्पूर्ण समाधान दिवस में 11 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा मौक पर 03 का हुआ निस्तारण। पीलीभीत सूचना विभाग 06 जनवरी 2024/ जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक  अतुल शर्मा की अध्यक्षता में तहसील अमरिया का सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 11 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढं़ग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है, सभी अधिकारी दोनों पक्षों को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करायें तथा निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड कर...