Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

राजुद्दीन गादरे उ प्र के भारतीय मुस्लिम पसमांदा महासभा के प्रभारी/अध्यक्ष पद पर मनोनीत

मेरठ:- भारतीय मुस्लिम पसमांदा महासभा के राजुद्दीन गादरे उ प्र प्रभारी/अध्यक्ष पद पर मनोनीत। भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मकसूद अहमद अंसारी ने डा ताजुद्दीन अंसारी वसीम अहमद सैफी हाजी परवेज हसन हाफ़िज़ गुलाम सरवर आलम मोहम्मद फारुख अब्दुल्ल कादिर की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश का प्रभारी और अध्यक्ष बना गया। इससे सैफी समाज में खुशी से राजुद्दीन गादरे को मोहम्मद शोएब रहीम मुकेश एडवोकेट नरेश कुमार मन अंसारी जीना खान इकबाल अहमद एडवोकेट सुरेश गौतम मोहम्मद कसर सैयद हसन अहमद जसीम अनबिया आलिया समरीन एडवोकेट ऑफिस मोहम्मद आसिफ सैफी पवन गुर्जर ओम प्रकाश बढ़ाना रहमतुल्लाह अंजलि चौहान आदि ने बधाई दी। राजुद्दीन गादरे ने कहा कि इस्लाम मजहब में कोई ऊंच नीच नहीं है।इस संगठन से हम लोग भाईचारा कायम कर इस्लाम मजहब का काम कर सकें कि जितने भी मजलूम मजलूम एकजुट होकर एक-दूसरे की समस्याओं को हल करने में मदद करें। हमारा मुस्लिम समाज ही नहीं मजलूमों की आवाज को बुलंद करेंगे उसको हम एक प्लेटफार्म पर साथ मिलकर के साथ काम करें और इमान का झंडा बुलंद करेंगे इंशाल्लाह। पहले हमें जो कांग्रेस ने दोयम दर्

दर्द से तड़पता रहा मासूम, तीमारदारों को दौड़ाकर पीटते रहे डॉक्टर, खूब वारयल हो रहा मामला

Report By:Mohd Anas Meerut Medical College : जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदार परिवार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ितों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं, इस दौरान बच्चा दर्द से तड़पता रहा।मेरठ में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सोमवार शाम को जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदार परिवार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ितों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान जिस मासूम को इलाज के लिए परिजन लेकर पहुंचे थे, वह दर्द से तड़पता रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी दीपक के पांच वर्षीय पुत्र कुणाल के दाएं हाथ का अंगूठा सोमवार शाम कट गया। दीपक अपने भाई देवेंद्र और भाभी प्रीति के साथ पुत्र को लेकर मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में पहुंचे। पट्टी करते समय बच्चा रोने लगा तो परिजनों ने चिकित्सक को आराम से उपचार करने के लिए कहा। जिस पर उनकी चिकित्सकों से कहासुनी हो गई। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने दीपक और देवेंद्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बीच-बचाव को आई दीपक की पत्नी को भी नहीं छोड़ा। पीड़ित बचाओ, बचाओ चिल्लाते रहे और डॉक्टर

नगर पंचायत सेथल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आला हजरत सर्जिकल ट्रॉमा सेंटर की ओर से किया गया,

 हम करेंगे समाधान बरेली से नाज़िश अली की रिपोर्ट, स्वर्गीय डॉक्टर अख्तर अली, के पुत्र डॉक्टर नाज़िर अली द्वारा सेथल में आयोजित कराए गए कैंप में मरीज का उमड़ा जन सैलाव। बरेली जनपद की नगर पंचायत सेथल में आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से हजरत चिराग़ अली शाह की दरगाह  के पास एक विशाल फ्री चिकित्सा शिवर का आयोजन स्वर्गीय  अख्तर अली साहब के पुत्र डॉक्टर नाज़िर अली जो आला हजरत सर्जिकल और ट्रॉमा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं, के द्वारा चिकित्सा शिविर संपन्न कराया गया, आज के निशुल्क चिकित्सा शिविर में आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद फाजिल सर्जन, डॉक्टर डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी पूर्व चिकित्सक राम मनोहर अस्पताल दिल्ली, डॉक्टर फहद बिन हामिद ऑर्थो सर्जन, डॉक्टर लईक अंसारी, डॉक्टर नाज़िर अली, द्वारा लगभग पांच सौ मरीज का चिकित्सीय परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरित की गई, इस अवसर पर आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के प्रशिक्षित स्टाफ एवं अनुभवी विशेषज्ञ द्वारा विभिन्

विश्व प्रसिद्ध दरगाह शाह शराफ़त अली मियां के सज्जादानशीन पीरे तरीकत हज़रत शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर 20 अक्तूबर 2023 को दुनिया से पर्दा फरमा गऐ

 नाजिश अली की रिपोर्ट दुनिया ए सुन्नियत के अज़ीम रूहानी पेशवा हज़रत शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर अपने मुरीदों को रोता हुआ छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह गए। सिलसिला ए क़ादिरिया, मुजद्दिदया, नक्शबंदिया के अज़ीम उल मर्तबत बुज़ुर्ग और विश्व प्रसिद्ध दरगाह शाह शराफ़त अली मियां के सज्जादानशीन पीरे तरीकत हज़रत शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर का 20 अक्तूबर 2023 बरोज़ जुमा शाम को अचानक तबियत बिगड़ जाने की वजह से करीब के एक निजी हॉस्पिटल में दौराने इलाज आपने आखिरी सांस ली और इस दुनिया ए फानी को हमेशा के अलविदा कह गए। पीरो मुर्शिद शाह मुहम्मद सक़लैन मियां हुज़ूर के विसाल की खबर पूरी दुनिया में चंद लम्हों में फ़ैल गई, मियां हुज़ूर के मुरीदीन जो मियां हुज़ूर से बड़ी मुहब्बत और दीवानगी रखते हैं आपके विसाल की ख़बर सुनकर रोते बिलखते हुए आपके आस्ताने पर आते गए और आपके। दीदार से मुशर्रफ़ हुए। दूर दराज़ के ज़ायरीन के आने में देरी और अकीदतमंदों के मुसलसल बंधे तांते की वजह से जमाज़ा मुबारक दो दिन रखा गया, इस दौरान दरगाह शरीफ के मेहमान खाने में सभी मुरीदों व चाहने वालों को मियां हुज़ूर का आखिरी दीदार कराया ग

बहेड़ी में कबाड़ियों द्वारा अवैध कटान को रोकने में नाकाम हो रहा है प्रशासन

  बहेड़ी बहेड़ी के बाईपास रोड पर दर्जनों की तादाद में कबाडी का कार्य करने वाले लोग रहते हैं जहां पर कबाडी पुरानी गाड़ियों व पुराने सामान का कार्य करते हैं लेकिन सूत्रों से पता चला है कि यहां पर अवैध रूप से भी गाड़ियां काटी जाती है इन गाड़ियों के काटने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और लगातार क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली आदि के काटे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि प्रशासन को अवैध रूप से या चोरी की गाड़ियां काटने वाले कबाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए

नफरत हटाओ देश बचाओ, पत्रकार एस ए बेताब व मुस्तकीम मंसूरी के सार्थक प्रयासों से हर संप्रदाय के बुद्धिजीवी एक मंच पर आएं,

 हम करेंगे समाधान के लिए दिल्ली से राजकुमार के साथ रुबी न्यूटन की रिपोर्ट नई दिल्ली, बेताब समाचार एक्सप्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम नफरत हटाओ-देश बचाओ के आयोजन पर  वक्ताओं ने अपने विचार व्याक्त करते हुए कहा आज मुल्क में जो नफरत पल रही है, वह मुल्क को अंदर ही अंदर खोखला कर रही है, ऐसे में नफरत को मिटाने की हम सब की जिम्मेदारी है, पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद की गली नंबर 14 मानसिंह नगर के एस एन पैलेस आयोजित विचार गोष्ठी में बोलते हुए इग्नू के उर्दू विभाग अध्यक्ष डॉ धर्मवीर सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी जाति कोई भी धर्म नफरत करना नहीं सिखाता, और भाषाएं आपको जोड़ने का काम करती है। भाषा को किसी धर्म से जोड़ा नहीं जा सकता। उर्दू केवल मुसलमानों की भाषा नहीं है। भाषाएं हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता को जोडने का काम करती है। उन्होंने कहा वर्तमान समय में नफरत मिटाकर आपसी  भाईचारे को मजबूत करने की जरूरत है। जो लोग किसी के कपड़े, किसी की भाषा को देखकर उन्हें टारगेट करते हैं, वह लोकतंत्र के लिए घातक है। कार्यक्रम में मौलाना हकीम डॉक्टर वकील साहब ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की आज म

मंगलवार को एक दिवसीय जनपद दौरे पर पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी, यहां पहुंचकर लोगों से किया जनसंवाद*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* बरखेड़ा ब्लॉक में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में कहा कि हम एक ऐसे हिंदुस्तान में हैं जिसमें अमीर और गरीब की जिंदगी बराबर नहीं है। हम अपने ही देश में दो अलग अलग हिंदुस्तान देख रहे हैं। एक हिंदुस्तान ऐसा है जिसमें गरीब आदमी को घोर तपस्या करने के बाद भी न्याय नहीं मिलता और एक हिंदुस्तान ऐसा है जिसमें अमीरों के सपने आराम से पूरे होते हैं। बोले कि इन दो हिंदुस्तान के बीच में एक समानता लाने के लिए राजनीति में आए हैं। वह चाहते हैं कि जिन लोगों के पास अपने सपने साकार करने का कोई रास्ता नहीं है, वह उनकी आवाज और उनके लिए एक रास्ता बनें। सांसद वरुण गांधी ने कहा कि एक समय था जब राजनीति को पुण्य का कार्य माना जाता था जहां लोग सोचते थे कि जो राजनीति में आए हैं वो हमें बचाने आए हैं लेकिन आज स्थिति यह है कि आज लोग नेताओं को शक की निगाह से देखते हैं। सांसद ने कहा कि वह दिखावे की राजनीति नहीं करते वह सकारात्मक मुद्दों और उसूलों पर आधारित देश सेवा के लिए राजनीति करते हैं। उनकी राजनीति भ्रष्टाचार,  अत्याचार और भेदभाव के खिलाफ है। उन्होंने कोर

पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री गरीबों मजदूरों के मसीहा महिलाओं दलितों और पिछड़ों की बुलंद आवाज धरतीपुत्र स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

माहेश्वरी देवी की रिपोर्ट  बहेड़ी आज दिनांक 10/10/2023 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी व ब्लॉक बहेड़ी के ग्राम पिपरिया रंजीत तथा ब्लॉक दम खोदा के ग्राम आर्सिया बोझ में शफीक मेमोरियल इंटर कालेज  पर उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री गरीबों मजदूरों के मसीहा महिलाओं दलितों और पिछड़ों की बुलंद आवाज धरतीपुत्र स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी की प्रथम  पुण्यतिथि मनाई गई तथा गोष्ठियों का अयोजन किया गया जिसमें सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी की शानदार शख्सियत और उनके राजनीतिक जीवन पर विस्तार से रौशनी डाली। बहेड़ी कार्यालय पर गोष्टी में विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने कहा कि आज के हालात को देखते हुए बहुत ज़रूरी हो जाता है कि हम उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलें और समाज को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें तभी सही मायनों आदरनीय नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह जी ने कहा कि आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी ने अपने राजनितिक साथी पूर्व प्रधानमंत्री   स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों को आगे बढ़ाने का काम किया जिससे किसा

पीआरबी एक्ट 1867 (प्रेस रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक) सरकार द्वारा लागू किए जाने के विरोध में पत्रकार सुरक्षा महा समिति ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन,

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से मालती गौतम की रिपोर्ट, मीडिया का काम लोकतंत्र में जनतंत्र और कार्यपालिका और विधायिका के बीच सेतु बनकर कार्यपालिका और विधायिका को आईना दिखाना है। बरेली केंद्र सरकार द्वारा पीआरबी (प्रेस रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक) लागू की जाने के विरोध में पत्रकार सुरक्षा महासमिति के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद रईस के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जिलाधिकारी बरेली की अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी बरेली के माध्यम से प्रेषित किया गया है, ज्ञापन देने वालों में मुख रुप से मोहम्मद रईस मंडल अध्यक्ष पत्रकार सुरक्षा महासमिति, मुस्तकीम मंसूरी यूपी प्रभारी बेताब समाचार एक्सप्रेस, इकबाल भारती संपादक हिंदी दैनिक राष्ट्रीय सभ्यता, रफी मंसूरी मंडल ब्यूरो चीफ बेताब समाचार एक्सप्रेस, नाजिश अली, नाजिम अली, मोहम्मद रफी, आज़म खांन, फैज़ान नियाज़ी, पत्रकार कुमारी नीरज सक्सेना, आदि की उपस्थिति में दिए गए ज्ञापन में मांग करते हुए  कहा कि लोकतंत्र के चार स्तंभों-विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और मीडिया, प्रत्येक स्तंभ को अपने क्षेत्र के भीतर कार्य करना चाहिए, लेकिन बड़ी तस्वीर को नजरअ

अन्नू के भाले से निकले गोल्ड से गांव में खुशी का माहौल था

Report By Mohd Anas Asian Games 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर लौटीं अन्नु रानी का बहादरपुर में भव्य स्वागत किया गया। गांव से भारी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे कंकरखेड़ा बाइपास। अन्नूरानी के स्वागत में गांव उमड़ पड़ा। अन्नू रानी ने भाला फेंक में देश के लिए स्वर्ण पदक दिलाया। अन्नू के भाले से निकले गोल्ड से गांव में खुशी का माहौल था और अब ये खुशी और दो गुनी हुयी।गांव मेंं स्वर्ग जैसा महसूस होता है, ऐसे ही मेरठ के गांव बहादरपुर की चकरोड पर भाला फेंक, गोला फेंक और चक्का फेंक का अभ्यास कर अन्नू रानी ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर खेल में अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया है। चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में महिलाओं की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली अन्नू रानी शनिवार को अपनी मातृभूमि यानी पहुंची तो क्षेत्र के लोग अन्नु रानी का स्वागत करने के लिए बेताब दिखे। दबथुवा पहुंचने के दौरान कंकरखेड़ा बाइपास से ही ग्रामीण अन्नु रानी का स्वागत करना शुरू किया। उनके परतापुर पहुंचने से लेकर गांव पहुंचने तक भव्य स्वागत किया गया।इसके बाद ढोल-नगाड़ों के सा

सम्पूर्ण समाधान दिवस मे एस पी ग्रामीण ने फरियादो की शिकायत सुनकर निस्तारण के दिए आदेश

 बहेड़ी से महेश्वरी देवी की रिपोर्ट बहेड़ी तहसील परिसर मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे एस पी ग्रामीण  ने फरियादो की शिकायत सुनकर निस्तारण के दिए आदेश। जानकारी के मुताबिक माह के पहले शनिवार के तहत बहेड़ी तहसील परिसर में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने आने वाले फरियादों की शिकायते सुनकर  निस्तारण के आदेश दिए । संपूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 78 शिकायते प्राप्त हुईं जिसमे 11 शिकायतो का निस्तारण कर दिया गया। समपूर्ण समाधान दिवस में एसपी ग्रामीण मुकेश  चंद्र मिश्रा के साथ-साथ  एसडी एम बहेड़ी अजय कुमार उपाध्याय सीओ बहेड़ी डॉक्टर तेजबीर सिंह के साथ साथ  तमाम विभागों के अपसरान नगर पालिका के अपसरान सहित संबंधित विभागों के लेखपाल थाना प्रभारी चौकी प्रभारी हल्का इंचार्ज आदि मोजूद रहे

"सिडबी" का स्वावलंबन मेला संपन्न कई हस्तशिल्पी सम्मानित! भव्य समापन !!

दिल्ली से मंजू कुमारी की रिपोर्ट, कला को संपूर्ण विकास, आर्थिक प्रोत्साहन और बड़ा बाजार देने के लिए वर्तमान मोदी सरकार और सिडबी की पेशक़दमी ने बहुत अहम भूमिका निभाई है।  नई दिल्ली स्थित आगा खान भावन में 'सिडबी' (भारतीय लघुउद्योग विकास बैंक) द्वारा आयोजित ,( 24 सितंबर से 28 सितंबर तक  चलने वाले  5 दिवसीय  स्वावलंबन मेला  के  अंतिम दिन कई उत्कृष्ट हस्तशिल्पियों को  आर्थिक प्रोत्साहन द्वारा सम्मानित किया गया ! विदित रहे कि इस स्वावलंबन मेला में गुजरात और मणिपुर समेत देश के विभिन्न प्रदेशों से आए हुए काफी हस्तशिल्पी स्वनिर्मित हस्त उत्पाद के साथ साथ शामिल हुए थे ! सिडबी की दिल्ली शाखा के कई वरिष्ठ अधिकारी पूरे 5 दिवसीय मेला के दौरान  यहां बने रहे,ताकि सुदूर प्रदेशों से आए हस्तशिल्पियों और उनके  परिश्रम एवं प्रयास को स्वावलंबन  की दिशा दी जा सके!           हस्तशिल्प हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की एक समृद्ध विरासत है जिसे विलुप्त होने से बचाने, खोजने,निखारने और विकसित करने के पीछे विगत सरकारों ( कॉंग्रेस,जनता पार्टी,और जनता दल) की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन इस कला को संपूर्ण व

दर्पण समाज सेवा समिति सरधना , मेरठ द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा

आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को दर्पण समाज सेवा समिति सरधना , मेरठ द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दौराला रोड गंग नहर पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें गंग नहर पुल के दक्षिणी साइड में घाट पर काफी गंदगी फैली हुई थी संस्था के पदाधिकारी ,सदस्य गण एवं सहयोगियों द्वारा सफाई कराई गई संस्था प्रतिनिधि -साजिद मलिक द्वारा बताया गया कि विकास भवन में सभी एनजीओ की मीटिंग ली गई थी जिसमे सभी संस्थाओं से स्वच्छता, स्वास्थ्य संबंधी प्रोग्राम में सहयोग की अपेक्षा की गई थी| जिसमें संस्था द्वारा प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर भविष्य में भी कार्यक्रम चलाने आश्वासन दिया गया। इस मौके पर संस्था सचिव डॉ हाशिम अली ,साजिद मलिक,आबिद ,आसिफ मिर्जा ,आदिल मलिक ,मोमिन अली,शामी, तनवीर आदि का विशेष सहयोग रहा।

पर्यावरण धर्म समिति द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर "पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

 प्रेस विज्ञप्ति  सरधना(मेरठ)पर्यावरण धर्म समिति द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर "पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया l प्रतियोगिता में 962बच्चों ने अलग -अलग विद्यालयों से पहुंचकर भाग लिया l         प्रतियोगिता सुबह 9बजे से प्रारम्भ हुई प्रतियोगिता का से पहले महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजलि की गई l प्रतियोगिता में पहुंचे प्रतिभागियो ने बहुत उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया तथा एक से बढ़कर एक क्लाकृति का सृजन किया l प्रतियोगिता की अवधि दो घंटे रही l      इस मोके पर पर्यावरण धर्म समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल ने बताया कि --"प्रतियोगिता का परिणाम आगामी 6अक्टूबर को किया जायेगा l परिणाम की सूचना विधिवत प्रत्येक विद्यालय में समिति द्वारा 4अक्टूबर तक पहुंचा दी जाएगी जबकि 6अक्टूबर को एक भव्य समारोह में विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किये जायेंगे l पुरुस्कार वितरण एवं पर्यावरण परिचर्चा कार्यक्रम में जिले से कई बड़े अदिकारियों को आमंत्रित किया गया है साथ ही पर्यावरण परिचर्चा हेतु कई पर्यावरण विशेषज्ञयो को भी आमंत्रित किया गया है l क

रोडवेज बस एंबुलेंस से टकराई, मरीज सहित पांच घायल

Mohd Anas  खरखौदा (मेरठ)। मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरखौदा कट के पास रोडवेज बस ने मरीज ले जा रही एंबुलेंस को टक्कर मार दी। जिसमें मरीज सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को मेरठ के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अमरोहा जनपद के हसनपुर निवासी निजी एंबुलेंस चालक हाशिम पुत्र मुस्ताक, हसनपुर निवासी मरीज अंशुल पुत्र मदन को लेकर मेरठ अस्पताल में जा रहा था। एंबुलेंस में परविंद्र और रविंद्र सहित कुल पांच लोग सवार थे। शनिवार दोपहर जैसे ही एंबुलेंस मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरखौदा कट के पास पहुंची तो मेरठ की ओर से आ रही रोडवेज बस ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। जिससे एंबुलेंस सड़क पर पलट गई तथा उसमें सवार मरीज सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, हादसे के बाद रोडवेज बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।

गांधी जयंती पर विशेष: गांधी आश्रम में शुरू हुआ अखंड चरखा कताई यज्ञ, खाद्यान्न स्टोर भी जल्द खुलेगा

 Mohd Anas  पिछले कुछ सालों से विवादों में रहे गांधी आश्रम के अस्तित्व को बचाने के लिए क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम समिति की ओर से नई पहल शुरू होने जा रही है। समिति की ओर से जल्द ही खाद्यान्न के स्टोर भी संचालित किए जाएंगे। लोगों को इन स्टोर पर जैविक खेती के आधार पर खाद्यान्नों को रखा जाएगा। लोगों को दाल, चावल, आटा, तेल आदि खाद्य पदार्थ इन स्टोरों पर उपलब्ध हो सकेंगे। इसके लिए एक प्रस्ताव बनाकर समिति की ओर से लखनऊ स्थित मुख्यालय भेजा जाएगा।  समिति के मंत्री पृथ्वी सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान में गांधी आश्रम में रजाई, गद्दा, लिहाप, चादर, तकिया, तोलिया, लुंगी खादी से संबंधित आदि सामान बनाए जाते हैं। शहर में वर्तमान में 6 स्टोर संचालित हैं जिन पर खादी के वस्त्र उपलब्ध है। समिति की ओर से स्टोर संचालित करने की तैयारी है।  38 गांधी आश्रमों में जाता था मेरठ से बना सामान मेरठ में गांधी आश्रम का प्रधान कार्यालय वर्ष 1928 में स्थापित हुआ। उस दौरान यहां करीब 600 कर्मचारी थे, लेकिन वर्तमान में मात्र 51 कर्मचारी हैं।  पहले यहां से देश के अन्य 38 गांधी आश्रम में कपड़ा आदि सप्लाई होता था। यहां की रंग