Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

ढाई लाख रुपए का थैला बैंक से ले उड़ा चोर

 *सरधना*- सरधना के पंजाब नेशनल बैंक में ढाई लाख रुपये जमा करने आये युवक का रुपयों से भरा थैला ले उड़ा चोर। चोरी की यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। चोर नाबालिग से दिखने वाला युवा है जो पलभर में रुपयों से भरा थैला लेकर चम्पत हो गया। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है।

सरधना सीएचसी ने फराह नाम की एक महिला को टीका लगाया, जिसकी मृत्यु चार महीने पहले हो गई थी।

नई दिल्ली: एक विचित्र घटना में, लगभग चार महीने से मृत एक महिला को 8 सितंबर को COVID-19 के खिलाफ टीका लगाया गया था। यह चमत्कार मेरठ जिले के सरधना इलाके में हुआ, जहां सीएचसी ने फराह नाम की एक महिला को टीका लगाया, जिसकी मृत्यु चार महीने हो गई थी।  पहले इसी स्वास्थ्य केंद्र में घटना का पता तब चला जब मृतक के भाई वसीम को उसकी दिवंगत बहन की मृत्यु के चार महीने बाद 'सफल टीकाकरण' का संदेश मिला।हालाँकि नगर पालिका ने फराह का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया है, लेकिन सीएचसी ने उसे 8 सितंबर, 2021 को उसके आधार कार्ड नंबर के साथ एक पंजीकरण पर्ची के साथ टीका लगाया।  उसके सफल टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी तुरंत बनाया गया।जब मृतक के भाई को उसकी दिवंगत बहन के 'सफल टीकाकरण' का संदेश मिला, तो उसने सीएचसी अधिकारियों से मुलाकात की, जहां उसे सूचित किया गया कि उसकी बहन को टीका लगाया गया है।जब उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से पूछताछ करने की कोशिश की, तो उन्होंने काम के बोझ और समय की अनुपलब्धता का हवाला देते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया।इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और टीकाकरण में गड़बड

आतंकवाद के नाम पर इलाहाबाद से गिरफ्तार मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी में पुलिस की कहानी संदेहास्पद है - पीयूसीएल

15 अक्टूबर 2021 को इलाहाबाद के अखबार यहां से कुछ आतंकवादियों के पकड़े जाने की खबर से भरे हुए थे। पकड़े गए  मुस्लिम लड़कों के संबंध पाकिस्तान के आई एस आई से बताया गया और ये भी बताया गया कि ये लोग प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थानों पर विस्फोट की साज़िश रच रहे थे, जिन्हें पहले ही पकड़ लिया गया। इन लड़कों के साथ ही रायबरेली और लखनऊ से भी 3 लोगों के पकड़े जाने की खबर थी, जिनका आपस में साजिश का संबध बताया गया। 15 सितंबर की ए टी एस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में  कहा गया कि तीन स्थानों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 2 नाम इलाहाबाद से हैं, लेकिन बाद में इलाहाबाद से गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर 4  हो गई। साथ ही दिल्ली से भी दो भाइयों को उठाया, जो इलाहाबाद में गिरफ्तार हुमैद के परिवार का सदस्य हैं और आपस में बिज़नेस पार्टनर भी ।  14 सितंबर को गिरफ्तारी के बाद इनके बारे में कई दिनों तक कई भ्रामक जानकारियां अखबारों में आती रही, जिसमें कुछ लोगों को छोड़े जाने की बात भी थी। इन भ्रामक खबरों के आते रहने के कारण और इलाके के लोगों द्वारा गिरफ्तार लोगों को निर्दोष बताए जाने के कारण इलाहाबाद पीयूसीएल

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद तीन पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज ₹1000000 मुआवजे का ऐलान, परिवार वालों ने कियाअंतिम संस्कार

  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के होटल में पुलिस की पिटाई से रियल एस्टेट कारोबारी  Manish Gupta की   मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है अब इस मामले में मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद गोरखपुर पुलिस ने 3 पुलिस वालों पर हत्या का मामला दर्ज किया है।  सीएम योगी ने परिवार को ₹1000000 मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार किया।और अब  परिवार पुलिस की पिटाई से हुई रियल कारोबारी की मौत के लिए पूरा इंसाफ मांग रहा है । इस मामले में बड़ा मोड़ तब आया जब मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने वीडियो जारी कर योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई। मीनाक्षी की अपील के बाद से गोरखपुर के क्राइम सीन से लेकर मृतक मनीष गुप्ता के कानपुर आवास तक एक ही गुहार गूंज रही है, एक कारोबारी के साथ गोरखपुर पुलिस ने जो किया उसका पूरा इंसाफ हो। सीएम ने इस मामले का संज्ञान लिया तो उनके निर्देश पर एफआईआर से कतरा रही पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसमें 6 लोग आरोपी बनाए गए, एफआईआर में 3 पुलिस वालों के नाम दिए गए हैं, जबकि तीन अज्ञात है मामले में इंस्पेक्टर जे.ए

ग्रामीण पृष्ठ्भूमि के संघर्षशील रचनाकार रामकुमार रानोलिया।

माननीय राष्ट्रपति पर लिखी कविता से प्रभावित होकर भारत के प्रथम के व्यक्ति के भाई ने इनको विशेष निमंत्रण देकर सम्मानित किया है, जाट बाहुल्य गांव में एक गरीब कुम्हार दंपत्ति को यह मान मिलना गांव के इतिहास में अब तक एक रिकॉर्ड है । वर्ष 1994 के पंचायत चुनाव में पूरे गांव ने तय किया कि अब की बार रामकुमार रानोलिया को सरपंच बनाया जाएगा और उनके घर पर जाकर 200 आदमियों ने अपनी मनसा व मौखिक प्रस्ताव पारित  बारे रानोलिया जी को अवगत भी कर दिया था । और लगभग तय भी हो गया था कि अब रामकुमार रानोलिया ही अगले सरपंच होंगे । कविता लिखने का शौक बचपन से ही था वर्ष 1974 में नाइट कॉलेज दयानंद महाविद्यालय तथा दिन में एक लिपिक के रूप में एनसी जिंदल आई हॉस्पिटल में कार्य करते हुए उनकी पहली पुस्तक अपने ही दर्पण में छपी ।) अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा रखने वाले लोग जो जनसेवा को भगवान का प्रसाद व आशीर्वाद मान कर निस्वार्थ भाव से नित्य करते रहते हैं,उन्हीं महानुभावों की कड़ी में एक व्यक्तित्व रामकुमार रानोलिया भी है । जिन्होंने गांव का विकास,अंधविश्वास का नाश के साथ समाज के धार्मिक,एवं सांस्कृतिक कार्यों में महत्

पर्यावरण प्रेमी गयासुदीन हाशमी ने बार काउंसिल के अध्यक्ष को भेंट किया पेड़

 नई दिल्ली वृक्ष प्रेमी और प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ हकीम गयास उद्दीन हाशमी (अधिवक्ता) ने आज दिल्ली बार काउंसिल का दौरा किया। पेड़ और उनका महत्व के बारे में कोई डॉक्टर हकीम गयासुदीन साहब पर्यावरण प्रेमी से जाने पर्यावरण के प्रति जुनून और लगन ने उन्हें आज एक खास मुकाम पर पहुँचा दिया है।वह जहां भी जाते हैं पेड़ लगाने की प्रेरणा देते हैं और पेड़ दान करते हैं। आज डॉक्टर गयासुदीन साहब ने दिल्ली बार काउंसिल  में पहुंच कर  श्री राकेश सहरावत को दिल्ली बार काउंसिल में चेयरमैन के रूप में नियुक्त होने पर बधाई दी। उन्हें एक पेड़ उपहार में दिया।

दिल्ली दंगा मामले में अदालत ने लगाई पुलिस को फटकार

  दिल्ली की एक अदालत ने दंगा मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के महीनों बाद भी जांच में कोई प्रगति नहीं दिखने पर मंगलवार को पुलिस को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि‘‘यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।‘‘ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद यादव ने यह टिप्पणी तब की जब उन्हें अवगत कराया गया कि नासिर अहमद नामक व्यक्ति की शिकायत पर जून 2021 में दर्ज मामले की जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है और यहां तक कि प्राथमिकी में नामित व्यक्तियों से पूछताछ भी नहीं की गई है। न्यायाधीश ने कहा,‘‘यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।‘‘  उन्होंने कहा कि न तो दिल्ली पुलिस आयुक्त और न ही दंगा मामलों की जांच की निगरानी के लिए नवगठित विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) का इस मामले पर ध्यान गया। उन्होंने कहा कि पुलिस दावा कर रही है कि फरवरी 2020 में दंगों के दौरान और उसके बाद के चार सप्ताह तक परिस्थितियां कठिन थीं, इसके बाद एक महामारी आई जिसके कारण वह मामलों की ठीक से जांच नहीं कर सकी। उन्होंने अभियोजक को सुनवाई की अगली तारीख पर पुलिस द्वारा की गई जांच के बारे में अदालत को बताने का निर्देश दिया और आदेश की प्रति पुलिस आयुक्

जमीयत उलमा ए हिंद ने पीड़ितों को ईलाज के लिए भेजा मद्रास।

नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर ) दिल्ली दंगों में जिस तरीके से हिंसा और आगजनी हुई। उसमें बहुत सारे लोग प्रभावित हुए। कई लोगों ने अपनी आंखें खो दी तो कई ने अपनी याददाश्त। ऐसे ही मरीज़ों में लोनी (उत्तर प्रदेश) के शाहरुख हैं और शिव विहार दिल्ली के मोहम्मद वकील हैं जिनकी आंखों में दंगों में तेज़ाब डाल दिया गया था। ये सभी आज जमीयत उलमा ए हिंद के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली पहुंचे। उसके बाद इन्हें ईलाज के लिए ट्रेन से मद्रास रवाना किया गया। यहाँ जमीयत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी, मौलाना गय्यूर क़ासमी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। इन दोनों पीड़ितों से जब शांति मिशन ने बातचीत की तो बड़ी दर्दनाक स्थिति सामने आयी।  मोहम्मद वकील ने बताया कि दंगाइयों ने उसकी आँखों में तेज़ाब फेंक दिया। जिससे उसकी आंखें समाप्त हो गईं। लगातार ईलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हो रही हैं। अब जमीयत उलमा ए हिंद उन्हें ईलाज के लिए मद्रास भेज रही है। शाहरुख जो अभी नौजवान है और फेरी लगाने का करता था जब वह कसाबपुरा से लौट रहा था तो उस पर हमला कर दिया गया। और सिर व आंखों पर बहुत चोट आने से उसकी दोनों आंखों की रो

बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा को सपा का समर्थन देते हुए भारत बंद को सफल बनाने में सहयोग किया।

बहेड़ी में किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने भारत बंद में दुकानदारों से प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की, नासिर खां Report By Anita Devi बहेड़ी आज दिनांक 27 सितंबर को समाज वादी पार्टी बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा को समर्थन देते हुए भारत बंद आवाहन में आज बाजार बंद रखने के लिए समाज वादी पार्टी बहेड़ी ने किसानों के साथ नगर में घूम कर दुकानदार भाईयों को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की।  इस मौके पर जिला सचिव आरिफ़ एडवोकेट,जिला सचिव ठाकुर चंद्रपाल सिंह, नगर प्रभारी नसीमउर्रहमान,नगर अध्यक्ष लईक चांदनी,वरिष्ठ सपा नेता पीर मोहम्मद,नगर उपाध्यक्ष झम्मन लाल गुर्जर, हरस्वरूप मौर्य ,राजू मौर्य, अखलाक नेताजी, राकेश गंगवार, हाशिम अली,नुक्ता प्रसाद गंगवार नेता जी, इरशाद अली नेताजी, नावेद खां, डा. वकील अहमद, खलीक अहमद, तौफीक मलिक कम्मू मलिक, इमरान रजा, शकील कुरैशी, इकबाल टायर वाले, शकील फास्ट, असलम भैय्ये,रफीक अहमद सैफी, इमरान अली, प्रमोद गंगवार,फरीद अंसारी, विधानसभा मीडिया प्रभारी विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

4 साल का मासूम अपने पिता के लिए मांग रहा है इंसाफ,बेदखली अभियान 7000 से ज्यादा लोग हुए बेघर, पिछली भाजपा सरकार में मिलती थी सभी सुविधाएं

दरांग जिले के प्रभावित इलाकों में आधार केंद्र, बिजली कनेक्शन, बैंक व स्कूल भी मौजूद हैं।अब तक हर सरकार ने कब्जाधारियों को वे सभी सुविधाएं मुहैया कराईं जो स्थायी निवासियों को दी जाती है। लेकिन अब हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार इन लोगों को ‘अतिक्रमणकारी’ बताकर हटा रही है। असम में दरांग जिले का सिपाझार इलाका पिछले हफ्ते ‘अवैध कब्जाधारियों’ के खिलाफ खूनी अतिक्रमण विरोधी अभियान के चलते देश दुनिया में चर्चा में है, लेकिन यहां की हकीकत कुछ और है। प्रदेश में चाहे भाजपा के सर्बानंद सोनोवाल की सरकार रही हो या फिर किसी और की, हर सरकार ने कब्जाधारियों को बिजली कनेक्शन, उचित मूल्य की दुकानें, बैंक और स्कूल जैसी सुविधाएं मुहैया कराईं जो स्थायी निवासियों को दी जाती है। प्रदेश की हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली मौजूदा भाजपा सरकार इन लोगों को ‘अतिक्रमणकारी’ बताकर हटा रही है। दशकों से कई विकास योजनाओं को लागू कर उनकी बस्तियों को ‘वैध’ किए जाने के बाद अब सरकार द्वारा लिए जा रहे प्रतिशोध से ढालपुर के प्रथम, द्वितीय और तृतीय गांवों के विस्थापित लोग आश्चर्य जता रहे हैं। तीनों प्रभावित गांवों

जमीयत उलमा ए हिंद और जमात-ए-इस्लामी हिंद के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल की असम के मुख्यमंत्री से भेंट।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दरांग की  अमानवीय घटनाओं पर हम शर्मिंदा हैं। मुख्यमंत्री न्याय दिलाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें और पीड़ितों को उचित मुआवज़े की घोषणा करें।  नई दिल्ली (27 सितंबर 2021) जमीयत उलमा ए हिंद और जमात-ए-इस्लामी हिंद के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने जमीयत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी और जमात ए इस्लामी हिंद के अमीर सैयद सआदततुल्ला हुसैनी के निर्देश पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत कुमार बिस्वा सरमा  से गुवाहाटी में स्थित उनके कार्यालय में भेंट की और ज़िला दरांग के धौलपुर में सरकारी भूमि को खाली कराने में हुई हिंसक घटना और अमानवीयता तथा गरीब व मजदूर वर्ग को अपने ही देश में बेघर करने पर अपना रोष प्रकट किया और मांग की, कि (1) इस घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए।  (2) पुलिस कार्रवाई में मारे जाने वालों को बीस लाख और घायल होने वालों को दस लाख मुआवज़ा दिया जाए। (3) उजाड़े गए परिवारों के लिए दवाएं, पानी और खाद्य वस्तुओं का प्रबंध किया जाए। (4) सरकार की तरफ से 6 बीघा ज़मीन खेती के लिए और एक बीघा ज़मीन रहने के लिए, देने का वादा किया था उसे शीघ्र पूरा किय

सिद्धार्थनगर मुख्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद किया संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद को सफल बनाते हुए, अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 सिद्धार्थनगर, 27 सितंबर 2021: संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर 27 सितंबर को "भारत बंद" का पीपुल्स एलाइंस किसान मोर्चा ने सिद्धार्थनगर मुख्यालय पर भारत बंद में शामिल हुआ। जनपद मुख्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसान मोर्चा ने किसान विरोधी विधयक, एम एस पी पर कानूनी गारंटी, बाढ़ में किसानों के फ़सल नष्ट होने पर उचित मुआवजा, श्रम कानूनों के खात्मे के विरोध में व गन्ना किसानों के बकाया भुकतान के लिए भारत बंद किया। भारत बंद में भारतीय किसान यूनियन ( अराजनैतिक ), पीपुल्स एलाइंस किसान मोर्चा, वामपंथी संग़ठन व अन्य, भारी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पर मौजूद रहा। पीपुल्स एलाइंस के नेता इं शाहरुख अहमद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले 10 महीने से किसान आपके फसलों व नस्लों को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। जिसमें 650 किसान शहीद हो गए हैं। आप तय करें कि आप किसानों के साथ हैं या किसान विरोधी भाजपा सरकार और उनके पूंजीपति दोस्तों के साथ खड़ें हैं। वंही अज़ीमुश्शान ने कहा कि सिद्धार्थनगर के किसानों को अपने हक़

भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना समेत 150 नामजद करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा। सम्राट मिहिर भोज विवाद अब दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है। जिसके चलते बीते रविवार को गुर्जर समाज के द्वारा जनपद के दादरी में महापंचायत की गई। जिसमें आसपास के जिलों के तमाम लोगों ने भाग लिया। इसके साथ ही इस महापंचायत में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। जिसके चलते बिना अनुमति के महापंचायत करने और धारा-144 तथा कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना समेत 150 नामजद करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ज्ञातव्य है कि  सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा 22 सितंबर को दादरी के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया गया था। इस दौरान शिलापट्ट से गुर्जर शब्द हटाने को लेकर शुक्रवार को गुर्जर समाज के लोग विरोध में उतर आए। गुर्जर समुदाय के लोगों ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा से गुर्जर शब्द हटाने के बाद दादरी विधायक तेजपाल नागर के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके चलते गुर्जर समुदाय के लोगों ने गुर्जर शब्द हटाने के विरोध में रविवार को महापंचायत का ऐलान किया था। इसके साथ ही अखिल भारतीय गुर्जर फ्रंट के अध्यक्ष

कारी मोहम्मद इरफान बहुजन मुक्ति पार्टी के मेरठ मंडल महासचिव पद पर मनोनीत*

मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी के कारी मोहम्मद इरफान के कार्य प्रणाली को देखते हुए मेरठ मंडल महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष ने मंडल कार्यकारिणी मे कुनबा बढ़ाओ देश बचाओ के मिशन को आगे बढ़ाते हुए आर डी गादरे ने जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह महेंद्र पाल कुशवाहा चौधरी मोहम्मद इश्तियाक बृजपाल सिंह गुर्जर मोहम्मद तालिब सैफी इंतजार अली के आह्वान पर कारी चौधरी मोहम्मद इरफान को मेरठ मंडल महासचिव के पद पर मनोनीत किया। आर डी गादरे ने उत्तर प्रदेश बहुजन मूल निवासियों से आह्वान किया कि बहुजन नायक माननीय कांशीराम साहब के 15 वी स्मृति दिन के अवसर पर विशाल महारैली माता रमाबाई अंबेडकर मैदान लखनऊ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और माननीय कांशीराम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करें और लोकतंत्र भारतीय संविधान को बचाने के लिए समय पर पहुचकर विशाल महारैली को सफल बनाएं। जिसका उद्घाटन माननीय चौधरी विकास पटेल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे और मुख्य अतिथि हजरत मोहम्मद सज्जाद नोमानी साहब रहेंगे और अध्यक्षता बहुजन क्रांति मोर्चा

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बीएसईएस अधिकारियों को इलाके में खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व रखरखाव करने के दिए आदेश*

नई दिल्ली, 24 सितम्बर ,2021दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और बल्लीमारान के विधायक इमरान हुसैन के गली क़ासिमजान कैंप कार्यालय में आज बीएसईएस द्वारा बिजली के नए मीटर कनेक्शन देने के लिए कैम्प लगाया गया। इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने स्वयं लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी और बीएसईएस अधिकारियों से नए बिजली मीटर लगाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएसईएस के अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए कागजी कार्रवाई में अधिक समय बर्बाद न करते हुए जल्द से जल्द नए बिजली के मीटर लगाए जाएं । इस दौरान कई लोगों ने बढ़े हुए बिजली बिल की भी शिकायत की, जिसका मौके पर ही समाधान किया गया। मंत्री इमरान हुसैन ने पेंशन से जुड़े लंबित मामलों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बंधित विभाग के साथ समीक्षा बैठक करने की आवश्यकता बताई। मंत्री ने मौके पर मौजूद लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पेंशन से जुड़ी सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा। खाद एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए इस तरह के और भी कैंप लगाए जाएंगे, जिससे बिजली स

नसबंदी ऑपरेशन से महिला की मौत, ग्रामीणों का हंगामा

 * नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की हुई मौत पर सलावा के ग्रामीणों ने सरधना सीएचसी पर किया हंगामा* सरधना (मेरठ)सलावा गांव की एक महिला का सरधना सीएससी पर नसबंदी ऑपरेशन किया गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई। महिला के परिजनों वर आशाओं ने सीएससी पर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद सीएमओ अखिलेश मोहन, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी अशोक तालियान, डिप्टी सीएमओ डॉ सुधीर कुमार, एसडीएम अमित कुमार भारतीय व सीओ आरपी शाही की टीम ने सलावा के ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किया शांत। पीड़ित परिवार को पांच लाख की आर्थिक सरकारी सहायता की घोषणा पर परिजन शांत हुए। मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए मेडिकल काउंसलर नीतू सिंह को निलंबित कर दिया गया। अन्य कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए है।

मेरठ-करनाल हाइवे चौड़ीकरण के लिए दबथुआ में पहुंची टीम

  *सरधना*- मेरठ-करनाल हाइवे चौड़ीकरण के लिए दबथुआ में पहुंची टीम। हाइवे ऑथोरिटी ने जब सड़क की जद में आ रहे घरों को तोड़ना शुरू किया तो ग्रामीणों ने उसका विरोध शुरू कर दिया। विरोध को देखते हुए एसडीएम अमित कुमार भारतीय व सीओ आरपी शाही भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद स्थिति को भांपते हुए ग्रामीणों ने एक दिन का समय मांगा है ताकि वह अपना सामान समेट सकें। जिसके बाद मकान तोड़ने की कार्यवाही को दो दिन के लिए टाल दिया गया।

प्रेरणा स्रोत ओपी खरबंदा की कहानी

शख्सियत   प्रेरणा स्रोत ओपी खरबंदा Report By : S A Betab कहते हैं कि एजुकेशन की कोई उम्र नहीं होती, बचपन से लेकर जवानी तक और जवानी से उम्र के आखिरी पड़ाव तक इंसान शिक्षा अर्जित कर सकता है। यह कहना तो आसान है लेकिन इसे साकार करना बहुत बड़ी चुनौती है, और जिसे चुनौतियां स्वीकार करना, उनसे खेलने में मजा़ आता हो उसके लिए कोई मुश्किल नहीं! मुश्किल और चुनौतियों से खेलने वाले शख्स का नाम है ओपी खरबंदा।  स्वर्गीय पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के  साथ ओ पी खरबंदा और उनकी पत्नी एपीजे अब्दुल कलाम से बेहद प्रभावित ओपी खरबंदा कहते हैं कि हमारे लिए बहुत ही खुशनसीबी और मुकद्दर की बात है कि भारतवर्ष की जमीन पर एपीजे अब्दुल कलाम जैसी शख्सियत ने जन्म लिया।  सपने वो नहीं होते जो हम सोते हुए देखते हैं  सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते  इन्हीं बातों को अपने जीवन में उतारने का काम किया है ओ पी खरबंदा साहब ने, बचपन से एक सपना था कि मैं भी काला कोट पहनूं। बचपन में पढ़ाई के बाद पिताजी के साथ हरियाणा से दिल्ली आ गए। यहां पर कारोबार में लग गये। ट्रांसपोर्ट, प्रॉपर्टी और कई अन्य कार्य किए। इसके बावजूद

मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता शिविर का आयोजन

 21 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विस्व अल्जाइमर दिवस के अवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरधना द्वारा जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन चेयरमैन पुत्र  शाहवेज अंसारी द्वारा किया गया। शाहवेज अंसारी ने कहा वक्त रहते जागरूकता से ही बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है,  जिसमे सरधना सीएचसी बहुत बेहतर कार्य कर रहि है।  प्यारेलाल जिला चिकित्सालय के जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम द्वारा उपचार परामर्श एवं जागरूकता की सुविधाएं प्रदान की गई। मनोचिकित्सक डॉक्टर कमलेंद्र किशोर ने शिविर में आए मरीजों का उपचार किया। क्लिनिकल साइकोलॉजी डॉक्टर विभा नागर ने परामर्श प्रदान किया तथा साइक्यास्टिक सनशाल वर्कर ने इस दिवस के विषय मे स्वास्थ्य के संबंध में जागरूकता प्रदान की। शिविर में डॉ अमित कुमार त्यागी चिकित्सा अधीक्षक, नरेंद्र कुमार बीपीएम, मोहम्मद इसरार बीसी पीएम, डॉ एस पी सिंह दंत चिकित्सक, शिविर में अमन व अन्य स्टाफ का सहयोग रहा ओर लगभग 147 मरीजों का उपचार किया गया।

कोविड महामारी पर रोक लगाने के लिए रोज़ाना 1 करोड़ टीकाकरण है ज़रूरी बॉबी रमाकांत - सीएनएस

हमारी स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा एक दूसरे की स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा पर निर्भर है, यह बड़ी महत्वपूर्ण सीख कोविड महामारी ने दी है। पर जिस तरह से कोविड टीकाकरण दुनिया में हो रहा है उसे देख कर यह नहीं लगता है कि हम लोगों ने यह सीख अभी पूरी गम्भीरता से ग्रहण करी है। एक ओर अमीर देश हैं जहां 80% से अधिक आबादी का पूरा टीकाकरण हो चुका है और दूसरी ओर हैं ग़रीब देश जहां अभी टीकाकरण है ही नहीं या बहुत ही कम। दुनिया की कुल आबादी है 7.8 करोड़ और लगभग 6 करोड़ टीके अभी तक लग चुके हैं - पर इनमें से 80% तो अमीर देश में लगे हैं। विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि दुनिया में 'हर्ड इम्यूनिटी' या सामुदायिक प्रतिरोधकता तब ही उत्पन्न होगी जब कम-से-कम 70% वैश्विक आबादी को पूरा टीका, एक निश्चित समय सीमा में लग जाएगा (9-10 महीने)। सिर्फ़ अमीर लोगों या अमीर देश में पूरा टीकाकरण कर देने से और उन्हें तीसरी बूस्टर डोज़ देने से कोविड महामारी नहीं ख़त्म होगी। समस्त वैश्विक आबादी का समयबद्ध तरीक़े से पूरा टीकाकरण होगा तब ही महामारी पर अंकुश लगने की उम्मीद है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों से अपील की है

क्या आप जानते हैं ? 1826 में ‘उदंत मार्तंड’ नाम से हिंदी के प्रथम समाचार-पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ।

  छापे  की पहली मशीन  भारत  में 1674 में पहुंचायी गयी थी। मगर भारत का पहला अख़बार इस के 100 साल बाद, 1776 में प्रकाशित हुआ। इस का प्रकाशक  ईस्ट इंडिया कंपनी  का भूतपूर्व अधिकारी विलेम बॉल्ट्स था। यह अख़बार स्वभावतः अंग्रेज़ी भाषा में निकलता था तथा कंपनी व सरकार के समाचार फैलाता था। सब से पहला अख़बार, जिस में विचार स्वतंत्र रूप से व्यक्त किये गये, वह 1780 में  जेम्स ओगस्टस हीकी  का अख़बार ‘ बंगाल गज़ेट’  था। अख़बार में दो पन्ने थे और इस में  ईस्ट इंडिया कंपनी  के वरिष्ठ अधिकारियों की व्यक्तिगत जीवन पर लेख छपते थे। जब हीकी ने अपने अख़बार में गवर्नर की पत्नी का आक्षेप किया तो उसे 4 महीने के लिये जेल भेजा गया और 500 रुपये का जुरमाना लगा दिया गया। लेकिन हीकी शासकों की आलोचना करने से पर्हेज़ नहीं किया। और जब उस ने गवर्नर और सर्वोच्च न्यायाधीश की आलोचना की तो उस पर 5000 रुपये का जुरमाना लगाया गया और एक साल के लिये जेल में डाला गया। इस तरह उस का अख़बार भी बंद हो गया। 1790 के बाद भारत में अंग्रेज़ी भाषा की और कुछ अख़बार स्थापित हुए जो अधिक्तर शासन के मुखपत्र थे। पर भारत में प्रकाशित होनेवाले सम