दिनाक 14/y/2024 को नगर पालिका परिषद सरधना में अध्यक्षा सबीला अंसारी व पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने रक्तदान कैम्प का फीता काट कर उद्घाटन किया। जहां चेयरपर्सन सबीला अंसारी ने रक्तदान कराने वालें सभासदों व नागरिकों को हेलमेट व डोनेशन कार्ड दिए।
पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने रक्तदान करानेआए साथीयों से कहा की रक्तदान से आपका कुछ भी खर्च नही होगा लेकिन आपका यही रक्तदान किसी के लिए जीवनदान साबित होगा। समय-समय पर रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती है , साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के
लिए प्रेरित करना हमारा कर्तव्य है,रक्तदान को महादान कहा गया है। 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। तो हम सब को भी नियमित तौर पर रक्तदान करते रहना चाहिए। उक्त कैंप लगभग 160 लोगों ने ब्लड डोनेट किया।में लोगो ने भड़ चड़ कर हिस्सा लिया जिसमे डा० रविंद्र एडवोकेट, डाक्टर मुकीम, शाहवेज अंसारी,
खालिद सभासद, सानू जैन, इमरान सभासद, संजय सोनी, मोहसिन मेम्बर,राहुल पाल, कासिम अंसारी, सुनील एडवोकेट,चीनू खेड़ा, श्री कृष्ण चेरिटेबल ब्लड बैंक अध्यक्ष ने कहा की उक्त कैंप हम लगातार नगर व आश पास के छेत्र में लगाते रहते हैं। जिसमें सभी डोनेट कराने वालों को हेलमेट,वाटर बोटल, व जूस आदि दिए गए।