सरधना मेरठ नगर पालिका परिषद सरधना की ओर से नगर के गांधीनगर में किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ नगर पालिका परिषद ने कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को रोक दिया है। अब नगर पालिका परिषद अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है। नगर पालिका परिषद के विभिन्न सभासदों ने संयुक्त हस्ताक्षर करके एक शिकायती पत्र अधिशासी अधिकारी श्रीमती अमिता वरुण को सौंपा था। और उनसे कार्यवाही की मांग की थी जिस पर कार्यवाही करते हुए गांधीनगर से अवैध निर्माण को हटाया गया है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।