सहारनपुर । सहारनपुर की शिवालिक पर्वत मालाओं में 50 भारतीय गिद्धों की मौजूदगी से पर्यावरणविद् उत्साहित हैं। वन संरक्षक वीरेंद्र कुमार जैन ने आज बताया कि कमिश्नर संजय कुमार ने गिद्धों को संरक्षण दिए जाने की दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वन संरक्षक वीरेंद्र जैन ने आगे बताया कि हिमालयन गिद्ध की ऐसे समय में अपना अस्तित्व बचाने में कामयाब रहे, जब पूरी दुनिया में गिद्ध अपना अस्तित्व गंवाने की कगार पर पहुंच गए हैं। वीके जैन का कहना था कि अभी तक शिवालिक पर्वत मालाओं में 50 गिद्धों की उपस्थिति दर्ज की गई। उनकी संख्या उनसे भी ज्यादा हो सकती है।उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष वन विभाग द्वारा गिद्धों की गिनती कराई गई थी तो वन विभाग को निराशा हाथ लगी थी कि कोई भी गिद्ध वहां नहीं पाया गया था। सहारनपुर में जो गिद्ध दिखाई दिया है, वह चैड़े पंखों और सफेद गंजे सिर वाला है। यह गिद्धों की सबसे प्राचीन प्रजाति है। उसको संरक्षण दिए जाने से गिद्धों की संख्या में वृद्धि और वापसी हो सकती है। गिद्धों के समाप्त होने के बार में जैन ने बताया कि गिद्धों ने जब मृत पशुओं की हड्डियों में पाया जाने वाला डायक्लोफेनेक सोडियम का सेवन किया तो वे मौत के मुंह में समाते गए और लुप्त होने की कगार पर पहुंच गए। जैन ने आगे बताया कि जिस हिमालयन प्रजाति का गिद्ध शिवालिक पर्वत मालाओं में मिला है। अच्छी बात यह है कि वह समूह में रहने के कारण उसके वृद्धि के अवसर ज्यादा हैं। वीके जैन ने कहा कि वन विभाग इन गिद्धों को संरक्षण देने के लिए हरसंभव उपाय करेगा और अपने प्रयासों में कोई भी कसर बाकी नहीं रखेगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए गिद्धों का होना बहुत ही आवश्यक है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद