Skip to main content

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट 

खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की ,

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय


जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद पहुंचाएं|

      सपा लोक सभा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार  ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी का धन्यवाद देता हूँ कि आप भारी तादाद में यहां एकत्र हुए और पार्टी का मनोबल बढ़ाया | मैं आपका आभारी हूं तथा समाजवादी साथियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र में जाकर समाजवादी सरकार के कार्य को बताएं तथा उनके द्वारा चलाई गई योजनाओं से लोगों को जो फायदा मिला है उसके बारे में भी बताएं|


    इस मौके पर पूर्व विधायक सुल्तान बेग,पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी वफा उर रहमान ,ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी ,पूर्व चेयरमैन अंजुम रसीद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अनित पाल सिंह, पूर्व चेयरमैन फरीदपुर मोहम्मद कामिल ,एलडीबी पूर्व अध्यक्ष चौधरी सुखविंदर सिंह ,जिला कार्यकारिणी सदस्य भजनलाल मौर्य, निवर्तमान गन्ना समिति अध्यक्ष केंद्र पाल गंगवार ,जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह,  विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खान, विधानसभा कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, विधानसभा महासचिव हाशिम अली , जिला सचिव अंशु गंगवार ,जोन प्रभारी अखलाक नेताजी ,सुरेंद्र सोनकर, सौरभ सक्सेना,नगर प्रभारी नसीम उर रहमान ,नगर अध्यक्ष लईक चांदनी ,जिला पंचायत सदस्य इकबाल सिंह चीमा, जिला पंचायत सदस्य


कमरुद्दीन सैफी,  सरदार आलमजीत सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद यादव , केंद्र पाल गंगवार , चौ पुष्पेंद्र सिंह,राकेश गंगवार ,एडवोकेट रामस्वरूप गंगवार ,कैलाश मौर्य, तीर्थ श्रीवास्तव ,आदिल रशीद, चौधरी सुरेंद्र सिंह नेताजी, शोएब खान, पातीराम गंगवार, चंद्रसेन मौर्य, धर्मवीर मौर्य ,सौरभ मौर्य, गौरव मौर्य ,सोनू मौर्य ,भगवान दास मौर्य, किशन लाल मौर्य, शिव स्वरूप मौर्य,  केवल राम मौर्य ,शिव सिंह बेलदार ,गणेश मौर्य ,सिद्धार्थ शर्मा, पंडित जगदीश शर्मा ,डॉक्टर वकील अहमद, रफीक मंसूरी ,यशपाल गुर्जर, डॉक्टर मोहम्मद अरशद, डॉ मोहम्मद राजपूत ,चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, डॉक्टर अनीस अहमद कस्सार ,राशिद कस्सार, सुरेंद्र जाटव ,ललित गंगवार ,सुरेंद्र गंगवार, बालमुकुंद गंगवार,  प्रमोद गंगवार ,मुक्ता प्रसाद गंगवार ,प्रेमपाल गंगवार ,प्रेमपाल राठौर ,राजू मौर्य ,प्रेम सिंह सागर, चैनपाल गंगवार, एडवोकेट आसिफ नेताजी, इरशाद नेताजी ,एडवोकेट आनंद मौर्य ,शांतिपाल गंगवार,छत्रपाल गंगवार ,इमरान राजा ,असलम भैये,फरीद अंसारी ,तस्लीम अंसारी ,लईक उस्मानी, फैजुल इस्लाम ,नावेद खान ,रिजवान शानू,राजेंद्र शर्मा ,नत्थूलाल गंगवार ,सरदार हरपाल सिंह गोरिया ,रोशन लाल सागर ,प्रेमपाल जाटव ,सरदार निशान सिंह ,सचिन नाथ, सरदार सिंह, सैय्यद शमशाद अली, चौधरी भीकम सिंह ,चौधरी अमित सिंह, अमर जौहरी,अकरम खान, गजेंद्र यादव ,शादाब अली ,  ललित कश्यप ,निर्वेश  श्रीवास्तव, लीलाधर श्रीवास्तव, तेजराम श्रीवास्तव, परमानंद दिवाकर ,अकील अहमद , राजकुमार गंगवार ,किशोर गंगवार ,तौफीक अहमद ,मोहम्मद दीन प्रधान, सरदार सतपाल सिंह ,अनूप पांडे आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे| आइये देखते है यह रिपोर्ट 


Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,