Bijnor नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। देश के कई राज्य में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झडप भी हुई जहां पुलिस को सख्ती भी बरतनी पड़ी। ऐसे में यूपी के बिजनौर में परिवारों का आरोप है कि राज्य पुलिस की बर्बरता ने उन्हें उनके घरों से भागने पर मजबूर कर दिया है। बिजनौर के लोगों का कहना है कि यूपी पुलिस ने वहां के मुस्लिमों का जीना हराम किया हुआ है। वहां के लोगों ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहने जवानों ने घर में घुसकर जमकर तोड़ फोड़ की। बाद में विरोध कर रहे घर के लोगों पर भी लाठियां बरसाई। यहां तक कि महिलाओं के साथ भी कोई नर्मी नहीं दिखाई। वहां से मिली फोटो में देखा जा सकता है कि टेलीविजन बुरी तरह से टूटा हुआ पड़ा है। किचन का सारा सामान बाहर बिखरा हुआ पड़ा है। आटे का कनस्तर टूटा हुआ है। पूरा घर तहस-नहस दिखाई दे रहा है। इलाके में रह रही एक महिला का कहना है कि पुलिस वाले घर में घुसकर आग लगाने की कोशिश भी कर रहे थे। लोग जब जुमे की नमाज पड़ कर घर वापस लौट रहे थे। तभी पुलिस ने आंसू गैस छोड़ दिए और फायरिंग करने लगे। वहीं पुलिस का कहना है कि वहां के लोगों ने पहले पथराव करना शुरु किया। महिला ने बताया कि उसका भाई बीमार था, वो नमाज पढ़कर घर में आकर सो रहा था। कई पुलिस वाले दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और घर में तोड़फोड़ करने लगे साथ ही घर के सभी सदस्यों को मारना शुरू कर दिया। किचन में जाकर सिलेंडर का पाइप भी काट दिया। महिला का कहना है कि अगर समय पर रेगुलेटर को बंद नहीं करती तो घर में आग लग जाती। महिला ने आगे बताया कि पुलिस का कहना था कि वो घर में आग लगा देंगे। बाद में पुलिस उसके भाई को अपने साथ ले गई। डर के कारण घर छोड़ा इलाके के पांच अन्य घरों पर ताला लगा दिया गया है। पड़ोसियों का कहना है कि कई परिवार इस डर से घर छोड़ चुके हैं कि पुलिस वापस आएगी और उन्हें परेशान करेगी। इसके कारण घरों पर ताला लगाकर रिश्तेदारों के पास चले गए हैं।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद