Bijnor नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। देश के कई राज्य में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झडप भी हुई जहां पुलिस को सख्ती भी बरतनी पड़ी। ऐसे में यूपी के बिजनौर में परिवारों का आरोप है कि राज्य पुलिस की बर्बरता ने उन्हें उनके घरों से भागने पर मजबूर कर दिया है। बिजनौर के लोगों का कहना है कि यूपी पुलिस ने वहां के मुस्लिमों का जीना हराम किया हुआ है। वहां के लोगों ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहने जवानों ने घर में घुसकर जमकर तोड़ फोड़ की। बाद में विरोध कर रहे घर के लोगों पर भी लाठियां बरसाई। यहां तक कि महिलाओं के साथ भी कोई नर्मी नहीं दिखाई। वहां से मिली फोटो में देखा जा सकता है कि टेलीविजन बुरी तरह से टूटा हुआ पड़ा है। किचन का सारा सामान बाहर बिखरा हुआ पड़ा है। आटे का कनस्तर टूटा हुआ है। पूरा घर तहस-नहस दिखाई दे रहा है। इलाके में रह रही एक महिला का कहना है कि पुलिस वाले घर में घुसकर आग लगाने की कोशिश भी कर रहे थे। लोग जब जुमे की नमाज पड़ कर घर वापस लौट रहे थे। तभी पुलिस ने आंसू गैस छोड़ दिए और फायरिंग करने लगे। वहीं पुलिस का कहना है कि वहां के लोगों ने पहले पथराव करना शुरु किया। महिला ने बताया कि उसका भाई बीमार था, वो नमाज पढ़कर घर में आकर सो रहा था। कई पुलिस वाले दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और घर में तोड़फोड़ करने लगे साथ ही घर के सभी सदस्यों को मारना शुरू कर दिया। किचन में जाकर सिलेंडर का पाइप भी काट दिया। महिला का कहना है कि अगर समय पर रेगुलेटर को बंद नहीं करती तो घर में आग लग जाती। महिला ने आगे बताया कि पुलिस का कहना था कि वो घर में आग लगा देंगे। बाद में पुलिस उसके भाई को अपने साथ ले गई। डर के कारण घर छोड़ा इलाके के पांच अन्य घरों पर ताला लगा दिया गया है। पड़ोसियों का कहना है कि कई परिवार इस डर से घर छोड़ चुके हैं कि पुलिस वापस आएगी और उन्हें परेशान करेगी। इसके कारण घरों पर ताला लगाकर रिश्तेदारों के पास चले गए हैं।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,