अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र यू. डी. आई.डी. कार्ड बनाने हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया
आज दिनांक 30. 12. 2021 को ब्लॉक रिसोर्स सेंटर सरूरपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में बेसिक शिक्षा विभाग मेरठ एवं चिकित्सा विभाग मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र यू. डी. आई.डी. कार्ड बनाने हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में 71 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया 30 दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु पात्र पाए गए 18 रेफर किए गए 24 रिजेक्ट किये गए डॉक्टरों की टीम में ऐ.सी .एम. ओ .डॉक्टर एस.के .सिंह अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के सी. तिवारी ई.एन.टी. सर्जन डॉ योगेश कुमारी साइकोलॉजिस्ट डॉ सीमा नागर व बेसिक शिक्षा विभाग के फिजीओ डॉ .रत्नेश वर्मा द्वारा किया गया कैंप में स्पेशस एजुकेटर्स श्रीमती मीना शर्मा सुश्री रूचि करण वाल श्री अशोक कुमार राजीव नेहरा कमलेश कुमार शिवकेश तिवारी दीपक कुमार विवेक कुमार व बीआर सी .श्री पंकज कुमार मोहम्मद असजद कार्यालय सहायक का विशेष योगदान रहा