बहुजन मुक्ति पार्टी के जिन्दा दिल क्रांतिकारी राजुद्दीन गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि कुछ निठल्ले हमारा मज़ाक बना रहे हैं उनको हम सबको कह देना चाहते हैं कि हमारे सिवा मेरठ की धरती पर किसी और ने पिछले 4 सालो में संघर्ष नहीं किया है। जो भी वोट मिले मेरे लिए लाखो की तादाद मे है। बाकी हमें गम नही वोट मिले न मिले कोई फर्क नहीं पड़ता हम राजनीति नही व्यवस्था परिवर्तन के लिए सही विचार धारा लोगों मे पहुँचाकर मुख्य उद्देश्य से बहुजनो के हक अधिकार दिलाने के लिए मूल निवासियों के सम्मान में मैदान मे हैं। आज शहर की हर गली में लोग नाम जानते हैं, इतना बहुत है। पड़ोस के ज़िलों में भी लोग जानते हैं, बहुत है।
किसी में दम नहीं था कि सरकार में उसी के विधायक से खुलकर गरीबो के लिए लड़ने को गरीब बिक जाये तो ये उसकी समस्या है। कुछ हमारे भी मज़े ले रहे हैं, उनको भी कहना चाहूँगा तुम जैसो की वजह से सही लीडरशिप नहीं खड़ी होती बाकी हमारी बराबरी की तुम्हारी औकात नहीं है। कुछ बिरादरी के लोग मेरे साथी भी मज़ाक बना रहे हैं, उनको कह देना चाहता हूँ कि मर्यादा में रहना चाहिए। हमको लड़ने का नशा रहता है, इतना जान लेना।
बाकी बोल सकते हो, कुछ अच्छा कर नहीं सकते? तमाम संघर्ष सड़को पर हमारे साथियो ने किया है। हमने विपरीत परिस्थियों में खुलकर लड़ा है। हमने बहुत कुछ झेला है। 4 लाइन लिखकर हमारा मज़ाक उड़ाना बहुत आसान है लेकिन हमारे संघर्ष, साहस व मेहनत का मुकाबला करने के लिए बड़ा दिल जिगर गुर्दा जरूरी है।
माना कि मै आर्थिक रूप से इतना मज़बूत नहीं था कि 2/4 करोड़ खर्च कर पाता लेकिन भविष्य में कौन क्या हो किसी को नहीं पता होता है इसलिए विरोध में पगला ना जाओ एक दूसरे का #सम्मान करना सीख लो |