Skip to main content

*जय भीम के नारे नहीं डॉ भीमराव अंबेडकर की कहीं बातों पर अमल करें बहुजन हिताय बहुजन सुखाय -गादरे*

मेरठ:- जय जय जय भीम के नारे नहीं फूल माला आरती नहीं बल्कि बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के विचारधारा पर चलकर दिखाएं बहुजन हिताय बहुजन सुखाय।

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने 132 वीं विश्व रत्न भारत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर जन्म जयंती समारोह के अवसर पर प्रोग्रामो में हिस्सा लिया। श्री गादरे ने कहा कि बाबा साहब ने विश्व में सर्वाधिक शिक्षा ग्रहण कर दिखला दिया कि इंसान को मौका मिले तो सब कुछ हासिल कर सकते हैं। जब इंसान को ब्लड की जरूरत होती है तब तो जान बचाने की चिंता होती है। तब नहीं देखता कि कौन ऊंच है कौन नीची जाति का खून है। हम लोग जाति धर्म को आधार मानकर मानवता क्यों भूल जाते हैं। बाबा भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन का बलिदान अपने बच्चों का अपने परिवार का बलिदान दिया हम-सब भारतीयों के लिए। इस कुर्बानी को हमें नहीं भूलना चाहिए और हमें ऊंच नीच का भेदभाव खत्म करने के लिए महामानव आखरी नबी मोहम्मद साहब ने 1445 वर्ष पूर्व कहा था कि जन्म से लेकर मरण तक इल्म शिक्षा हासिल करते रहना चाहिए। ऐसे ही बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो इसे पिएगा वही दहाड़ेगा हमें समाज को बदलने के लिए खुद को बदलना होगा। हमारे पैरों में जूते भले ही ना हो लेकिन हमारे हाथों में किताबें होनी चाहिए आज हम लोग वक्त गप्पे लड़ा कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। आज हमें शिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई, अत्याचार 75 साल की आजादी के बाद भी झेलने पड़ रहे हैं। आज भी हम गुलाम से बद्तर क्यों?डॉ भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर 2015 से प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। इस दिन को राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में मनाया जाता था। डॉ अंबेडकर संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। सभा ने भारतीय संविधान को 2 वर्ष11महीने 18 दिन में लगभग एक करोर रुपये की लागत से इसे तैयार किया था। डॉ राजेन्द्र प्रसाद को संविधान सभा का 16 दिसंबर 1946 को स्थायी अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। 26 जनवरी 1950 को देश में लागू किया गया था। विश्व रत्न बोधिसत्व सँविधान रचयिता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ज़ी की जन्म जयन्ती पर कोटि-कोटि सलाम। यदि आप बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को वास्तव में मानते हैं तो मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप उनकी जयन्ती पर कितना ढोल पीटते हैं या डीजे पर थिरकते हैं या पूरा नीला-नीला कर देते हैं। बल्कि मायने ये‌ रखेगा कि बाबा साहब के तीन नारों:

 *1. शिक्षित करो* 

 *2. संगठित करो* 

 *3. संघर्ष करो* 

इन पर जमीन पर कितना काम करते हैं!

यदि आप *समाजसेवी हैं, या किसी *सामाजिक संगठन* से जुड़े *कार्यकर्ता हैं, या स्वतंत्र समाजसेवी हैं अथवा विद्यार्थी हैं तो आपका " *धर्म*" है कि पहले तो आप बाबा साहब की लिखी एक-एक किताब एक एक जन्मदिन पर पढ़ते चलिए‌। आप स्वयं बहुजन साहित्य पढ़िए और बढ़िया ज्ञान के साथ आपको संघर्ष करने का तरीका, लोगों से मिलने का तरीका, मानवता की रक्षा के उपाय... ये सब कुछ बहुजन साहित्य खासकर बाबा साहब के लिखे ओरिजिनल साहित्य तथा बौद्ध साहित्य से प्राप्त होगा।

कहते हैं कि समय अनुकूल हो और आप वैभवशाली हों तो दूसरों की ‌मदद कीजिए। लेकिन समय विपरीत हो और आप कुछ न कर पा रहे हों तो "मेहनत‌ कीजिए"। तो आप भी तब तक स्वयं पर मेहनत कीजिए, किताबें पढ़िए बाबा की लिखी हुई और सीधे उन्ही से रू-ब-रू होइए। जय भारत जय संविधान।

Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने मारा छापा 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का दिया आदेश|

हम करेंगे समाधान के लिए अमरिया से आमिर मलिक की रिपोर्ट,  पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने आवेश ने मारा छापा जिसमें 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का आदेश दिया आज दिनांक 14 सितम्बर 2022 को मै औषधि निरीक्षक पीलीभीत श्रीमती नेहा वैश अपरान्ह लगभग 04:50 बजे पुलिस बल थाना अमरिया के सहयोग से औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई, जिस दौरान हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील अमरिया, का औचक निरीक्षण कर दवा भंडारण, क्रय विक्रय से सम्बन्धित बिल आदि अनियमितताये पाये जाने पर तत्काल 15 कार्य दिवस के लिए लाईसेन्स निलम्बन की संस्तुति की गई,  कार्यवाही के दौरान एक अन्य दवा प्रतिष्ठान सीमा मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील  अमरिया, जनपद पीलीभीत पर औचक निरीक्षण किया, मौके पर दवाओ का रखरखाव व प्राप्त अन्य अनियमितताओ मे सुधार हेतु चेतावनी दी व उक्त पर नियमानुसार कारण बताओ नोटिस के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी |

आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने को ओ बी सी एस सी एस ए टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें- गादरे*

मेरठ:-अन्ग्रेजो से मुस्लिमो ने करीब 350 सालो तक आजादी लेने मे सबसे बड़ी लम्बी लडाई लडकर सबसे बड़ योगदान दिया जो आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने के लिए ओ बी सी एस सी एस टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने फ्लोरेंस इन्टरनेशनल एकेडेमी मे ध्वजारोहण किया। रोड रैली निकाली और ग्राम पंचली  गुजुर्ग मे मौलाना मुनववर आवास पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 साल मे भी आज ये आजादी झूठी है, देश की जनता भूखी। आज बेरोजगारी भुखमरी अत्याचार निजीकरण महंगाई खाने पीने के समान पर भी टेक्स देना पद रहा है। आज देश की जनता को आजादी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में है। कितने सुबूत चाहिए कि वर्तमान सरकार मे निस्पक्छ न्याय की उम्मीद करना मुस्किल काम है। चंचल त्रिपाठी मंदिर में गोमांस रखवा दिया ताकि दंगे हो और थाना प्रभारी हट जाए.मुसलमानों के 3 मांस दुकान और लकड़ी के 17 खोखे जला दिए इसी बात पर हिंदुओं ने बेगुनाह मुस्लिमों को जेल में ठूंस दिया गया.मुंबई के विष्णु विभु भौमिक ने खुद को अफजल बताकर अम्बान