जनहित एवं स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा आज सरधना सीएचसी पर डॉक्टरों को उनके द्वार किए गए उत्कर्ष कार्य के लिय सम्मनित किया गया
सरधना मेरठ जनहित एवं स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा आज सरधना सीएचसी पर डॉक्टरों को उनके द्वार किए गए उत्कर्ष कार्य के लिय सम्मनित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि डा प्रवीण ए.सी.एम.ओ. रहे। डॉ प्रवीण ने जिले में स्वास्थ से संबंधीत चल रही योजनाओं के बारे में बताया ओर सरकार
द्धारा सम्पूर्ण टीकाकरण को ले कर जागरूकता की बात कही साथ ही जनहित एवं स्वास्थ्य सेवा समिति द्वार सरधना के मंडी चमारान में डायरिया के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की, समिति के अध्यक्ष मिर्ज़ा इस्माइल ने कहा की समिति स्वस्थ को ले कर पीछले 20 वरसों से कार्य कर रहि हैं, कोरोना काल में भी संस्था के द्वारा लोगों को महा मारी को ले कर लागातार जागरूक अभियान चलाए गए। वही डॉक्टर महेश सोम ने जनहित एवं स्वास्थ्य सेवा समिति का आभार व्यक्त किया ओर समिति द्वार समय समय पर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की, अंत में समिति ने डॉ संदीप गौतम सीएचसी प्रभारी, डॉ अमित त्यागी, डॉ मोहम्मद अली, डॉ सरिता कुमारी डॉ शशी कांत, मुकुल चौधरी, मो इशरार मालिक, श्रीमती डोली शादाब, जल सुपरवाइजर विजय सोम आदि को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। वहीं एसीएमओ ने संस्था के द्वार पुर्व में किए गए कार्यों के लिय संस्था अध्यक्ष मिर्ज़ा इस्माइल को शाल ओढ़ाकर उनका हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में डॉ इस्लाम, वीर सिंह भाटी वरिष्ठ समाज सेवी, खुर्शीद आलम, ऐडवोकेट नफीस, जिशान कुरैशी, संदीप गौतम, परवीन प्रधान, निरंजन शास्त्री, सईद नेता, शाहवेज अंसारी, स्लेखचंद वर्मा, सोराज सिंह सैनी, फारुख मिर्ज़ा, शाहनवाज मिर्ज़ा, ताहिर अंसारी आदि लोगों का सहयोग रहा।