Skip to main content

खिरिया बाग के किसानों मजदूरों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, नागरिक उड्डयन मंत्री, प्रमुख सचिव को भेजा पत्र

 

अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट परियोजना का नाम तक नहीं है कागजों में


अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का पीटा जा रहा ढिढौरा प्रशासन कह रहा है कि ऐसी कोई परियोजना है ही नहीं

खिरिया बाग, मंदुरी आजमगढ़ 24 मई 2023. खिरिया बाग के किसानों मजदूरों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, नागरिक उड्डयन मंत्री, प्रमुख सचिव पत्र भेजा. किसानों मजदूरों ने कहा की विभिन्न कागजी दस्तावेजों में कहीं आजमगढ़ में हवाई पट्टी विस्तार, कहीं हवाई पट्टी हवाई अड्डा विस्तारीकरण, कहीं मंदुरी एयरपोर्ट विस्तारीकरण, कहीं आजमगढ़ में मंदुरी स्थित एयरपोर्ट को एयरबस A-321 के अनुकूल विकसित एवं विस्तारीकरण, मीडिया माध्यमों में

प्रशासन और सांसद दिनेश लाल निरहुआ अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कहते हैं. इस परियोजना को विभिन्न कागजों में विभिन्न नामों से उल्लेखित करना पूरी परियोजना की पारदर्शिता पर संदेह पैदा करता है. यह संदेह तब और बढ़ जाता है जब जिलाधिकारी आजमगढ़ वार्ता में कहा जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का कोई मास्टर प्लान परियोजना है ही नहीं, जिसे रद्द किया जाए. शासन प्रशासन की इन पेचीदगियों ने ग्रामीणों का नींद और सुकून छीन लिया है. गावों के कई किसानों की जमीन जाने के सदमे से मौत हो चुकी है. ग्रामसभा जमीन मकान नहीं देना चाहती. जिस नाम से भी यह परियोजना हो जिसके कारण जमीन मकान को छीना जा सकता है उसे रद्द किया जाए.

पत्र के कहा गया है कि 2 फरवरी 2023 को जिलाधिकारी कार्यालय आजमगढ़ में हुई वार्ता में किसानों मजदूरों ने कहा कि अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की परियोजना को रद्द किया जाए क्योंकि हमारी ग्राम सभाएं जमीन नहीं देंगी और अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट हमारी आवश्यकता नहीं है. जिलाधिकारी वार्ता में हमसे कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का कोई मास्टर प्लान परियोजना नहीं है जिसे रद्द किया जाए. 

7 नवंबर 2022 और 2 जनवरी 2023 को जिला प्रशासन ने मीडिया में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए 2 फेज में ली जाने वाली 670 एकड़ भूमि का सर्वे करके रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. शासन के आदेश के बाद भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी. 6 जनवरी 2023 को कुमार हर्ष, विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ को भेजे पत्र में इस परियोजना को जनपद आजमगढ़ में मंदुरी स्थित एयरपोर्ट को एयरबस A-321 के अनुकूल विकसित एवं विस्तारीकरण हेतु एयरपोर्ट कहा गया है. तो वहीं 6 जनवरी 2023 को ही जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत दिए गए जवाब में सूचित किया गया कि जनपद आजमगढ़ में हवाई पट्टी के विस्तार हेतु प्रकरण शासन स्तर पर विचाराधीन है. इसी में आगे कहा गया है कि शासन द्वारा भूमि अधिग्रहण के संबंध में निर्णय प्राप्त होने पर आपको नियमानुसार सूचित कर दिया जाएगा. जो परियोजना शासन में विचाराधीन थी बिना सूचना के 15 से 20 जनवरी 2023 के बीच सहमति पत्र के नाम पर कागज पर दस्तखत कराए जाने लगे. जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया तो जिलाधिकारी आजमगढ़ ने 24 जनवरी 2023 को वार्ता और धरने स्थल पर आकर कहा कि सहमति पत्र पर दस्तखत नहीं कराए जाएंगे और यह परियोजना स्थगित की जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि परियोजना रद्द करने का लिखित शासनादेश दिया जाए. 

30 जनवरी 2023 को संदीप कुमार उपाध्याय व अन्य के शिकायती प्रार्थनापत्र पर एसडीएम सगड़ी ने लिखा है कि तहसील सगड़ी की जांच आख्यानुसार शासन की मंशा के अनुसार मंदुरी हवाई पट्टी, हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के हेतु राजस्व टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है. जब जिलाधिकारी आजमगढ़ ने परियोजना स्थगित कर दी थी तो किस तरह का सर्वे कार्य किया जा रहा है. इसी पत्र में यह भी लिखा है कि ग्राम वासियों द्वारा अवैध रूप से सर्वे कार्य का विरोध किया जा रहा है. 13 फरवरी 2023 को एसडीएम सगड़ी द्वारा रामनयन व अन्य के शिकायती पत्र पर लिखा गया है कि तहसील सगड़ी की जांच आख्यानुसार मंदुरी एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु शासन की मंशा के अनुरूप सर्वे का कार्य किया गया है.

जनपद आजमगढ़ में अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाईपट्टी विस्तारीकरण के लिए ज़मीन मकान छीने जाने के खिलाफ पिछले 13 अक्टूबर 2022 से खिरिया बाग, जमुआ हरिराम, आजमगढ़ में बलदेव मंदुरी, गदनपुर हिच्छनपट्टी, जिगिना करमनपुर, जेहरा पिपरी, जमुआ हरिराम, कादीपुर हरिकेश, हसनपुर और आस पास के गांव के किसान मजदूर धरने पर बैठे हैं.

किसान मजदूर 8 महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे हैं. यह धरना तब शुरू हुआ जब 12-13 अक्टूबर को एसडीएम सगड़ी, कंधरापुर थानाध्यक्ष व अन्य राजस्वकर्मीयों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ जबरन गांव में बिना किसी सूचना के सर्वे किया जाने लगा. गैरकानूनी कार्यवाई का ग्रामीणों ने विरोध किया तो महिलाओं, बुजुर्गों को बुरी तरह से मारा पीटा गया और दलित महिलाओं को जाति सूचक गालियां दी गईं. 

पत्र भेजने वालों में किस्मती, सुशीला, नंदलाल, रामचंद्र, नीलम, लीलावती, सुशीला देवी, रामप्यारे यादव, राजबलीराम, विजेंद्र राम, रामदुलार, रामशृंगार, रामचरण, प्रमोद, शाह आलम, महेंद्र राय, सीताराम यादव, बलराम यादव, रामचंद्र यादव हैं.


द्वारा-

जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा, आजमगढ़

खिरिया बाग, जमुआ हरिराम, मंदुरी, आजमगढ़

276141

Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने मारा छापा 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का दिया आदेश|

हम करेंगे समाधान के लिए अमरिया से आमिर मलिक की रिपोर्ट,  पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने आवेश ने मारा छापा जिसमें 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का आदेश दिया आज दिनांक 14 सितम्बर 2022 को मै औषधि निरीक्षक पीलीभीत श्रीमती नेहा वैश अपरान्ह लगभग 04:50 बजे पुलिस बल थाना अमरिया के सहयोग से औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई, जिस दौरान हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील अमरिया, का औचक निरीक्षण कर दवा भंडारण, क्रय विक्रय से सम्बन्धित बिल आदि अनियमितताये पाये जाने पर तत्काल 15 कार्य दिवस के लिए लाईसेन्स निलम्बन की संस्तुति की गई,  कार्यवाही के दौरान एक अन्य दवा प्रतिष्ठान सीमा मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील  अमरिया, जनपद पीलीभीत पर औचक निरीक्षण किया, मौके पर दवाओ का रखरखाव व प्राप्त अन्य अनियमितताओ मे सुधार हेतु चेतावनी दी व उक्त पर नियमानुसार कारण बताओ नोटिस के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी |

आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने को ओ बी सी एस सी एस ए टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें- गादरे*

मेरठ:-अन्ग्रेजो से मुस्लिमो ने करीब 350 सालो तक आजादी लेने मे सबसे बड़ी लम्बी लडाई लडकर सबसे बड़ योगदान दिया जो आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने के लिए ओ बी सी एस सी एस टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने फ्लोरेंस इन्टरनेशनल एकेडेमी मे ध्वजारोहण किया। रोड रैली निकाली और ग्राम पंचली  गुजुर्ग मे मौलाना मुनववर आवास पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 साल मे भी आज ये आजादी झूठी है, देश की जनता भूखी। आज बेरोजगारी भुखमरी अत्याचार निजीकरण महंगाई खाने पीने के समान पर भी टेक्स देना पद रहा है। आज देश की जनता को आजादी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में है। कितने सुबूत चाहिए कि वर्तमान सरकार मे निस्पक्छ न्याय की उम्मीद करना मुस्किल काम है। चंचल त्रिपाठी मंदिर में गोमांस रखवा दिया ताकि दंगे हो और थाना प्रभारी हट जाए.मुसलमानों के 3 मांस दुकान और लकड़ी के 17 खोखे जला दिए इसी बात पर हिंदुओं ने बेगुनाह मुस्लिमों को जेल में ठूंस दिया गया.मुंबई के विष्णु विभु भौमिक ने खुद को अफजल बताकर अम्बान