*
अमरोहा -नबी हसन भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के जिला अमरोहा प्रभारी के पद पर मनोनीत किया।
भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा संगठन उत्तर प्रदेश की मजबूती के लिए फेर बदल करते हुए उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं अध्यक्ष राज़ुद्दीन गादरे ने जिला अमरोहा प्रभारी के पद पर नवी हसन को मनोनीत करते हुए देश समाज और संविधान के हित में काम करने के लिए उम्मीद की और उत्तर प्रदेश प्रभारी राज़ुद्दीन गादरे ने कहा कि एक महीने के अंदर जिला अमरोहा के संगठन में मजलूम एवं पसमांदा समाज के लोगों को जोड़कर जल्द से जल्द कार्यकारिणी गठित की जाए।
नवी हसन को जिला प्रभारी अमरोहा बनने पर वसीम सैफी अनादिल मलिक मोहम्मद जावेद एडवोकेट मुकेश मोहम्मद अकबर साजिद मलिक इलियास कुरैशी रहीमुद्दीन अंसारी शरीफ सैफी अख्तर दानिश जुनैद मालिक इफ्तिखार एडवोकेट सैड मलिक एडवोकेट शहर रईस सुरेश वीर ओमकारा लियाकत अंसारी जाबिर अल्वी आदि ने बधाई दी।