रिपोर्ट-माहेशवरी देवी
मंदिर मस्जिद हिंदू मुस्लिम की राजनीति करके देश के वातावरण को दूषित कर रही है भाजपा सरकार, अताउर रहमान
बहेड़ी, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी महिला सभा की विधानसभा बहेड़ी कार्यालय पर महिला सभा की नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष सुशीला देवी का स्वागत किया गया ।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव व विधायक पूर्व मंत्री अताउर रहमान, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, जिला उपाध्यक्ष चौ. विजेंद्र सिंह , विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य,पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मपाल, शकील सलमानी, शकील कुरैशी, प्रेमपाल गंगवार,शकील फ़ास्ट, डॉ रजिस्टर सिंह, सोनतारा, पातीराम, आदि लोग मौजूद थे। नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष सुशीला देवी के स्वागत के उपरांत विधायक अताउर रहमान ने कहा कि वर्तमान सरकार में एक तरफ महंगाई और भ्रष्टाचार के मामले में सरकार कीर्तिमान स्थापित कर रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में महिला उत्पीड़न, महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं ऐसी सरकार को बदलने के लिए महिलाओं को 2024 के लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।
उन्होंने कहा पेट्रोल डीजल गैस की लगातार बढ़ती कीमतों से देश का किसान नौजवान और महिलाएं पूरी तरह त्रस्त हो चुके हैं भाजपा सरकार मंदिर मस्जिद हिंदू मुस्लिम की राजनीति करके देश के वातावरण को दूषित कर रही है। इसलिए सभी सपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जी जान से जुट कर सपा की नीतियों को घर-घर पहुंचना होगा।