आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को सरधना के एम के फार्म हाउस में दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा आठवां भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ों का विवाह किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर कोतवाली सरधना प्रताप सिंह रहे जिन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य नागरिकों को सम्मानित
किया गया। (1)निशा की शादी गुलशन के साथ,,(2)नेहा की शादी सोहेल के साथ,(3)नसीमा की शादी अकीब के साथ,(4) अल्का की शादी शहजाद के साथ,(5)बुशरा की शादी इसरार से(6)अंजुम की शादी अमन से,(7) तसमीम की शादी शोएब के साथ, (8)आसमा की शादी साजिद के साथ (9)राबिया की शादी सोनू के साथ(10) शबनूर की शादी आमिर खान के साथ की गई। इस मौके पर दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से
गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी पूर्व अध्यक्ष असद गालिब ,समाजसेवी आग़ा ऐनुद्दीन शाह, समाजसेवी अली शाह, शावेज अंसारी आफताब अंसारी शाहरुख बंटी उर्फ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, पूजाचौधरी, आरती सैनी, शबाना मलिक एडवोकेट,बृजपाल, रिहान मलिक, जफर प्रधान, हाजी जाहिद एमके फार्म हाउस, अतीक अहमद रंगरेज बीडीसी सदस्य, हनीफ अहमद पूर्व एडीओ, अमीर हसन फ्रेंड्स ट्रेलर, डॉक्टर फुरकान सरधन्वी,सोहेल शाह आदि गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के संचालन में दर्पण समाज सेवा समिति के मुश्ताक अंसारी,डा. हाशिम मलिक,साजिद मलिक,शहाबुद्दीन मलिक पूर्व कानूनगो, रेहान मलिक ,हाजी मुन्ना खलील अंसारी, हारुन अंसारी, जमाल उर्फ लाला, शौकीन अहमद बेताब, सलाउद्दीन मलिक, सलीम अल्वी,मुस्कान चौधरी, dr. दीपक
शर्मा, लुकमान त्यागी, हाजी रफीक कुरैशी, मंजूर मलिक, आबिद इदरीसी, अतीक अहमद, सलीम, मनोज कुमार पाल, पूजा चौधरी, आरती सैनी, खलील अंसारी, जमील मलिक, अय्यूब, हारून, सुमित मोमीन अली आदि उपस्थित रहे।