सरधना (मेरठ) पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की एक मीटिंग रामलीला मैदान में आयोजित की गई । जिसमें सरधना नगर की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें नवनियुक्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया ।संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है । जो व्यापारियों के हितों में हमेशा खड़ा रहता है। नगर में सफाई का मुद्दा हो, या टूटी हुई सड़कों का मुद्दा हो, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल हमेशा इन मुद्दों को उठाता रहता है तथा अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराता रहता है । संगठन का विस्तार करते हुए मनमोहन त्यागी ,राजीव जैन, ऋषभ जैन ,सोनू त्यागी ,सचिन चौधरी अमन गुप्ता, अनिल प्रजापति ,विकास कंसल ,गौरव बाल्मीकि ,हारुन अंसारी ,को सदस्य बनाया गया । मीटिंग में महामंत्री ललित गुप्ता, कोषाध्यक्ष साजिद मलिक ,जिला सचिव दीपक शर्मा, इरफान जावेद सिद्दीकी ,दीपक जैन ,शैलेंद्र गुप्ता ,अनिल गुप्ता, सुभाष गुप्ता ,आदि मौजूद रहे
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।